जीरो डाउन पेमेंट पर बजाज फाइनेंस से मोबाइल तुरंत कैसे लें?

जीरो डाउन पेमेंट या कुछ डाउन पेमेंट देकर के बजाज फाइनेंस से मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं? यदि हां तो आप सबसे बेहतरीन लेख तक पहुंच चुके हैं.

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बिना क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन या दुकान से स्मार्टफोन को तुरंत खरीद पाएंगे. इस वेबसाइट पर हंड्रेड परसेंट प्रैक्टिकल तरीका बताया जाता है जो कि सही में काम करता है.

बजाज फाइनेंस से मोबाइल के लिए लोन कैसे लें

Table of Contents show

जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल फाइनेंस क्या होता है?

₹1 दिए बिना भी आप स्मार्टफोन जीरो डाउन पेमेंट पर ले सकते हैं आइए पहले, डाउन पेमेंट और जीरो डाउन पेमेंट को समझते हैं.
डाउन पेमेंट क्या होता है?
  • मोबाइल की कीमत – लोन = डाउन पेमेंट
  • ₹50,000 – ₹40000 = ₹10000

मान लिया जाए कि मोबाइल की कीमत ₹50000 है और उसके लिए आप ₹40000 लोन के रूप में लेते हैं और बाकी ₹10000 आप अपने पॉकेट से देते हैं. इसी ₹10000 को डाउन पेमेंट कहते हैं.

जीरो डाउन पेमेंट क्या होता है?
  • मोबाइल की कीमत – लोन = डाउन पेमेंट
  • ₹50,000 – ₹50000 = ₹0

मान लिया जाए कि मोबाइल की कीमत ₹50000 है और आपने पूरे ₹50000 लोन से लेकर के मोबाइल की कीमत को अदा कर दिया. आपको एक रुपए भी पॉकेट से नहीं देना पड़ा, इसी को जीरो डाउन पेमेंट कहते हैं.

जीरो डाउन पेमेंट ऑफर कहां पर मिलता है?

  • बजाज फिनसर्व (बजाज फाइनेंस)
  • फ्लिपकार्ट
  • अमेजॉन
  • ज़ेस्टमनी डॉट कॉम
  • ईएमआईबाबा डॉट कॉम
  • होमक्रेडिट डॉट कॉम
  • निराफाइनेंस.

जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल लेने के लिए पहले आपको किसी बैंक से लोन लेने की आवश्यकता नहीं है. यह काम तो इन दिनों मोबाइल खरीदते समय ही कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता है.

बजाज फाइनेंस मोबाइल कैसे लें?

बजाज के नाम से आप मोबाइल जीरो डाउन पेमेंट पर ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों की तरीके से खरीद सकते हैं. अगर ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आपके घर में आसानी से डिलीवर्ड हो जाएगा.

बजाज पर ऑनलाइन मोबाइल कैसे खरीदें?

  • सबसे पहले बजाज मॉल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • जिस नंबर से आप ने पहले अकाउंट बनाया था उसी नंबर से लॉगिन करें.
  • जिस प्रकार आप अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट पर अनेक मोबाइल फोन का एनालिसिस करते हैं उस प्रकार अनदर करें.
  • जब आपका एनालिसिस पूरा हो जाए तो उसे आप कार्ट में जोड़ें.
  • कार्ड में जो होने के बाद बाईंग ऑप्शन पर आ जाएं.
  • अपने हिसाब से सुविधाजनक पूर्ण भुगतान के फॉर्मेट का चुनाव कर लें.
  • अगर आपको जीरो डाउन पेमेंट पर लेना हो तो उसके विकल्प को टीक करें या कुछ पेमेंट करना चाहते हैं तो वह अमाउंट भर दें.
  • अगर आपने डिलीवरी एड्रेस नहीं जोड़ा है तो उसे जोड़ लें.
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे कंफर्म कर दें.
  • कंफर्म करने के बाद सबमिट बटन दबा दें.

नोट – बजाज मॉल से खरीदने पर आपको जीरो डाउन पेमेंट सुविधा के साथ फ्री होम डिलीवरी मिलेगा. इसके अलावा अमेजॉन फ्लिपकार्ट सैमसंग और वीवो मोबाइल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आप यह लाभ ले सकते हैं.

ऑफलाइन यानी बजाज के स्टोर से मोबाइल कैसे खरीदें

  • सबसे पहले अपने शहर के सबसे नजदीकी बजाज फिनसर्व पार्टनर स्टोर में जाएं
  • अपने हिसाब का मोबाइल फोन को सेलेक्ट कर लें.
  • अपने हिसाब से सुविधाजनक पूर्ण भुगतान की अवधि को चुनें.
  • अगर आपके पास ईएमआई नेटवर्क कार्ड हो तो विवरण शेयर करें या फिर इन-स्टोर फाइनेंसिंग का विकल्प चुनाव करें.
  • अगर आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी आता है तो कंफर्म करें.

