पैसा बाजार से बिजनेस लोन कैसे लें, जानिए सबसे सही तरीका

पैसा बाजार से बिजनेस लोन कैसे लें? क्या आप इस प्रश्न के उत्तर को गूगल पर सर्च कर रहे हैं और गूगल ने आपको इस वेबसाइट तक भेज दिया है?

यदि हां तो आप बिल्कुल सही जगह हैं. पैसाबजार डॉट कॉम लोन के मामले में सबसे चर्चित वेबसाइट है. पैसा बाजार से सस्ता बिजनेस लोन कैसे लिया जाता है आइए इसके बारे में सही जानकारी लेते हैं.

पैसा बाजार से बिजनेस लोन कैसे लें

अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप एक बिल्कुल सही रास्ते में हैं, भारत में कम ही लोग होते हैं जो ऐसा हिम्मत जुटा पाते हैं.

पैसा बाजार बिजनेस लोन का पहले ऑफर जानें 

पैसाबाजार वेबसाइट से बिजनेस लोन का ऑफर जानने का सर्वोत्तम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. ऑफर जानने के लिए आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना होगा.

सैलरीड पर्सन

  • लोन अमाउंट
  • मंथली इनकम
  • अपनी सैलरी कैसे प्राप्त करते हैं
  • मोबाइल नंबर
  • शहर का नाम.

सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन

  • लोन अमाउंट
  • एनुअल इनकम
  • रेसिडेंट टाइप
  • करंट प्रोफेशन
  • मोबाइल नंबर
  • शहर का नाम.

इस फॉर्म को भरने के बाद आप प्रोसीड बटन को दबा दें. आपके द्वारा दी गई जानकारी पैसा बाजार के पास चला जाएगा.

उसके कस्टमर केयर अधिकारी आपको कॉल करके अलग-अलग बिजनेस लोन की जानकारी देंगे, साथ ही आपको ऑफर भी बताएंगे. 

आपको मैं ईमानदारी से बता देता हूं कि आपका एक बार मोबाइल नंबर वहां चला गया तो आपको बहुत ज्यादा कॉल आएगा, आप परेशान भी हो सकते हैं.

अधिकतर banks या NBFC unsecured business loan offer हैं। जैसे कि term loan, working capital loan, सरकारी scheme के अंतर्गत लोन, overdraft इत्यादि। Bank secured loan भी देते हैं जैसे कि letter of credit, bill discounting, equipment finance, POS loan इत्यादि।

Business loan के तहत minimum 30,000 रुपए का loan दिया जाता है। छोटे business loan ज्यादातर NBFC, small finance bank और micro finance institute देते हैं। Maximum 1 crore रुपए तक का unsecured business loan दिया जाता है। MSME और startup भी छोटे business loan ले सकते हैं।

पैसा बाजार से business loan लेने के लिए credit score का क्या महत्व है?

Business loan application की मंजूरी में credit score की अहम भूमिका होती है। आमतौर पर banks द्वारा 750 या इससे अधिक credit score अच्छा माना जाता है।

Banks या loan institutions द्वारा Business Loan के लिए जो credit score limit होता है। Self employed, MSME, retailer या निर्माणकर्ता इत्यादि के लिए अलग अलग होता है।

अलग अलग तरह के business loan के अनुसार भी credit score fix होता है जैसे कि term loan, working capital loan, letter of credit, overdraft इत्यादि के लिए कितना credit score होना चाहिए। ये loan के प्रकार और applicants के प्रकार पर depend करता है।

पैसा बाजार से बिजनेस लोन कितने प्रकार से दिए जाते हैं? 

1) Term Loan

Term loan कई तरह के होते हैं। Short term loan, long term loan और दूसरे small business loan. इस loan के लिए loan amount applicant के profile और जरूरत के आधार पर दिया जाता है।

इस loan का भुगतान 12 months से 5 years तक में कर सकते हैं। Term loan को दो भागों में बांटा जा सकता है। Unsecured business loan & secured business loan. 

