प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना 2023 से कौन सा ऋण मिलता है?

क्या आप जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना 2023 के तहत कौन-कौन सा लोन मिलता है? ऋण को लेने का सही प्रोसेस क्या है?

विकलांग लोन पर कितनी छूट मिलती है? इससे लेने के योग्यता, डाक्यूमेंट्स के अलावा ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका भी सीखेंगे.

विकलांग लोन कैसे मिलता है

Table of Contents show

विकलांग के लिए कौन सी योजना है, जिसमें लोन मिलता है?

  • दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना

निम्नलिखित योजनाओं से लोन नहीं मिलता है

  • क्रेडिट आधारित और गैर क्रेडिट आधारित
  • फंडिंग विशेष माइक्रोफाइनेंस योजना

इसके अलावा कई योजनाएं है, जिसके बारे में नीचे लिखा गया है. किंतु उन योजनाओं से डायरेक्ट कोई लोन नहीं मिलता है. यह तीनों योजनाएं NHFDC के द्वारा चलाया जाता है.

NHFDC क्या है?

राष्ट्रीय विकलांग वित्त और विकास निगम (NHFDC) विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग (दिव्यांगजन), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।
भारत सरकार के फंडिंग से यह तीनों बड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन होता है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अनुसार भारत में 2.68 करोड से भी ज्यादा विकलांग लोग हैं.

दो करोड़ से भी ज्यादा भारत के विकलांग लोगों का प्यार है कि, इस योजना को लोग प्रधानमंत्री विकलांग योजना के रूप में पुकारते हैं.

1) दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना से विकलांग लोन कैसे लें?

दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना भारत सरकार के द्वारा चलाया जाता है. विकलांग व्यक्तियों के समग्र सशक्तिकरण के लिए रियायती लोन प्रदान देने का प्रावधान है.

लोन का मुख्य उद्देश्य

  • आय सृजन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाली कोई भी गतिविधि शुरू करना या पीडब्ल्यूडी को उनके सशक्तिकरण की समग्र प्रक्रिया में मदद करना।
  • कक्षा 12वीं के बाद ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट टेक्निकल कोर्स जो यूजीसी/एआईसीटीई/आईसीएआर/सरकार आदि द्वारा अनुमोदित हो
  • व्यावसायिक या कौशल विकास (आईटीआई, डिप्लोमा करना रोजगार या स्वरोजगार में वृद्धि)
  • किसी भी सहायक उपकरण की खरीद और/या फिट / कस्टमाइज़ेशन / रेट्रोफिटिंग या उपलब्ध मशीन, उपकरण, वाहन को विकलांगों के अनुकूल मोड में बदलना.

लोन के लिए योग्यता

  • 40% या अधिक विकलांगता वाला कोई भी भारतीय नागरिक (विकलांगता जैसा कि PwD अधिनियम में परिभाषित किया गया है, .2016 या इसके संशोधन)।
  • एजुकेशनल लोन के लिए उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं है.
  • एजुकेशन लोन को छोड़कर बाकी लोन के लिए 18 वर्ष से ऊपर की आयु होनी चाहिए किंतु मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • उम्र की गणना क्लास 10th की सर्टिफिकेट से होगी.

लोन अमाउंट एवं ब्याज दर

विकलांग लोन में कितनी छूट मिलता है? लोन में अलग से कोई छूट नहीं होती है. किंतु इसका ब्याज दर कम होता है जो टेबल में नीचे लिखा गया है. विकलांग को कितना लोन मिल सकता है? अधिकतम लोन सीमा ₹5000000 है.

लोन अमाउंट ब्याज दर (प्रतिवर्ष)
50000 से कम 5%
50000 से 5 लाख 6%
5 लाख से 15 लाख 7%
15 लाख से 30 लाख 8%
30 लाख से 50 लाख 9%

नोट – महिला विकलांग व्यक्तियों को अतिरिक्त 1% ब्याज दर में छूट मिलने का प्रावधान है.