इन-स्टोर फाइनेंसिंग का विकल्प क्या होता है? हम ऐसे बहुत ऐसे सारे लोग हैं जिसके पास ईएमआई नेटवर्क कार्ड नहीं है. वे लोग इन-स्टोर फाइनेंसिंग सुविधा का उपयोग करके सिर्फ 5 मिनटों में आसान ईएमआई पर अपना पसंदीदा स्मार्ट फोन खरीद सकते हैं.

आपको इन-स्टोर के कस्टमर केयर अधिकारी को को एड्रेस प्रूफ, 1 कैंसल चेक और आपका साइन किया हुआ ईसीएस मैंडेट को सबमिट करना होगा.

अगर आप इससे ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको बजाज के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए.

जरूरी बात
यह सारा प्रोसेस क्रेडिट कार्ड के बिना उपयोग किया जा सकता है, अगर आपको डाउन पेमेंट करना हो तो आप डाउन पेमेंट करने के लिए नेट बैंकिंग या यूपीआई या कैश ऑन डिलीवरी का चुनाव करें

बजाज फाइनेंस मोबाइल फोन के लिए क्या एलिजिबिलिटी है?

बजाज फाइनेंस मोबाइल फोन के लिए पात्रता यह है कि आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए, कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए, एक वैध भारतीय बैंक खाता और भारत में एक स्थायी पता होना चाहिए। आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी होनी चाहिए।

  • आपकी उम्र 21 साल से कम और 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • आपके पास नियमित income source होना चाहिए।

EMI card से shopping करने में आपको भी documents submit करने की जरूरत नहीं है। अगर आपको EMI card के customer नहीं हैं तो आपको किसी भी partner store पर अपनी पहली खरीदारी पर अपना Aadhar card, कैंसल्ड चेक और signature किया हुआ ECS mendent submit करना होगा। 

बजाज के मोबाइल लोन पर कितना ब्याज दर है?

कंपनी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर ब्याज दर का खुलासा नहीं किया है. कंपनी का कहना है कि यह आपकी लोन अमाउंट, अवधि, डाउन पेमेंट, मोबाइल के ब्रांड और आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करती है.

मतलब साफ है कंपनी पूरी तरह ट्रांसपेरेंट नहीं है. लेने से पहले ईएमआई को अपने से कैलकुलेट करने की जरूरत है. जब आप ऑनलाइन खरीदने के लिए बजाज मॉल कट जाएंगे तो आपको यह ईएमआई दिखाएगा.

उसे आपको अपने कैलकुलेटर पर कैलकुलेटर करने की आवश्यकता होगी. हम लोग तुरंत फैसला ले लेते हैं. लेकिन याद रखें ताकि उसका अधिकतम ब्याज दर 49% प्रति वर्ष तक हो सकती है.

ऊपर से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर कम से कम ₹749 आपसे लेगा. मोबाइल की कीमत और ब्रांड के हिसाब से और भी ज्यादा हो सकता है.

क्या जीरो डाउन पेमेंट पर स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?

मेरे हिसाब से जीरो डाउन पेमेंट पर अगर आप इस स्मार्टफोन खरीदेंगे तो आपको लगभग डबल कीमत देने की आवश्यकता होगी.

बैंकिंग की भाषा में कहा जाए तो कम से कम आपको 50% की डाउन पेमेंट करना चाहिए और बाकी के लिए लोन लेना चाहिए ताकि आपका ईएमआई कम हो.

विकल्प के तौर पर कुछ रुपया अपने परिवार के सदस्यों या अपने अच्छे मित्रों से उधार के रूप में ले सकते हैं. याद रहे कि अगर आप ईएमआई चूक जाएंगे तो ऑटोमेटिक आपका मोबाइल फोन काम करना बंद कर देगा.

Conclusion Points

बजाज फाइनेंस से ईएमआई पर मोबाइल खरीदना, एक आपका अच्छा फैसला हो सकता है. क्योंकि मोबाइल के लिए तुरंत लोन देने वाला सही मामले में यही डिजिटल प्लेटफॉर्म है.

ध्यान देने योग्य बात यह है कि अगर आप जीरो डाउन पेमेंट में किसी भी प्लेटफार्म से मोबाइल खरीदते हैं तो आपको ईएमआई के रूप में ज्यादा पैसा चुकाना होगा.

