भैंस पालन लोन कैसे लें 2023, इन तरीकों को अपना कर फटाफट ऋण पाए

एक भैंस पर कितना लोन मिलता है? क्या आप यही सर्च कर रहे हैं? आपको एक नहीं, 10 या उससे अधिक भैंसों पर कितना लोन मिल सकता है, इनकी उचित जानकारी दी जाएगी.

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप एक सही लोन का चुनाव कर पाएंगे. साथ ही आप अधिकतम सब्सिडी का भी लाभ ले पाएंगे, तो देर किस बात की आखिर तक पढ़िए.

Table of Contents show

एक भैंस पर कितना लोन मिलता है?

  • एक भैंस के लिए ₹60,000 से ₹80,000 तक का लोन मिलता है.
  • भैंस की नस्ल, लोन के प्रकार या योजना और आपके  क्रेडिट स्कोर पर लोन की राशि निर्भर करता है.

भैंस पर लोन कैसे ले 2023

भैंस पर लोन पर लोन लेने के वर्तमान समय 4 विकल्प मौजूद हैं:
  • केसीसी लोन
  • किसी भी बैंक से एनिमल हसबेंडरी लोन
  • मुद्रा लोन
  • राज्य सरकारों की योजनाओं से लोन और सब्सिडी ले सकते हैं.

जानकारी लेने के बाद, आप संबंधित बैंक या विभाग में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट और केवाईसी डॉक्यूमेंट के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड आदि होने चाहिए.

आगे पूरे विस्तार से पढ़िए
भैंस पालन बिजनेस के लिए लोन कैसे लें

खुशखबरी: भारत सरकार ने हाल ही में एक नया क्रेडिट कार्ड योजना लाया है जिसका नाम पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) है. 

योजना के तहत अधिकतम 3 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस लोन का इंटरेस्ट रेट मात्र 7% है. अगर 1 साल के अंदर लोन का चुकता कर दिया जाए तो सब्सिडी भी मिलता है.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाया जाता है? आप अपने किसी भी नजदीकी केंद्र में जाकर के बनवा सकते हैं. देर मत कीजिए, आप इसका तुरंत लाभ ले सकते हैं. चाहे आप इस पैसे का उपयोग भैंस या गाय या किसी अन्य जानवरों फार्मिंग पर कर सकते हैं. 

पशुपालन लोन स्कीम में अब कई स्टेट गवर्नमेंट रुचि दिखा दिखा रही है। इस लोन स्कीम के तहत पशु जैसे कि भैंस पालन, गाय पालन, भेड़ पालन, बकरी पालन इत्यादि, जैसे कई प्रकार के आमदनी के स्रोत को बढ़ने के लिए कम interest पर loan देकर व्यवसाय के साथ साथ पशुओ की संख्या में भी वृद्धि हो, गवर्नमेंट इसी मकसद के हिसाब से पशुओ के लिए loan देती है।

आज के वक्त में पशु रखना बहुत मुश्किल हो गया है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि पशु पालक के पास पशुओं के चारे के भी पैसे नहीं होते है। ऐसे में अगर उन्हें कुछ फाइनेंसियल हेल्प मिल जाए तो पशु पालक पशुओ की देख रेख अच्छे ढंग से कर सकेंगे।

अगर आप भी भैंस लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के आखिर तक बने रहें। इस आर्टिकल में हम भैंस लोन के बारे में बता रहे हैं की भैंस लोन कैसे मिलता है?

भैंस लोन स्कीम क्या है? इसमें कितना लोन मिलता है? कौन-कौन इस लोन को ले सकते हैं और कैसे ले सकते हैं? ये सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे। 

भैंस लोन 2023 कैसे मिलता है?

अगर आप एक किसान या पशु पालक हैं तो आप भी भैंस पालन के लिए loan ले सकते हैं। इसके लिए गवर्नमेंट ने एक आदेश निकाला है कि अब किसान कृषि loan के साथ पशु पालन के लिए भी loan ले सकते हैं।

 जिसमें गाय पालन, भैंस पालन, बकरी पालन, मुर्गीपालन, मछलीपालन, झींगापालन, इत्यादि loan ले सकते हैं। हाल ही में गवर्नमेंट ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा ले रहे सभी किसानो के लिए kisan credit card जारी करने के आदेश दी है। इसी kisan credit card (kcc) से किसान पशु पालन के लिए भी लोन ले सकेंगे। 

भैंस लोन स्कीम क्या है?

