पर्सनल लोन एक्सिस बैंक से कैसे लेते हैं? क्या आप सही मायने में इसी को Search कर रहे थे? अगर हां तो आप बिल्कुल सही लेख तक पहुंच चुके हैं.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Axis Bank के Personal Loan के ए टू जेड जानकारी प्राप्त कर लेंगे. साथ में पात्रता और डॉक्यूमेंटेशन के बारे में भी विस्तार से जानेंगे.
एक्सिस बैंक का पर्सनल लोन क्या है? Axis Bank अपने customers को कई प्रकार के loan offer करता है जैसे कि business loan, personal loan इत्यादि। अगर आप भी axis bank के customer हैं तो आप भी अपने आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए axis bank से personal loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Axis Bank से आप personal loan के तौर 50 हजार से 1500000 रुपए तक का amount loan ले सकते हैं।
Personal Loan unsecured loan होता है। यानि कि इस loan के लिए कोई security या कुछ गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
Home loan या card loan से विपरीत इस loan को किसी भी प्रकार के जरूरत के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे कि मेडिकल इमरजेंसी, education के लिए, travelling के लिए, शादी इत्यादि के लिए।
Loan apply करने से पहले हमें loan से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। जितने loan की आवश्यकता हो उतना ही loan लेना चाहिए। एक्सिस बैंक लोन के बारे में विस्तार से जानते हैं। आप हमारे साथ आर्टिकल के आखिरी हिस्से तक बनें रहें।
पर्सनल लोन एक्सिस बैंक का क्यों लेना चाहिए?
Axis Bank से कम से कम 50 हजार और अधिक से अधिक 15 लाख रुपए तक का loan प्राप्त कर सकते हैं।Loan चुकाने के लिए 12 से 60 months की अवधि दी जाती है।
आप अपने पर्सनल लोन के बैलेंस को ऐक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। यानि कि आप अपने मौजूदा अधिक interest वाले personal loan को कम interest पर दूसरे bank से axis bank में transfer कर सकते हैं।
इस loan के लिए applicant की minimum age 21 साल होनी चाहिए और दूसरे documents जैसे कि ID, income और निवास प्रूफ होना चाहिए। अगर आप axis bank के customer हैं तो personal loan के लिए सर्वोत्तम rates का लाभ ले सकते हैं!
Axis Bank से कितना amount तक का personal loan ले सकते हैं?
Axis Bank से minimum 50 हजार रुपए और maximum 15 लाख रुपए तक का personal loan लिया जा सकता है। इसके लिए applicants को axis bank के official website पर जाकर personal loan के लिए apply करना है।
Axis Bank से personal loan लेने पर कितने प्रतिशत तक interest लिया जाता है?
Axis Bank द्वारा दिए जाने वाले personal loan पर 12 से 24% तक का annual interests rate लग सकता है। Interest rate loan amount पर डीपेंड करता है और applicants के profile के अनुसार अलग अलग हो सकता है। जिसमें आवेदक का क्रेडिट स्कोर, उम्, लोन राशि और लोन अवधि इत्यादि होते हैं।
Axis Bank personal loan पर कितना loan tenure देती है?
Axis Bank द्वारा लोन चुकाने के लिए customers को अच्छा खासा समय दिया जाता है। Customers अपने सुविधानुसार loan tenure choose कर सकते हैं। Axis Bank से लिए गए personal loan पर्सनल लोन को आप 1-5 साल के बीच में चुका सकते हैं।
आइए जानते हैं कि Axis Bank से personal loan लेने के लिए आपको कौन कौन से eligibility criteria को पूरा करना होता है?
