श्री राम फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें? ब्याज जाने और अप्लाई करें
क्या आप श्री राम फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने की जानकारी खोज रहे हैं? यदि हां तो, आप सर्वश्रेष्ठ article तक पहुंच चुके हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से श्रीराम सिटी फाइनेंस के Interest Rate के बारे में बात करेंगे. साथ ही आपको अप्लाई करने का प्रोसेस एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगा.
Shriram finance kya hai? |
श्रीराम सिटी फाइनेंस एक NBFC है। एनबीएफसी का मतलब नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी होता है. मतलब सीधा है कि यह एक बैंक नहीं है, लोन देने वाली एक कंपनी है.
श्री राम सिटी फाइनेंस चर्चा में क्यों है? कोई भी एनबीएफसी बहुत मामूली डॉक्यूमेंट पर पर्सनल लोन मुहैया कराती है. इसलिए यह कंपनी भी चर्चा में है. यह कंपनी लगभग सभी प्रकार का लोन देती है. |
श्री राम सिटी फाइनेंस के Personal Loan की विशेषताएं
- लोन की राशि आपके इनकम पर तय करता है
- इंटरेस्ट रेट भी आपके लोन वापसी, लोन अमाउंट और आपके क्रेडिट स्कोर पर तय करती है.
- Loan tenure – 12-36 months
- Age – 18-59 years.
- Processing fees – Loan agreements के मुताबिक.
- EMI के द्वारा आसान चुकौती
- इस loan के लिए online apply बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।
- Salaried & self employed इस loan के लिए apply कर सकते हैं जिनमें Shriram group के मौजूदा customer भी शामिल हैं।
- मौजूदा customers और नए customers दोनों के लिए ये loan उपलब्ध है।
श्रीराम फाइनेंस का ब्याज कितना है?
अन्य एनबीएफसी के तरह श्रीराम फाइनेंस भी अपने ब्याज दर को लेकर पारदर्शी नहीं है. अगर आप इसके आधिकारिक वेबसाइट को चेक करेंगे तो आपको उदाहरण के तौर पर 12% ब्याज दर दिखाएगा.
इंटरेस्ट रेट के कॉलम को चेक करेंगे तो वहां पर वह बताएगा कि कुछ कारकों पर ब्याज दर निर्भर करता है जैसे लोन अमाउंट, लोन की अवधि, आपकी आय और आपकी क्रेडिट स्कोर आदि.
अगर आप इस एनबीएफसी से लोन लेने का सोच रहे तो आपको ब्याज दर को लेकर के काफी मोलभाव करना पड़ेगा. क्योंकि इस कंपनी का ब्याज कुछ भी स्पष्ट नहीं है.
क्या योग्यता होना जरुरी है?
- Applicants की उम्र 18 से 59 साल के बीच होनी चाहिए
- Salaried persons minimum 1 year से employed होना चाहिए
- Self-employed minimum 2 years से employed होना चाहिए
- Applicant minimum 1 year से एक ही स्थान पर रह रहा हो
- Applicant को सारे documents देने जरूरी होंगे.
कौन से Documents required होते हैं?
- Passport size photo
- Application form भरा हुआ.
पहचान के प्रमाण के लिए
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड.
निवास के प्रमाण के लिए
- Gas passbook के साथ गैस बिल
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट.
आय के प्रमाण के लिए
- नवीनतम वेतन पर्ची
- Bank statement of last 6 months
- श्रीराम सिटी फाइनेंस द्वारा मांगे गए दूसरे डॉक्यूमेंट्स.
Apply कैसे करें?
अगर आप इस loan के सभी conditions को पूरा करते है तो online या offline दोनों तरह से apply कर सकते हैं।
Online Apply
- Step 1 –Shriram City Finance से personal Loan online apply करने के लिए सबसे पहले आपको Shriram Finance के official website पर जाना है।
- Step 2 – इसके बाद personal loan के option पर click करें।
- Step 3 – इसके बाद next page पर आपसे personal loan से जुड़ी सारी जानकारी भरनी है।
- Step 4 – Apply करने के लिए अब आपको Apply now के option पर click करना है।
- Step 5 – अब application form open होगा इसमें मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद form submit कर दें।
- Step 6 – इसके बाद Shriram City Finance के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और loan के process को आगे बढ़ाया जाएगा।
Offline Apply
Offline apply करने के लिए आपको नजदीकी Shriram City Finance के branch में जाना है और branch अधिकारी से संपर्क करना है।
वहाँ के अधिकारी आपको personal loan से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। इसके बाद फिर आपके documents verify किए जाएंगे।
Form में मांगी गई जानकारी भर कर documents अटैच करके form वहीं जमा कर दें। अगर loan approve होता है तो loan amount आपके account में transfer कर दी जाएगी।
Status स्टेटस Offline और Online कैसे check करें?
