बंधन बैंक का महिला समूह लोन योजना 2024 के लिए ऐसे ग्रुप बनाएं और आवेदन करें
क्या आपको महिला समूह लोन योजना 2024 की पूरी जानकारी चाहिए? इस योजना की ए टू जेड जानकारी, इस आर्टिकल में मिलेगा. जिससे कि आप आसानी से लोन लेने में कामयाब होंगे।
इस लेख से आप बंधन बैंक के अलावा सोनाटा फाइनेंस से मिलने वाले सभी लेडीज लोन की जानकारी मिलेगा. ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस, योग्यता, डाक्यूमेंट्स और ब्याज दर की भी जानकारी शामिल किया गया है.
Table of Contents
show
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन स्कीम |
|||||||||||||||||||||
|
यदि आप अपना व्यवसाय शुरू करने या विस्तार करने के लिए सरकार द्वारा समर्थित लोन की तलाश कर रहे हैं, तो बंधन बैंक महिला समूह लोन एक आदर्श विकल्प हो सकता है।
Highlights
|
यह योजना कम ब्याज दरों और लचीली शर्तों की पेशकश करती है, जो आपको अपना व्यवसाय शुरू करने या जल्दी से बढ़ने में मदद कर सकती हैं। बंधन बैंक महिला समूह लोन देश में सबसे लोकप्रिय और मांग वाली योजना बन गई है।
बंधन बैंक लोन माफ? |
|
Bandhan Baiका लोन माफ होगा या नहीं, इसको लेकर लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं. आपको बता दें कि, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों में किसानों की लोन की माफी की बात चल रही है.
अगर किसी ग्राहक ने बंधन बैंक से केसीसी लोन लिया हो तो, वह उम्मीद कर सकते हैं. उनका लोन माफ हो सकता है. फिलहाल कोई कंफर्मेशन नहीं है.
|
आज के दौर में महिलाओं का self depend होना उतनी ही आवश्यक है जितना कि पुरुषों का होना आवश्यक है। महिलाओं को self depend बनाने और woman power को बढ़ाने के लिए government की तरफ से भी कई प्रकार के पहल किए गए हैं।
महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए छोटे छोटे व्यवसायों में महिलाओं को capable बनाने और उनको support करने की कोशिश की जा रही है।
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन क्या हैं?
इसमें लेडीज का एक group बनाकर सभी का बैंक अकाउंट खुलवा कर उनको group के rule के हिसाब से loan दिया जाता है।
लेडीज बंधन बैंक में Account रख सकती हैं और व्यावसायिक प्रयत्नों के साथ financial help लेने के लिए अलग अलग स्कीम का फायदा ले सकती हैं। जैसे घर के लिए लोन, विवाह के लिए लोन इत्यादि।
ग्रामीण इलाकों या शहरी इलाकों में छोटे छोटे व्यवसाय में इन्वेस्ट के लिए महिलाओं को योग्य बनाने और उनकी मदद करने के लिए बंधन बैंक ने महिलाओं के लिए ग्रुप लोन स्टार्ट किया है।
बंधन बैंक micro loan के तहत चार प्रकार के loan आते हैं। इन चारों प्रकारों में से महिलाएं इनमें से कोई भी लोन प्राप्त कर सकती हैं। इन सभी loan के लेने के नियम अलग-अलग होते हैं। आइए इन चारों प्रकार के लोन के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं.
1) सूचना लोन क्या होता है?
जो आत्मविश्वास ही महिला अपना नया बिजनेस शुरू करना चाह रही हैं, उनके लिए यह लोन होता है. उस महिला का पहले से ही इस बैंक में खाता होना चाहिए.
इस लोन का उपयोग बिजनेस शुरू करने या उसका विस्तार करने के लिए किया जा सकता है. किसी और उद्देश्यों के लिए, इस लोन का उपयोग नहीं किया जा सकता है.
बंधन बैंक सूचना लोन के लाभ
- इस loan में processing fees एंड service tax नहीं लगता है।
- इस loan को लेने के लिए कम से कम उम्र 18 साल और ज्यादे से ज्यादे उम्र 65 साल होना चाहिए।
- ये लोन बंधन बैंक के saving account holder को ही दिया जाता है।
- सूचना लोन branch unit के माध्यम से दिया जाता है।
- इस लोन की अवधि 1 year की होती है।
- इसके EMI का payment weekly या fortnightly किया जाता है।
- Customer का business और address branch unit के area में ही होना चाहिए।
- ₹10000 से ₹25000 तक का लोन मिलता है।
- ब्याज दर पूरे लोन अवधि में फिक्स रहता है और मौजूदा ब्याज दर 19.45% प्रतिवर्ष है।
2) सृष्टि लोन क्या होता है?