Axis Bank personal loan के लिए नीचे दिए गए eligibility criteria का होना जरूरी है। अगर आप इस criteria को पूरा करते हैं तो आप भी axis bank से personal loan ले सकते हैं।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की पात्रता
एक्सिस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन की पत्रता को अच्छे से समीन आवश्यक है. व्यक्ति और self employed professionals, salaried employees, doctors, अलग अलग private और public sector के employees, सेंट्रल और स्थानीय निकायों सहित government sector के कर्मचारी।
- Axis Bank से personal loan लेने के लिए applicant कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 60 साल का होना चाहिए।
- इस loan को प्राप्त करने के लिए आपका monthly income minimum 15000 होना चाहिए।
- इस loan के लिए आपको bank account का statement भी दिखाना पड़ सकता है।
Documents required
Passport size photo के साथ भरा हुआ loan application form लोन आवेदन फॉर्म, KYC documents (पहचान और एड्रेस का प्रूफ), इंकम प्रूफ (current का 2 salary slip), पिछले 3 months का bank statement, SI अनुरोध / ECS के साथ loan agreement,
Axis Bank द्वारा मांगे गए दूसरे important documents
Personal loan कब और क्यों लेना चाहिए? आइए personal loan से संबंधित कुछ अहम बातों को विस्तार पूर्वक जानते हैं।
अगर आपको urgent loan की आवश्यकता है और आप अपनी जरूरतों के लिए छोटी अवधि का loan लेना चाहते हैं तो personal loan इसके लिए एक अच्छा option है। क्योंकि पर्सनल लोन unsecured loan है और इसका इस्तेमाल किसी भी तरह के जरूरतों के लिए किया जा सकता है।
कोई भी loan या axis bank से personal loan लेने से पहले आप loan से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही सोच समझ कर loan के लिए apply अप्लाई करें।
Loan apply करने से पहले बैंक के सारे term & conditions, interest rate, loan amount, loan tenure, processing charge इत्यादि ध्यान पूर्वक पढ़ लें।
Axis Bank से Personal Loan कैसे लें?
Axis Bank से personal loan प्राप्त करने के लिए आपको इसके official website पर जाकर online apply करना है। Apply करने का पूरा process नीचे बताया जा रहा है। आप इन steps को follow कर के इस loan के लिए आसानी से apply कर सकते हैं।
Step 1
सबसे पहले इसके official website पर जाएं।
Step 2
वहाँ आपको loan options मिलेगा जिसमें आपको personal loan के option पर click करना है।
Step 3
इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी fill करना है।
Step 4
आवश्यक सारे documents को upload करना है।
Step 5
Bank द्वारा आपके documents को verify करने के बाद आपके eligibility के अनुसार loan approve किया जाएगा।
Step 6
सारा process compete होने के बाद loan amount आपके account में वितरित कर दी जाएगी। पूरी प्रक्रिया में 30 days का समय लग सकता है।
इस तरह से आप इस loan के लिए आवेदन कर सकते हैं या आप axis bank के किसी भी नजदीकी branch में जाकर भी आवेदन कर सकते हैंं।
Axis Bank customer care number
Customer loan से संबंधित अधिक प्रश्नों के उत्तर के लिए नीचे दिए गए customer care numbers पर संपर्क कर सकते हैं।
- Toll-Free number – 18604195555
Conclusion Points
अगर आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए off-line और online दोनों तरीके उपलब्ध हैं।
ऑफलाइन तरीके के लिए, बस अपनी नजदीकी एक्सिस बैंक शाखा में जाएं और एक आवेदन पत्र भरें।
बैंक तब आपकी पात्रता का आकलन करेगा और आपकी आय और क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको ऋण राशि की पेशकश करेगा। स्वीकृत होने के बाद, लोन राशि 3-5 कार्य दिवसों के भीतर आपके खाते में वितरित कर दी जाएगी।
ऑनलाइन विधि समान है, लेकिन इसे अपने घर के आराम से किया जा सकता है। बस एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करें और एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
आपकी योग्यता के लिए फिर से मूल्यांकन किया जाएगा और आपकी आय और क्रेडिट स्कोर के आधार पर ऋण राशि की पेशकश की जाएगी। स्वीकृत होने पर, ऋण राशि 3-5 कार्य दिवसों के भीतर आपके खाते में वितरित कर दी जाएगी।
पर्सनल लोन किन किन बैंकों से ले सकते हैं? |