Canara Bank Se Loan Kaise Le? 2024 के स्कीम जानिए
Canara Bank Se Loan Kaise Le? क्या आप इस प्रश्न के उत्तर को ढूंढ रहे हैं? यदि हां तो आप एक परफेक्ट वेबसाइट तक पहुंच चुके हैं.
इस article के माध्यम से आपको केनरा बैंक की सबसे विश्वसनीय जानकारी दी जाएगी और साथ में यह भी बताया जाएगा कि 2024 में इस बैंक में कौन-कौन स्कीम चल रहे हैं.
केनरा बैंक की जानकारी: Canara Bank भारत सरकार के स्वामित्व वाले public sector के प्रमुख banks में से है। ये बैंक अतिरिक्त फायदा के साथ loan और financial facilities प्रदान करता है। Business loan बैंक द्वारा MSME loan के रूप में सस्ते interest rates पर प्रदान दिया जाता है।
Table of Contents
show
केनरा बैंक के लेटेस्ट स्कीम 2024 |
जैसे ही कोई नया स्कीम आता है, आपको यहां पर अपडेट मिलेगा. |
Business loan का interest rate अलग अलग चीजों पर depend करता है। जैसे कि loan amount, चुकाने का समय, धन की वापसी की संभावना, firm का कार्य, business credit history, credit score इत्यादि।
Canara Bank लोगों की अलग अलग आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए Canara budget, Canara pension, Canara consumer, Canara home improvement इत्यादि जैसे अलग अलग personal loan प्रदान करता है।
केनरा बैंक से 5 लाख रुपए तक का loan प्राप्त कर सकते हैं। जिसका इस्तेमाल शादी, घर की मरम्मत, मेडिकल खर्च के लिए किया जा सकता है।
इस आर्टिकल में केनरा बैंक से लोन कैसे लें? इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। आर्टिकल पूरा पढ़ें इसमें आपको केनरा बैंक बिजनेस लोन और पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है?
ये दोनों प्रकार के लोन के लिए कौन कौनसे व्यक्ति eligible हैं? ये लोन प्राप्त करने के लिए कौन कौनसे documents लगते हैं? इन सबके बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। आइए पहले Canara Bank Business loan के बारे में जानते हैं.
- Canara Bank Business Loan
Canara Bank Business Loan क्या है?
वह व्यक्ति जो अपना business स्टार्ट करना चाहता है या वह व्यक्ति जो अपने business को डिवेलप करना चाहता है। इसके लिए उसे पैसों की जरूरत होती है। केनरा बैंक बिजनेस लोन दो तरह के होते हैं।
Secured loan- इस loan को लेने के security के तौर पर कुछ गिरवी रखना होता है। इसका interest rate कम होता है।
Unsecured loan- इस तरह के loan के लिए किसी security की जरूरत नहीं होती है। इस लोन का interest rate अधिक होता है। क्योंकि ऐसे loan में bank के लिए अधिक जोखिम होता है।
Canara Bank Business Loan की विशेषताएं क्या हैं?
- Age – Minimum 20 साल और maximum 50 साल
- Loan amount- Minimum 10 लाख रुपए और maximum 2 करोड़ रुपए
- Loan type- Term Loan, Working capital & non fund based limit
- Purpose- Working capital की जरूरतों और capital expense
- Tenure- 1 से 7 years तक
- Guarantee- भूमि / भवन / बैंक जमा / के माध्यम से loan amount का 50%
- Margin- Minimum 20% term loan,
- minimum 25% working capital.
Eligibility क्या है?
- स्व-नियोजित व्यक्ति, प्रोपराइटर, private limited company, और partnership firm जो व्यापार या सेवाओं के व्यवसाय में हैं।
- वह व्यक्ति जो कम से कम 3 साल से वर्तमान business में हैं।
- Applicant की आयु कम से कम 21 साल और ज्यादे से ज्यादे 65 साल होनी चाहिए।
किन Documents की जरूरत होती है?
Pan card- Company/ Firm / व्यक्ति के लिए Identification के लिए निम्नलिखित में से किसी भी documents की एक कॉपी.
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस.
Address proof के लिए निम्नलिखित में से किसी एक documents की एक कॉपी.
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- Last 6 months बैंक स्टेटमेंट.
सीए प्रमाणित/ लेखापरीक्षित होने के बाद पिछले 2 सालों का income, balance sheet और profit और loss खाते की गणना के साथ latest ITR
Continuation proof (ITR / trade license / स्थापना/ बिक्री कर प्रूफ).
केनरा बैंक business loan के लिए कैसे आवेदन करें?
Step-1: सबसे पहले Canara bank के official website पर जाएं।
Step- 2: Business loan के फॉर्म को भरें। जो भी जानकारी मांगी गई है उसको ध्यानपूर्वक भरें।
Step-3: फॉर्म भरने के बाद जरूरी documents upload करें।
Step-4: बैंक द्वारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Step-5: बैंक की मंज़ूरी के बाद loan amount account में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।
केनरा बैंक पर्सनल लोन की क्या-क्या विशेषताएं और लाभ हैं?
Loan amount – केनरा बैंक से आप 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपका credit score अच्छा है तो आपको कम interest पर loan मिल जाएगा।
Tenure – Loan scheme के प्रकार पर depend करता है। ये 34, 60 months से लेकर 120 months तक का होता है।
Loan type – केनरा बैंक अलग अलग व्यक्तियों के लिए loan schemes देता है। इन schemes में Canara budget, Canara pension, Canara teachers loan, Canara rent इत्यादि हैं।
Online apply – केनरा बैंक personal loan के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप अपने घर या ऑफिस कहीं से भी online apply कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादे documentation की जरूरत नहीं होती है और जल्द ही आपको loan amount दे दी जाती है।
कितना amount तक का मिल सकता है?
आप किसी भी bank या NBFC से loan ले रहे तो आपको ये पता होना चाहिए की कितना तक का loan amount आपको मिल सकता। Canara Bank से आप maximum10 लाख रुपए personal loan के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
Interest कितना है?
जब भी आप loan लें आपको सबसे पहले interest rate के बारे में पता कर लेना चाहिए। Canara Bank से पर्सनल लोन पर कम से कम 9.40% और ज्यादा से ज्यादा 12.40% तक का interest per year के हिसाब से देना होगा।
Personal Loan के लिए eligibility
Canara Bank पर्सनल लोन की eligibility loan की कैटेगरी के हिसाब से बदलती रहती हैं। केनरा बैंक के अलग अलग प्रकार के personal loan की eligibility इस प्रकार है-
केनरा बजट
Applicant पब्लिक सेक्टर यूनिट / joint stock company के कर्मचारी, केंद्र / राज्य सरकार के अधिकारी होने चाहिए। Lecturer/ assistant professor/ कॉलेज के प्रोफेसर/ रिसर्च संस्थान और universities या आईटी companies के professor
जिनके पास Canara Bank के साथ अच्छी salary हो। जिनका monthly net home salary 10 हजार से कम नहीं होनी चाहिए और loan की EMI के भुगतान के बाद per month 25% बचना चाहिए।
केनरा पेंशन
Canara Bank के जरिए pension लेने वाले लोगों के लिए eligibility निम्नलिखित हैं-
- सभी स्टेट गवर्नमेंट के पेंशनर
- सभी सेंट्रल गवर्नमेंट के पेंशनर (केंद्रीय, नागरिक, रेलवे, रक्षा, सशस्त्र बल, रक्षा नागरिक और स्वतंत्रता सेनानी) इत्यादि
- सभी government विभागों से pension पाने वाले
- सभी public sector के अंडरटेकिंग / corporate पेंशनर
- और ऊपर दिए गए सभी श्रेणियों के family pensioner
केनरा टीचर लोन
- School / college में काम करने वाले teaching / non teaching staff
- Canara Bank के माध्यम से salary प्राप्त करना चाहिए
- जिला / ब्लॉक लेवल पर salary वितरण प्राधिकरण से undertaking letter भी आवश्यक है।
केनरा कंज़्यूमर लोन
- नौकरीपेशा पेशेवर, व्यवसायी या स्व-रोजगार पेशेवर होना चाहिएह
- एक नौकरीपेशा व्यक्ति का minimum monthly net home salary कुल वेतन का 40% या प्रस्तावित loan के लिए EMI देने के बाद कम से कम 6 हजार होना चाहिए।
- Salary Canara Bank के account में जमा किया जाना चाहिए।
- एक स्व–नियोजित व्यक्ति या पेशेवर के लिए minimum annual शुद्ध आय 1.5 लाख रुपए ITAO / ITR के द्वारा होनी चाहिए।
Personal loan के लिए आवश्यक documents कौन कौन से हैं?