अगर आप अपने बिजनेस को डेवलप करना चाह रहे हैं तो बंधन बैंक सृष्टि लोन के सहायता से अपने बिजनेस को विकसित कर सकते हैं।
इस योजना के तहत मिले लोन की राशि का उपयोग बिजनेस का समान या मशीनरी भी खरीदने में किया जा सकता है.
बंधन बैंक सृष्टि लोन के लाभ
- इस loan में processing fees 1% + service tax लगता है।
- ये loan प्राप्त करने के लिए कम से कम उम्र 18 साल और ज्यादे से ज्यादे उम्र 65 साल होना चाहिए।
- जिसके पास बंधन बैंक का saving account हो, वही इस loan को ले सकता है।
- सृष्टि लोन branch unit के जरिया दिया जाता है।
- इस लोन की अवधि 1 और 2 साल की है।
- इस loan के EMI का payment weekly या fortnightly किया जाता है।
- Customer का business और address branch unit के area में ही होना चाहिए।
- ₹15000 से ₹1 लाख तक का लोन पाया जा सकता है।
- 21.95% प्रतिवर्ष ब्याज दर है।
3) समाधान लोन क्या होता है?
बंधन बैंक के द्वारा समाधान लोन customer के लिए supporting loan के तौर पर लाया गया है। अगर कोई संकट जैसे कि महामारी के वजह से customer को business में नुकसान हुआ है, तो उसे फिर से उसे अपना business शुरू करने के लिए supporting loan के तौर पर 5 हजार से 15 हजार तक का लोन दिया जाता है।
बंधन बैंक समाधान लोन लाभ
- इस लोन को लेने के लिए processing fees और service tax नहीं लिया जाता है।
- इस लोन के लिए minimum age 18 साल और maximum age 65 साल है।
- ये लोन केवल बंधन बैंक के saving account holder ही प्राप्त कर सकते हैं।
- ये loan branch unit द्वारा दिया जाता है।
- इस लोन को चुकाने का समय 2 साल है।
- इसका EMI weekly या fortnightly दिया जाता है।
- Customer का business और एड्रेस branch unit के एरिया में ही होना चाहिए।
- इस loan को प्राप्त करने के बाद 2 months तक बंधन बैंक से अन्य loan नहीं ले सकते हैं।
- इस स्कीम के तहत ₹5000 से ₹15000 तक का लोन लिया जा सकता है।
- इस स्कीम का बयाज मात्र 19.45% प्रतिवर्ष है.
4) सुवृधी लोन क्या होता है?
सुवृधी लोन भी एक supporting loan ही है। अगर आपको अपने बिजनेस के लिए और पैसों की जरूरत है और आप बंधन बैंक से पहले से लोन प्राप्त किए हुए हैं तो आपको business growth के लिए लिए हुए loan के 50% ले सकते हैं। यह लोग आप तभी ले पाएंगे जब आप बंधन बैंक से पहले कोई लोन लिया हो।
बंधन बैंक सुवृधी लोन लाभ
- इस लोन के अंतर्गत 25 हजार से कम का loan लेने पर processing fees नहीं लगता है लेकिन 25 हजार से अधिक loan लेने पर 1% processing fees + सर्विस टेक्स लगता है।
- इसके लिए आयु 18 साल से कम 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- ये लोन bandhan bank के saving account holder को ही दिया जाता है और पहले से जो loan चल रहा है उस loan का 50% ही दिया जाता है।
- सुवृधी लोन branch unit के द्वारा प्रदान किया जाता है।
- ये loan पहले लोन के मिलने के दिन से कम से कम 10 हफ्ता के बाद ही मिलता है।
- लोन की अवधि 12 , 24 और 36 months की है।
- इसके EMI का payment monthly किया जाता है।
- Customer का बिजनेस और address branch unit के area में ही होना चाहिए।
- ये लोन मिलने के बाद 2 months तक बंधन बैंक से कोई दूसरा लोन नहीं दिया जाता है।
- इस स्कीम के तहत मिलने वाले लोन का ब्याज दर मात्र 21.95% प्रतिवर्ष है।
5) बंधन बैंक का माइक्रो बाजार लोन क्या है?
