Rinkarj.com एक फाइनेंस ब्लॉग है जो आपको लोन और क्रेडिट कार्ड से संबंधित जरूरी जानकारी देता है. इस वेबसाइट के लेखक लोन और क्रेडिट कार्ड की सटीक एनालिसिस करते हैं, ताकि आप वह सही लोन और क्रेडिट कार्ड मिलें.
हम ऐसे ना जाने कितने लोग हैं जो लोन लेने के लिए परेशान हैं. हमारी टीम का मानना है कि जब तक आप को सही जानकारी नहीं होगा, तब तक आप सही लोन का चुनाव नहीं कर पाएंगे.
लोन के लिए ना जाने आपके पास कितने सारे फोन कॉल आते होंगे. आपको फोन करने वाले ज्यादातर एजेंटों का कोशिश होता है कि किसी भी तरह से आपको अधिक ब्याज और शुल्क वाला लोन दे दिया जाए.
यही नहीं आप जब बैंक भी जाते हैं, लोन के लिए तो वहां पर भी अधिकारियों का कोशिश होता है. किसी भी तरह से आपको दे दिया जाए. आपका योग्यता एवं डोकोमेंट के नाम पर आप को लोन देने में देरी या कभी कभी मना भी कर देते हैं.
यही नहीं है केंद्र व राज्य सरकार इसके अलावा कुछ सामाजिक संगठन भी हैं जो सस्ते ब्याज दर पर युवाओं एवं महिलाओं को लोन उपलब्ध कराते हैं. अगर इन सरकारी लोन की सही जानकारी हो तो सस्ते दर में आसानी से लोन लिया जा सकता है.
इस वेबसाइट के द्वारा हमारी कोशिश होगी. आपको उचित लोन कम से कम ब्याज दर में मिले. आप अपना प्यार एवं इसने इस वेबसाइट के लिए इसी तरह बना कर रखे हैं. वेबसाइट पर पधारने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
Admin