विकलांगों के लिए कौन सी बैंक लोन देती है?

  • पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक से विकलांग व्यक्तियों के लिए बिजनेस लोन
  • सेवा इकाइयों की स्थापना के लिए रु.5.00 लाख रुपये तक 
  • विनिर्माण / निर्माण / उत्पादन इकाइयों की स्थापना के लिए 
  •  रु.25.00 लाख तक
  • वाणिज्यिक किराए पर लेने के लिए वाहन की खरीद के लिए रु.10.00 लाख.
  • आंध्रा बैंक,आईडीबीआई बैंक और हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल राज्य में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के माध्यम से भी यह ऋण लिया जा सकता है.

NHFDC से संपर्क कैसे करें?

  • कार्यालय – यूनिट नंबर 11 और 12, भूतल, डीएलएफ प्राइम टॉवर, ओखला फेज – I, तेहखंड गांव के पास, नई दिल्ली – 110020
  • फोन : (011)45803730 
  • पंजीकृत कार्यालय – रेड क्रॉस भवन, सेक्टर – 12, फरीदाबाद-121007, हरियाणा
  • फोन :(0129) 2287512, 2287513, 2226910
  • टेलीफैक्स:(0129) – 2222339,2284371
  • ई-मेल: nhfdc97@gmail.com

आवेदन पत्र

  • विशेष माइक्रोफाइनेंस योजना के लिए ऋण आवेदन पत्र
  • सामान्य आवेदन पत्र
  • विकलांग व्यक्तियों को शिक्षा/प्रशिक्षण के लिए ऋण
  • Download Link.

विकलांग सर्टिफिकेट पर कितना लोन मिलता है?

अगर आपके पास विकलांग सर्टिफिकेट है तो आप ₹50 लाख तक के लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस 5000000 के लोन का उपयोग आप बिजनेस या उच्च शिक्षा के लिए कर सकते हैं.

यह लोन बहुत आसानी से नहीं मिलता है सबसे पहले आपको डॉक्यूमेंटेशन में विकलांग सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा और उसमें 40% विकलांगता होनी चाहिए.

उसके बाद आपको आंध्रा बैंक,आईडीबीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक से संपर्क स्थापित करना होगा. इसका ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा नहीं है.

2) क्रेडिट आधारित और गैर क्रेडिट आधारित फंडिंग

भारत के प्रत्येक जिले में एनएचएफडीसी ने एनएचएफडीसी स्वावलंबन केंद्र होने जा रही है. फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ जिलों में शुरू हुआ है. 

सरकार के तरफ से प्रत्येक जिले में 1200000 रुपए की लागत से स्वावलंबन केंद्र खोलने का प्रावधान किया गया है जिसमें विकलांग व्यक्तियों को स्किल डेवलपमेंट के पाठ पढ़ाया जाएगा. इस योजना के तहत विकलांग व्यक्तियों को किसी प्रकार का लोन देने का प्रावधान नहीं है.

3) विशेष माइक्रोफाइनेंस योजना

इस योजना का मुख्य लक्ष्य है कि विकलांग व्यक्तियों को ऐसी ट्रेनिंग किया जाए जिससे कि वह अपनी आय बढ़ा सकें.

योजना के प्रावधान के अनुसार, कम ब्याज दर में नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी और नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन जैसी संस्थाओं को लोन दिया जाएगा.

यह संस्था है विकलांग व्यक्तियों के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम करेंगे और उसे आर्थिक तौर पर मदद भी कर सकेंगे. इस योजना में भी किसी प्रकार का विकलांग व्यक्तियों को लोन देने का प्रावधान नहीं है.

लेटेस्ट: हाल ही में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने घोषणा किया है कि अब दिव्यांग जनों को पेंशन ₹1000 प्रति महीना देगी. अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं तो आप पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं. 

