फिनो फाइनेंस क्या है और यह कंपनी कौन सी Loan देती है? क्या आप यह जानना चाहते हैं? यदि हां तो आपके लिए एक सर्वश्रेष्ठ आर्टिकल है.
याद रहे कि फिनो पेमेंट बैंक अलग संस्था है. फिनो नाम की वजह से लोगों में काफी कंफ्यूजन है. यह आर्टिकल पूरी तरह फाइनेंस उस पर आधारित है.
Fino Payment Bank का पहले नाम इंटेरेपिड फाइनेंस एंड लीजिंग प्राइवेट लिमिटेड था. आरबीआई के साथ पंजीकृत एक गैर-जमा एनबीएफसी-एमएफआई है। यह फाइनेंस कंपनी छोटा लोन देती है
फिनो फाइनेंस कौन सी लोन देती है?
फिनो फाइनेंस छोटे बिजनेस को ही लोन देती है. फिनो फाइनेंस उसके वेबसाइट के अनुसार, यह कंपनी सिर्फ तीन प्रकार के बिजनेस लोन की सेवा देती है.
लोन का नाम | अधिकतम राशि | लोन अवधि |
जेएलजी लोन | ₹10,000 से ₹60,000 | 1 से 2 साल |
एमएसएमई व्यापार लोन | ₹1,00,000 से ₹15,00,000 | 2 से 10 साल |
व्यक्तिगत सूक्ष्म ऋण | ₹50,000 से ₹ 1,00,000 | 1 से 2 साल |
जेएलजी लोन
फिनो फाइनेंस का JLG Loan महिलाओं के लिए है. यह लोन मुख्य रूप से अल्पसेवित ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्र की महिलाओं को दिया जाता है जो छोटे पैमाने पर आय सृजन गतिविधियों में लगी हुई हैं।
यह लोन सिर्फ उन ग्राहकों को दिया जाता है जो एक संयुक्त देयता समूह का हिस्सा हैं और जिनकी वार्षिक घरेलू आय ₹ 1,00,000 (ग्रामीण) और ₹ 1,60,000 (शहरी) से कम हो.
- लोन अमाउंट: ₹ 10,000 से ₹ 60,000
- लोन अवधि: 1 से 2 साल.
एमएसएमई व्यापार लोन
फिनो फाइनेंस का यह बेहद खास लोन है, इस लोन का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई व्यापार बढ़ाना है.
निर्माण और सेवा क्षेत्रों में छोटे और मध्य खंड के बिजनेसमैन को यह लोन मिलता है. यह लोन इन लोगों के लिए लक्षित है जो मुख्यधारा के बैंकों से डाक्यूमेंट्स के कमी के आधार पर लोन नहीं ले पाते हैं.
- लोन अमाउंट: ₹ 1,00,000 से ₹ 15,00,000
- लोन अवधि: 2 साल से 10 साल तक.
व्यक्तिगत सूक्ष्म ऋण (असुरक्षित)
फिनो फाइनेंस के द्वारा दिए जाने वाले व्यक्तिगत सूक्ष्म लोन (Individual Micro Loans) छोटे दुकानदार और बिजनेस मालिकों को दिया जाता है. इस लोन का मुख्य उद्देश्य व्यवसाय को बढ़ाने के लिए यह लोन सहायता के रूप में दिया जाता है.
- लोन अमाउंट: ₹ 50,000 से ₹ 1,00,000
- लोन की अवधि: 1 वर्ष से 2 वर्ष.
Fino Finance से लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जैसे ही इस वेबसाइट पर आप प्रस्थान करेंगे तो वहां पर एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा.
उसमें मांगे गए सभी बेसिक जानकारी को भर दें. लोन परपस को ठीक से भरें उसी आधार पर आपको लोन मिलेगा या नहीं मिलेगा निर्धारित किया जाता है.
टर्म एवं कंडीशन के बॉक्स को ठीक कर दें, उसके बाद रोबोट कैप्चा को क्लिक कर दें. उसके बाद सबमिट बटन को दबा दें.
ऐसा करने के कुछ ही दिनों के भीतर ही आपके पास इस कंपनी का कॉल आ जाएगा. हो सकता है कि कुछ अधिकारी आपके घर पर भी आपके दस्तावेज एवं अन्य छानबीन के लिए आ सकते हैं.
क्या फिनो फाइनेंस कंपनी से लोन लेना चाहिए?
अगर आपको छोटे अमाउंट का लोन चाहिए. ऊपर से आपके पास कोई ज्यादा इनकम प्रूफ वाले डाक्यूमेंट्स नहीं है.तभी आप इस कंपनी के लोन पर हां भर सकते हैं.
यह कंपनी आसानी से लोन दे देती है यह सत्य है. लेकिन कंपनी के वेबसाइट पर कहीं पर भी इंटरेस्ट रेट के बारे में कुछ भी नहीं लिखा गया है. लोन लेने से पहले ब्याज दर का अच्छे से सत्यापन करने के बाद ही अपने सारे डॉक्यूमेंट किसी अधिकारी के पास जमा करें.
Conclusion Points
अगर आपके पास छोटा बिजनेस शुरू करने के लिए पूंजी नहीं है तो आप इस कंपनी के लोन पर विचार कर सकते हैं. Fino Finance से लोन लेना उन लोगों के लिए ज्यादा उचित है जिनके पास कोई भी इनकम प्रूफ नहीं है.
मेरी राय में Loan लेने से पहले कंपनी के इंटरेस्ट रेट पर अच्छे से अध्ययन कर लें. तभी इस के लोन के चक्कर में पड़े क्योंकि आज के समय बहुत सारे फेक मोबाइल एप है जो कि, लोगों को परेशान कर रहे हैं.
वेबसाइट को मौका देने के लिए आपका धन्यवाद. अगर आपके पास से संबंधित कोई प्रश्न हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें.
अन्य बैंकों के बिजनेस लोन
- पीएसबी बिजनेस लोन
- एचडीएफसी बैंक
- एसबीआई
- पैसा बाजार
- बजाज फाइनेंस
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- केनरा बैंक
- श्रीराम फाइनेंस
- पंजाब नेशनल बैंक
- आदित्य बिरला
- सेंट्रल बैंक
- यूनियन बैंक
- महिंद्रा फाइनांस.
abrarkhansingariya@gmail.com