उद्योग आधार से लोन कैसे लें? 2023 का सबसे सरल तरीका जानिए

क्या आप आधार उद्योग लोन से नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं या पुराने बिजनेस का विस्तार करना चाह रहे हैं? लेकिन आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि शुरू कहां से किया जाए?

आखिर तक चेक कीजिए, आपको सब कुछ पता चल जाएगा. इस लेख को पढ़ने के बाद, आपको जिंदगी में एक नया दिशा मिलेगा और कामयाबी की राह पर चल पड़ेंगे. 

उद्योग आधार से लोन कैसे लें

आधार उद्योग से लोन लेने का सही तरीका

  • पहला स्टेप – बिजनेस का उद्योग आधार से रजिस्ट्रेशन, जो अब बहुत आसान है.
  • दूसरा स्टेप – बिजनेस का अन्य रजिस्ट्रेशन जैसे जीएसटी और पैन कार्ड
  • तीसरा स्टेप – किसी भी बैंक में, MSME या उद्यमी या बिजनेस लोन के लिए अप्लाई.
उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन कहां पर और कैसे होता है?
भारत सरकार के द्वारा उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया गया है. इस वेबसाइट पर कोई भी भारतीय, अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करा सकता है.

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन क्या है?

Udyog aadhar kya hota hai? भारत सरकार आपके बिजनेस को पहचान देने के लिए, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन स्कीम लाया है. इस स्कीम के तहत आपके गुमनाम बिजनेस को एक पहचान देता है, उसके लिए सरकार रजिस्ट्रेशन नंबर देता है.

जैसे हर भारतीयों की पहचान के लिए आधार कार्ड नंबर होता है. उसी प्रकार हर छोटे से लेकर बड़े बिजनेस की पहचान के लिए उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन नंबर होता है.

कन्फ्यूजन
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन नंबर 12 डिजिट का नंबर होता है, जो आज के समय सभी MSME/ SME के लिए अनिवार्य है.
आपके बड़े या छोटे बिजनेस को MSME/ SME कहा जा सकता है. पहले एमएसएमई रजिस्ट्रेशन नंबर होता था.

अगर आप अपने बिजनेस का उद्योग आधार से रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो आपको लोन सब्सिडी एवं अन्य अनगिनत लाभ मिलते हैं. उद्योग आधार से रजिस्टर्ड एमएसएमई या एसएमई को तीन खंडों में बांटा गया है.

उद्यम टर्नओवर (₹) निवेश (₹)
माइक्रो 5 करोड़ तक 1 करोड़ तक
स्मॉल 5 से 50 करोड़ 1 से 10 करोड़
मीडियम 50 से 100 करोड़ 10 से 20 करोड़ 

MSME क्या है?

MSME का फुल फॉर्म Micro Small and Medium Enterprises होता है:

  • M- Micro Enterprises 

इसके अंतर्गत वह उद्योग आता है जिसका turnover 5 crore या उससे कम हो।

  • S- Small Enterprises 

इसके अंतर्गत वह उद्योग आता है जिसका turnover 10 crore या उससे कम हो।

  • M- Medium Enterprises 

इसके अंतर्गत वह उद्योग आता है जिसका turnover 50 crore या उससे कम हो।

गवर्नमेंट द्वारा उद्योग आधार loan scheme स्टार्ट करने का उद्देश्य क्या है?

किसी भी प्रकार का उद्योग स्टार्ट करने के लिए पहले इंडियन गवर्नमेंट द्वारा उद्योग सर्टिफिकेट लेना आवश्यक होता है। इसे बनाने के लिए बहुत सारे प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता था इसलिए अब सेंट्रल गवर्नमेंट ने इसके लिए registration की प्रक्रिया online शुरू की है।

कोरोना काल में स्मॉल एंड माइक्रो उद्योग का विकास हुआ है। जिसको देखते हुए सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत की है। मौजूदा समय में महिलाएं भी पुरुषों की तरह ही माइक्रो एंड स्मॉल बिजनेस कर रही है। इसी वजह से सेंट्रल गवर्नमेंट ने उनकी सुविधाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है।

पहले जब उद्योग सर्टिफिकेट बनाया जाता था तो एडवोकेट और दूसरे अधिकारियों द्वारा जरूरत से ज्यादा फीस लिया जाता था। लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के वजह से अब इन दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस सुविधा के वजह से Digital India को भी बढ़ावा मिलेगा।

इससे भ्रष्टाचार और कालाबाजारी में भी कमी होगी। देश का कोई भी नागरिक अमीर हो या गरीब आसानी से अपना registration कर सकेगा। Online registration स्टार्ट करने का मकसद हर माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम बिजनेसमैन को आत्मनिर्भर करना है।

उद्योग आधार लोन रजिस्ट्रेशन करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है?

