जीरो डाउन पेमेंट कार लोन ऑफर किस बैंक में है? तुरंत लाभ लें
क्या आप Zero down payment car offers 2024 को सर्च कर रहे हैं? अगर हां तो, आप एक बेस्ट वेबसाइट तक पहुंच चुके हैं.
0 जीरो डाउन पेमेंट पर कौन-कौन सी बैंक और किस ब्याज दर पर लोन देती है? साथ ही इस लोन लेने का प्रोसेस और डाक्यूमेंट्स एवं योग्यता की भी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगा.
नई या पुरानी कार को खरीदने के लिए जब कोई व्यक्ति बैंक से लोन लेता है तो उस लोन को कार लोन कहा जाता है. विशेष रूप से जब कोई व्यक्ति कार्ड खरीदने के लिए 0% रकम बैंक से लेता हो तो उसे जीरो डाउन पेमेंट कार लोन कहते हैं.
अभी जीरो डाउन पेमेंट कार लोन का ऑफर किस किस बैंक में है?
आपको बता दें कि 2024 में जीरो डाउन पेमेंट कार लोन का ऑफर मुख्य रूप से तीन बैंकों में चल रहा है जिसके नाम निम्नलिखित हैं:
- एचडीएफसी बैंक का एक्सप्रेस कार लोन
- आईसीआईसी कार लोन बैंक
- एक्सिस कार लोन बैंक
जीरो डाउन पेमेंट कार लोन क्या है?
जब भी हम loan या EMI पर car खरीदते हैं तो हमें car खरीदते समय कुछ amount देना होता है और बकाया amount हम हर month EMI के रूप में देते हैं.
डाउन पेमेंट क्या होता है? जब आप एक कार खरीदते हैं तो कोई भी बैंक उम्मीद करती है कि कार के कुल कीमत का 5 से लेकर के 15 परसेंट तक कीमत आप खुद से अदा करेंगे. इसी पेमेंट को डाउन पेमेंट कहा जाता है.
जीरो डाउन पेमेंट क्या है? जब आप कार या कोई अन्य गाड़ी खरीदते हैं तो आप हंड्रेड परसेंट पेमेंट लोन के तौर पर बैंक से लेते हैं. इस कमेंट को जीरो डाउन पेमेंट कहते हैं.
कार लोन के लिए कम से कम डाउन पेमेंट 5% से 15% कार की कुल कीमत का होता है. लेकिन कुछ बैंक अधिक इंटरेस्ट रेट के लालच में जीरो डाउन पेमेंट पर कार लोन देती है.
क्या आपको जीरो डाउन पेमेंट पर ₹1 भी नहीं देना होता है? नहीं, निम्नलिखित पेमेंट आपको जीरो डाउन पेमेंट लोन ऑफर में भी करना होगा:
- लोन प्रोसेसिंग फीस
- कार रजिस्ट्रेशन फीस (आरटीओ, रोड टैक्स)
- कार की इंश्योरेंस फीस
- कार में लगने वाले अलग से एसेसरीज के दाम.
जीरो डाउन पेमेंट एचडीएफसी कार लोन
एचडीएफसी बैंक वादा तो करती है कि जीरो डाउन पेमेंट पर आपको कार्ड लोन दिया जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. यह बैंक से आपको, लोन प्रोसेसिंग फीस, इंश्योरेंस, गाड़ी के कागजात एवं गाड़ी में लगने वाले समान का कॉस्ट का लोन नहीं देगा.
इंटरेस्ट रेट – 8.30% से शुरू |
यानी कि अगर आप ₹10,00000 की गाड़ी खरीद रहे हैं. और यह मान लीजिए कि आपको एचडीएफसी बैंक से जीरो डाउन पेमेंट का फाइनेंस भी मिल गया है. तब पर भी आपको लगभग ₹100000 अपना लगाना होगा. क्योंकि इंश्योरेंस भी अब 3 सालों का एक बार लेना होगा.
