बजाज फाइनेंस से बिजनेस लोन लेना चाहिए या नहीं: Analysis
बजाज फाइनेंस का बिजनेस लोन लेना चाहिए या नहीं? इसको लेकर के आप जैसे बहुत सारे लोग Confuse रहते हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से, हम लोग Bajaj Finance के Business Loan का अन्य बिजनेस लोन के साथ तुलनात्मक अध्ययन करेंगे. ताकि आप फैसला आसानी से ले पाए.
बजाज फाइनेंस से सिर्फ 24 घंटों में 45 लाख रुपए तक का small business loan ले सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप infrastructure में, investment में, लेटेस्ट मशीनरी लेने में या कार्यशील पूंजी बढ़ाने इत्यादि के लिए कर सकते हैं।
ये personalised business loan आपके एंटरप्राइज को बढ़ाकर इसे कामयाबी की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में आपकी मदद कर सकता है।
नए बिजनेस मैन ही, बजाज फाइनेंस का बिजनेस लोन लेना क्यों पसंद करते हैं?
बजाज फाइनेंस को इस ऊंचाई पर पहुंचाने का श्रेय नए बिजनेसमैन क जाता है. जो लोग अपने नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, वह लोग बड़े ही आसानी से बजाज के नाम से बिजनेस लोन ले लेते हैं.
इस बात की सच्चाई है कि, जब कोई बिजनेस की शुरुआत करते हैं. उनके पास सरकारी बैंकों को दिखाने लायक इनकम से संबंधित डॉक्यूमेंट नहीं होते हैं.
बजाज फाइनेंस नए बिजनेसमैन को, कम डॉक्यूमेंटेशन पर अधिक ब्याज दरों पर लोन मुहैया कराती है. बजाज फाइनेंस का यही बिजनेस मॉडल है.
आप कोई बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं और आपको किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंकों से लोन नहीं मिल रहा है. ऐसी स्थिति में कम अवधि का लोन आप बजाज के नाम से लेने का फैसला ले सकते हैं.
जब आप business की शुरुआत कर लेते हैं तो आपके पास इनकम प्रूफ और बिजनेस के अधिक प्रूफ डॉक्यूमेंट्स बन जाता है. जब आपके पास अच्छे डॉक्यूमेंट बन जाए तो आपको सस्ते ब्याज दरों के लिए सरकारी बैंकों में प्रयास करना चाहिए.
बजाज फाइनेंस लोन की क्या क्या विशेषताएं और लाभ है?
बजाज फाइनेंस कम interest rate पर 45 लाख रुपए तक का business loan देता है। चाहे आप आपने business के लिए short term loan, intermediate term loan या long term loan लें। SME के लिए ये business loan आपके लिए सबसे बेस्ट financial option है।
फ्लेक्सी Loan Facility
जो आपको आवश्यकतानुसार पैसे निकालने और आपके business में आने वाली नकदी के हिसाब से zero prepayment fees पर पुनर्भुगतान में सहायता करती है। अवधि के शुरुआती वक्त में EMI के तौर पर सिर्फ interest की अदायगी करें। सिर्फ निकले गए amount पर interest लिया जाता है। जिससे आपकी ईएमआई 45 प्रतिशत तक कम हो सकती है।
आसान unsecured loan – इस प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन सिर्फ 24 घंटे में ही approve हो जाता है। इसके लिए आवेदन सिर्फ कुछ डॉक्यूमेंट के साथ भी कर सकते हैं।
45 लाख रुपए तक का loan – चाहे आपको आपके business के लिए short term loan, intermediate term loan या long term loan की आवश्यकता हो। बजाज फाइनेंस से आप 45 लाख रुपए तक का instant loan प्राप्त कर सकते हैं।
कोई collateral नहीं – बजाज फाइनेंस का business loan collateral free है। यानि आपको ये लोन लेने के लिए अपने किसी भी प्रॉपर्टी को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है।
Online अकाउंट एक्सेस – अपने business loan statement को कहीं से भी एक्सेस करने और manage करने की facility है।
बजाज फाइनेंस लोन ही क्यों लेना चाहिए?
बजाज फाइनेंस भारत का सबसे भरोसेमंद NBFC में से एक है। ये personalised business loan देता है। जो किफायती Interest rate पर, extra fees नहीं, कम से कम डॉक्यूमेंटेशन, जल्दी approve होने वाला और भी कई फायदे वाला लोन है।
आप अपने इस loan का इस्तेमाल नीचे दिए हुए कामों के लिए कर सकते हैं.
- अपने business का नकदी प्रवाह को बढ़ाने के लिए।
- बड़े office परिसर की lease के लिए।
- अपने office को नया करने के लिए।
- खरीद, lease, machine एंड tools की मरम्मत करने के लिए।
- नए technology को upgrade करने के लिए।
- Inventory को बढ़ाने के लिए।
- Seasonal कर्मचारी appoint करने के लिए।
- बड़े order के लिए कच्चा माल खरीदने के लिए।
- Other city में business बढ़ाने के लिए।
- अपने business को चलाने, बड़े project और भी बहुत कुछ प्राप्त करने के लिए।
क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?
बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन लेने के लिए नीचे दिए गए conditions को पूरा करना होगा.
- इस लोन के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- जिस व्यक्ति की आयु 24-70 साल के बीच है वही इस loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- Loan आवेदन करने वाले व्यक्ति का business कम से कम 3 साल से चल रहा होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आपका cibil score 685 से अधिक होना चाहिए।
कौन से डॉक्यूमेंट्स आवश्यक होते हैं?
बजाज फाइनेंस से आसानी के साथ बिजनेस लोन मिल जाता है। इस loan को अप्लाई करने के लिए सिर्फ कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।
ID proof- KYC document जैसे कि Aadhar card, PAN card, Passport एंड driving license इत्यादि।
Address proof- Electricity bill, lease agreement, telephone bill इत्यादि।
Business ownership proof- Business का registration document, Partnership का agreement इत्यादि।
Financial documents- पिछले साल की ITR का xerox, पिछले 6 months का bank statement, ऑडिट किए गए balance sheet और पिछले 2 सालों के लाभ हानि statement.
इंटरेस्ट रेट कितना है?
बजाज फाइनेंस आपकी EMI को किफायती बनाने के लिए कम interest rate पर small business loan देता है। Business loan के लिए latest interest rate और दूसरे fees इस प्रकार हैं.
- Interest rate- 17% per year से स्टार्ट
- Processing fees- loan amount का 2% तक + लागू टैक्स
- Bounce होने पर लगने वाले fees- 3000 रूपए तक (लागू टैक्स के साथ)
- दंडस्वरूप interest (Monthly EMI देने की तिथि पर या उससे पहले भुगतान न करने पर लागू )- 2% per month.
बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको बजाज फाइनेंस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। फॉर्म में आपको अनिवार्य विवरण जैसे कि पूरा नाम Aadhar card या pan card के अनुसार,
मोबाइल नंबर, DOB, Email ID, Pincode, Pan Card number, present business की आयु (सालों में), पिछले 12 months की बिक्री, business का प्रकार ट्रेडिंग विनिर्माण सर्विस भरने के बाद submit कर देना है।
Pre approved offer के साथ बजाज फाइनेंस की प्रतिनिधि आपसे कांटेक्ट करेंगे।
बजाज फाइनेंस से बिजनेस लोन ना मिले तो क्या करें?
बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन नहीं मिल पाने की स्थिति में सबसे पहले यह पता करें कि आपका लोन रिजेक्ट क्यों हुआ. लोन रिजेक्ट होने के कारणों का अच्छे से पता कीजिए.
आपका पहला विकल्प होना चाहिए कि, जिस भी कारण से लोन reject हुआ है उस कारण को ठीक करें. अगर किसी भी वजह से ठीक नहीं हो पा रहा है तो आपको दूसरे बैंकों में प्रयास करना चाहिए.
बैंकों से बिजनेस लोन कैसे लिया जाता है? |
इसके अलावा बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन है जो छोटे अमाउंट का लोन देता है. आप अपने बिजनेस की डॉक्यूमेंटेशन तैयार करने और उसका छोटा सा सेटअप तैयार करने के लिए ऐसा लोन ले सकते हैं.
उसके बाद, जब आपका डॉक्यूमेंट तैयार हो जाए तो आप फिर से बजाज फाइनेंस के बिजनेस लोन या अन्य बैंकों के बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करने की कल्पना कर सकते हैं.
एक बड़ा बिजनेसमैन बनने के लिए आपको बिजनेस की शुरुआत करनी होगी चाहे वह बिजनेस छोटा हो या बड़ा हो फर्क नहीं पड़ता है.
अन्य बैंकों के बिजनेस लोन
- पीएसबी बिजनेस लोन
- एचडीएफसी बैंक
- एसबीआई
- पैसा बाजार
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- केनरा बैंक
- श्रीराम फाइनेंस
- पंजाब नेशनल बैंक
- आदित्य बिरला
- सेंट्रल बैंक
- यूनियन बैंक
- महिंद्रा फाइनांस.
Conclusion Points
बजाज फाइनेंस से बिजनेस लोन लेना चाहिए या नहीं? बजाज फाइनेंस से बिजनेस लोन इन लोगों को लेना चाहिए. जिन लोगों को सरकारी या प्राइवेट बैंकों से किसी भी वजह से business loan नहीं मिल पाया हो.
अगर आप बड़े बिजनेसमैन बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको बिजनेस की शुरुआत करना होगा. शुरुआत आप चाहे तो छोटी कर सकते हैं. Business शुरू होने से आप अपने बिजनेस का इनकम प्रूफ तैयार कर सकते हैं.
उसके बाद अगले ही कुछ वर्षों में आप सरकारी या प्राइवेट बैंकों से कम ब्याज दर पर बड़े अमाउंट का बिजनेस लोन ले सकते हैं. अगर प्लानिंग से करेंगे तो आपका काम आसान रहेगा. अपनी बिजनेस की शुरुआत कीजिए, रास्ता निकलते जाएगा.