E Shram Card के जरिए भी अब दिव्यांग लाभ उठा सकते हैं. इसीलिए कहा जाता है कि सभी असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को श्रमिक कार्ड जोड़ बनवाने चाहिए.

विकलांग ऋण क्या होता है? 

जब कोई विकलांग व्यक्ति, बैंक या कोई सरकारी संस्था से लोन रियायती ब्याज दर पर लेती है तो उसे विकलांग लोन कहा जाता है.

भारत में तेजी से विकलांग लोन की मांग बढ़ रही है. यह सच्चाई है कि भारत में मेडिकल साइंस के मदद से विकलांग व्यक्ति अब तेजी से अपने हालात सुधारने हैं.

सरकार की इस की भावनाओं को समझना चाहिए और विकलांग व्यक्तियों के लिए ज्यादा से ज्यादा लोन देने के लिए योजनाएं लाने की जरूरत है.

NHFDC ने विकलांग लोगों को रियायती रेट पर लोन देती है किंतु पंजाब नेशनल बैंक या आंध्र बैंक या फिर आईडीबीआई बैंक से लोन लेना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है.

विकलांग लोन योजना बिहार

बिहार विकलांग सशक्तिकरण स्कीम बिहार के CM द्वारा शुरू किया गया था। इस स्कीम का purpose विकलांगों को सशक्तिकरण करना है। 

ये scheme बिहार राज्य के handicap citizens को education और रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही financial help प्रदान करना है।

इस scheme के अंतर्गत बिहार गवर्नमेंट राज्य के विकलांग व्यक्तियों को अलग अलग तरह की facility मुहैया कराएगी। ताकि उनकी जिंदगी का लेवल ऊपर उठ सके और handicap व्यक्ति किसी पर depend न रहें। वे self dependent बन सकें।

बिहार विकलांग सशक्तिकरण स्कीम के अंतर्गत नीचे दी गई facility दी जाती है। 

बिहार विकलांग सशक्तिकरण स्कीम के अंतर्गत कई प्रकार के कदम उठाए गए हैं। कई तरह के प्रावधान उनके भलाई के लिए किए गए हैं।

जैसे कि:-

  • विकलांग छात्रवृत्ति स्कीम 
  • विकलांगों के लिए लोन 
  • दिव्यांग के लिए जॉब का कोटा
  • विकलांगों के लिए बिना फीस ट्रेन, बस सेवा
  • विकलांगों के लिए खास स्कूल 
  • दिव्यांग के रोजाना खर्च का वित्तीय सहायता
  • विकलांगों को disability certificate जारी करना.

विकलांग लोन योजना राजस्थान

राजस्थान गवर्नमेंट द्वारा खास योग्यजन व्यक्तियों के लिए काफी सारी schemes चलाई जाती है। लेकिन अधिकतर व्यक्तियों को इन schemes के बारे में जानकारी नहीं के वजह से वे लोग scheme का फायदा नहीं उठा पाते हैं।

राजस्थान गवर्नमेंट द्वारा नीचे दी गई schemes चलाई जाती है। 

  • पेंशन योजना
  • छात्रवृत्ति योजना
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना
  • सुखद दाम्पत्य विवाह अनुदान योजना
  • संयुक्त सहायता, कृत्रिम अंग/उपकरण हेतु अनुदान योजना
  • विशेष योग्यजन अनुप्रति योजना
  • विशेष योग्यजन पालनहार योजना
  • आस्था योजना
  • दिव्यांग योजना राजस्थान पेंशन योजना. 

