Post Office se loan milta hai kya? जी हां, दोस्तों पोस्ट ऑफिस से पर्सनल लोन मिलता है. इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पोस्ट ऑफिस से मिलने वाले लोन के लिए सभी उपयोगी जानकारी मिलेगा, आगे पढ़िए.
आज के युग में लोन की जरूरत लगभग हर किसी को होती है। आपको पैसे नहीं हैं। आपके किसी भी जरूरत के लिए loan एक सुविधाजनक ऑप्शन है। किसी वित्तीय आपदा के हालत में भी loan हमारे मुश्किलों को दूर कर के हमारी जिंदगी को आसान बना देता है।
Loan लेने से पहले loan के terms & conditions के बारे में अच्छे ढंग से जान लें। अपनी क्षमता के अनुसार ही लोन लेना चाहिए। लोन लेने से पहले loan के interest rate के बारे में जानें।
Post office loan scheme इंडियन डाक विभाग के द्वारा चलाई गई एक स्कीम है। जिसमें बिना किसी guarantee के loan ले सकते हैं। लेकिन post office loan scheme ऐसे ही किसी को नहीं मिलता है।
इसके लिए post office में account होना चाहिए और उस account में कुछ ना कुछ fix deposit, EPF account होना चाहिए। यानि कि post office fix deposit के आधार पर loan उपलब्ध कराती है।
पोस्ट ऑफिस लोन योजना 2023
अक्सर लोगों का प्रश्न होता है कि क्या पोस्ट ऑफिस से पर्सनल लोन लिया जा सकता है? जी हां दोस्तों आप पोस्ट ऑफिस से पर्सनल लोन ले सकते हैं. बशर्ते कि आपका पोस्ट ऑफिस में पहले से कोई इंश्योरेंस पॉलिसी या एफडी हो.
भारत सरकार ने, पोस्ट ऑफिस को एक तरह से बैंक के रूप में रूपांतरित कर दिया है. मौजूदा समय में बहुत ही कम ब्याज दर पर पोस्ट ऑफिस उन लोगों को पर्सनल लोन देती है जो उनके पहले से ही ग्राहक हैं और उसने कोई ना कोई इंश्योरेंस पॉलिसी या एफडी करवाया हो.
Post office से loan क्यों ले?
अगर आप किसी दूसरे बैंक से पोस्ट ऑफिस का इंश्योरेंस या एफडी दिखाकर क पर्सनल लोन लेते हैं तो उसके लिए वह आपसे वैध इनकम प्रूफ के साथ अच्छा सिविल इसको मांगते हैं.
लेकिन पोस्ट ऑफिस में अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको कोई इनकम प्रूफ या सिविल स्कर की आवश्यकता नहीं होती है. ऊपर से पोस्ट ऑफिस का ब्याज दर कम होता है.
लोन बहुत ही आसानी से मिल जाता है. यह बात सही है कि आप को जितना f&d में राशि है या आपके इंश्योरेंस पॉलिसी में राशि है उसके हिसाब से ही आपको लोन मिलेगा.
पोस्ट ऑफिस लोन इंटरेस्ट रेट
Post office से loan प्राप्त करने के बाद हमें इस loan पर सिर्फ 1% ही interest देना होता है। Post office आपके fix deposits और EPF को collateral मान कर loan देती है। अगर आप post office से loan लेंगे तो आपको उस loan amount का EPF पर मिलने वाला interest rate नहीं मिलेगा और साथ में 1% interest देना होगा।
अगर आपको EPF पर 10% interest मिल रहा है तो आपको वह 10% नहीं मिलेगा इसके साथ आपको 1% अलग से देना होगा। यानि कि interest rate 11% हो गया।
कौन से documents देने होते हैं?
पहचान के लिए
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड.
- Post office का बचत खाता passbook
- Passport size photo
- EPF, fix deposit passbook का मूल प्रति।
- EPF, fix deposit 1 वर्ष पुराना होना चाहिए। तभी आपको loan प्राप्त होगा.
Post office Loan का EMI कैसे calculate किया जाता है?
किसी भी EMI Calculator website पर जाकर आप EMI calculate कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले EMI Calculator पर जाना है। इसके बाद आपको अपना loan amount डालना है।
कितनी अवधि के लिए loan लेना है, interest rate क्या है ये सब डालकर submit पर click करना है। आपका monthly installment कितना लगेगा वह आपके सामने आ जाएगा।
पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे मिलता है?
आपको सबसे पहले अपने नजदीकी post office में जहां आपका post office बचत खाता है वहाँ चजाना है। इसके बाद आपको loan के लिए फॉर्म लेना है।
Form को fill कर के सारे documents इस form के साथ अटैच कर के post office में जमा कर देना है। अगर आपके documents सही हैं तो कुछ दिनों के बाद आपके fix deposits के आधार पर आपको loan उपलब्ध कर दिया जाएगा।
पोस्ट ऑफिस एप्लीकेशन फॉर्म: डाउनलोड करें |
Loan तभी लेना चाहिए जब बहुत जरूरत हो। लोन का amount को हमेशा कम से कम रखने की कोशिश करें। क्योंकि अगर आप लोन वकत पर नहीं चुका पाएंगे तो आप कर्ज में फंस सकते हैं।
भारतीय पोस्ट ऑफिस से लोन ना मिले तो क्या करें?
अगर आपको पोस्ट ऑफिस से पर्सनल लो ना मिले तो सबसे पहले कारण पता कीजिए और हो सके तो उस कारण को ठीक कीजिए.
आपके पास दूसरा विकल्प है कि आप ऐसे दोस्त या संबंधी को खोजें जिसके पास अच्छा सिविल स्कोर और इनकम प्रूफ हो उनके नाम से लोन लेने का कोशिश करें.
तीसरा विकल्प आपके पास है कि आप पोस्ट ऑफिस के इंश्योरेंस पॉलिसी या एफडी को दिखाकर खुद से किसी दूसरे बैंक से पर्सनल लोन लेने का कोशिश करें. आपके पास कुछ विकल्प है. इस पर विचार कर सकते हैं.
- एलआईसी
- धनलक्ष्मी बैंक
- एक्सिस बैंक
- बंधन बैंक
- ATM
- एसबीआई
- कोडक महिंद्रा
- पंजाब नेशनल बैंक
- फुलट्रॉन फाइनेंस
- सेंट्रल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- आईडीएफसी
- ICICI
- मुथूट फाइनेंस
- श्रीराम सिटी फाइनेंस
- टाटा फाइनेस
- केनरा बैंक
- इंडियाबुल्स धनी
- हीरो फाइनेंस
- पैसाबजार.
Conclusion Points
Post office se loan kaise le? मुझे लगता है कि आपको अब यह समझ में आ गया होगा. इसके अलावा कुछ और बातें हैं जो आप को ध्यान में रखना आवश्यक है.
अगर आपके पास कोई इनकम प्रूफ या अच्छा सिविल इसको नहीं है तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस से पर्सनल लोन लेना सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है, साथ ही पोस्ट ऑफिस का इंटरेस्ट रेट कम होता है.
सरकार पोस्ट ऑफिस को एक तरह से बैंक में रूपांतरित कर रही है. उम्मीद कर सकते हैं कि पोस्ट ऑफिस लोन योजना योजना से आने वाले समय में सभी लोगों को पर्सनल लोन मिले.