बिना सैलरी स्लिप के तुरंत पर्सनल लोन लें या भविष्य में बड़े लोन की तैयारी करें
बिना सैलरी के पर्सनल लोन कैसे लें? क्या आप इस समस्या से जूझ रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है तो, आप एक सर्वश्रेष्ठ article तक पहुंच गए हैं.
इस आर्टिकल में आपको दो विकल्प मिलेंगे. पहला विकल्प: बिना सैलरी स्लिप के तुरंत पर्सनल लोन लेने के तरीके बताए जाएंगे. दूसरा विकल्प: भविष्य के लिए बड़े पर्सनल लोन लेने की तैयारी के बारे में बताया जाएगा.
बिना सैलरी स्लिप के तुरंत पर्सनल लोन कैसे लें?
बिना Salary Slip का मतलब हुआ कि आप किसी नौकरी में नहीं है. इसकी परवाह मत कीजिए लोन मिल जाएगा.
भारत की ज्यादा Jansankhya नौकरी नहीं बल्कि बिजनेस करती है. कुछ लोगों का बिजनेस रजिस्टर्ड होता है और उस व्यक्ति के पास इनकम प्रूफ के लिए आइटीआर होता है.
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिसका बहुत बड़ा बिजनेस होता है लेकिन उसका बिजनेस रजिस्टर्ड नहीं होता है और ना ही उसके पास कोई इनकम प्रूफ के लिए आइटीआर होता है.
बिना सैलरी स्लिप और बिना इनकम प्रूफ के लिए निम्नलिखित विकल्प हैं:
- इंसटेंट लोन एप्स
- नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC).
आज के समय अनगिनत इंस्टेंट लोन देने वाले मोबाइल एप्स हैं जिनसे आप सिर्फ और सिर्फ केवाईसी पर लोन ले सकते हैं. लेकिन इसका ब्याज दर और छुपे हुए अन्य शुल्क अधिक होता है.
दुकान के लिए लोन कैसे लें? |
केवाईसी पर लोन देने वाले इंस्टेंट ऐप्स की सूची
- पेसेंस
- लेज़ीपे
- क्रेडिटबी
- मनी टैप आदि.
- तुरंत लोन देने वाला फास्ट टॉप 10 मोबाइल ऐप
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से भी बिना सैलरी स्लिप और बिना इनकम प्रूफ के लोन लिया जा सकता है. एनबीएफसी से बड़े अमाउंट का लोन लिया जा सकता है. इंस्टेंट लोन एप्स से एनबीएफसी का ब्याज दर कम होता है.
बिना सैलरी स्लिप लेकिन इनकम प्रूफ वाले लोगों के लिए निम्नलिखित विकल्प हैं:
- प्राइवेट और सरकारी बैंक
- नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC).
कुछ ऐसे बिजनेसमैन होते हैं जो नौकरी में नहीं है. लेकिन उन्होंने बड़ी चालाकी से आईटीआर फाइल कर रखा है. उनके लिए सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंक के दरवाजे खुले रहते हैं.
5 बेस्ट बैंक, एनबीएफसी और इंस्टट मोबाइल ऐप |
उसके पास इनकम प्रूफ होता है उन्हें बैंक बड़े ही आसानी से loan दे देती है. रही बात एनबीएफसी भी बड़े ही आसानी से बड़े अमाउंट का लोन दे देती है.
कम सैलरी पर लोन कहां से कैसे लें?
पहला विकल्प: कम ब्याज और छोटा लोन. अगर आप की मंथली सैलरी ₹15000 से कम है तो आपको थोड़ा चाणक्य बुद्धि लगाना होगा. आपको बता दें कि जिस बैंक में किसी सरकारी या प्राइवेट कर्मचारियों का सैलेरी अकाउंट होता है वह बैंक कम मंथली सैलरी वाले को लोन दे देता है.
ऐसे में आपको पता करना होगा कि ₹15000 से कम मंथली सैलरी वाले का Salary अकाउंट बैंक में होने से, वह बैंक लोन दे देता है. आपको अपना सैलरी अकाउंट उसी बैंक में ट्रांसफर करवा लेना चाहिए.
आपका मैं काम आसान कर देता हूं, वैसे कुछ बैंकों के नाम निम्नलिखित हैं:
- यूको बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- ग्रामीण बैंक.
दूसरा विकल्प: बड़े अमाउंट का लोन और ज्यादा ब्याज
अगर आप कम सैलरी में बड़े अमाउंट का लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होगा, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी).
निम्नलिखित एनबीएफसी से आप बड़े अमाउंट का लोन कम सैलरी में ले सकते हैं:
- बजाज फाइनेंस
- IIFL फाइनेंस
- टाटा कैपिटल
- हीरो फिनकॉर्प
- आदित्य बिरला कैपिटल आदि.
बिना नौकरी या सैलरी स्लिप वाले भविष्य में बड़े लोन लेने की तैयारी कैसे करें?
बिना पैन कार्ड या सैलरी स्लिप या नौकरी के भारत में बड़े अमाउंट का लोन लेना मुश्किल काम है. खास करके सस्ते ब्याज दर पर देने वाले सरकारी बैंक तो तुरंत मना कर देते हैं.
