बजाज फाइनेंस से लोन कैसे लें? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानिए
बजाज फाइनेंस से लोन कैसे लें? बजाज फाइनेंस अलग अलग तरह के आर्थिक जरूरतों जैसे कि मेडिकल खर्च, home renovation, education इत्यादी के लिए loan देता है।
ये loan लेने के लिए कोई भी प्रॉपर्टी गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है और आसान documentation से online लिया जा सकता है।
Bajaj finance इंडिया का सबसे विविध फाइनेंस हैं। इसका पूरा portfolio इस प्रकार से रेडी किया गया है कि आप अपने ख्वाहिशों को अपने हिसाब से पूरा कर सकें। फिर चाहे वो lifestyle maintain करना हो, पूरे परिवार के साथ holiday enjoy करना हो या फिर कुछ भी।
बजाज फाइनेंस से आप पर्सनल, बिजनेस या बाइक लोन कोई भी लोन ले सकते हैं। ये सिक्योर्ड एंड अनसिक्योर्ड दोनों प्रकार के लोन उपलब्ध कराता है। सारे लोन के term & Conditions, eligibility, documents, और अप्लाई करने का प्रोसेस अलग-अलग प्रकार से होता है।
आइए जानते हैं कि बजाज फाइनेंस से लोन कैसे लें और इससे मिलने वाले कुछ लोन के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं-
बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?
बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन लेने के लिए नीचे दिए गए conditions को पूरा करना होगा-
- इस लोन के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- जिस व्यक्ति की आयु 24-70 साल के बीच है वही इस loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- Loan आवेदन करने वाले व्यक्ति का business कम से कम 3 साल से चल रहा होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आपका cibil score 685 से अधिक होना चाहिए।
कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स आवश्यक होते हैं?
बजाज फाइनेंस से आसानी के साथ बिजनेस लोन मिल जाता है। इस loan को अप्लाई करने के लिए सिर्फ कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।
ID proof- KYC document जैसे कि Aadhar card, PAN card, Passport एंड driving license इत्यादि।
Address proof – Electricity bill, lease agreement, telephone bill इत्यादि।
Business ownership proof- Business का registration document, Partnership का agreement इत्यादि।
Financial documents – पिछले साल की ITR का xerox, पिछले 6 months का bank statement, ऑडिट किए गए balance sheet और पिछले 2 सालों के लाभ हानि statement.
अप्लाई कैसे करें?
बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको बजाज फाइनेंस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें? |
फॉर्म में आपको अनिवार्य विवरण जैसे कि पूरा नाम Aadhar card या pan card के अनुसार, मोबाइल नंबर, DOB, Email ID, Pincode, Pan Card number, present business की आयु (सालों में), पिछले 12 months की बिक्री, business का प्रकार ट्रेडिंग विनिर्माण सर्विस भरने के बाद submit कर देना है।
Pre approved offer के साथ बजाज फाइनेंस की प्रतिनिधि आपसे कांटेक्ट करेंगे।
बजाज फाइनेंस बाइक से लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?
- आवेदन करने वाले की आयु आवेदन करते वक्त 21 साल से कम और लोन की अवधि खत्म होने पर 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- शहर में कम से कम 1 साल से रहा होना चाहिए।
- घर या ऑफिस में landline number होना आवश्यक है।
आवश्यक डाक्यूमेंट्स कौन-कौनसे है?
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं:
नीचे दिए गए list में से किसी एक डॉक्यूमेंट्स का xerox-
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- PAN कार्ड
- MNC कंपनी का ID कार्ड/ पब्लिक लिमिटेड/ PSU /सरकारी
- आधार कार्ड.
नीचे दिए गए list में से दिए गए डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक address proof का xerox
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- रेंटल एग्रीमेंट
- टेलीफोन बिल
- गैस कनेक्शन बिल
- राशन कार्ड
- प्रॉपर्टी पर्चेज एग्रीमेंट
- क्रेडिट कार्ड बिलिंग स्टेटमेंट (latest)
- LIC पॉलिसी
- कंपनी द्वारा दिया गया लेटर या आवास.
Applicant के पति/पत्नी या parent के नाम वाला address proof मान्य है।
आय का प्रमाण
Government employee के लिए latest सेलरी स्लिप, Applicant के segment और profile के हिसाब से दूसरे प्रासंगिक डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।
बजाज फाइनेंस बाइक लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
आइए लोन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस जानते हैं-
Step-1
सबसे पहले आपको ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
Step-2
इसमें आपको अपना बेसिक डीटेल्स भरने हैं। जैसे कि product type, अपना पूरा नाम, DOB, mobile number, Email ID, Pin Code इत्यादि भरने के बाद आपको proceed पर क्लिक कर देना है।
Step-3
Proceed पर click करते ही दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। उस OTP को भरने के बाद submit कर देना है।
Step-4
अब आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा। मैं आपको अपने पर्सनल डीटेल्स भरने हैं। इन डिटेल्स को भरने के बाद Proceed पर click करना है।
Step-5
एक और पेज ओपन होगा जिस पर आपको अपना eligibility calculate करना है। इसके बाद loan approval के लिए proceed कर देना है।
Eligibility होनी चाहिए?
- बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन केवल उन लोगों को ही मिलता है। जिनका इनकम सोर्स रेगुलर हो। प्राइवेट, गवर्नमेंट या फिर बिजनेस यानि कि कोई भी स्थाई इनकम सोर्स हो।
- ये लोन प्राप्त करने के लिए minimum age 23 साल और maximum age 55 साल होना चाहिए।
- जिस व्यक्ति का cibil score 750 से ऊपर हो उन्हीं को पर्सनल लोन दिया जाता है।
- ये loan सिर्फ भारत के नागरिक को ही दिया जाता है।
- इस loan के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का minimum salary 25 हजार रूपए होने चाहिए।
आवेदन कैसे करें?
Step-1
सबसे पहले आपको बजाज फाइनेंस के official website पर जाना है। जहाँ आपको apply now पर क्लिक कर के आवश्यक details और as अपना mobile number fill करना है।
Step-2
Mobile number डालने के बाद get OTP पर click करना है। यदि किसी व्यक्ति को एक बार में OTP प्राप्त नहीं होता है तो वह resend OTP पर click कर के फिर से OTP प्राप्त कर सकता है।
Step-3
आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP प्राप्त हुआ है उसको डालने के बाद submit कर देना है। इसके बाद आपको दो option मिलेगा अपने अनुसार आप option select कर लें। अब आपको DOB भरना है।
Step-4
अब आपको अपना monthly income भरना है। इसके बाद pan card number डालना है। आप जो job करते हैं वो भरें। इसके बाद आपको अपना permanent address और Pin Code भरना है।
Step-5
इतना करने के बाद आपको submit कर देना है। सबमिट करने के बाद दूसरा एड्रेस और email ID डालना है। अब आपको bank details भरना है। जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक का नाम अपना अकाउंट नंबर इत्यादि। Step-6
आपसे पूछा जाएगा कि क्या अपने पहले से कोई होम लोन लिया है? Yes या no पर click करने के बाद get offer पर click करना है।
Step-7
इसके बाद जो ऑफर होगा वह सामने दिखेगा यानि कि आपको कितना लोन मिल सकता है वो दिखेगा। दिए हुए option में आप जितना लोन लेना चाहते हैं उसके सामने उतना भर देना है।
Step – 8
अब आपको select tenor का option मिलेगा। यानि कि आप loan amount कितने दिनों में चुकाना चाहते हैं। आप जितने months में चुकाना चाहते हैं उसी हिसाब से आप months का option select कर लें।
आप कितने months का EMI select करते हैं उसी के अनुसार EMI होगा। मतलब कि अगर आप अधिक months select करते हैं तो आपका monthly EMI कम होगा और ज्यादे months तक देना होगा।
Step-9
अब आपके loan पर जितना processing charge लगेगा वो आपके सामने नीचे screen पर show होगा। आप जितना personal loan लेंगे उसी के अनुसार लगभग 4% processing charge लगेगा। ये सब के बाद apply now पर click करना है।
Step-10
आपके जॉब से रिलेटेड डिटेल्स पूछे जाएंगे। आपको अपने जॉब और जिस company में आप job करते हैं। उसका detail भरना है।
Step-11
ये सबके बाद submit पर click करना है। Click करते ही कुछ options दिखेगा। जिसमें दिया होगा कि आपका salary जिस account में आता है।
उसका net banking से login का option आएगा।आप चाहे तो login कर सकते हैं या फिर skip कर सकते हैं।
Step-12
इन सबके बाद एक pop up आएगा उसको भी skip कर देना है। इसके बाद आपका application approve होने के लिए बजाज फाइनेंस के credit manager के पास जाएगा। Credit manager के जरिया आपका application check किया जाएगा।
अगर आपने बजाज फाइनेंस के rules को follow किया है तो आपका loan जल्द ही approve हो जाएगा। Approval मिलने के बाद बजाज फाइनेंस से call आएगा और बताया जाएगा कि आपको कितना loan प्राप्त होगा।
Step-13
जिसके बाद आपसे bank details पूछा जाएगा। याद रखें कि बजाज फाइनेंस से कभी भी ATM card की जानकारी नहीं ली जाती है। सिर्फ bank details लिए जाते हैं। इसके बाद आपके email ID पर बजाज फाइनेंस से मेल आएगा।
Step-14
इसके हेल्प से आप बजाज फाइनेंस के customer portal पर user ID और password create कर पाएंगे। User ID एंड password create करने के बाद आप बजाज फाइनेंस के portal पर login हो जाएंगे।
यहाँ से आप अपने loan को manage कर सकते हैं। Loan approval होने के सिर्फ 24 घंटे के बाद लोन अमाउंट आपके अकाउंट में आ जाएगा।
Conclusion Points
Bajaj finance भारत के प्रमुख NBFC में से एक है। यह अपने ग्राहकों को उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। बजाज फाइनेंस से loan लेने के लिए, आपको कुछ पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।
बजाज फाइनेंस से Loan लेना बिल्कुल आसान है। अगर आपके पास बेहतर सिबिल स्कोर नहीं है। तब पर भी आप यहां से लोन ले सकते हैं, लेकिन लोन का ब्याज दर ज्यादा होता है.
अगर आपका CIBIL Score बेहतर है तो आपको सरकारी बैंक से लोन देने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि वहां पर आपको बजाज से कम Interest Rate पर लोन मिल जाएगा.
माय ओपिनियन: बजाज फाइनेंस से लोन लेना बहुत ही आसान है लेकिन इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ अन्य शुल्क बहुत ज्यादा है। लोन लेने से पहले सभी टर्म एवं कंडीशन को चेक कर लें।
This blog is very important for all.