एटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें, 2023 का तरीका जानिए

जिंदगी में हमें कभी भी Personal Loan लेने की जरूरत हो सकती है। कई बार हमें loan के लिए banks के काफी चक्‍कर लगाने पड़ जाते हैं। लेकिन अब इन झंझटों में पड़े बगैर भी ATM द्वारा loan ले सकते हैं।

एटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें

अभी तक शायद आप ATM से सिर्फ पैसा ही निकाले होंगे लेकिन क्या आपको पता हैं कि ATM से loan भी apply कर सकते हैं। ATM से loan लेने के लिए ना ही bank के चक्‍कर लगाने होंगे और ना बहुत सारे documentation की जरूरत होगी।

ATM के द्वारा लगभग 15 लाख का personal loan ले सकते हैं। एटीएम से पर्सनल लोन लेना काफी आसान है। Bank हो या कोई private institutions loan देने के विभिन्न जरिये तलाश करती है। आज के वक्त में कई banks ने ATM से personal loan लेने की facility दी हुई है। आइए जानते हैं कि एटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें? 

ATM के क्या फायदे हैं? 

आज लगभग हर कोई ATM का use पैसे निकालने के लिए करता है। ATM हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। इससे किसी को भी किसी भी वक्त अपने account से आसानी से पैसे निकाल सकता है। 

  • ATM के माध्यम से किसी भी स्टेट, city या country किसी भी वक्त पैसे निकाल सकते हैं। 
  • ATM के द्वारा किसी भी bank के ATM से पैसे निकाले जा सकते हैं। किसी branch पर depend नहीं रहना होता है और holidays में भी पैसे निकाल सकते हैं। 
  • ATM के हेल्प से हमें पैसे निकालने के लिए bank के employees पर निर्भर नहीं रहना होता है। 
  • ATM के वजह से वक्त की काफी बचत होती है। 
  • ATM से पैसे निकालने के अतिरिक्त भी bank के दूसरे काम भी किए जा सकते है। जैसे कि mobile number change करना, cheque book order ऑर्डर करना, नया debit card apply करना।
  • लोग सिर्फ अपना ATM card लेकर बहार जा सकते है उन्हे अपने साथ पैसे रखने की फिक्र करने की आवश्यकता नहीं होती है। 

ATM से लोन प्राप्त करने के लिए क्या eligibility होनी चाहिए? 

  • भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। 
  • Cibil score अच्छा होना चाहिए। 
  • Saving account के साथ ATM होना चाहिए। 
  • Loan app से loan apply करने के लिए phone और internet connection होना चाहिए। 
  • Minimum age 21 और maximum age 55 साल होना चाहिए। 

ATM से loan लेने के क्या फायदे हैं? 

  • Bank जाने की आवश्यकता नहीं होती है। 
  • बिना किसी income proof के loan मिलता है। 
  • किसी gurantee की जरूरत नहीं होती है। 
  • 2 हजार से 5 लाख तक का loan प्राप्त कर सकते हैं। 
  • Loan चुकाने के लिए 36 months तक का समय मिलता है। 
  • सिर्फ KYC करके loan ले सकते हैं। 
  • जॉब करने वाले व्यक्ति या business करने वाले कोई भी loan apply कर सकते हैं। 

किन documents की आवश्यकता होती है?

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • Bank statement.

ATM द्वारा loan लेने पर कितना interest rate देना होता है? Processing charges और दूसरे fees भी जानिए।

  • Processing fee – Loan amount का 3%
  • Interest rate – बैंक द्वारा 20% तक और loan app 35% तक 
  • GST – 18% तक. 

ATM से Personal Loan कैसे apply करें? 