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना फॉर्म pdf

विकलांग लोन योजना UP

UP government ने दिव्यांग पेंशन की शुरुआत की है। इस स्कीम के अंतर्गत गवर्नमेंट उन लोगों को पेंशन देती है। जो जन्म से ही handicap हो अगर कोई व्यक्ति accident में अपने body का कोई part  खो दे तो उन्हें भी पेंशन दी जाएगी। 

Pension का फायदा सिर्फ उन्ही व्यक्तियों को दिया जाएगा जिनकी disability 40% से अधिक है। Pension लेने के लिए applicant का age 18 years या इससे ज्यादे होनी चाहिए।

Applicant का नाम BPL category मे भी होना चाहिए। जो भी handicap व्यक्ति इस scheme का फायदा लेना चाहते हैं। वो सामाजिक कल्याण विभाग के official website पर जाकर apply कर सकता है।

उत्तर प्रदेश राज्य से विकलांगों को मिलने वाली योजनाओं के नाम लिखित है:

  • दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना
  • कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण योजना
  • दुकान निर्माण/संचालन ऋण योजना
  • शादी- प्रोत्साहन योजना
  • दिव्यांगता निवारण के लिए शल्य चिकित्सा के लिए अनुदान योजना

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन scheme में apply कैसे करे?

दिव्यांग पेंशन scheme मे apply करने के लिए आपको सामाजिक कल्याण विभाग के official website पर visit करना है। 

Site open होने के बाद homepage के screen पर दिव्यांग पेंशन लोन के option पर click करना है। इस पर click करने के बाद online apply पर click करें। 

Next page पर आपको application form मिलेगा। जिसमें आपको मांगी गई सारी जानकारी भरनी है और आवश्यक documents upload कर के submit कर देना है।

शारीरिक रूप से विकलांग के लिए भारतीय स्टेट बैंक ऋण

वर्तमान समय में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कोई विशेष लोन का ऑफर नहीं चल रहा है.

सरकार के द्वारा दिए जाने वाले विकलांग लोन के लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक, आंध्र बैंक एवं आईडीबीआई बैंक के लोन को देखना चाहिए.

शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के लिए होम लोन की सुविधा

Conclusion Points

मौजूदा समय 2023 में, भारत में 3 करोड़ से भी अधिक आबादी शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों की है, जो आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना से उसे लोन मिलेगा.

भारत के विकलांगों के आशा के अनुरूप दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना से लोन लेने का प्रावधान है. अगर कोई विकलांग व्यक्ति है लोन लेना चाहता है तो वह पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक, आंध्रा बैंक एवं राज्यों के ग्रामीण बैंकों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं.

Viklang loan yojana के तहत अधिकतम ₹50 लाख तक का लोन लिया जा सकता है. इस लोन के लिए ब्याज दर 5% से लेकर 9% प्रतिवर्ष है. यह सच्चाई है कि विकलांग लोन लेना थोड़ा मुश्किल कार्य है. आप धैर्य के साथ काम करेंगे तो आपको लोन मिल सकता है.

इसके अलावा भारत के लगभग सभी राज्यों में वहां की सरकार कुछ ना कुछ विकलांगों के लिए लोन योजना चला रही है. इन योजनाओं से भी अतिरिक्त लाभ लिया जा सकता है.

लोन लेने में समस्या है? Comment करें

21 thoughts on “प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना 2023 से कौन सा ऋण मिलता है?”

  1. HELLO SIR I AM VIKASH KHANDKAR AND MY VIKLANG HUN AND MUJHE KOI JOB NAHI KSRNI HAI MAI KHUD KA BUSINESS OPEN KARNA CHAHTA JISKE LIYE MUJHE LOAN LENA HONGA BUT MAI PICHLE 3 MONTH SE TRY KAR RHA HUN ABHI TAK MUJHE KOI BHI BANK YA KOI BHI ONLINE KE TARIKE SE MUJHE LOAN NAHI MILA …….. I AM SAD .

  2. Gram:-Nimadih
    Ps:-Arkhango
    Block:-Rajdhanwar
    Distrik:-Giridih (Jharkhand)
    मैं विकलांग हू मेरा विकलांग सर्टिफिकेट में 45%
    है और मै बहुत गरीब हू
    हमको लोन की बहुत जरूरी है
    मोबाइल न- 9523434917

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close