What Is a Buddy Loan In Hindi? क्या आप इस प्रश्न के उत्तर को गूगल पर सर्च कर रहे हैं? आपका उत्तर हां है तो, मैं कह सकता हूं कि आप बिल्कुल ठीक जगह पहुंच चुके हैं।
आर्टिकल में बताया जाएगा कि बडी लोन ऐप किस प्रकार का लोन देता है? इसकी क्या विशेषताएं हैं और साथ में यह भी जानेंगे कि कितने Fraud के केस हैं।
Buddy loan kya hai?
Buddy Loan एक वित्तीय संस्था है जो जरूरतमंद ग्राहकों को तुरंत छोटे लोन उपलब्ध कराता है!
यह कंपनी दावा करती है कि उसके पास कुछ नए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी हैं जिसके प्रयोग से वह अपने ग्राहकों को कुछ ही घंटों के भीतर लोन अप्रूव कर देते हैं!
कंपनी के वेबसाइट के मुताबिक, वित्तीय संस्था निम्नलिखित प्रकार के लोन देती है:
- Personal Loan
- Business Loan
- Two-Wheeler Loan
- Car Loan
- Marriage Loan
- Travel Loan
- Medical Loan
- Education Loan
- Home Loan
- Gold Loan.
बडी लोन के विशेषताएं
हाईएस्ट अप्रूवल रेट: यह बात पूरी तरह सत्य है कि बडी लोन एप का लोन अप्रूवल रेट सबसे अधिक है। अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो तुरंत आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
छोटा से लेकर बड़ा लोन: किस एप से आप ₹10000 से लेकर के 15 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
कम इंटरेस्ट रेट: कंपनी का दावा है कि इंटरेस्ट रेट मेरा सबसे कम है! आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करेंगे तो आपको ब्याज दर 11.99% से शुरू होता है। लेकिन ऊपर कहां तक जाता है यह तय नहीं है।
कम से कम डॉक्यूमेंटेशन: इस कंपनी के लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही हाईटेक है और यह बहुत कम ही डॉक्यूमेंट में आपके लोन को अप्रूव कर देगी।
बडी लोन भरोसा करें या नहीं करें?
बहुत सारे भारतीय यूजर हैं, जो यह पूछते हैं कि मुझे Buddy Loan App से लोन लेना चाहिए या नहीं। अगर आप Buddy Loan को गूगल न्यूज़ पर सर्च करेंगे तो आपको मिला जुला जवाब मिलेगा।
मुझे टाइम्स ऑफ इंडिया का एक आर्टिकल मिला, जिसे आप स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं। जिसमें कोई ग्राहक है जो इस लोन एप से परेशान है, टाइम्स ऑफ इंडिया के न्यूज के मुताबिक लगता है कि उस ग्राहक के साथ कोई धोखाधड़ी हुआ है।
इसीलिए आप किसी भी वित्तीय संस्था से लोन लेते हैं तो उसकी अच्छे से छानबीन कर लें ताकि वह आपको लोन रिकवरी के नाम पर ज्यादा परेशान ना करें।
क्या आपको बडी लोन ऐप्स लोन लेना चाहिए या नहीं?
अगर आप गूगल के प्ले स्टोर में Buddy Loan App को सर्च करेंगे तो पता चलेगा कि इसका रिव्यू वन मिलियन से भी ज्यादा है। साथ ही इस मोबाइल एप की रेटिंग 5 में से 4.4 है।
रेटिंग और रिव्यू से लगता है कि यह मोबाइल एप्लीकेशन को भारत में बहुत ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।
अगर कंपनी की वेबसाइट पर देखेंगे तो इसका एक फिजिकल एड्रेस भी है।
- info@buddyloan.com
- 21st Cross Rd, Sector 7, HSR Layout, Bangalore, Karnataka 560102.