Eligibility की तरह अलग अलग प्रकार के Canara Bank Personal Loan के लिए apply करने के लिए जरूरी documents भी कुछ हद तक अलग अलग होते हैं। हर category के लिए जरूरी कुछ documents निम्नानुसार हैं-
पहचान प्रमाण के लिए
- पासपोर्ट
- Pan card
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड.
पता के प्रमाण के लिए
- राशन कार्ड
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली बिल
- संपत्ति खरीद एग्रीमेंट
- आधार कार्ड.
आय के प्रमाण के लिए
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप
- फॉर्म 16
- ITR.
Canara budget के लिए अतिरिक्त documents
- Passport size photo application form के साथ
- Last 3 years की नई salary सर्टिफिकेट और form 16 IT
- ITAO
- को-ऑब्लिगेशन.
Canara pension के लिए अतिरिक्त documents
- Passport size photo application form के साथ
- को-ऑब्लिगेशन
- DPN को डिलीवरी लेटर.
Canara teacher के लिए अतिरिक्त documents
- 2 Passport size photo application form के साथ
- नई salary slip और form 16
- को-ऑब्लिगेशन
- ज़िला / ब्लॉक लेवल पर undertaking letter.
Canara consumer के लिए अतिरिक्त documents
- Passport size photo application form के साथ
- Last 3 years की salary certificate और फॉर्म 16 ITR
- ITAO
- खरीदे जाने के लिए प्रस्तावित article का चालान.
Canara Bank से Personal Loan Apply करने का Process क्या है?
Step-1
सबसे पहले आपको Canara Bank के official website पर जाना है।
Step-2
इसके बाद आपको loan banner पर click करना है। इसके बाद personal loan पर क्लिक करना है।
Step-3
इसके बाद आपको अपना mobile number डाल कर register करना है।
Step-4
फिर आपको अपना personal details डालनी है। इसके बाद आपको अपने काम का डिटेल्स डालना है।
Step-5
इसके बाद आपको documents upload है।
Step-6
ये सबके बाद application review में जाएगा। Review
में जाने के बाद आपको bank के तरफ से call आएगा।
Step-7
अगर आपका loan approved हो जाता है तो loan amount आपके account में आजाएगा।
Canara Bank Customer care number
Customer loan से संबंधित प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए नीचे दिए गए customer care numbers पर संपर्क कर सकते हैं।
- Toll-Free number- 1800-425-0018
केनरा बैंक से लोन कैसे लें? इससे संबंधित आपको जो भी जानकारी दरकार थी। उम्मीद है कि वो सारी Knowledge आपको इस आर्टिकल से प्राप्त हुई होगी. इसमें दी गई जानकारी के जरिया आप Canara Bank Business Loan लेने के लिए सक्षम होंगे.
Conclusion Points
केनरा बैंक भारत के अग्रणी बैंकों में से एक है और अपने ग्राहकों को उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
बैंक के पास उन ग्राहकों को लोन प्रदान करने का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है, जिन्हें उनकी सबसे अधिक आवश्यकता है, और कई प्रकाशनों द्वारा भारत में सबसे अच्छे ऋणदाताओं में से एक के रूप में पहचाना गया है।
केनरा बैंक अंतरराष्ट्रीय मानक-निर्धारण संगठन, बैंकिंग पर्यवेक्षण पर बेसल समिति (बीसीबीएस) का भी सदस्य है।
पर्सनल लोन किन किन बैंकों से ले सकते हैं? |
Jasim ali
UP 281004 PAN
Mathura account number Rudrapur salary per loan personal