पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है? जानिए
क्या आप पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा लोन की जानकारी चाहते हैं? यदि हां तो आप एक बेहतरीन लेख तक पहुंच चुके हैं.
PNB मुद्रा लोन का ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है और यह लोन कितने प्रकार के होते हैं? साथ ही इस योजना की संपूर्ण जानकारी इस व्यक्ति के माध्यम से प्राप्त करेंगे.
Punjab National Bank भारत का बहुत बड़ा public sector bank है। इसकी स्थापना 1894 में हुई थी। 31 March 2017 तक इस bank की 6,937 से ज्यादे branch हैं। 764 शहरों में 10,681 से अधिक ATM हैं। ये 80 million से अधिक customers को service देता है।
ये individual, सामाजिक, agriculture, international और corporate banking services प्रदान करता है। PNB की UK में स्थित एक banking सहायक company है। जिसे PNB International Bank के नाम से जानते हैं।
PNB कई प्रकार के banking services जैसे कि saving account, credit/debit card loan जैसी बहुत सी services प्रदान करता है। इस बैंक के माध्यम से दी जाने वाली अलग अलग services में PNB mudra loan भी है।
ये mudra loan गैर-कृषि आधारित business में लगे MSME को दिया जाता है। भारत में बहुत से small scale के business हैं। PNB द्वारा इन business के लिए mudra loan प्रदान किया जाता है। ताकि कोई भी व्यक्ति इस loan को लेकर अपना business कर सके।
Punjab National Bank Mudra Loan scheme
|
Punjab National Bank से मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते हैं?
PNB mudra loan scheme के अंतर्गत 3 प्रकार के loan प्रदान किए जाते हैं। सभी schemes के अलग अलग interest rate और loan amount हैं। कोई भी व्यक्ति अपने अनुसार business के लिए loan ले सकता है।
1) शिशु लोन
ये loan उन businessman के लिए है जो अपने business के शुरुआती स्टेज में हैं या अपना business स्टार्ट करना चाहते हैं। शिशु लोन के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपए तक का loan amount दिया जाता है
2) किशोर लोन
ये loan उन businessman के लिए है। जिनका पहले से business है और उन्हें अपने business को डिवेलप करने के लिए पैसों की आवश्यकता है। इस scheme के अंतर्गत minimum loan amount 50 हजार रूपए है और maximum loan amount 5 लाख रुपए है।
3) तरुण लोन
तरुण लोन बिजनेस के खर्चों के लिए दी जाती है। इस scheme में minimum loan amount 5 lakh रूपए है और maximum loan amount 10 लाख रुपए है।
PNB मुद्रा लोन पर कितना Interest लगता है?
Punjab National Bank मुद्रा लोन का interest rate 8.65% से स्टार्ट होता हैं। इस scheme के अंतर्गत कई तरह के loan मिलते है।
इन सबका interest rate क्रेडिट स्कोर, business profile, business कितने टाईम से है, turnover कितना है इत्यादि पर depend करता है। एप्लिकेशन जब verify हो जाता है तो interest rate fix किया जाता है। जिसकी जानकारी बैंक से दी जाती है।
याद रखिएगा कि अन्य किसी भी लोन की तुलना में मुद्रा लोन का ब्याज दर कम होता है. मुद्रा लोन एक सरकारी स्कीम के तहत दिया जाता है. इसलिए इसका ब्याज दर कम होता है.
Punjab National Bank Mudra Loan की क्या विशेषताएं हैं?
PNB mudra loan उन लोगों के लिए एक आदर्श ऑप्शन है। जिन्हें अपनी business संबंधी अलग अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत होती है। PNB मुद्रा लोन की कुछ विशेषताएं नीचे दी जा रही है-
- PNB मुद्रा लोन योजना रोजगार सृजन और GDP के development में सहायक है।
- PNB Mudra Loan का processing fees तुलनात्मक रूप से कम है।
- किशोर और शिशु schemes के लिए loan का फायदा लेने वाले MSE units से शून्य processing fees लिया जाता है। जबकि तरुण scheme के लिए 0.50% से ज्यादे interest rate लिया जाता है।
Eligibility criteria क्या है?
- Applicant को शिशु scheme के अंतर्गत loan लिए mudra scoring card में minimum 50% अंक होने चाहिए।
- Applicant भारत का निवासी होना चाहिए।
- Mudra Loan के लिए उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
- Applicant ने पहले किसी SME loan का फायदा नहीं उठाया हो।
- CRIF high mark से संतोषजनक bureau report और bank के मानकों पर खरा उतरना चाहिए।
- बैंक से आधार link होना आवश्यक है।
- आधार के साथ mobile number linked होना चाहिए।
PNB mudra loan आवेदन करने के लिए कौन कौनसे documents लिए जाते हैं?
Identity के लिए (इनमें से कोई एक)
- Passport
- Pan card
- Aadhar card
- Voter ID card
- Driving licence
Address के लिए (इनमें से कोई एक)
- Voter ID card
- Aadhar card
- Ration card
- Passport
- Applicant का 2 passport size photo
- अगर लागू हो तो minority का proof
- Bank statement of last 6 months
- खरीदे जाने वाले machine का कोटेशन
तरुण और किशोर schemes के लिए दूसरे जरूरी documents-
- Unaudited balance sheet of last 2 years
- Sales & ITR
- Loan की अवधि के लिए अनुमानित balance sheet
- Apply form submit करने तक बिक्री की जानकारी
- Memorandum of association & partnership deed
- खरीदी जाने वाली प्रॉपर्टी इत्यादि कोटेशन
- प्रॉपर्टी और देनदारी की जानकारी.
पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा लोन ऑनलाइन
मुद्रा लोन की तीनों प्रकार का अप्लाई आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं. ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए कुछ मार्गदर्शन दिए गए हैं जो आपको जानना चाहिए:
- अपने क्षेत्र के सबसे नजदीकी पीएनबी की शाखा में, ऊपर लिखे गए सभी डॉक्यूमेंट के फोटो कॉपी एवं ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को लेकर जाएं.
- बैंक को पहुंचने के बाद पता करें कि लोन कब कहां पर है या कौन सी अधिकारी लोन को डील करते हैं.
- लोन अधिकारी को अपना रिक्वायरमेंट बताएं और अपने सारे डॉक्यूमेंट दिखाएं.
- लोन अधिकारी आपको एक फॉर्म देगा उसे भरने के लिए कहेगा.
- उस फॉर्म को ठीक से भरिए, कोशिश करें कि कोई कटिंग ना हो.
- अपने सारे डॉक्यूमेंट के फोटो कॉपी पर self-attested कर करके फॉर्म साथ पिनअप कर दें.
- एक बार दोबारा चेक कर ले, उसके बाद लोन अधिकारी को दे दें.
- जब भी बैंक जाएं अच्छे कपड़े पहन कर जाएं और अपनी भाषा में शालीनता रखें.
पीएनबी मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई
दुनिया पूरी तरह डिजिटल हो गया है और आज के समय सभी कुछ का अप्लाई ऑनलाइन होना शुरू हो गया है. मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना ज्यादा बेहतर है क्योंकि इसमें आपकी समय का बचत होगा और दूसरी बात यह है कि यह पूरी तरह पारदर्शी होगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा का मुद्रा लोन |
ऑनलाइन अप्लाई करने के कुछ मार्गदर्शन हैं जो आपको पढ़ना चाहिए:
- सबसे पहले, आपको बैंक की वेबसाइट पर विजिट करें. मेनू में जाकर के अप्लाई टैब को खोजें.
- अप्लाई टैब पर क्लिक करें, साइन अप करने के लिए अपने मोबाइल फोन नंबर का उपयोग करें.
- मोबाइल नंबर भरने के बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करें, कुछ ही सेकंड में आपके मैसेज बॉक्स में ओटीपी आ जाएगा.
- ओटीपी को भरकर के साइन अप प्रोसेस को पूरा करें और अपने पसंद का लॉगइन आईडी और पासवर्ड चुनें.
- उसके बाद नए लॉगइन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- सबसे पहले लोन की सही कैटेगरी को चुने और उसे सेलेक्ट करें.
- आपको कितने अमाउंट की लोन चाहिए उसे भर दें.
- मांगे गए सभी जरूरी जानकारी को भर दें, नेस्ट का बटन दबाने से पहले चेक कर लें.
- उसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें.
- टर्म एवं कंडीशन को पढ़ लें, अगर आपको सब कुछ ठीक लगे तो बॉक्स को टीक कर दें.
- उसके बाद सबमिट बटन को दबा दें.
इस तरह से मुद्रा लोन का ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा. कुछ मिनटों में ही आपकी ईमेल इनबॉक्स में अप्लाई करने का नोटिफिकेशन वाला ईमेल आ जाएगा.
यूनियन बैंक का मुद्रा लोन |
अगले 48 घंटे के भीतर बैंक से लोन अधिकारी के कॉल आना शुरू हो जाएगा. डॉक्यूमेंट में कोई कमी या भरने में कोई त्रुटि रह गई होगी तो आपको दोबारा लॉगिन करके ठीक करना होगा.
जब यह सब आप कर लेते हैं तो 2 से 3 दिनों के बीच में आपका लोन अप्रूव हो जाएगा. लोन अप्रूव होने के कुछ ही घंटों के भीतर आपके अकाउंट में सारा रुपया क्रेडिट हो जाएगा.
Punjab National Bank मुद्रा लोन customer care number
PNB mudra loan से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए customer care number पर कॉल कर सकते हैं।
PNB Helpline number- 1800 180 2345, 0120-4616200, 1800 180 2223.
मुद्रा लोन का नियम और कानून |
Customer loan से संबंधित प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए नीचे दिए गए PNB customer care numbers पर भी संपर्क कर सकते हैं।
- Email-care@pnb.co.in
- Toll-Free- 1800 180 2222/1800 103 2222
- Phone number- 0120-2490000
- Landline number- 011-28044907
Conclusion Points
मेरे हिसाब से पंजाब नेशनल बैंक का मुद्रा लोन उद्यमियों और छोटे बिजनेस के मालिकों के लिए अत्यधिक कागजी कार्रवाई या कठोर पात्रता मानदंडों के बारे में चिंता किए बिना आवश्यक लोन प्राप्त करने का एक उत्कृष्ट तरीका है.
यह भारत सरकार की प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) योजना द्वारा भी समर्थित है, जो इसे उन लोगों के लिए एक विश्वसनीय विकल्प बनाता है जो अपना बिजनेस शुरू करना या विस्तार करना चाहते हैं.
एसबीआई का मुद्रा लोन |
इस लोन को लेने के बारे में एक बार आपको जरूर विचार करना चाहिए. अन्य बैंकों की तुलना में PNB Mudra का ब्याज दर कम है. यह आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है.