बंधन बैंक के द्वारा दिया जाने वाला यह बेहद खास लोन है. माइक्रो बाजार लोन बिजनेसमैन को दिया जाता है जिसके पास कोई निश्चित स्थान हो जैसे दुकान आदि.
इस लोन के लिए वह व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसका पहले से ही बंधन बैंक में सेविंग अकाउंट हो. सूचना और समृद्धि योजना के तहत लोन नहीं लिया हो.
माइक्रो बाजार लोन की विशेषताएं
- इस लोन का उपयोग दुकानदार भाई अपने दुकान को बड़ा करने के लिए कर सकते हैं.
- ₹20000 से ₹100000 तक इस स्कीम के तहत लोन लिया जा सकता है.
- लोन का प्रोसेसिंग फीस मात्र 1% है.
- लोन की अदायगी 2 सालों में की जा सकती है.
- ब्याज दर मात्र 17.95% प्रतिवर्ष है.
- आसान डॉक्यूमेंटेशन होता है.
6) बंधन बैंक का समृद्धि लोन क्या है?
समृद्धि ऋण बंधन बैंक के पुराने कस्टमर के लिए है. अगर आपके पास स्थानक की मार्कशीट है तो इस लोन का अप्लाई कर सकते हैं.
बंधन बैंक यह बिजनेस लोन कामयाब बिजनेसमैन को देना पसंद करता है, खास करके वे बिजनेसमैन जिन्होंने बंधन बैंक से कोई बिजनेस लोन लिया हो और सफलतापूर्वक उसे अदा कर दिया हो.
समृद्धि लोन की विशेषताएं
- ₹75000 से ₹3 लाख तक मिल सकता है.
- इस स्कीम के तहत ब्याज दर 19.45% प्रतिवर्ष है.
- यह लोन बहुत ही कम डॉक्यूमेंटेशन पर मिलता है क्योंकि यह लोन लेने वाले पहले से ही इस बैंक के कस्टमर होते हैं।
- इस लोन को महिला या पुरुष दोनों ही ले सकते हैं.
सोनाटा महिला समूह लोन योजना क्या है?
सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड एक एनबीएफसी कंपनी है. यह कंपनी महिलाओं के समूह को लोन देती है.
अगर आपको बंधन बैंक से महिला समूह लोन ना मिले तो आपके पास एक विकल्प सोनाटा कंपनी का महिला समूह लोन हो सकता है.
- लोन अमाउंट – ₹9750 से 41450
- ब्याज दर – 23.99% प्रतिवर्ष
- चुकाने की अवधि – 12 से 24 महीना.
अगर इस लोन के बारे में आपको अधिक जानकारी चाहिए तो यहां पर क्लिक कर सकते हैं. मैंने इसके लिए अलग से एक लेख लिखा है.
HDFC महिला ग्रुप लोन |
Bandhan Bank के महिला ग्रुप लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स क्या हैं?
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन या बंधन बैंक micro loan के लिए कुछ identification proof और address proof की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है.
Identification proof के लिए डॉक्यूमेंट्स
Identification proof के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक का xerox और 1 passport size फोटो देना होता है।
- Aadhar card
- PAN Card
- Voter ID
- Driving Licence
- Passport.
Address proof के लिए डॉक्यूमेंट्स
Address proof के लिए नीचे दिए गए किसी एक डॉक्यूमेंट्स का xerox लगेगा।
- Voter ID
- Aadhar Card
- Driving Licence
- Passport
लोन पाने के लिए महिलाओं का ग्रुप कैसे बनाएं?याद रखिएगा जब तक आप महिलाओं का ग्रुप नहीं बनाएंगे. तब तक आप को इस प्रकार का लाभ नहीं मिलेगा. लोन प्राप्त करने के लिए गाँव में महिलाओं का समूह बनाने के कुछ तरीके हैं। एक तरीका यह है कि ग्राम प्रधान (मुखिया) या कोई अन्य नेता उन महिलाओं के समूह की पहचान करें जो लोन प्राप्त करने में रुचि रखती हैं. आपको महिलाओं में भरोसा दिलाना होगा कि अगर हम लोग लोन प्राप्त करके एक नया काम शुरू करेंगे तो इससे प्रतिदिन कितना इनकम होगा. साथ में आपको महिलाओं को भरोसा भी देना होगा कि किसी भी प्रकार से अपने रुपया कभी डूबेगा नहीं. नहीं नहीं आप को महिलाओं के पति या उनके घर के अभिभावकों को भी इस मीटिंग में शामिल करना चाहिए ताकि जल्द फैसला है और उसे भी भरोसा मिलें. |
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करना है।
Step-1
सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। Website पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा।
Step-2
यहां पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर पिन कोड, सीटी इत्यादि भरना है।
Step-3
एक कॉलम होगा उसमें सही का चिन्ह (✓) लगाए ताकि मोबाइल पे SMS के द्वारा reference number मिलेगा।
Step-4
अब आपको submit का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपको मैसेज के द्वारा एक रिफरेंस नंबर मिलेगा जिसको आप को सुरक्षित रखना है। इसकी जरूरत आगे आपको पड़ सकती है।
महिलाएं बैंक से कैसे लोन लें |
अगर आपको बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन से संबंधित और भी कोई मालूमात दरकार है तो आप इसके नजदीकी branch unit में जाकर मालूमात हासिल कर सकते हैं.
