श्रीराम फाइनेंस से बिजनेस लोन कैसे आसानी से लें? कंपनी की पूरी डिटेल्स
क्या आप श्रीराम फाइनेंस से बिजनेस लोन लेने की सोच रहे हैं? आपकी सोच को सही साबित करने के लिए, मैंने एक प्रयास किया है.
इस आर्टिकल के माध्यम से Sriram Finance के लोन की पूरी डिटेल्स लाया हूं, ताकि आप अपने बिजनेस के लिए आसानी से एक सही Loan का चुनाव कर सकें.
श्रीराम फाइनेंस क्या है? श्रीराम फाइनेंस एक NBFC (Non Banking Financial Company) है। ये नौकरीपेशा और स्वरोजगार दोनों के लिए लोन देता है। श्रीराम फाइनेंस से बिजनेस लोन छोटे व्यापारियों को बहुत ही competitive interest rate पर अनुकूलित लोन दिया जाता है।
इस लोन का मुख्य उद्देश्य यह कि छोटे व्यापारी बड़े पैमाने पर कम financed हैं। जबकि छोटे व्यापारी इंडियन ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट उत्पादन की वृद्धि में तकरीबन 17% योगदान देते हैं।
Table of Contents
show
श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन डिटेल्स |
|
श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन लेने के 2024 के नियम
श्रीराम फाइनेंस Business Loan के कुछ नियम हैं:
- बिजनेस कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए
- Loan amount का इस्तेमाल सिर्फ बिजनेस उद्देश्य के लिए किया जाना चाहिए।
- श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन चुकाने का मिनिमम समय 12 महीने है।
- आवेदन कर्ता के bank statements में कोई चेक bounce नहीं होना चाहिए।
- Loan लेने वाला कम से कम एक साल के लिए एक ही आवासीय एड्रेस पर रहा हो।
- आवेदन करने वाले को business का registration certificate देना होगा।
- बिजनेस कम से कम 20 लाख रुपए का होना चाहिए।
क्या योग्यता होनी चाहिए?
श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करते वक्त कुछ एलिजिबिलिटी का होना आवश्यक है। जो नीचे दिए जा रहे हैं.
आवेदनकर्ता की आयु – लोन अप्लाई करते वक्त लोन लेने वाले की उम्र कम से कम 23 साल होनी चाहिए और 65 साल से ज्यादे उम्र नहीं होनी चाहिए।
आवेदनकर्ता के business की स्थिति – लोन लेने वाले का स्वरोजगार या नौकरीपेशा होना चाहिए। जिस बिजनेस के लिए लोन अप्लाई किया जा रहा है वह बिजनेस साझेदारी, एकल स्वामित्व वाला या प्राइवेट लिमिटेड हो सकता है।
Business turnover – मिनिमम business turnover 20 लाख रुपए का होना चाहिए।
Credit limit – मौजूदा credit limit देना होता है।
Residential certificate – अप्लाई करने वाले को एक रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट देना होगा। इसके अतिरिक्त लोन लेने वाले को एक ही आवासीय एड्रेस पर कम से कम 12 महीने तक रहा होना चाहिए।
किन-किन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है?
श्रीराम फाइनेंस के द्वारा business loan के लिए अप्लाई करते वक्त लोन लेने वाले को नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट्स देने की जरूरत होगी।
- बिजनेस के रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट
- लोन लेने वाले का पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट इत्यादि
- लोन लेने वाले के एड्रेस का सबूत जैसे कि पासपोर्ट गैस बिल बिजली बिल इत्यादि
- लोन लेने वाले का लेटेस्ट पासपोर्ट के आकार का रंगीन फोटो
- आवेदन कर्ता का इनकम सर्टिफिकेट
- लोन के लिए अप्लाई करने वाले का लास्ट 6 महीना का bank statement
- श्रीराम फाइनेंस के द्वारा रखी गई जरूरत के अनुसार अन्य कानूनी डॉक्यूमेंट्स.
इंटरेस्ट रेट और चुकाने की अवधि कितनी है?
श्रीराम फाइनेंस से लिए गए बिजनेस लोन पर इंटरेस्ट रेट 15% प्रतिवर्ष से स्टार्ट होता है। इस लोन को चुकाने की अवधि 1 साल से 5 साल तक की है।
ब्याज दर | 15% प्रतिवर्ष से शुरू |
प्रोसेसिंग फीस | 2% |
प्रीक्लोजर चार्ज | 3% से 6% |
हर एनबीएफसी के तरह श्रीराम फाइनेंस कंपनी ने भी अधिकतम ब्याज सीमा का प्रतिशत को अपने वेबसाइट पर नहीं बताया है।
कंपनी के वेबसाइट के अनुसार, ब्याज मुख्य रूप से लोन के अमाउंट, लोन की अवधि, आवेदक का क्रेडिट स्कोर और इनकम पर निर्भर करता है।
मतलब साफ है: लोन लेते समय, ब्यज दर को अच्छे से मोलभाव किया जा सकता है।
श्रीराम फाइनेंस कंपनी से बिज़नेस लोन कैसे ले?
श्रीराम फाइनेंस कंपनी से अगर आपको बिजनेस लोन लेना है तो सबसे पहले आप को डॉक्यूमेंटेशन की तैयारी करनी होगी.