आपका किसी भी bank में account हो अगर आपके account में minimum amount हमेशा होता है और income का source भी है तो आप अपने bank के ATM या किसी भी bank के ATM से loan ले सकते हैं।

ATM द्वारा आप loan दो process से आवेदन कर सकते हैं। एक bank के ATM में जाकर दूसरा loan app के माध्यम से। आइए विस्तार से दोनों process को जानते हैं। 

ATM द्वारा – आपको किसी भी bank के ATM में जाना है और अपने card से कोई transaction या कोई service के लिए process करना है। आपने जरूर ध्यान दिया होगा कि जब भी किसी ATM से पैसा निकालते है तो आपको ATM screen पर last में loan offer भी दिखाई देता है। यहाँ पर आपको अपना details डालना है। आपका request उस bank में चला जाएगा। 

कुछ processing के बाद अगर आप loan के eligible होंगे तो आपको 48 hours में उस बैंक के नजदीकी branch से loan के लिए call आएगा। आप उस लोन के लिए अपने KYC documents के साथ bank statement द्वारा personal loan प्राप्त कर सकते हैं। 

Loan app द्वारा – ATM से personal loan aap loan app के जरिये भी ले सकते है। आप इसके लिए Stashfin loan app का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे आप play store से download कर के इस app के जरिये अपना पूरा details देना है।

इसके बाद आपको अपना KYC documents के साथ bank statement upload करना है। आपको statshfin के माध्यम से starting में छोटा loan मिलेगा जैसे जैसे आप loan का समय पर भुगतान करेंगे। आपको कुछ ही दिनों stashfin credit line card offer करेगा।

जिसमे आपको 5 लाख तक limit stashfin देता है और साथ ही आपको free में एक card भी देता है। जिसे आप किसी भी ATM से personal loan जो आपने लिया है उसे निकलने के लिए use कर सकते हैं। 

ATM द्वारा personal loan आपको direct नहीं मिलता है। ये एक loan लेने का माध्यम होता है चाहे आप बैंक से loan लें या किसी private institutions से। 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमें पता चला कि एटीएम कार्ड लोन कैसे लें? और इसके साथ ही इससे जुड़ी कई जरुरी जानकारियां भी इस आर्टिकल से प्राप्त हुई है। 

आपको जब लोन की बहुत आवश्यकता हो तभी loan apply करें। क्योंकि loan के वजह से आप mentally torture भी हो सकते हैं।

Conclusion Points 

यदि आपको त्वरित रुपया की आवश्यकता है और आपके पास पारंपरिक लोन प्रक्रिया से गुजरने का समय नहीं है, तो आप एटीएम से पर्सनल लोन ले सकते हैं। ऐसे:

  1. ऑनलाइन खोज करके या अपने बैंक से चेक करके भाग लेने वाले एटीएम का पता लगाएं।
  2. अपना कार्ड डालें और संकेत मिलने पर अपना पिन नंबर दर्ज करें।
  3. पर्सनल लोन खाते से नकदी निकालने के विकल्प का चयन करें।
  4. आपको आवश्यक धनराशि दर्ज करें और लेनदेन की पुष्टि करें।
  5. एटीएम नकद निकाल देगा और आपको आपके रिकॉर्ड के लिए एक रसीद प्रदान करेगा।

ध्यान रखें कि एटीएम से पर्सनल लोन आमतौर पर उच्च ब्याज दरों के साथ आते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि केवल वही उधार लें जो आपको चाहिए और इस प्रकार के loan को लेते समय चुकाने के लिए वहन कर सकते हैं।

My Opinion: क्या मुझे एटीएम से पर्सनल लोन लेना चाहिए? 

एटीएम से 2023 में पर्सनल लोन लेने पर विचार करते समय, विचार करने के लिए कई कारक हैं। सबसे पहले, एटीएम से व्यक्तिगत लोन में आमतौर पर अन्य प्रकार के ऋणों की तुलना में अधिक ब्याज दर होती है। 

दूसरा, एटीएम से personal loan की चुकौती अवधि कम हो सकती है, जिससे उन्हें चुकाना अधिक कठिन हो सकता है। अंत में, एटीएम से व्यक्तिगत लोन सभी के लिए उपलब्ध नहीं हो सकता है।

Rinkarj.com ऋण और क्रेडिट कार्ड के बारे में विश्वसनीय और सटीक जानकारी के लिए वेबसाइट है। हम व्यापक संसाधन प्रदान करते हैं जो आपको पैसे उधार लेने और अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के बारे में जिम्मेदार निर्णय लेने में मदद करते हैं। हमारी साइट स्वतंत्र है, इसलिए आप हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी पर भरोसा कर सकते हैं।
पर्सनल लोन किन किन बैंकों से ले सकते हैं? 

1 thought on “एटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें, 2023 का तरीका जानिए”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close