कुछ तरीके और टिप्स बताऊंगा जिससे कि आप भविष्य में किसी भी सरकारी बैंक से बड़े अमाउंट का लोन ले पाएंगे.
आइटीआर फाइल करें: मेरा मशवरा होगा कि आप चाहे बिजनेस कर रहे हो या फिर आप कोई अन्य काम कर रहे हो. आपको उतने ही अमाउंट का ITR फाइल करवाना चाहिए जितना पर कि कोई इनकम टैक्स नहीं लगता है.
ऐसी स्थिति में सिर्फ आपको ₹500 से लेकर के हजार रुपए तक किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट को देना होगा जो आपके लिए आईटीआर दाखिल कर दे या यह काम आप खुद Online कर सकते हैं.
अगर ऐसा आप लगातार 3 सालों तक करेंगे तो आपके पास एक पक्का इनकम प्रूफ हो जाएगा जिसे हर सरकारी बैंक मानती है.
सिबिल स्कोर: सिबिल स्कोर अच्छा रहने से सिर्फ आपको लोन मिलने में ही आसानी नहीं होगा बल्कि आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा.
सिबिल स्कोर को सुधारने के कई तरीके हैं जिसमें सबसे पहला है कि आप समय पर सभी बिल का भुगतान करें. अगर आपने कोई छोटे अमाउंट का भी लोन ले रखा है तो उसका ईएमआई समय पर दें.
बैंक के कर्मचारियों के साथ संबंध: आप जहां भी रहते होंगे वहां पर कोई ना कोई बैंक होगा ही, वहां के बैंक कर्मचारियों के साथ आप व्यक्तिगत संबंध स्थापित कर सकते हैं.
साथ ही आप उस बैंक में अपना सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. अपने अकाउंट को मेंटेन रखें और कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा पैसा का ट्रांजैक्शन करें.
अगर आपका बैंक के साथ-साथ वहां के कर्मचारियों के साथ अच्छा संबंध होगा तो वह आपको लोन दिलाने में बहुत मददगार साबित हो सकता है.
बिजनेस रजिस्ट्रेशन: आप अपने जीवन यापन करने के लिए कोई छोटा या बड़ा बिजनेस जरूर करते होंगे. अगर आपका बिजनेस रजिस्टर नहीं है तो आपको रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए.
मान लीजिए कि आपके पास कोई दुकान है तो उसका भी रजिस्ट्रेशन होता है. आप अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन भारत सरकार के उद्योग आधार से कर सकते हैं. उद्योग आधार से बिजनेस रजिस्ट्रेशन हंड्रेड परसेंट फ्री है और इससे आप 5 मिनट में ऑनलाइन कर सकते हैं.
करंट अकाउंट: आज के समय सारा पेमेंट ऑनलाइन होता है. अगर आप किसी दुकान के मालिक हैं या कोई सर्विस देते हैं तो कोशिश करें कि उसका पेमेंट आप अपने करंट अकाउंट में ले.
अगर आपके करंट अकाउंट में ज्यादा ट्रांजैक्शन होगा तो बैंक आपको खुद बुला करके लोन देगी. इसके अलावा सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर शिशु मुद्रा लोन ₹50000 तक का दिया जाता है उसे जरूर ले लें.
उस लोन को लेने के बाद समय पर उसका मासिक किस्त जमा करें जिससे आपका क्रेडिट बैंक के सामने बनेगा और साथ ही साथ आपका सिविल स्कोर भी बढ़ेगा.
Conclusion Points
बिना सैलरी स्लिप का लोन लेने के बारे में आपने उपयुक्त जानकारी प्राप्त किया है. आपका कम सैलरी है या आप बिजनेसमैन हैं तो आपको ITR जरूर फाइल करनी चाहिए.
जिससे आपकी वित्तीय साख बनेगी और आप किसी भी बैंक से आईटीआर के आधार पर कोई बड़े अमाउंट का लोन ले सकते हैं.
बिना सैलरी स्लिप के बहुत सारे लोन Market में मिल जाएंगे. जैसे आप जान चुके हैं कि इस बैंक लोन एप्स सिर्फ के वासी के डॉक्यूमेंट पर लोन दे देती है. लेकिन उसका ब्याज दर ज्यादा होता है.
Loan से संबंधित अगर आपके पास किसी प्रकार की कोई क्वेश्चन हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें मैं आपको जवाब दूंगा.
पर्सनल लोन के लिए विकल्प
- एलआईसी
- एचडीएफसी बैंक
- धनलक्ष्मी बैंक
- एक्सिस बैंक
- बंधन बैंक
- ATM
- एसबीआई
- कोडक महिंद्रा
- पंजाब नेशनल बैंक
- फुलट्रॉन फाइनेंस
- सेंट्रल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- आईडीएफसी
- ICICI
- श्रीराम सिटी फाइनेंस
- टाटा फाइनेस
- बजाज फाइनेंस
- केनरा बैंक
- इंडियाबुल्स धनी
- हीरो फाइनेंस
- पैसाबजार।