  • व्यक्तिगत आधार संख्या
  • मालिक का नाम
  • आवेदक की श्रेणी (कैटेगरी)
  • व्यवसाय (बिजनेस) का नाम
  • संगठन का प्रकार
  • बैंक विवरण
  • प्रमुख गतिविधि
  • राष्ट्रीय औद्योगिक वर्गीकरण कोड
  • नियोजित व्यक्तियों की संख्या
  • जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) का विवरण
  • प्रारंभण की तिथि.

नोट – फिजिकल या पीडीएफ डोकोमेंट की अप्लाई करते समय आवश्यकता नहीं है. सिर्फ आपको संख्या पता होना चाहिए. आपके आधार संख्या, पैन कार्ड संख्या और मोबाइल नंबर से ऑटोमेटिक सारा डाटा उठा लेता है.

उद्योग आधार लोन registration करवाने के लिए आवश्यक eligibility क्या होनी चाहिए?

  • इस स्कीम के लिए भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • ग्रामीण हो या शहरी दोनों क्षेत्र के लोग इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • इसके लिए किसी भी बैंक में अकाउंट होना जरूरी है।
  • भारत के किसी भी राज्य के नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • महिला हो या पुरुष दोनों ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

उद्योग आधार loan के क्या क्या लाभ हैं?

उद्योग आधार के निम्नलिखित फायदे हैं:

  • उद्योग आधार registration होने से प्रत्यक्ष tax में छूट मिलती है। 
  • इससे security के बिना बैंक से लोन ले सकते हैं।
  • Electricity bill में ज्यादे फायदा मिल सकता है।
  • अधिकतम 50% सब्सिडी का लाभ मिल सकता है।
  • Production sector और मैन्युफैक्चरिंग की policy मिलती है।
  • बिजनेस के लिए बैंक अकाउंट अप्लाई करने में आसानी होती है।
  • Barcode registration subsidy का लाभ होगा।
  • इसमें registration के बाद प्रोत्साहन स्कीम, 1993 के package scheme के द्वारा फायदा मिलता है।
  • MSME registration होने पर NIC प्रदर्शन और credit rating पर subsidy की facility दी जाती है।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

udyog aadhar loan in hindi

  • सबसे पहले उद्योग आधार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • अप्लाई के टैब को क्लिक करें
  • आधार कार्ड संख्या और नाम डालकर के ओटीपी प्राप्त करें.
  • मैसेज बॉक्स में आए ओटीपी से वैलिडेट करें.
  • उसके बाद, पैन कार्ड नंबर डालें और आए हुए ओटीपी को डालकर के वैलिडेट करें.
  • उसके बाद आपको 25 पॉइंट की जानकारी देनी होगी, जिसे आप स्क्रीनशॉट के फोटो में देख सकते हैं.
  • इन 25 पॉइंट में से ज्यादातर पॉइंट आसान है, लेकिन कुछ पॉइंट मुश्किल है उसको मैं बता देता हूं
  • पॉइंट संख्या 6 और 7 – आपका बिजनेस किस प्रकार का है, जैसे कंपनी, एलएलपी या इंडिविजुअल सही से चुनाव करें.
  • पॉइंट संख्या 11 – आपको कौन बिजनेस नाम भरना है, जो भी आपको पसंद हो.
  • पॉइंट संख्या 12 – बिजनेस के यूनिट का नाम भरना है.
  • पॉइंट संख्या 18 – इस सेक्शन में आपको सही से अपने बिजनेस टाइप को डिफाइन करना होगा. NIC CODE के लिए पीडीएफ यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इन सब को करने के बाद, आपको सबमिट करेंगे तो उसके बाद फिर से आपको ओटीपी आपके मैसेज बॉक्स में आएगा और कैप्चा के साथ भर करके सबमिट कर दें.

सबमिट करने के बाद आपके सामने नया विंडो खुलेगा, जिसमें आपको UDYAM – DL – 08 – 00××××× संख्या मिलेगा. 

