IDFC First Millennia Credit Card Benefits In Hindi
क्या आप IDFC First बैंक के Millennia Credit Card के Benefits जानना चाह रहे हैं? यदि हां तो, आप सर्वश्रेष्ठ article तक पहुंच चुके हैं.
IDFC First Bank के मिलेनिया क्रेडिट कार्ड को लोग गूगल पर इतना ज्यादा सर्च क्यों कर रहे हैं.
फीचर्स | |
जॉइनिंग फीस | No |
एनुअल फीस | No (लाइफटइम फ्री) |
वेलकम बेनिफिट | ₹500 का गिफ्ट वाउचर |
Rinkarj.com Rating | 4.6 |
फोर्ब्स रेटिंग | 4.5 |
इसके पीछे एक कारण है – यह क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री है, ऊपर से 48 दिनों के लिए इंटरेस्ट फ्री एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. आइए और विस्तार से जानते हैं.
आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फायदे
वेलकम बेनिफिट
- वेलकम बेनिफिट के तौर पर ₹500 वैल्यू का गिफ्ट वाउचर मिलता है उसके लिए आपको ₹15000 पहले 3 महीने में खर्च करने होंगे.
इंटरेस्ट फ्री कैश
- 48 दिनों के लिए आप इंटरेस्ट फ्री, इस क्रेडिट कार्ड से एटीएम मशीन से रुपया निकाल सकते हैं.
लाइफटाइम फ्री
- लाइफटाइम फ्री, इस कार्ड का जॉइनिंग और एनुअल फीस जीरो है.
रीवार्ड प्वाइंट्स
- 6 और 4 एक्स रीवार्ड प्वाइंट्स और इसका रीवार्ड प्वाइंट्स कभी भी एक्सपायर नहीं होता है.
- ऑनलाइन खर्च किए गए हर 150 रुपये पर 6 रिवॉर्ड पॉइंट और 20,000 रुपये से कम खर्च किए गए हर 150 रुपये के ऑफलाइन खर्च पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है.
- प्रति माह 20,000 रुपये से अधिक खर्च किए गए प्रत्येक 150 रुपये पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट और यह उपयोगकर्ता के जन्मदिन पर लागू होता है.
- रिवॉर्ड पॉइंट का वैल्यू 25 पैसा है, इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपके पास 4 रिवॉर्ड पॉइंट है तो आपको ₹1 मिलेगा.
ईएमआई लोन पर कैशबैक
- कार्ड जनरेशन के 90 दिनों के भीतर किए गए पहले ईएमआई के लेनदेन मूल्य के बराबर INR 1,000 की अधिकतम राशि पर 5% कैशबैक मिलता है.
मूवी टिकट पर डिस्काउंट
- हर महीने आप मूवी टिकट खरीद सकते हैं उसमें आप 25 से लेकर 75% तक टिकट पर डिस्काउंट पा सकते हैं.
1 लाख का फ्री इंश्योरेंस
- पर्सनल एक्सीडेंट कवर ₹100000 तक का फ्री में मिलता है.
एयरपोर्ट और गोल बेनिफिट्स
- एयरपोर्ट में लाउंज एक्सेस एवं गोल्फ एक्सेस मिलता है.
डाइनिंग बेनिफिट
- आईडीएफसी बैंक के 1500 प्लस पाटन रेस्टोरेंट पर खाना खाने पर 25% तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मिलेनिया क्रेडिट कार्ड का फीस
- एनुअल एवं जॉइनिंग फीस – फ्री
- इंटरेस्ट रेट – 0.75% से 3.5% पर मंथ (9% से 42% प्रतिवर्ष)
- इंटरेस्ट फ्री कैश विड्रॉ फ्रॉम एटीएम
- कैश एडवांस ₹199
- ओवीएल चार्ज – 2.5%
- लेट फीस 15 परसेंट
- फॉरेक्स मार्केट – 3.5% (इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन).
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता
अगर आप भारतीय नागरिक हैं. आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है. आपकी मंथली इनकम ₹25000 से अधिक है तो आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आपके शहर या गांव में इस बैंक का कोई भी ब्रांच हो तो आपको credit card ज्यादा आसानी से मिलेगा. इस क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरीड एवं नॉन सैलरीड पर्सन दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन वैध इनकम प्रूफ होना चाहिए.
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्युमेंट रिक्वायर्ड
- फोटो और केवाईसी डॉक्यूमेंट
- सैलरीड पर्सन के लिए सैलरी स्लिप और आइटीआर की कॉपी
- सेल्फ एंप्लॉयड के लिए आइटीआर की कॉपी.
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है. कुछ मार्गदर्शन है जिसे आप पढ़ लेंगे तो बड़े ही आसानी से अप्लाई कर पाएंगे:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- अपने आधार कार्ड, डेट ऑफ बर्थ एवं मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें.
- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा उस से कंफर्म करें.
- उसके बाद अपने पसंद का पासवर्ड और लॉगइन आईडी चुने और सेट कर दें.
- लॉगिन करें मांगे गए सभी जानकारी को सही से भर दें.
- सभी संबंधित डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें.
- उसके बाद टर्म एवं कंडीशन वाले बॉक्स पर टिक कर दें और सबमिट कर दें.
इस तरह से आपका ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाता है. अगले 48 घंटों के अंदर आपको कॉल आएगा. अगर कोई कमी रही तो आप को ठीक करने के लिए कहा जाएगा.
मैंने खुद इस Credit Card के लिए अप्लाई किया था 12 घंटे के अंदर में एप्रूव्ड हो गया था. हां मुझे थोड़ी क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने में परेशानी हुई थी.
क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आप अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें. वहां पर सेटिंग में जाएं और गेट एक्टिवेट पर क्लिक करें.
उसके बाद आपको ऑथेंटिकेट करने के लिए ओटीपी आएगा या आपके पास फोन कॉल भी आ सकते हैं. अगर आप ऑथेंटिकेट कर देंगे तो आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा. उसके बाद आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का क्रेडिट कार्ड किस को लेना चाहिए?
मेरे हिसाब से यह क्रेडिट कार्ड उन सभी लोगों के लिए उपयुक्त है जिसका ऑनलाइन बजट कम है. यह सच्चाई है कि इस क्रेडिट कार्ड में बहुत ज्यादा कैशबैक नहीं है. लेकिन इसका कोई फीस भी तो नहीं है.
अगर आपका ऑनलाइन खर्च का सालाना बजट ₹100000 से कम है तो आप को इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जरूर विचार करना चाहिए.
Conclusion Points
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड बहुत तेजी से प्रसिद्ध हो रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ा रीजन है कि यह लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है.
मतलब यह हुआ कि अगर आपने यह क्रेडिट कार्ड ले लिया तो अगर आप कोई ट्रांजैक्शन नहीं भी करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का फीस नहीं देना है.
साथ ही जब आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करेंगे तो ऐसे में आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. मूवी देखने और रेस्टोरेंट में खाना खाने वालों के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
ले या नहीं: यह क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं क्योंकि इसमें आपको कोई भी एनुअल या जॉइनिंग फीस नहीं देना होता है। इसलिए आप यह क्रेडिट कार्ड लेने पर एक बार विचार कर सकते हैं।