बंधन बैंक कस्टमर केयर का पता फोन नंबर और ईमेल एड्रेस
आप मैसेज बहुत सारे साथी ऐसे हैं जो अक्सर मुझे ईमेल करके पूछते हैं कि महिला ग्रुप लोन कांटेक्ट नंबर क्या है. आपको बता दें कि बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन देती है और उस बैंक का सारा अता-पता निम्नलिखित है:
- ईमेल एड्रेस – customercare@bandhanbank.com
- टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर – 1800-258-8181
- कस्टमर केयर नंबर – 033-4409-9090 / 033-6633-3333 033-4090-3333
- डेबिट कार्ड की समस्या के लिए – 033-6609-6709 / 033-4090-2222
- माइक्रो बैंकिंग की सुविधा के लिए – 033-6826-5200
- हेड ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाने के लिए – 033-6609-0909
- हेड ऑफिस का पता – फ्लोर 12-14, एडवेंट्ज इन्फिनिटी@5, बीएन 5, सेक्टर V, साल्ट लेक सिटी, कोलकाता 700091.
- रजिस्टर्ड ऑफिस का पता – डीएन 32, सेक्टर वी, साल्ट लेक सिटी, कोलकाता 700091
- बंधन बैंक का ब्रांच कहां पर है?
महिला लघु उद्योग लोन |
Conclusion Points
अगर सच्चाई से देखा जाए तो महिला समूह लोन योजना को भारत में प्रसिद्ध करने के पीछे सबसे बड़ा हाथ बंधन बैंक का ही है. ऐसे भी बंधन बैंक को लोन देने के मामले में ग्रामीण भारत का नंबर वन बैंक कहा जाता है.
आप Mahila Samuh Loan की जानकारी का उपयोग करके बंधन बैंक से लोन ले सकते हैं और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
बंधन बैंक का लेडीज लोन उतना ज्यादा महंगा नहीं है. छोटे अमाउंट के लोन का लगभग अन्य बैंकों में भी यही ब्याज दर होता है.
मेरी राय में, अगर आपको छोटे अमाउंट का लोन लेना है और आपके पास कोई अच्छा इनकम प्रूफ या सिबिल स्कोर नहीं है तो आपको इस बैंक पर विचार करना चाहिए.
FAQs+प्रश्न संख्या(1) – महिला ग्रुप लोन कैसे मिलता है?उत्तर – महिला ग्रुप लोन लेने के लिए सबसे पहले महिलाओं की एक समूह बनाने की आवश्यकता होती है. उसके बाद Samuh के नाम से बैंक में खाता खुलवाया जाता है. जब बैंक में खाता खुल जाता है तो उसके बाद लोन के लिए अप्लाई करना होता है तभी जाकर के महिला ग्रुप लोन मिलता है. प्रश्न संख्या(2) – महिला समूह लोन योजना 2024 क्या है?उत्तर – Mahila samuh loan yojana 2024 एक सरकार द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम है जो महिला-स्वामित्व वाले व्यवसायों को कम-ब्याज लोन प्रदान करता है। कार्यक्रम का लक्ष्य महिला उद्यमियों को अपना व्यवसाय बढ़ाने और रोजगार सृजित करने में मदद करना है। लोन सभी आकारों के व्यवसायों के लिए उपलब्ध हैं, और इसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जिसमें स्टार्ट-अप लागत, कार्यशील पूंजी और उपकरण खरीद शामिल हैं। प्रश्न संख्या(3) – बंधन बैंक महिला समूह को कितना लोन देती है?उत्तर – बंधन बैंक एक सूक्ष्म-वित्त उत्पाद प्रदान करता है जिसे महिला समूह लोन के रूप में जाना जाता है जिसे महिला समूह को वित्त तक पहुंच प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। समूह में कितना पैसा मिलता है? प्रत्येक महिला समूह को 10,000 से लेकर ₹1.5 लाख तक का लोन देने का प्रावधान है. अगर महिला समूह लोन लेने के बाद तय समय अवधि में लोन चुका देती है तो, दोबारा ₹300000 तक का लोन मिलता है. प्रश्न संख्या(4) – बंधन बैंक का महिला समूह लोन माफ होता है कया?