उद्योग आधार का नाम अब उद्यम आधार हो गया है.

Certificate Download: अगर आप उद्यम सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाकर के आपको अपना उद्यम संख्या और मोबाइल नंबर डालकर के गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.

मैसेज बॉक्स में आए हुए ओटीपी को भर देंगे तो उसके बाद नया पेज खुलेगा उसके बाद आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Certificate Edit: बने हुए सर्टिफिकेट को आप एडिट भी कर सकते हैं. यही नहीं है आप नई जानकारी को जोड़ भी सकते हैं. इसके लिए आपको उद्यम संख्या एवं मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा.

Certificate Cancellation: जी हां दोस्तों, अगर आपने सर्टिफिकेट बनाने के बाद, उसे डिलीट भी कर सकते हैं या कैंसिल भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको उद्यम संख्या एवं मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा.

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन फीस: उद्यम रजिस्ट्रेशन का कोई भी फीस नहीं है. यह बिल्कुल हंड्रेड परसेंट मुक्त है, क्योंकि भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक महत्वकांक्षी योजना है.

उद्योग आधार से लोन कैसे ले? जब आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट मिल जाए. उसके बाद आपको उद्योग आधार पर संबंधित सब्सिडी योजना का पता करना चाहिए. उसके बाद लौट के लिए अप्लाई करना चाहिए.

उद्योग आधार लोन सब्सिडी योजना कौन कौन सी है?

  1. जिला उद्योग केंद्र योजना
  2. केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)
  3. मुद्रा लोन
  4. बुनकर मुद्रा लोन
  5. प्रधानमंत्री स्वनिधि
  6. स्टैंड अप इंडिया
  7. स्वरोजगार योजना
  8. एमएसएमई लोन
  9. क्रेडिट गारंटी फंड योजना
  10. क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी योजना
  11. नेशनल स्मॉल इंडस्टरीज कॉरपोरेशन सब्सिडी योजना
  12. SIDBI लोन योजना.
Udyog aadhar loan interest rate 1% से 12% प्रतिवर्ष

ऊपर लिखे गए 12 योजना भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं, जिस पर 33 से लेकर के 50% तक सब्सिडी है. इसके अलावा राज्य के अलग-अलग योजनाएं हैं जैसे बिहार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना है.

उद्योग आधार में कौन कौन से बिजनेस आते हैं? लगभग सभी बिजनेस इसके अंतर्गत आता है. आपका कोई भी बिजनेस हो, उसको सही नाम पहले रजिस्ट्रेशन कराएं. अगर आपके बिजनेस का रजिस्ट्रेशन हो जाता है तो, आपको उद्योग आधार के विभिन्न योजनाओं में से किसी एक पर लोन मिल जाएगा. 

उद्योग आधार लोन क्या है?

देश में कई लोग ऐसे भी हैं जो खुद का बिजनेस करना चाहते हैं। लेकिन आर्थिक तौर पर कमजोर होने के वजह से वह अपना बिजनेस नहीं कर पाते हैं। इस प्रॉब्लम को हल करने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट micro, small और medium बिजनेस के लिए online आधार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस लाई है।

अगर आप उद्योग आधार रजिस्टर्ड हैं और आपके पास हुए उद्यम आधार नंबर है तो आप लोन लेने के पात्र हैं. उसके अनेक फायदे हैं जो आपके लिए निम्नलिखित हैं:

  • ₹500000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • प्राइवेट या सरकारी बैंकों के बिजनेस लोन से यह कम ब्याज दर पर मिलेगा.
  • लोन चुकाने के लिए आपको लंबा समय मिलेगा.
  • ऊपर से 50% सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं.

Conclusion Points

आधार उद्योग के लोन योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले उद्योग आधार से अपना बिजनेस का रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करना चाहिए.

भारत सरकार के आधार उद्योग योजना से उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लेने के बाद, आपको विभिन्न सब्सिडी योजनाओं वाले बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए.

आपको एक बार जरूर प्रयास करना चाहिए क्योंकि इस योजना के तहत आपको 25% से लेकर 50% तक सब्सिडी मिलता है, साथ ही ब्याज दर बहुत कम होता है.

अन्य बैंकों के बिजनेस लोन

2 thoughts on “उद्योग आधार से लोन कैसे लें? 2023 का सबसे सरल तरीका जानिए”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close