Offline
ऑफलाइन personal loan का status check करने के लिए Shriram City Finance के toll free number 1800 103 6369 पर call कॉल करें और अपना loan application number दर्ज करें। श्रीराम सिटी फाइनेंस के नजदीकी branch में जाकर भी अपने loan आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।
Online
Online loan का status जानने के लिए आपको Shriram City Finance के account में log in करना है। Login करने के बाद लोन आवेदन के वर्तमान स्थिति के बारे में देख सकते हैं।
श्रीराम सिटी फाइनेंस के portal पर login कैसे करें?Shriram City Finance के official website पर जाकर page के ऊपर दाएं side customer login पर click करें।
इसके बाद loan customer section पर जाएं और click here to login पर click करें।
अगर आप मौजूदा customer हैं तो अपना user id और password डालें। अगर आप पहली बार login कर रहे हैं तो अपना DOB, mobile number, Email ID और captcha डालने के बाद श्रीराम सिटी फाइनेंस के online services के लिए registration करें।
Shriram City Finance Customer Care Number
Customer loan से संबंधित अधिक प्रश्नों के उत्तर के लिए नीचे दिए गए customer care numbers पर संपर्क कर सकते हैं।
- Toll Free Number : 1800 103 6369.
श्री राम सिटी फाइनेंस से पर्सनल लोन क्यों लेना चाहिए
- श्रीराम सिटी फाइनेंस एक प्रतिष्ठित NBFC है जो 10 से अधिक वर्षों से व्यवसाय में है।
- वे असुरक्षित और सुरक्षित लोन सहित पर्सनल लोन विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं।
- लोन का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे घर खरीदना या व्यवसाय शुरू करना आदि.
- आप श्रीराम सिटी फाइनेंस से जल्दी और आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, उनकी सुविधाजनक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए धन्यवाद.
श्रीराम सिटी फाइनेंस से पर्सनल लोन कब लेना चाहिए
भारत में कोई भी एनबीएफसी दिखावे के लिए योग्यता और डॉक्यूमेंटेशन की बात करते हैं. यह लगभग तय है कि आप किसी भी कंडीशन में जाएंगे तो आपको लोन मिल जाएगा.
एनबीएफसी से कैसे लोन लेना चाहिए? |
- किसी भी प्रतिष्ठित बैंक से लोन ना मिला हो
- जिसके पास इनकम प्रूफ नहीं हो
- जिसका सिविल इसको बहुत खराब हो या ना हो
- जल्दी और छोटे अमाउंट का पर्सनल लोन चाहिए
पर्सनल लोन कितना लेना चाहिए
किसी भी अन्य लोन की तुलना में पर्सनल लोन का ब्याज दर ज्यादा होता है. इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि कम से कम अमाउंट का पर्सनल लोन लें.
अगर आपको बहुत जरूरत हो तभी Personal Loan लें. लोन लेने से पहले हमेशा लोन अदायगी की एक निश्चित योजना बनाएं. यह तो तय है कि आपको लोन हर हालत में वापस करना ही होगा.
अगर आप समय पर किस्त जमा नहीं करेंगे तो आपको बैंक वाले जलील करेंगे. आपके द्वारा रखे गए गिरवी संपत्ति को नीलाम कर सकते हैं यही नहीं आप पर फौजदारी के चला सकते हैं.
मान लीजिए कि आप ₹20000 महीना कमाते हैं तो आपका मंथली किस्त ₹5000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए. यानी कि आपका किस समय कुल इनकम का 25% तक रुपया जाना चाहिए.
अगर पर्सनल लोन श्रीराम सिटी फाइनेंस से ना मिले तो क्या करें
अगर आपको श्रीराम सिटी से पर्सनल लोन ना मिले तो सबसे पहले कारण का पता कीजिए और हो सके तो उसे सुधार कीजिए और फिर से अप्लाई कीजिए.
अगर आप इसमें विफल हो जाते हैं तो आपके पास दूसरा विकल्प भी है कि आप किसी जानने वाले के नाम पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आपके पास एक और विकल्प है कि, किसी दूसरे बैंक में पर्सनल लोन लेने का प्रयास कर सकते हैं. कुछ विकल्प है आपके लिए:
- एलआईसी
- धनलक्ष्मी बैंक
- एक्सिस बैंक
- बंधन बैंक
- ATM
- एसबीआई
- कोडक महिंद्रा
- पंजाब नेशनल बैंक
- फुलट्रॉन फाइनेंस
- सेंट्रल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- आईडीएफसी
- ICICI
- मुथूट फाइनेंस
- टाटा फाइनेस
- बजाज फाइनेंस
- केनरा बैंक
- इंडियाबुल्स धनी
- हीरो फाइनेंस
- पोस्ट ऑफिस
- पैसाबजार।
Conclusion Points
पर्सनल लोन लेने के लिए श्री राम सिटी फाइनेंस जैसे एनबीएफसी, उन लोगों के लिए उपयोगी है, जिसको किसी अन्य बैंक से लोन नहीं मिला हो.
जो लोग जल्दबाजी में छोटे अमाउंट का लोन बिना Documentation या कम डॉक्यूमेंटेशन पर लेना चाहते हैं उनके लिए बढ़िया विकल्प है.
लेकिन याद रहे कि इस बैंक का इंटरेस्ट रेट एवं अन्य शुल्क पूरी तरह पारदर्शी नहीं है. आप पर कितना ब्याज और शुल्क लगाएगा, वह खुद बैंक तय करती है.