जीरो डाउन पेमेंट एक्सिस बैंक कार लोन
अगर आप 36 महीने के लिए एक्सिस बैंक से कार लोन लेते हैं तो उसका ब्याज दर 9.15%-13.80 प्रति वर्ष तक है. अगर 36 महीने से अधिक के लिए कार लोन लेते हैं तो भी यही ब्याज दर है.
एक्सिस बैंक भी आपको हंड्रेड परसेंट गाड़ी खरीदने के लिए फाइनेंस नहीं करेगा. ऊपर से इस बैंक का प्रोसेसिंग फीस भी ज्यादा है.
प्रोसेसिंग फीस, गाड़ी का इंश्योरेंस, गाड़ी के आरटीओ कार्ड्स गाड़ी में लगने वाले एक्स्ट्रा समान आदि का पेमेंट, आपको खुद से करना होगा.
ICICI Bank 0 Down Payment Car Loan Offer
ICICI Bank बैंक कार लोन का इंटरेस्ट रेट की शुरुआत 8.95% (प्रतिवर्ष) हो जाती है, ऊपर कहां तक जाएगा इसके बारे में बैंक के अधिकारिक वेबसाइट ने नहीं बताया है.
अगर आप कम समय में जल्दी से जीरो डाउन पेमेंट वाला कार लोन जा रहे हैं तो इस बैंक को विकल्प के रूप में ले सकते हैं. इस बैंक में भी आपको लोन प्रोसेसिंग फीस, गाड़ी का इंश्योरेंस, गाड़ी के आरटीओ कार्ड्स गाड़ी में लगने वाले एक्स्ट्रा समान आदि का पेमेंट खुद से करना होगा.
SBI से जीरो डाउन पेमेंट पर कार लोन नहीं मिलता है |
Down Payments से car loan पर क्या असर होता है?
Down Payments का असर interest rate, loan tenure, processing fees पर असर पड़ता है। आइए विस्तार से जानते हैं।
अगर आप Zero Down Payment पर car loan लेते हैं तो loan amount & interest rate मिलाकर car के total price से अधिक loan amount हो जाता है। अगर आप कुछ down payment करते हैं तो loan amount कम होगा।
कई banks & financial institutions car के लिए down payment करने वाले customers का loan processing जल्द कर देते हैं और उन्हें कम interest rate पर भी loan offer करते हैं।
Down Payment करने पर loan अवधि भी कम हो जाती है। आप car के लिए कम loan amount लेते हैं तो आपको कम amount interest rate के तौर पर देना होता है।
Loan के लिए EMI अवधि, और loan amount इत्यादि के आधार पर तय किया जाता है। अगर आप ज्यादे अवधि के लिए loan लेते हैं तो आपको हर month कम EMI amount देना होता है और अगर आप loan कम अवधि के लिए लेते हैं तो आपको हर month ज्यादे EMI amount देना होता है।
Eligibility क्या है?
अलग अलग banks के eligibility criteria अलग अलग होते हैं। नीचे सारे banks द्वारा माने जाने वाले कुछ common factors दिए जा रहे हैं।
- Car का loan amount आपके annual income से कम से कम ₹300000 प्रति वर्ष होना चाहिए।
- आप salaried हैं या self employed एक fixed time से ज्यादे work experience होना चाहिए।
- आपका cibil score अच्छा होना चाहिए। ज्यादातर बैंकों में 750 से अधिक की डिमांड होती है।
- अगर applicant का track record अच्छा होना चाहिए और मौजूदा customer हैं तो zero down payment loan मिलने के chance अधिक हैं।
- सैलरीड पर्सन की उम्र सीमा 21 से लेकर के 60 वर्ष है जबकि नॉन सैलरीड पर्सन की अधिकतम उम्र की सीमा 65 वर्ष होती है।
कौन सी Documents की आवश्यकता होती है?