देश में अधिकांश लोग खेती और पशुपालन जैसे व्यवसाय पर डीपेंड हैं। उन्हें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। देखा गया है कि लोग पैसे कि कमी के वजह से पशुओ को पालना बंद कर रहे है क्योंकि पशुओ को रखना और उनके चारे के लिए पैसे नहीं होने के वजह से ये हो रहा है। 

ज्यादातर  गरीब लोग ही पशु रखते है। जब उन्हें पैसों की ज्यादा तंगी होने लगती है तो वे पशुओ को बेच देते हैं। जिस कारण देश में पशुओं की कमी हो रही है। 

गवर्नमेंट ने इसको लेकर कुछ rules के साथ banks को आदेश दिए है कि पशुओ के लिए भी लोन दिया जाए ताकि लोग पशु पालन में रुचि लें और देश में पशुपालन के आंकड़े बढ़े या फिर स्थिर हों। 

भैंस लोन योजना में कितने पशु के लिए लोन मिलता है?

अगर बात करें कि भैंस loan scheme में कितना loan मिलता है तो इसमें आपको बैंक के जरिया पशु की कीमत के हिसाब से loan दिया जाता है। जिस पर बहुत कम interest देना होता है। 

एक भैंस के लिए loan लेते है तो आपको 80 हजार तक का loan मिलता है। उसी हिसाब से अगर दो भैंस के लिए loan लेते हैं तो आपको 1 लाख 60 हजार का loan मिलता है। और अगर ज्यादे पशु हैं तो आपको प्रति पशु loan दिया जाता है। इसमें ज्यादा से ज्यादा loan amount 1 लाख 60 तक ही मिल सकता है। 

भैंस लोन कौन ले सकता है? क्या आम किसान इस लोन का लाभ ले सकते हैं?

इंडिया का कोई भी नागरिक ये लोन ले सकता है। जिसमें इस स्कीम के rules कुछ इस तरह हैं

  • पशुपालक इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं। 
  • इस लोन के लिए लोन लेने वाले के पास पशु होने चाहिए।
  • लोन लेने वाले के पास चारागाह के लिए जमीन होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाला व्यक्ति income tax के दायरे में नहीं आना चाहिए.

ऐसे लोग ही इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं और पशु loan scheme के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

जानें भैंस लोन योजना किस प्रकार लाभकारी हैं?

  • Applicant को प्रति पशु loan दिया जाता है।
  • ये लोन, loan लेने वालों को किस्तों में चुकाना होता है।
  • अगर लोन लेने वाला वक्त पर loan चुकया करता है तो 4 percent interest में छूट मिलती है। 
  • Applicant 1 लाख 60 हजार तक का loan ले सकता है। 
  • लोन लेने वालों को इसके अतिरिक्त भी दूसरी facility दी जाती है। 

भैंस लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में जान लीजिए

  • Aadhar Card 
  • Passbook 
  • Passport size photo 
  • Income Certificate 
  • पशु होने का प्रमाण 
  • और भी दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट. 

भैंस लोन के लिए इच्छुक व्यक्ति कैसे अप्लाई करेंगे?

आपको भैंस के लिए लोन की जरूरत है तो आप नीचे दिए गए कुछ तरीको से इस लोन लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

सबसे पहले आप अपने करीबी bank में जाएं वहाँ से आपको अप्लाई फॉर्म लेना है। आप online पशु loan के लिए SBI bank से भी अप्लाई कर सकते हैं।

इस लोन के लिए आपको bank के द्वारा अप्लाई करना होता है और अगर बैंक आपको ये loan देने से इंकार कर दे तो आपको ये loan नहीं मिलेगा। 

इस loan के लिए गवर्नमेंट के तरफ से कोई अप्लाई फॉर्म जारी नहीं किया गया है। इसलिए भैंस loan के लिए आपको अपने करीबी bank में contact करना होगा। इसके बाद ही आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। 

विकल्प:

Conclusion Points

अभी तक आपने इस आर्टिकल में Buffalo par loan kaise le इसको जान लिया है. लोन लेने के लिए आपके पास पहला विकल्प है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना.

