यूनियन बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें? सभी स्कीम की जानकारी
क्या आप यूनियन बैंक के बिजनेस लोन की जानकारी चाह रहे हैं? अगर हां तो आगे पढ़ें. इस आर्टिकल में आपको यूनियन बैंक द्वारा चलाए जाने वाले सभी बिजनेस लोन की स्कीम के बारे में बताया जाएगा.
साथ ही इस लेख में लोन की योग्यता, डॉक्यूमेंट, अप्लाई करने का तरीका और इंटरेस्ट रेट के बारे में भी बताया जाएगा. तो देर किस बात की, आखिर तक चेक कीजिए.
Union Bank of India भारत में सर्वश्रेष्ठ गवर्नमेंट अधिकार वाले बैंकों में एक है। UBI micro, small and medium enterprises को अलग अलग schemes के अंतर्गत business loan प्रदान करता है।
ये maximum 25 crore तक का loan ज्यादा से ज्यादा 10 साल की अवधि के लिए देता है। UBI का interest rate 6.80% से स्टार्ट होता है।
MSME लोन business, manufacturing और service sector के व्यक्तियों दिया जाता है। UBI अलग अलग schemes के अन्तर्गत अलग अलग MSME loan देता है। जैसे कि Union trade plus, union startup, union liqui property, union SME plus और यूनियन मुद्रा इत्यादि।
इस आर्टिकल में हम यूनियन बैंक बिजनेस लोन के बारे में जानेंगे। यूनियन बैंक बिजनेस लोन कैसे लें? इसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स लिए जाते हैं?
कौन कौन से व्यक्ति यूनियन बैंक बिजनेस लोन के लिए eligible हैं? यूनियन बैंक बिजनेस लोन कितने प्रकार का होता है?
अगर हम इस बैंक से बिजनेस लोन लेते हैं तो हमें कितने प्रतिशत तक का ब्याज देना होगा? आर्टिकल को पूरा पढ़े इस आर्टिकल में आपको इन सारी बातों की जानकारी मिलेगी।
यूनियन बैंक के द्वारा business loan कितने प्रकार से दिया जाता है?
Union Bank of India अपने customer के आवश्यकताओं के आधार पर अलग अलग तरह के business loan देता है। जिनमें से कुछ लोकप्रिय loan scheme की जानकारी नीचे दी जा रही है।
यूनियन स्टार्ट-अप
ये scheme startup India scheme के हिसाब से IT intellectual property service देने वाले, new products या service देने वाले startup के लिए है।
इस scheme के अंतर्गत 10 लाख से 5 करोड़ रूपए तक का loan amount दिया जाता है। इसके लिए कोई security की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही कोई processing fees लिया जाता है।
ये loan working capital या term loan के तौर पर दिया जाता है। Working capital loan की अवधि 12 months है।
यूनियन लिक्वी प्रॉपर्टी
इस scheme के अन्तर्गत मिलने वाले loan पर 9.50% Interest लगता है। ये loan minimum 2 years की अवधि के लिए business चलाने वाली companies के लिए हैं। व्यक्ति, HUF, real estate इत्यादि इस scheme के लिए apply नहीं कर सकते हैं।
आवेदनकर्ता का credit score और credit ratings अच्छा होना चाहिए। Firms के पास रिलेटेड ऑफिसर से NOC होनी चाहिए। Loan amount 10 लाख से 10 core तक मिल सकती है। इस loan के लिए maximum 10 साल की अवधि दी जाती है। जिसमें 6 months moratorium period भी शामिल है।
इस loan का इस्तेमाल आप machine खरीदने, working capital आवश्यकताओं में कर सकते हैं। इस loan के लिए guarantee जरूरी है। इस loan को term loan या overdraft facility से भी ले सकते हैं।
यूनियन हाई प्राइड
Commercial units के अतिरिक्त ये loan minimum 1 financial years के लिए manufacturing या सेवा कामों में शामिल सभी MSME को दिया जाता है। इसके लिए ITR भी देना होता है।
Credit rating rule के according होनी चाहिए। इस scheme के अंतर्गत 1 crore से 25 crore तक का loan amount दिया जाता है। Loan चुकाने की अवधि bank की loan policy में मौजूदा शर्तों के हिसाब से तय होती है।
यूनियन नारी शक्ति
ये लोन खासतौर पर उन ladies entrepreneurs के लिए लाया गया है। जो छोटे business का management करती है। Partnership firm या company में लेडिज की हिस्सेदारी अधिक होनी चाहिए। Company के directors ज्यादातर लेडिज होनी चाहिए।
Proprietorship, limited companies इत्यादि इस loan के लिए apply कर सकते हैं। इस scheme में दिए जाने वाले loan पर interest 6.80% से स्टार्ट शुरु होता है।
इस स्कीम के अंतर्गत 2 लाख से 1 करोड़ तक का loan amount दिया जाता है। जिसके लिए किसी भी security की आवश्यकता नहीं होती है। इस loan चुकाने के लिए 7 साल की अवधि दी जाती है।
यूनियन ट्रेड
ये loan सभी retail और थोक बिजनेसमैन के लिए available है। जिसमें किराना तथा उपभोक्ता सामान, mall या supermarket में departmental store dealer शामिल हैं। New Proprietorship, Partnership, trading activities में लगी limited companies भी इस scheme में apply कर सकते हैं।
Company sales tax / वैट / दुकान तथा प्रतिष्ठान ऐक्ट के अंतर्गत registered होना चाहिए। मंजूर की जाने वाली ऐक्ट working capital 2.5 करोड़ रूपए और maximum loan amount 5 करोड़ रूपए होना चाहिए। Maximum amount project के कुल खर्च का 75% होगा। Moratorium period के साथ loan चुकाने का अधिकतम समय 7 साल है।
ऊपर दिए हुए scheme के अलावा UBI अलग अलग category के companies की business जरूरतों के हिसाब से कई scheme देती है।
Union Bank of India Business Loan की क्या विशेषताएं हैं?