प्ले स्टोर पर अगर आप कमेंट को करेंगे तो आपको साफ-साफ पता चल जाएगा कि यह मोबाइल एप्लीकेशन सही माने मैं तुरंत लोन अप्रूव कर देती है।
किंतु जब लॉन्ग चुकाने की बात आती है तो इसमें आपको बहुत सारे नेगेटिव कमेंट पढ़ने को मिलेंगे। आपको इन नेगेटिव कमेंट को पढ़ कर के ही लोन देने का फैसला करना चाहिए। Fake इंस्टेंट लोन एप का लिस्ट।
FAQs+व्हाट इस बॉडी लोन इन हिंदी के संबंधित जरूरी जानकारी आपको अब मिल गया होगा। अगर आप चाहते हैं कि इस मोबाइल एप्लीकेशन का ज्यादा ज्ञान मिले तो आप आगे लिखे गए प्रश्नों के उत्तर को पढ़ें, यह जो आपके आंख का दरवाजा खोल देगा। प्रश्न (1) क्या Buddy Loan App आरबीआई से रजिस्टर्ड है?उत्तर – मैंने fact check करने के लिए आरबीआई के वेबसाइट पर इस लोन ऐप को खोजा, पर कहीं पर भी मुझे इस ऐप का नाम नहीं मिला! माय मनी मंत्रा डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार, यह मोबाइल ऐप एक एग्रीगेटर प्लेटफार्म है जो विभिन्न NBFC के साथ लैंडिंग पाटनर है, यह NBFC आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड है! प्रश्न (2) Buddy Loan का interest rate कितना है?उत्तर – आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करेंगे तो आपको ब्याज दर 11.99% से शुरू होता है। लेकिन ऊपर कहां तक जाता है यह तय नहीं है। प्रश्न (3) Buddy Loan के लिए कितना CIBIL score होना चाहिए?उत्तर – अगर आप गूगल के प्ले स्टोर का कमेंट सेक्शन को ओपन करेंगे तो वहां पर बहुत सारे लोगों ने लिखा है, जिसका सिविल उसको बहुत खराब है, उसको भी वहां पर लोन लेना है। प्रश्न (4) Buddy Loan से लोन लेने के लिए क्या eligibility criteria है?उत्तर – अगर आप वेबसाइट को चेक करेंगे तो पता चलेगा कि, बिना इनकम ग्रुप वाले लोगों को भी यह कंपनी लोन देती है। कंपनी के डाटा के हिसाब से अगर आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड है तो लोन ले सकते हैं। प्रश्न (5) Buddy Loan का customer care number क्या है?उत्तर – इस एप्लीकेशन के ना तो वेबसाइट पर या फिर ना तो मोबाइल ऐप पर कस्टमर केयर नंबर है। वेबसाइट पर कांटेक्ट करने के लिए एक ईमेल एड्रेस है:
प्रश्न (6) Buddy Loan का Partner कौन है?उत्तर – अगर कंपनी के वेबसाइट को चेक करेंगे तो आपको लगभग भारत के बड़े छोटे सभी बैंकों के पाटनर लिस्ट में नाम मिल जाएगा। अगर उस पर आप क्लिक करेंगे तो उस वेबसाइट का कांटेक्ट कैसे खुलता है। प्रश्न (7) Buddy Loan से लोन लेने के लिए कौन सा documents required है?उत्तर – इस मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड होनी चाहिए। प्रश्न (8) Buddy loan app का Review कैसा है?उत्तर – आपको अच्छे और बुरे रिव्यु दोनों ही आपको गूगल के प्ले स्टोर में मिल जाएंगे। आप इस मोबाइल एप्लीकेशन को सर्च कीजिए और रिव्यू में जाकर के उसके कमेंट को पढ़िए। |
Conclusion Points
यह बात सत्य है कि बडी मोबाइल ऐप का लोन महज कुछ घंटों के भीतर ही एप्रूव्ड हो जाएगा! साथी आपके अकाउंट में पैसे भी आ जाएंगे।
लोन लेने के बाद जब चुकाने की बात आती है तो इस मोबाइल एक की एक नई कहानी शुरू हो जाती है।
जिसे आप खुद से जाकर के गूगल का प्ले स्टोर में पढ़ सकते हैं। मैं खुद से नेगेटिव नहीं लिख सकता हूं, आप समझदार हैं, समझ गए होंगे।
उम्मीद करता हूं कि Buddy loan in hindi से संबंधित आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपके पास कोई प्रश्न हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें.