तुरंत लोन देने वाला ऐप: 10 Best Apps जो काम करता है

तुरंत लोन देने वाला ऐप को आप सर्च कर रहे हैं? अगर हां तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट तक प्रस्थान कर चुके हैं.

इस आर्टिकल को आप 2 मिनट का समय दीजिए. 10 Best Instant Apps के बारे में बताऊंगा, जो 2023 सही मायने में अभी काम कर रहा है.

तुरंत लोन देने वाला ऐप

Table of Contents show

Turant Loan Dene Wala App

ऐप  समय (मिनट)
ज़ेस्टमनी 2
मनी व्यू 3
लेज़ीपे 3
होम क्रेडिट 5
मनीटैप 6
रैपिडरुपी 30
बजाज ऐप 24 घंटा
एम पॉकेट 5
क्रेडिटबी 30
नीरा 3

1) ज़ेस्टमनी से तुरंत लोन कैसे लें

लोन अमाउंट – आवश्यकतानसार
इंटरेस्ट रेट – 3 महीने तक कोई ब्याज नहीं
डाक्यूमेंट्स – सिर्फ केवाईसी डॉक्यूमेंट
अप्लाई लिंक

2) मनी व्यू से तुरंत लोन कैसे लें

लोन अमाउंट – 10000 से 500000 रुपये
इंटरेस्ट रेट – 1.33% प्रति माह
डाक्यूमेंट्स – केवाईसी डॉक्यूमेंट और इनकम प्रूफ
अप्लाई लिंक

3) लेज़ीपे से तुरंत लोन कैसे लें

लोन अमाउंट – ₹3 हजार से ₹5 लाख
इंटरेस्ट रेट – 18% से शुरू
डाक्यूमेंट्स – केवाईसी डॉक्यूमेंट
अप्लाई लिंक

4) होम क्रेडिट से तुरंत लोन कैसे लें

लोन अमाउंट – ₹10 हजार से ₹5 लाख
इंटरेस्ट रेट – 24% से 49.5%
डाक्यूमेंट्स – केवाईसी और पैन कार्ड
अप्लाई लिंक

5) मनीटैप से तुरंत लोन कैसे लें

लोन अमाउंट – ₹3 हजार से ₹5 लाख
इंटरेस्ट रेट – 24% से शुरू
डाक्यूमेंट्स – केवाईसी और पैन कार्ड
अप्लाई लिंक

6) रैपिडरुपी से तुरंत लोन कैसे लें

लोन अमाउंट – ₹10 हजार से ₹60 हजार
इंटरेस्ट रेट – क्लियर नहीं
डाक्यूमेंट्स – केवाईसी और पैन कार्ड
अप्लाई लिंक

7) बजाज फाइनेंस ऐप से तुरंत लोन कैसे लें

लोन अमाउंट – ₹35 लाख तक
इंटरेस्ट रेट -11% से शुरू
डाक्यूमेंट्स – केवाईसी डॉक्यूमेंट पैन कार्ड और इनकम प्रूफ.
अप्लाई लिंक

8) एम पॉकेट से तुरंत लोन कैसे लें

लोन अमाउंट –  ₹500 से ₹30,000
इंटरेस्ट रेट – प्रोफाइल के आधार पर
डाक्यूमेंट्स – केवाईसी और पैन कार्ड
अप्लाई लिंक

9) क्रेडिटबी से तुरंत लोन कैसे लें

लोन अमाउंट – ₹10 हजार से ₹3 लाख
इंटरेस्ट रेट – 12.24% से 29.98%
डाक्यूमेंट्स – केवाईसी, पैन कार्ड और इनकम प्रूफ
अप्लाई लिंक

10) नीरा से तुरंत लोन कैसे लें

लोन अमाउंट – ₹1 लाख तक
इंटरेस्ट रेट – प्रोफाइल के आधार पर
डाक्यूमेंट्स – केवाईसी पैन कार्ड और इनकम प्रूफ
अप्लाई लिंक

तुरंत लोन देने वाला ऐप से Loan लेना चाहिए या नहीं

तुरंत लोन देने वाला Mobile Application से लोन लेना चाहिए या नहीं? इस प्रश्न का उत्तर कई कारण पर निर्भर करता है. आइए ईमानदारी से सच्चाई बता देता हूं.

सामान्य तौर पर आपको कुछ बातें याद रखना होगा:

  • यह मोबाइल ऐप सही मायने में आपको तुरंत लोन दे देगा.
  • लेकिन इन सभी मोबाइल ऐप के इंटरेस्ट रेट और अन्य शुल्क बैंकों की तुलना में बहुत अधिक होता है.
  • दूसरी सबसे गंभीर बात अगर आप ईएमआई मिस कर देते हैं तो उसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
  • गंभीर परिणाम के रूप में आपसे जुर्माना के रूप में अधिक पैसे वसूल सकते हैं या मानसिक तौर पर आपको परेशान भी कर सकते हैं.
  • अधिकतर इंस्टेंट लोन देने वाला मोबाइल ऐप आपके मोबाइल का डाटा जैसे फोन गैलरी और फोन नंबर को कलेक्ट कर सकती है.

अगर सही मायने में आपको बहुत ज्यादा अर्जेंट है और आपको किसी भी कीमत पर बैंक से लोन नहीं मिल सकता है तभी आप इन मोबाइल एप से लोन ले सकते हैं.