2) Working Capital Loan

Working capital loan business के रोजमर्रा के जरुरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है। दूसरे कामों के लिए भी ये loan ले सकते हैं। जैसे कि business बढ़ाने के लिए, equipment खरीदने के लिए, कच्चा माल खरीदने के लिए, किराया या employees को salary देने इत्यादि के लिए।

3) Bill Discounting Loan

Bill discounting भी एक तरह का loan है। जो banks और NBFC द्वारा दिए जाते हैं। कोई विक्रेता जो उधार सामान बेचता है, खरीदार से मिले bill receipt bank को देता है। 

Receipt इस बात का सबूत होता कि बेचे गए सामान का रुपया तय डेट को मिल जाएगा। Bank इस receipt के price से कुछ कम amount विक्रेता को दे देता है और जब खरीदार receipt का भुगतान करता है तो वो पैसा bank रख लेता है।

4) Letter of Credit

Letter लैटर ऑफ़ क्रेडिट का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में किया जाता है, एक उद्योग जो अतर्राष्ट्रीय इम्पोर्ट-एक्सोर्ट का बिज़नेस करता है उसे दूसरे देश के सप्लायरों के साथ काम करना होता है। इन सप्लायरों को ये गारंटी चाहिए होती है कि उन्हें समय पर उनका भुगतान मिल जाएगा, ये गारंटी उद्योग की ओर से बैंक लौटर ऑफ़ क्रेडिट जारी कर के देता है।

5) POS Loan

इस loan में व्यापारी अपने बिक्री के record के अनुसार loan लेता है। व्यापारी को bank को ये record देना होता है कि पिछले कुछ months में उसके यहाँ POS machine पर कितनी खरीदारी हुई है। 

इसी record के अनुसार bank व्यापारी को loan देता है। अगले month में फिर से खरीदारी होने पर व्यापारी को loan चुकाना होता है। इसमें loan चुकाने के भी कई ऑप्शन होते हैं। 

जैसे कि व्यापारी महीने के महीने loan चुकाएगा या POS machine पर जो खरीदारी हो रही है। उसका कुछ हिस्सा व्यापारी और कुछ bank को चला जाएगा।

6) Overdraft Loan

Overdraft loan में एक overdraft account दिया जाता है। जिसके लिए limited amount स्वीकार की जाती है। आप उस limited amount तक उस account से जब चाहे तब पैसे निकाल सकते हैं। Interest सिर्फ निकाले गए amount पर लगेगा 

पैसा बाजार से business loan के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? 

  • Business कम से कम 1 साल से चल रहा हो।
  • मौजूदा business का minimum annual turnover 12 लाख होना चाहिए। 
  • Credit score 750 या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • Applicant का पिछला कोई loan डिफ़ॉल्ट record  नहीं होना चाहिए। 

पैसा बाजार business loan के लिए कौन कौन apply कर सकते हैं? 

Self employed व्यक्ति, startup, MSME, private & public limited companies, एक मालिकाना अधिकार वाली company, partnership firms, limited लायबिलिटी partnership & manufacturing, business या सेवा क्षेत्र की बड़ी companies, NGO, Co operative society, trust, CA, Doctor, Architect, Designer, Company secretary इत्यादि।

आवश्यकत documents क्या हैं? 

KYC documents 

  • Pan Card 
  • Passport 
  • Aadhar Card 
  • Driving licence 
  • Voter ID Card
  • Electricity bill 
  • Bank statement of 1 year
  • Unsecured overdraft 
  • Business in corporation. 

पैसा बाजार से business loan के लिए कैसे apply करें?

नीचे आसान तरीका दिया जा रहा है। इस तरीके से आसानी से business loan के लिए apply करें। 

पैसा बाजार के वेबसाइट पर जाकर फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें फिर Unlock Best Offers पर click करें। इसके बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि registered mobile number, Email ID और business से रिलेटेड जानकारी देनी है। 

दी गई जानकारी के अनुसार जिन loan offer के लिए आप योग्य है आपको उन loan offer की list जाएगी। उनमें से आप तुलना कर के अपने लिए अच्छा option चुनें। 

इसके बाद संबंधित bank का प्रतिनिधि आपसे दूसरे औपचारिकताओं के लिए contact करेंगे। आपके द्वारा बताई गई जानकारी, documents verification और bank के अप्रूवल के कुछ दिनों के अंदर ही loan amount आपके account में transfer कर दिया जाता है। 

Conclusion Points 

पैसा बाजार से बिजनेस लोन लेने के लिए आप मदद ले सकते हैं. यह सेवा बिल्कुल वेबसाइट के द्वारा मुफ्त दी जाती है. इस वेबसाइट से आप अपना सिबिल स्कोर  फ्री में चेक करवा सकते हैं.

अगर आप बिजनेस लोन लेने के लिए परेशान हैं तो आपको एक बार पैसा बाजार से सेवा लेने पर विचार कर सकते हैं. बिजनेस लोन से संबंधित इस वेबसाइट पर बहुत सारे आर्टिकल हैं जिसे पढ़कर आप अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं.

1 thought on “पैसा बाजार से बिजनेस लोन कैसे लें, जानिए सबसे सही तरीका”

Comments are closed.

close