क्योंकि आपको मोबाइल के संपूर्ण कीमत की ईएमआई देना होगा ऊपर से इसका ब्याज दर बहुत ज्यादा होता है. इससे ज्यादा अच्छा विकल्प है कि, आप अपने दोस्तों या अपने परिवार के सदस्यों से कुछ पैसे उधार ले लें.

FAQs+

मोबाइल फाइनेंस करवाना है? जैसे कई महत्वपूर्ण प्रश्न है जो हमारे पाठक हमें ईमेल के माध्यम से पूछते हैं. तो मेरा भी दायित्व बनता है कि, आपके प्रश्नों का उचित उत्तर वेबसाइट के माध्यम से दिया जाए. ताकि अन्य पाठकों को भी फायदा हो.

प्रश्न(1) – मोबाइल फाइनेंस करवाना है?

उत्तर – मोबाइल का फाइनेंस करवाना आज के समय बहुत ही आसान काम हो चुका है.

यह मान कर चलिए कि अगर आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट है तो आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट या अन्य किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से मोबाइल फाइनेंस पर ले सकते हैं.

जब आप पेमेंट ऑप्शन में आएंगे तो आपको सिर्फ वहां पर ईएमआई के विकल्प को क्लिक करना उसके बाद मांगेंगे जानकारी को भर देना उसके बाद सबमिट बटन दबाइए आपका मोबाइल घर तक पहुंच जाएगा.

प्रश्न(2) – बजाज फाइनेंस से मोबाइल के लिए लोन कैसे मिलता है? 

उत्तर – बजाज के नाम से मोबाइल फोन खरीदने के लिए आपको बजाज मॉल के वेबसाइट पर जाना है यह वेबसाइट बिल्कुल अमेजॉन या क्लिप बात कर रही काम करता है.

पेमेंट ऑप्शन में ईएमआई का विकल्प को चुनिए. उसके बाद मांगेंगे जानकारी को भरकर करके Order Now पर क्लिक कीजिए.

प्रश्न(3) – जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस हो सकता है? 

उत्तर – जी हां दोस्तों बड़े ही आराम से आप जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल फोन ले सकते हैं. बशर्ते कि आपके पास ठीक-ठाक इनकम प्रूफ हो. जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल खरीदने पर आपको सिर्फ मोबाइल ईएमआई प्रोसेसिंग फीस लगभग ₹1000 देना होगा.

प्रश्न(4) – क्या अमेजॉन से मोबाइल फोन खरीदने पर बजाज फाइनेंस से लोन मिलता है? 

उत्तर – जी हां, अमेजॉन या फ्लिपकार्ट या सैमसंग या वीवो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर, अगर आप इस स्मार्टफोन खरीदते हैं तो बाजार से आपको लोन बड़े ही आसानी से मिल जाएगा.

प्रश्न(5) – बजाज फाइनेंस लोन स्टेटमेंट कैसे पता किया जाता है? 

उत्तर – अपने बजाज फाइनेंस लोन स्टेटमेंट की जांच करने के लिए, आपको बजाज फाइनेंस वेबसाइट पर अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा। एक बार लॉग इन करने के बाद, आप बजाज फाइनेंस के साथ लिए गए सभी लोन की सूची देख पाएंगे। 

प्रत्येक ऋण का अपना विवरण होगा, जो आपको दिखाएगा कि आपने कितना उधार लिया है, आपने अब तक कितना चुकाया है, और आप पर अभी भी कितना बकाया है।

प्रश्न(6) – बजाज फाइनेंस मोबाइल स्टोर का पता कैसे करें? 

उत्तर – बजाज फाइनेंस लिमिटेड पुणे, भारत में स्थित एक वित्तीय सेवा कंपनी है। यह जीवन बीमा, गृह ऋण, म्यूचुअल फंड और वाहन ऋण सहित उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। कंपनी के पास 1,000 से अधिक शाखाओं और 10,000 से अधिक कर्मचारियों का नेटवर्क है।

प्रश्न(7) – बजाज मोबाइल फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर क्या है? 

उत्तर – बजाज मोबाइल फाइनेंस का कस्टमर केयर नंबर +91-8698010101 है। यह एक टोल-फ्री नंबर है जिसका उपयोग ग्राहक अपने खाते के समर्थन के लिए या सामान्य पूछताछ के लिए कंपनी से संपर्क करने के लिए कर सकते हैं। 

  • बजाज फाइनेंस मोबाइल नंबर – 8698010101

ग्राहक सेवा टीम किसी भी मुद्दे को हल करने या किसी भी प्रश्न का उत्तर देने में सहायता के लिए दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध है.

2 thoughts on “जीरो डाउन पेमेंट पर बजाज फाइनेंस से मोबाइल तुरंत कैसे लें?”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close