उत्तर – बंधन बैंक या कोई अन्य बैंक जल्दी कोई भी लोन को माफ नहीं करता है. सरकार के आदेश के बाद भी बैंक अपने ग्राहकों के लोन को माफ करती हैं. फिलहाल अधिकारिक तौर पर अभी कोई सूचना नहीं है कि बंधन में ने कोई लोन माफ किया है. अगर कोई नया अपडेट आएगा तो आपको इसी पेज पर समाचार मिलेगा. प्रश्न संख्या(5) – बंधन बैंक का महिला समूह लोन का ब्याज दर कितना होता है?उत्तर – Bandhan Bank महिला समूह लोन की ब्याज दर 17.95% से 26% प्रतिवर्ष है। यह लोन उन महिला उद्यमियों के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने या विकसित करने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है। प्रश्न संख्या(6) – बंधन बैंक के अलावा महिला समूह लोन कौन कौन सी बैंक या संस्था देती है?उत्तर – बंधन बैंक के अलावा सोनाटा फाइनेंस कंपनी महिला समूह लोन देती है। इसके अलावा कई उद्यमी योजना के तहत महिलाओं को बिजनेस के लिए लोन मिलता है। ज्यादा जानकारी के लिए निम्नलिखित आर्टिकल को पढ़ सकते हैं:
प्रश्न (7) – Bandhan bank sarkari hai ya private?उत्तर – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड 34 बैंकों में से एक है. बंधन बैंक एक प्राइवेट बैंक है और उसका मुख्यालय कोलकाता है. प्रश्न (8) – Bandhan bank me khata kaise khole?उत्तर – अन्य किसी सरकारी बैंकों के अपेक्षा बंधन बैंक में अकाउंट खुलवाना ज्यादा आसान है. अगर आपके पास केवाईसी से संबंधित डोकोमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड है तो आप खाता खुलवा सकते हैं. बंधन बैंक से खाता खुलवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको आसानी से लोन मिल जाता है. साथ ही आपको अकाउंट खुलवा दें समय कम पैसे जमा करना होगा. Account खुलवाने की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों उपलब्ध है. प्रश्न (9) – सखी शक्ति लोन क्या होता है?उत्तर – आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के द्वारा सखी शक्ति नाम का लोन दिया जाता है जो सिर्फ महिलाओं को बिजनेस के लिए मिलता है. ₹23,000 से लेकर ₹50,000 तक का लोन मिलता है. यह लोन सिर्फ आधार कार्ड पर मिलता है. इस स्कीम के तहत मिलने वाले लोन का ब्याज 23 से लेकर 27% तक प्रतिवर्ष है. प्रश्न (10) – महिला ग्रुप लोन फाइनेंस कंपनी कौन सी है?उत्तर – आपको बताने की भारत में लोन देने वाली दो टाइप की संस्थाएं होती है पहला बैंक दूसरा एनबीएफसी. एनबीएफसी को नॉन बैंकिंग फाइनेंशिय कंपनी कहा जाता है. एनबीएफसी कोई भी आम आदमी इस कंपनी को खोल सकता है और अपने मर्जी से किसी भी ब्याज दर में लोन अपने ग्राहकों को दे सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बैंकों के द्वारा दिए जाने वाले लोन की ब्याज दर कम होती है उसके उलट एनबीएफसी आसानी से लोन दे देती है. लेकिन ब्याज दर उसका बहुत ज्यादा होता है. उदाहरण के तौर पर धनी फाइनेंस लिमिटेड, सोनाटा फाइनेंस लिमिटेड आदि इस टाइप के हजारों कंपनी भारत में हैं. |
Yes
Mujhe samuh loan chahiye
It’s a urgent
I need group loan
Mujhe group loan lena hai
Ankit Yadav javeda javedi
Job ke Liye apply Kiya tha job krna hai
Mujhe jon karni hai
Group loan
Hi
Loan cahiye please
Job karani he sir
मेरको जॉब करनी है
Shobha