केसीसी के तहत पशु लोन सबसे कम ब्याज दर पर आपको मिल जाएगा. दूसरा विकल्प राज्य सरकारों के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से ले सकते हैं. इस योजनाओं में सब्सिडी भी मिलता है. 

आपके पास तीसरा विकल्प होता है भारत के 34 बैंकों में से किसी भी बैंक से आप डायरेक्ट पशुपालन लोन ले सकते हैं. इसके अलावा चौथा विकल्प आपके पास मुद्रा लोन का है. 

आखरी दोनों प्रकार के लोन में किसी प्रकार का सब्सिडी नहीं मिलता है और ब्याज दर भी ज्यादा होता है. मेरे हिसाब से आपको kcc और अगर आपके राज्य में कोई अलग योजना है तो आप उसका पहले प्रयास करें.

FAQs+ 

आर्टिकल के अगले भाग में भैंस पालन लोन से संबंधित कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर के जवाब लिखे गए हैं. अगर आप इन सभी प्रश्नों के उत्तर को पढ़ते हैं तो आपको लोन से संबंधित ज्यादा ज्ञान मिलेगा. तो देर किस बात की सभी प्रश्नों के उत्तर को पढ़िए.

प्रश्न – क्या SBI पशुपालन लोन देती है?

उत्तर – एसबीआई अपने ग्राहकों को केसीसी लोन के तहत पशुपालन लोन मुहैया कराती है. जिसमें ₹160,000 तक के लोन के लिए, किसी प्रकार की संपत्ति गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है.

प्रश्न – क्या गाय भैंस खरीदने के लिए लोन Rajasthan लोन मिलता है?

उत्तर – राजस्थान में पशुपालन योजना के तहत ₹160000 तक का लोन मिलता है.

प्रश्न – 10 भैंस पर कितना लोन मिल सकता है?

उत्तर – केसीसी लोन के तहत 10 भैंस खरीदने के लिए ₹600000 तक का लोन मिल सकता है.

प्रश्न – पशुपालन लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

उत्तर – पशुपालन लोन के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड एवं एड्रेस प्रूफ के डॉक्यूमेंट चाहिए होता है अगर योग्यता की बात की जाए तो भारतीय नागरिक हो और उसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक हो.

160000 से ऊपर का लोन लेने के लिए किसान के पास उसके नाम से जमीन हो.

प्रश्न – क्या पशुपालन लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं?

उत्तर – पशुपालन लोन के लिए लगभग सभी राज्यों में ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा उपलब्ध है. भारत के लगभग सभी राज्यों में केसीसी लोन लेने का एक समान प्रोसेस है.

प्रश्न – क्या UP में भैंस पालन लोन मिलता है?

उत्तर – यूपी सरकार के द्वारा प्रायोजित भैंस पालन लोन कम ब्याज दरों में ₹900000 तक मिलता है.

प्रश्न – बिहार में भैंस पालन के लिए कितना लोन मिलता है?

उत्तर – बिहार सरकार भैंस लोन देने में अन्य राज्यों के अपेक्षा ज्यादा आगे है. बिहार राज्य में बहुत ही आसानी से भैंस के लिए बैंकों से लोन मिल जाता है.

प्रश्न – MP में भैंस पालन लोन के लिए क्या करना पड़ता है?

उत्तर – अगर आप मध्यप्रदेश में रहते हैं तो आपको किसी भी सरकारी बैंक में जाकर के केसीसी लोन के लिए अप्लाई करना होगा. आपको kcc के तहत बड़े ही आसानी से पशुपालन लोन मिल जाएगा.

8 thoughts on “भैंस पालन लोन कैसे लें 2023, इन तरीकों को अपना कर फटाफट ऋण पाए”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close