Online loan apply करने का process क्या है? 

सबसे पहले लोन के लिए जरूरी documents को तैयार कर लें। लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि Aadhar card, Pan card, Passport, Voter ID, Driving licence etc. 

Address proof- Utility bills, Domicile certificate, Aadhar card, Passport, Voter ID etc 

आपके बैंक खाता में, आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए। आपके पास आपके saving bank account के नेट बैंकिंग facility होनी चाहिए। आपके savings bank account में आपका address अपडेट होना चाहिए।

आप अपने किसी नजदीकी ऐसे बैंक, या वित्तीय संस्थानों के बारे में पता करें जहां से लोन मिलता है।

Online apply करने के लिए उस बैंक या financial institutions की वेबसाइट पर जाएं जहां से आप loan लेना चाहते हैं। 

अब आप जिस बैंक या financial institutions से लोन लेना चाहते हैं उसकी website पर जहां online loan apply लिखा हो उस पर click करें। 

  • Open होने के बाद online form भर कर loan online apply कर सकते हैं।  
  • Form भरने के बाद उसे एक बार अच्छे से चेक कर लें। 
  • अब सभी documents को अप्लाई फॉर्म के साथ attach कर दें। 
  • अप्लाई करने के बाद जब आपका loan sanction होगा तो आपको बैंक के तरफ से loan approve होने का notification मिल जाएगा। कुछ दिनों के बाद ही लोन का amount आपके saving account में आ जाएगा।

घर बैठे बैंक या वित्तीय संस्थानों के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के अलावा और भी कई सारे एप्स हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे आसानी के साथ लोन अप्लाई कर सकते हैं। 

तुरंत लोन के लिए बेहतर विकल्प को पढ़ें

Conclusion Points 

तुरंत लोन देने वाला ऐप सही मायने में आपको जल्दी लोन दे देगा और कुछ मिनटों में ही आपके अकाउंट में पूरा पैसा आ जाएगा.

मेरी सलाह फ्री में ले लीजिए, लोन लेने में जल्दबाजी में ना करें. सोच समझकर ही इन mobile app से लोन लें. याद रखें कि इन मोबाइल एप्लीकेशन का ब्याज दर और छिपे हुए शुल्क बहुत अधिक होते हैं.

Fake loan App list 

अगर आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी है या उससे अधिक कोई इमरजेंसी है, तभी आप इन मोबाइल ऐप से तुरंत लोन लेने के चक्कर में पड़े.

FAQs+

तुरंत लोन देने वाला बहुत सारा मोबाइल ऐप है. इसलिए मोबाइल ऐप से संबंधित प्रश्न पूछना तो लाजमी है. आइए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को आर्टिकल के इस अनुभाग में जान लेते हैं.
प्रश्न – मुझे तुरंत लोन कैसे मिलेगा?
उत्तर – अगर आपको तुरंत लोन लेना है तो आपको इंस्टेंट लोन या इमरजेंसी लोन लेना होगा. इंस्टेंट लोन ज्यादातर मोबाइल ऐप देता है. उसके बाद दूसरे स्थान पर नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आता है और तीसरे नंबर पर बैंक खाता है.
प्रश्न – सबसे जल्दी लोन देने वाला ऐप कौन सा है?
उत्तर – सबसे जल्दी लोन देने वाला ऐप बहुत सारे हैं. इसमें सबसे फेमस लेज़ीपे और पेशेंस है. इसके अलावा इस आर्टिकल में 10 सबसे तेज loan देने वाला ऐप के बारे में बताया गया है.
प्रश्न – मोबाइल लोन एप्स काम करता है?
उत्तर – जी हां दोस्तों मोबाइल लोन एप्स बिल्कुल काम करता है यह आपको लोन दे देगा, लेकिन इसका ब्याज दर बहुत ज्यादा होता है.
प्रश्न – लोन देने वाला एप्स कितना लोन देता है?
उत्तर – लोन देने वाला मोबाइल एप्स सामान्य तौर पर ₹100000 तक का लोन देता है. कुछ विशेष प्रस्तुति में इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है. यह एप्स कम अमाउंट का ही लोन देता है.
प्रश्न – फ्री लोन अप्प है क्या?
उत्तर – गलतफहमी मत पालिए कोई भी फ्री लोन एप नहीं है. जो भी ऐप आपको लोन देगा, उसके बदले आपको इससे ज्यादा ब्याज चुकाना होगा.
प्रश्न – 20,000 का लोन लेने के लिए क्या करना होगा?
उत्तर – ₹20000 तक का लोन देने वाला हजारों ऐप हैं. इसमें जो सही मायने में काम करता है, 10 ऐप के बारे में ऊपर बताया गया है.
प्रश्न – पर्सनल लोन एप कौन सा है?
उत्तर – Instant Loan एक प्रकार का पर्सनल लोन ही है. ऊपर बताए गए सभी लोन ऐप इंस्टेंट लोन ही देती है. ऊपर 10 सर्वश्रेष्ठ पर्सनल लोन देने वाली ऐप के बारे में बताया गया है.

1 thought on “तुरंत लोन देने वाला ऐप: 10 Best Apps जो काम करता है”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close