- डॉक्यूमेंटेशन की तैयारी
- ऑनलाइन अप्लाई
यह सच्चाई है कि कम डॉक्यूमेंटेशन पर भी यह एनबीएफसी कंपनी आसानी से बिजनेस लोन दे देती है मगर उसका ब्याज दर ज्यादा होता है.
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- पहला चरण – सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अप्लाई के बटन को खोजें.
- दूसरा चरण – नाम, फोन नंबर और ईमेल भर करके सबमिट करें.
- तीसरा चरण – उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा और ओटीपी को भर करके वेरीफाई करें.
- चौथा चरण – अपने बिजनेस डिटेल के बारे में पूरा विवरण डालें. उसके बाद सबमिट कर दें. और फोन आने का इंतजार करें.
- पांचवा चरण – फोन आने के बाद, आपके बिजनेस का वेरिफिकेशन होगा.
- छठा चरण – सब कुछ सही रहा तो आपके अकाउंट में सारा पैसा क्रेडिट हो जाएगा.
आपका loan sanction हो जाए तो, कुछ बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है
- अच्छा credit score बनाए रखें जो आपके भुगतान के हिस्ट्री के अनुसार तैयार किया जाता है।
- एक संतुलित क्रेडिट मिक्स बनाए रखें यानि कि secured और unsecured loan के बीच बैलेंस बनाए रखें।
- कम क्रेडिट इस्तेमाल ratio बनाएं ज्यादा से ज्यादा 30% से कम होना चाहिए।
- बहुत सारे लोन अप्लाई करने से बचे हैं क्योंकि इससे यह पता चलता है कि आप क्रेडिट पर ज्यादा डिपेंड हैं। इससे आपके loan sanction होने की संभावना कम हो सकती है।
श्रीराम फाइनेंस का लोन कैसे चेक करें?
श्री राम फाइनेंस से अगर आपने लोन लिया है या फिर आपने सिर्फ लोन के लिए अप्लाई किया है तो आप लोन की स्टेटस के साथ लोन के सारे डॉक्यूमेंट को भी डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आपने लोन Apply किया है और अपनी लोन की स्टेटस जानना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल पर पर जाना होगा. और अपना लॉगइन आईडी पासवर्ड से लॉगिन करना है, अगर नहीं है तो फॉरगेट पर क्लिक करें.
लोगिन करने के बाद स्टेटस वाले बटन को खोजना है, मिल जाने पर उस पर क्लिक करेंगे तो आपको लोन का स्टेटस पता चल जाएगा.
अगर आपने इस कंपनी से लोन लिया हुआ है, तो आपको अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से कंपनी के वेबसाइट या मोबाइल एप पर लॉग इन करना है. लोगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर आना है, वहां पर आपको तभी वह जानकारी मिल जाएगा जो आप जानना चाहते हैं.
श्रीराम फाइनेंस कस्टमर केयर
- Toll free customer care number- 1800-103-6369.
- Online process– Feedback जमा करने या शिकायत करने के लिए अपनी जानकारी दें। इसके बाद, प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा।
- Chat box / Virtual assistant– श्रीराम फाइनेंस की official website पर जाएं और Ask Ram पर click करके अपने questions के answer प्राप्त करें
- नज़दीकी शाखा पर जाएँ: नज़दीकी शाखा ढ़ूंढने के लिए official website पर श्रीराम फाइनेंस शाखा locator का इस्तेमाल करें।
- श्रीराम फाइनेंस कंपनी कहां पर है? इस कंपनी का व्यवसायिक कार्यालय बांद्रा मुंबई महाराष्ट्र में है जबकि कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस चेन्नई तमिलनाडु में है.
- मुख्य व्यवसायिक कार्यालय – श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड, वॉकहार्ट टावर्स, तीसरी मंजिल, वेस्ट विंग, जी ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई-400051। महाराष्ट्र
- दूरभाष। नहीं: +91 22 4095 9595
- फैक्स: +91 22 4095 9596/97
- पंजीकृत कार्यालय – श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड, साउथ फेज, इंडस्ट्रियल एस्टेट, 14ए, श्री टावर्स, गिंडी, चेन्नई-600032 तमिलनाडु।
- दूरभाष संख्या: 044 485 24 666
- फैक्स 044 485 25 666
- श्रीराम फाइनेंस कंपनी का नंबर – L65191TN1979PLC007874 (कॉररेट आईडेंटिफिकेशन नंबर)
Conclusion Points
अभी तक आपने श्री राम फाइनेंस कंपनी के द्वारा दिए जाने वाले बिजनेस लोन के बारे में पढ़ा. आपको अभी तक यह अंदाजा लग गया होगा कि, यह फाइनेंस कंपनी बैंक नहीं है, बल्कि नॉन बैंकिंग फाइनेंस (NBFC) कंपनी है.
कोई भी रिटेल एनबीएफसी लोन आसानी से दे देता है, यह बात सच है. लेकिन इसका ब्याज दर अधिक होता है.
Analysis | |||
|
विकल्प: अगर आपको जल्दबाजी ना हो तो कुछ अन्य विकल्पों पर विचार कर लें.
- पीएसबी बिजनेस लोन
- एचडीएफसी बैंक
- एसबीआई
- पैसा बाजार
- बजाज फाइनेंस
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- केनरा बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- आदित्य बिरला
- सेंट्रल बैंक
- यूनियन बैंक
- महिंद्रा फाइनांस.