भारत के टॉप 10 लोन वेबसाइट 2024 का लिस्ट, Loan Ki Puri Jankari
बेस्ट लोन वेबसाइट को सर्च कर रहे हैं? क्या आप जानना नहीं चाहेंगे कि भारत के कौन ऐसे 10 बड़े वेबसाइट हैं जो लोन की जानकारी से संबंधित आर्टिकल प्रकाशित करता है?
Best loan website in India का आपको टॉप 10 का लिस्ट इस आर्टिकल में आगे मिलेगा, जिसे पर करके आप ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के टॉप 10 लोन website का लिस्ट मिलेगा. इंटरनेट पर अनगिनत संख्या में लोन की जानकारी देने वाला वेबसाइट मौजूद हैं. लेकिन सही एवं उचित जानकारी देने वाला कुछ ही वेबसाइट हैं.
10 बेहतरीन लोन वेबसाइट वेबसाइट का जानकारी एवं एलेक्सा बैंक नीचे लिखा गया है. यही नहीं उन सब वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है. इन सभी वेबसाइटों का विस्तार से जानकारी इस टेबल के बाद आगे लिखा गया है.
लिस्ट | वेबसाइट का नाम | एलेक्सा रैंक |
---|---|---|
1 | hindi.moneycontrol.com | 29 |
2 | bankbazaar.com | 172 |
3 | paisabazaar.com | 245 |
4 | loanoffer.in | 16,298 |
5 | ziploan.in | 24,084 |
6 | loanamount.in | 31,388 |
7 | loanindian.in | 44,616 |
8 | Loangyan.com | 53,939 |
9 | loanhindi.com | 84,182 |
10 | Rinkarj.com | ———- |
Top 10 Loan Information Website
1# मनीकंट्रोल डॉट कॉम
मनीकंट्रोल डॉट कॉम को भारत का सर्वश्रेष्ठ लोन की जानकारी देने वाला वेबसाइट माना जाता है. इस वेबसाइट का जन्म 1999 में हुआ था. यह लोन वेबसाइट भारत ही नहीं दुनिया के लोगों को लोन के बारे में जानकारी अनेक भाषाओं में देता है.
यह वेबसाइट मुख्य रूप से पहले अंग्रेजी भाषा में ही अपने आर्टिकल को प्रकाशित करता था. किंतु पिछले कुछ सालों से अंग्रेजी भाषा के ही आर्टिकल को ही हिंदी भाषा में ट्रांसलेट करके प्रकाशित करता है.
2# बैंक बाजार डॉट कॉम
बैंक बाजार डॉटकॉम को भारत का दूसरा सबसे बड़ा लोन वेबसाइट माना जाता है. ए एंड ए दुकान फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम के कंपनी के द्वारा इस वेबसाइट को शुरू किया गया है.
इस वेबसाइट पर ज्यादातर आर्टिकल अंग्रेजी भाषा में मौजूद हैं कुछ ही आर्टिकल हैं जो हिंदी भाषा में लिखे गए हैं. इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात है कि यहां पर अपडेट फटाफट होता है इसलिए अगर आपको लोन के इंटरेस्ट रेट से संबंधित जानकारी चाहिए तो एक यह बेहतर विकल्प है.
3# पैसा बाजार डॉट कॉम
पैसा बाजार डॉट कॉम एक लोन वेबसाइट है जो अनेक प्रकार के लोन की जानकारी देता है. इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि लोन के इंटरेस्ट रेट एवं अन्य जानकारी का ताजा अपडेट देता है.
यह भारत का सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला वेबसाइट है. अगर आपको लोन से संबंधित एवं ताजातरीन इंटरेस्ट रेट की जानकारी चाहिए तो आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
4# लोन ऑफर डॉट इन
लोन ऑफर डॉट इन हरियाणा के एक छात्र के द्वारा शुरू किया गया वेबसाइट है. इस वेबसाइट पर कुछ बेहतरीन लोन से संबंधित इंफॉर्मेशन वाले आर्टिकल मौजूद हैं.
5# जीप लोन डॉट इन
जीप लोन डॉट इन हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लोन से संबंधित आर्टिकल प्रकाशित करता है. इस वेबसाइट के जानकारी के मुताबिक यह अपने ग्राहकों को छोटे लोन भी उपलब्ध कराता है.
6# लोन अमाउंट डॉट इन
लोन अमाउंट डॉट इन वेबसाइट लोन से संबंधित आर्टिकल को समय-समय पर प्रकाशित करता है. इस वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के लोन की जानकारी उपलब्ध है जो कि पूरी तरह फ्री है.
इस वेबसाइट पर किसी प्रकार का लोन देने या दिलाने का दावा नहीं किया जाता है.
7# लोन इंडियन डॉट इन
लोन इंडियन डॉट इन वेबसाइट पर भी लोन से संबंधित आर्टिकल मिलेगा. इस वेबसाइट पर किसी प्रकार का लोन देने या दिलाने की बात नहीं की जाती है.
इस वेबसाइट को आप लोन के इंफॉर्मेशन लेने के लिए उपयोग कर सकते हैं.
8# लोन ज्ञान डॉट कॉम
लोन ज्ञान डॉट कॉम भी एक लोन से संबंधित इंफॉर्मेशन देने वाला वेबसाइट है. इस वेबसाइट के कुछ आर्टिकल बहुत बेहतरीन स्टाइल में लिखा गया है.
इस वेबसाइट को आप लोन के इंफॉर्मेशन लेने के लिए उपयोग कर सकते हैं.
9# लोन हिंदी डॉट कॉम
लोन हिंदी डॉट कॉम वेबसाइट सिर्फ आपको लोन से संबंधित जानकारी देता है. इस वेबसाइट के अबाउट्स के बारे में बहुत ज्यादा लिखा नहीं किया है. इस वेबसाइट के कंटेंट कितने सही हैं आपको खुद से चेक करना होगा.
10# ऋण कर्ज डॉट कॉम
ऋण कर्ज डॉट कॉम भारत का सबसे तेजी से उभरने वाला हिंदी लोन वेबसाइट है. इस वेबसाइट पर लगभग आपको सभी प्रकार के लोन का विस्तृत एवं सटीक जानकारी मिलेगा.
इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि, इसके लेखक MS Nashtar जी हैं जो कि भारत के सबसे प्रसिद्ध कंटेंट राइटर में से एक हैं.
इस वेबसाइट के दिए गए इंफॉर्मेशन पर आप भरोसा कर सकते हैं. यही नहीं आप इस वेबसाइट के कंटेंट के सत्यापन के लिए दिए गए स्टर्नल लिंक को भी चेक कर सकते हैं.
Conclusion Points
अगर आपको लोन या नए क्रेडिट कार्ड की जरूरत है, तो Rinkarj.com आपके लिए वेबसाइट है! उनके पास एक सूचित निर्णय लेने के लिए आवश्यक सभी सही जानकारी है।
इतना ही नहीं, वे चुनने के लिए कई तरह के विकल्प भी प्रदान करते हैं। आपको निश्चित रूप से Rinkarj.com पर अपनी आवश्यकताओं के लिए सही Loan या credit card मिल जाएगा!
Rinkarj.com को बेहतरीन लोन इनफार्मेशन कंटेंट के लिए जाना जाता है. उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा. यही नहीं मुझे पूर्ण रूप से भरोसा है कि बेस्ट लोन वेबसाइट से संबंधित जानकारी आपका पूरा हो गया होगा.
Rey Madden
Natasha Molina