एचडीएफसी महिला ग्रुप लोन कैसे लें? योग्यता और आवश्यक डॉक्यूमेंट जानिए

क्या आप एचडीएफसी बैंक के महिला ग्रुप लोन की जानकारी चाहते हैं? अगर हां तो, आप एक बेहतरीन website तक पहुंच चुके हैं.

एचडीएफसी महिला ग्रुप लोन

इस लेख के माध्यम से आपको महिला ग्रुप लोन की योग्यता, आवश्यक डोकोमेंट, ब्याज दर, लोन अमाउंट और अप्लाई करने का तरीका बताया जाएगा.

एचडीएफसी महिला ग्रुप लोन की जानकारी

  • लोन का पूरा नाम – सतत आजीविका पहल (महिला स्वंय सहायता समूह और महिला संयुक्त देयता समूह)
  • In English – Sustainable Livelihood Initiative (Female Self help group & joint liability groups)
HDFC Bank के द्वारा दिए जाने वाला यह एक बेहद खास छोटा बिजनेस लोन है जो सिर्फ महिलाओं के ग्रुप को दिया जाता है.
लोन अमाउंट ₹15000 से ₹1 लाख तक 
लोन अवधि स्वंय सहायता समूह – 36 महीने तक 

संयुक्त देयता समूह – 28 महीने

ब्याज दर (प्रतिवर्ष) स्वंय सहायता समूह – 11.5% से 19% 

संयुक्त देयता समूह – 22% से 25% 

लोन का उद्देश्य

  • किराने की दुकान खोलने के लिए
  • आर्टिफिशियल ज्वेलरी डिजाइनिंग
  • सिलाई कढ़ाई
  • पशुपालन
  • हैंडीक्राफ्ट आदि बिजनेस के लिए.

लोन की योग्यता

  • वयस्क महिला
  • कम से कम 5 महिलाओं का समूह होना चाहिए
  • सेविंग अकाउंट में अच्छा कैशफ्लो होना चाहिए
  • किसी भी ब्यूरो से बिजनेस का चेकिंग होना चाहिए
  • पूरे परिवार (पति पत्नी अविवाहित बच्चे) मिला करके सालाना इनकम ₹300000 से कम होना चाहिए
  • लोन अदा करने की क्षमता दिखाने लायक कोई भी इनकम.

लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  •  केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड या वोटर आईडी
  • रंगीन फोटो, ग्रुप फोटो
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

अप्लाई करने का प्रोसेस

  • ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा, इस स्कीम में नहीं है.
  • लोन का अप्लाई करने के लिए नजदीकी ब्रांच में जाना होगा.

अतिरिक्त शुल्क

  • प्रोसेसिंग शुल्क – जीरो
  • रीपेमेंट ढीले शुल्क – जीरो
  • लोन बंद करने का चार्ज – जीरो
  • लोन पहले बंद करने का चार्ज – जीरो
  • लोन डॉक्यूमेंटेशन चार्ज – जीरो.
संपर्क – ऑफिशयल वेबसाइट, 18002026161

HDFC Bank Mahila Group Loan EMI

आपको लोन का ईएमआई समझाने के लिए उदाहरण के तौर पर ₹50,000 लोन के रूप में 24 महीनों के लिए लेने पर, कितना ईएमआई देना होगा? स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के लिए ब्याज दर प्रति वर्ष 11.5% से 19% के बीच में है. किंतु उदाहरण के लिए 15% ले रहा हूं.

  • लोन अमाउंट 50000
  • लोन अवधि 24 महीने
  • ब्याज दर 15%
  • प्रति महीना EMI – 2424 रुपया.

अगर आप ₹50000 एचडीएफसी बैंक से 24 महीनों के लिए लोन लेते हैं तो आपको कुल ब्याज ₹8,184 देना होगा. लोन का मूलधन और ब्याज को जोड़ दिया जाए तो कुल ₹58,184 होता है.