- Aadhar card
- Pan card
- Address proof
- Passport size photo.
सैलरीड पर्सन
- 6 महीने का सैलरी स्लिप
- इनकम टेक्स सर्टिफिकेट
- एडवांस चेक
नॉन सैलरीड पर्सन
- आइटीआर की कॉपी
- बिजनेस प्रूफ
- एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
- 2 या 3 सालों का बैंक स्टेटमेंट
- एडवांस चेक
इसके अतिरिक्त भी कोई documents लिए जा सकते हैं।
जीरो डाउन पेमेंट पर कार लोन कैसे लें?
आप जिस bank या financial institutions से car loan प्राप्त करना चाहते हैं उसके official website पर या office जाएं। Loan के लिए application form भरें।
Application form में अपनी सारी जानकारी नाम, पता, Aadhar number इत्यादि भरें। आवश्यक documents के साथ application form जमा कर दें।
Bank द्वारा आपके दिए गए सारे information verify किए जाते हैं। Verification के बाद eligibility के आधार पर loan प्रदान किया जाता है।
Zero Down Payment loan के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?
इस loan को प्राप्त करने के लिए आपका cibil score 750 या इससे अधिक होना चाहिए। आपके नाम पहले से कोई loan है तो पहले उसको चुका दें। इससे आपको EMI का बोझ कम होगा।
Zero down payment loan पर interest rate और processing fees ज्यादे लिया जाता है। अधिकतर zero down payment loan कम मूल्य के चीजों के लिए प्रदान किया जाता है।
Zero Down Payment loan को अगर हो सके तो आपavoid करें। अगर आप आपको लेना ही है तो नीचे दिए जा रहे बातों को ध्यान में रखकर लें।
- बहुत से banks या NBFC zero down payment loan के लिए ज्यादे interest लेती है। इसलिए loan आवेदन करने से पहले interest rate जान लें।
- कोई hidden charges तो नहीं है। Loan समय से पहले चुकाने का भी कोई charge लिया जाएगा ये सब पता कर लें।
- Zero down payment loan का EMI लम्बी अवधि तक जा सकती है और Zero down payment loan से EMI amount अधिक हो सकता है।
- इस कारण आपको zero down payment loan पर अधिक amount पर interest देना होता है और अगर आप loan EMI देने में चूक करते हैं तो आपको इसका charge भी देना पड़ सकता है।
- Zero Down Payment loan प्राप्त करने पर लोन राशि अधिक होने के वजह से loan चुकाने मे परेशानी हो सकती है.
सबसे सस्ता कार लोन |
Conclusion Points
वर्तमान समय जीरो डाउन पेमेंट कार लोन ऑफर 2024 सिर्फ एचडीएफसी, एक्सिस और आईसीआईसी बैंक में चल रहा है. इन तीनों में से इंटरेस्ट रेट के आधार पर चुनें:
बैंक | इंटरेस्ट रेट (प्रति वर्ष) |
एचडीएफसी बैंक | 8.30% से शुरू |
एक्सिस बैंक | 9.15% से 13.80% |
आईसीआईसी बैंक | 8.95% से शुरू |
सभी बैंक | कार लोन इंटरेस्ट रेट |
इंटरेस्ट रेट के आधार पर विजेता एचडीएफसी बैंक है. इस समय बेस्ट ऑफर एचडीएफसी बैंक दे रहा है. अगर आप जीरो डाउन पेमेंट पर कार खरीदना चाह रहे हैं तो एचडीएफसी बैंक के ऑफर पर विचार कर सकते हैं.
प्रैक्टिकल बात: किसी भी बैंक या नॉन फाइनेंस कंपनी से आपको जीरो डाउन पेमेंट लोन नहीं मिलेगा। आपको कम से कम ₹5000 या उससे अधिक जमा करना होगा।
Wello board car loan
प्रश्न को थोड़ा विस्तार से रखिए ताकि मुझे उत्तर देने में आसानी हो।