- आपके विविध business जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग अलग scheme
- 25 करोड़ रूपए के लोन की उपलब्धता।
- 10 साल तक की लंबी अवधि।
- Interest rate 9.40% से स्टार्ट।
Union Bank of India Business Loan के लिए कौन कौन eligible हैं?
स्वामित्व / साझेदारी/ companies / trust / एसोसिएशन इत्यादि के अलावा व्यक्तियों, और HUF के अलावा minimum last 2 years से business activities में लगे हों।
यूनियन बैंक बिजनेस लोन आवेदन के लिए आवश्यक documents क्या हैं?
- Application form
- Passport size photo
- Business project
- व्यावसायिक संपत्ति का सर्टिफिकेट
- अल्पसंख्यक का सर्टिफिकेट
Identification proof के लिए नीचे दिए गए documents में किसी एक का xerox-
- Voter ID card
- Driving licence
- Aadhar card
- Pan card
Address proof के लिए नीचे दिए गए documents में किसी एक का xerox
- Aadhar card
- Passport
- Driving licence
इन सबके अतिरिक्त बैंक द्वारा दूसरे documents भी लिए जा सकते हैं।
Union bank of India business loan के लिए apply कैसे करें? पूरी प्रक्रिया
Step-1
सबसे पहले UBI के official website www.union.bankofindia.co.in पर जाना है।
Step-2
इसके बाद home page पर आपको products पर click करना है। फिर आपको loan का type business loan option choose करना है।
Step-3
Loan type choose करने के बाद apply now पर click करना है।
Step-4
एक दूसरा पेज ओपेन होगा। जहां आपको user ID बनाने के लिए जरूरी डिटेल्स भरने हैं।
Step-5
ये सब process पूरा करने के बाद apply पर click करना है।
Step-6
अब आपको अपना mobile number और फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भरनी है।
Step-7
ये सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बैंक के द्वारा आपको कांटेक्ट किया जाएगा। इसके बाद आपको अपने सारे documents जमा करने है। आपका लोन जल्द ही sanction हो जाएगा।
Union Bank of India Customer care Number
- Toll free number- 1800222244/ 18002082244.
UBI business loan की अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए customer care number पर contact कर सकते हैं।
यूनियन बैंक बिजनेस लोन स्कीम के नाम |
आरोग्यम ऋण योजना |
इलेक्ट्रोनिक परक्राम्य गोदाम रसीद के सापेक्ष व्यापारियों को वित्तपोषण लोन |
ई-वे बिल सोल्यूशंस यूनियन गारंटीड इमरजेंसी क्रेडिट लाइन (यूजीईसीएल) |
ई-वे बिल सोल्यूशंस लोन |
उपकरण वित्तपोषण लोन |
एमएसएमई क्रेडिट कार्ड |
एमएसएमई गौण लोन |
एमएसएमई सुविधा लोन |
क्लस्टर स्कीम लोन |
जनरल क्रेडिट कार्ड योजना |
जीएसटी गेन |
टर्नओवर प्लस लोन |
ठेकेदारों के लिए यूनियन उपस्कर वित्त |
नारी शक्ति योजना |
परिवाहन लोन |
पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) गो |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना |
प्रोगेस लोन |
प्रोफेशनल लोन |
यूनियन आयुष्मान प्लस |
यूनियन मुद्रा लोन |
यूनियन रेंट लोन |
लिक्वी प्रापर्टी लोन |
संजीवनी ऋण योजना |
सोलर लोन |
स्टार्ट अप योजना लोन |
स्टैंड अप इंडिया लोन |
Conclusion Points
उम्मीद है कि Union Bank of India Business लोन से संबंधित ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इस आर्टिकल में दी हुई जानकारियों की मदद से आप आसानी से UBI से business प्राप्त कर सकेंगे।
हमें comment अवश्य करें कि ये Article आपको कैसा लगा या इस आर्टिकल से संबंधित आपको कोई प्रश्न है तो इसके लिए भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं। आपके comment से हमें खुशी होगी और हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
मेरी राय: आपको अगर यूनियन बैंक या अन्य बैंकों से बिजनेस लोन लेना है तो इसके लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दीजिए। अपने बिजनेस को रजिस्टर्ड करें और उसके बिजनेस अकाउंट को सही से मेंटेन करें।
Usman