एचडीएफसी के महिला ग्रुप लोन का मुद्रा लोन से तुलना 

अगर आप एचडीएफसी बैंक से ही ₹50000 का लोन मुद्रा लोन के तहत लेते हैं और 24 महीने की अवधि के लिए लेते हैं तो आपको कितना ईएमआई देना होगा? Mudra Loan का ब्याज दर  8.60% to 11.15% प्रतिवर्ष है.

मान लिया कि

  • लोन अमाउंट 50000
  • लोन अवधि 24 महीने
  • ब्याज दर 10%
  • प्रति महीना EMI – 2,307

अगर आप मुद्रा लोन स्कीम के तहत ₹50000 एचडीएफसी बैंक से 24 महीनों के लिए लोन लेते हैं तो आपको कुल ब्याज ₹5,374 देना होगा. लोन का मूलधन और ब्याज को जोड़ दिया जाए तो कुल ₹55,374 होता है. 

अंतर

महिला ग्रुप लोन मुद्रा लोन
EMI – 2424 EMI – 2,307
कुल ब्याज – 8,184 कुल ब्याज – 5,374
  • EMI में अंतर – 117
  • कुल ब्याज में अंतर – 2810

निष्कर्ष – अगर आप महिला ग्रुप लोन लेते हैं तो आपको प्रति महीना ₹117 ज्यादा ईएमआई देना होगा और पूरे 24 महीने में आपको ₹2810 ज्यादा देना होग.

महिला ग्रुप लोन किस को लेना चाहिए?

  • जिसे मुद्रा लोन नहीं मिल रहा हो
  • जिसके पास किसी प्रकार का इनकम प्रूफ नहीं हो
  • बिजनेस किसी प्रकार से रजिस्टर्ड ना हो.
बंधन बैंक महिला समूह लोन

फायदा कैसे लें? आपको मैं एक आसान ट्रिक बताता हूं. आपका चाहे बहुत छोटा या बड़ा बिजनेस हो इसके लिए आप भारत सरकार के द्वारा शुरू किए गए उद्योग आधार से अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करा लें.

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन

उद्योग आधार से रजिस्ट्रेशन कराना हंड्रेड परसेंट फ्री है और यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको आधार कार्ड की तरह ही आपके बिजनेस का एक उद्यम आधार नंबर मिलेगा.

उद्यम आधार के मदद से आप किसी भी बैंक में मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद, आपका छोटा बिजनेस MSME बन जाएगा.

MSME के लिए मुद्रा लोन के अलावा अन्य कई लोन है, आप उसके लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. कोरोना महामारी के बाद, कई बार सरकार ने एमएसएमई का लोन को माफ किया गया था. आप इसका भी फायदा ले सकते हैं.

Conclusion Points

एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले महिला समूह लोन बहुत अच्छा विकल्प मेरे अनुसार नहीं है. इस लोन का अधिकतम ब्याज दर प्रति वर्ष 25% तक है. जो कि बहुत ज्यादा है.

महिलाएं बैंक से लोन कैसे अप्लाई करें?

अगर आप इस स्कीम के तहत ₹100000 लोन के रूप में 2 वर्षों के लिए लेते हैं तो आपको 25% के हिसाब से लगभग ₹28000 सिर्फ ब्याज देना होगा.

अगर आपके पास कोई भी इनकम प्रूफ से संबंधित डॉक्यूमेंट ना हो और आपको मुद्रा लोन नहीं मिल पा रहा हो, तभी आप इस विकल्प को चुनें.

इसी प्रकार की और जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

3 thoughts on “एचडीएफसी महिला ग्रुप लोन कैसे लें? योग्यता और आवश्यक डॉक्यूमेंट जानिए”

  1. लोन लेने के बाद में पति पत्नी के आदर से एक की देत हो जाती है उस कया होगा लोन माप होगा की भरना पड़ता के नई सर की उसका एंसायर्स पास होगा के नई सर जल्दी जाबाप

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close