प्रधानमंत्री आवास योजना लोन कैसे ले? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानिए
प्रधानमंत्री आवास योजना लोन कैसे ले? क्या आप इस प्रश्न के उत्तर को खोलत हुए यहां पर पहुंचे हैं? अगर हां तो आपको एक बड़ी खुशी मिलने वाली है.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद, आप Pradhan Mantri Home Loan लेने में कामयाब हो जाएंगे. क्योंकि मैंने इस लेख में वह सब कुछ शामिल किया हूँ, जो आपको loan दिला सकता है.
प्रधानमंत्री होम लोन क्या है? ऐसे ही लोगों के 25 जून 2015 को देश के PM द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना स्टार्ट किया गया है। इस स्कीम के अंतर्गत गांव और शहर के इलाकों में जो गरीब लोग कच्चे घर में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। उनके लिए सरकार के तरफ से हर एक citizens को 4 crore पक्के घर बना कर देगी।
PM आवास योजना के अंतर्गत अब तक 1.26 crore पक्के घरों के निर्माण का काम पूरा किया जा चुका है। स्टेट में जितने भी गरीब, कमजोर और निम्न वर्ग के लोग हैं। उनको घर बनाने के लिए गवर्नमेंट 6 लाख तक का loan देगी।
ये loan 3 से 6.50% subsidy के साथ 20 साल तक की अवधि के लिए प्रदान किया जाएगा। जिससे लोगों को loan चुकाने के लिए काफी समय मिल जाएगा। अगर आप भी इस scheme के अंतर्गत apply करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस scheme के official website पर जाकर apply करना होगा।
PM आवास योजना के अंतर्गत 56368 घरों को बनाने के लिए मंजूरी दे दी गई है। 2022 तक सभी लोगों के लिए इस स्कीम के अंतर्गत 7 साल की अवधि में 4 crore घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिसमें government द्वारा स्टेट में रह रहे मैदानी इलाकों के लोगों को घर बनाने के लिए 1.20 lakh रूपए और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को घर बनाने के लिए लिए 1.30 lakh रूपए का loan amount दिया जाता है। ये loan amount ऐसे 2 lakh लोगों को दिया जाएगा जो BPL category से संबंध रखते हैं।
क्या आपको पता है 12 और प्रकार के होम लोन होते हैं जो आपके लिए सभी समस्याओं का हल निकाल सकता है. इस भारत प्रकार में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हाउसिंग लोन आपके सामने प्रस्तुत है.
प्रधानमंत्री आवास योजना लोन कैसे ले?
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए online apply करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की official website पर जाना है।
इसके बाद website का homepage open होगा। अब आपको नीचे दिए गए steps follow करने हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: Citizen Assessment drop down menu में website के homepage पर Benefits under other 3 components का option चुनें।
स्टेप 3: इसके बाद आपको Check Aadhaar/ VID No. Existence page पर redirect किया जाएगा। अपनी जानकारी को verify करें। Verify के लिए अपना आधार नंबर भरना है।
स्टेप 4: इसके बाद आपको application page पर भेज दिया जाएगा। आपको यहां अपनी सारी जरूरी जानकारी जैसे कि applicat का नाम, mobile number, Email ID सारे personal details, Income statement, account number इत्यादि सारी जानकारी दर्ज करनी है।
स्टेप 5: सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको disclaimer चेकबॉक्स पर click करना है और captcha fill करना है।
स्टेप 6: अब आप submit पर click कर दें। आप भरे application form का printout भी ले सकते हैं। इस तरह से आपका apply process complete हो जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए apply करने के दिशा निर्देश, कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है।
- आप जब भी PM आवास योजना के लिए अप्लाई करते हैं तो उसमें मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक सही-सही भरें तभी आपका form स्वीकार किया जाएगा।
- अगर आप अप्लाई करने में किसी तरह की भी कोई गलती करते हैं तो आपका form स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अप्लाई करते वक्त फॉर्म को दोबारा ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
- अप्लाई करने से पहले इस स्कीम के सारे दिशा निर्देशों को अच्छे ढंग से पढ़ लें। ताकि form भरते वक्त आपको किसी तरह का कोई दिक्कत पेश ना आए।
- Applicant के पास सारे documents original होना बहुत जरुरी है।
- Photo & signature upload करते समय फाइल साइज का ध्यान रखें। निर्देशों के हिसाब से ही सारे documents upload करें।
- Form में जो जानकारी नहीं मांगी गई है उसे नहीं भरें। नहीं तो आपका form accept नहीं किया जाएगा।
- Form में registered mobile number ही दर्ज करें। ताकि future में अगर form किसी तरह का कोई प्रॉब्लम आए तो आपको SMS या call करने में आसानी हो।
- Application form submit करने के बाद form का printout निकाल कर future के लिए संभाल कर रख लें।
- Registration के बाद आपको reference number दिया जाएगा। उसे याद रखें ताकि आप application status online check कर सकें।
आवास योजना होम लोन का उद्देश्य
PM आवास योजना स्टार्ट करने का मुख्य उदेश्य ये है कि देश के जितने भी कमजोर और गरीब परिवार के लोग हैं। जिनको income का कोई source नहीं है और उनके पास खुद का घर भी नहीं है।
ऐसे लोगों के लिए गवर्नमेंट ने ये स्कीम स्टार्ट किया है। इस स्कीम के अंतर्गत इन लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है। जिससे वो अपना जीवन बिना किसी परेशानी के व्यतीत कर सकें।
PM आवास योजना के क्या लाभ और विषेशताएं हैं?
- PM आवास योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट द्वारा गरीब नागरिकों को मनरेगा योजना के अंतर्गत घर बनाने का रोजगार दिया जायेगा।
- देश में जितने भी economically weaker section और middle income group के हर नागरिक को पक्का घर देगी। उन्हें 6 lakh तक का loan 20 साल की अवधि के लिए दिया जाएगा। Scheme के अंतर्गत 6.5% यानि कि 2.5 lakh तक की subsidy दी जाएगी।
- MIG 1 और MIG 2 group के लोगों को 3-4% के interest rate पर अलग अलग केटेगरी के अनुसार subsidy दिया जाएगा।
- Applicant आसानी से online apply सकते हैं। Online apply करने से वक्त तथा पैसे दोनों की बचत होगी।
- Applicant को ये loan amount उनके account में दी जाती है। इसके लिए बैंक में खुद का account होना जरुरी है जो की aadhar card से linked हो।
- जो applicant का annual income 18 लाख है उनको 12 लाख तक का loan 3% interest subsidy का लाभ मिलेगा।
- जो applicant का annual income 12 लाख है उनको 9 लाख तक का loan 4% interest subsidy का लाभ मिलेगा।
PM आवास योजना के क्या Eligibility Criteria होनी चाहिए?
- Applicant BPL श्रेणी और निम्न आय केटेगरी के होने चाहिए।
- Applicant 18 या उससे अधिक उम्र का होना चाहिए।
- Applicant को पहले से घर नहीं होना चाहिए।
- EWS और LIG family के group के लिए लेडिज मुखिया होना जरूरी है।
- अगर किसी गरीब family के किसी सदस्य को नौकरी है तो वह इस स्कीम के अंतर्गत apply नहीं कर सकता है।
- Applicant किसी दूसरे स्कीम का लाभ ना ले रहा हो।
- इस scheme में applicants 3 भागों में बांटा गया है।
EWS – Economically Weaker Section जिनका annual income 0-3 लाख तक हो।
LIG – Lower Income Group जिनका annual income 3-6 लाख तक हो।
MIG 1 – Middle Income Group जिनका annual income 6-12 लाख तक हो।
MIG 2 – Middle Income Group जिनका annual income 12-18 लाख तक हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लोन कौन ले सकता है |
PM आवास योजना का लाभ लेने के लिए किन किन documents की आवश्यकता होगी?
- Aadhar Card
- Pan Card
- Voter ID Card
- Ration Card
- Passport size photo
- Income Certificate
- Caste Certificate
- Age Certificate
- Passbook.
होम लोन लेने के विकल्प:
- एसबीआई होम लोन
- एसबीआई से जमीन खरीदने के लिए लोन
- गांव में घर बनाने के लिए लोन
- होम लोन ट्रांसफर कैसे करें
- मकान बनाने के लिए होम लोन
- प्लॉट खरीदने के लिए लोन
- मॉर्गेज लोन कैसे लें.
Conclusion Points
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर कोई loan लेना चाहता है. लेकिन सही जानकारी नहीं होने की वजह से ज्यादातर लोग वंचित रह जाते हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगर किसी को भी लोन लेना है तो सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के Official Website पर जाना चाहिए. वहां जाने के बाद अप्लाई बटन को क्लिक करके, संबंधित जानकारी एवं Documents को देना चाहिए.
प्रधानमंत्री आवास लोन लेना एक अच्छा फैसला हो सकता है क्योंकि इसमें अच्छी खासी रकम सब्सिडी से मिल जाती है. मेरे अनुसार आपको अवश्य ही इसके लिए आपको प्रयास करना चाहिए.
बीपीएल कार्ड पर होम लोन कैसे लें? |
इससे संबंधित अगर आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें. आपको तुरंत जवाब मिलेगा.
My Opinion: मेरे अनुसार अगर आपको होम लोन में सब्सिडी चाहिए तो आपको एक बार जरूर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अप्लाई करना चाहिए। सही मायने में इस योजना के तहत होम लोन पर सब्सिडी मिलता है।