बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? पूरी प्रक्रिया जान लीजिए
बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है। साथ ही बंधन बैंक से Personal Loan लेने के कई फायदे भी हैं। बहुत कम डॉक्यूमेंटेशन में आप छोटे पर्सनल लोन को तुरंत Online Apply करके ले सकते हैं.
बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे ले? इसके लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की तैयारी पहले करन होगा. उसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, आइए विस्तार से जानते हैं.
Gramin क्षेत्रों में छोटे लोन के लिए सबसे प्रसिद्ध बैंकों में से बंधन बैंक एक है. अगर आप भी कम अमाउंट का लोन तुरंत चाहते हैं तो आप बंधन बैंक को विकल्प के तौर पर ले सकते हैं.
बंधन बैंक से पर्सनल लोन की क्या विशेषताएं और क्या फायदे हैं?
- बंधन बैंक से पचास हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन मिलता है।
- लोन को लेने के लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती है।
- ये लगभग 48 hours मे loan का पूरा process कम्प्लीट कर के loan उपलब्ध करा देता है।
- अगर आप बंधन बैंक के regular customer हैं तो आपको special benefits भी मिल सकते हैं।
- इस loan को नौकरी पेशा व्यक्ति या बिजनेस करने वाला व्यक्ति दोनों प्राप्त कर सकते हैं।
बंधन बैंक से person loan लेने के लिए हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
- Loan का interest rate को अच्छी तरह समझ कर के सुनिश्चित कर लें कि loan का interest rate पूरी अवधि के लिए एक ही है या interest rate में change भी हो सकता है।
- आप उतना ही लोन लें जितना लोन आप आसानी से चुका सकते हैं।
- लोन चुकाने के लिए सही अवधि का चुनाव करें ताकि लोन चुकाने में आपको कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
- भैंस अगर कोई ऑफर प्राप्त हो रहा है तो उसको बिना सोचे समझे एक्सेप्ट नहीं कर ले उस पर ध्यान देने के बाद ही एक्सेप्ट करें।
- पूरा इत्मीनान करने के बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें।
कितना तक का लोन लें सकते हैं?
कोई भी व्यक्ति अगर बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेता है तो उसको 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। इस लोन अमाउंट का इस्तेमाल आप अपने किसी भी काम के लिए कर सकते हैं।
जैसे कि एजुकेशन के लिए, मेडिकल के खर्च के लिए, घर बनवाने के लिए या किसी दूसरे काम के लिए कर सकते हैं।
कितने अवधि तक के लिए मिलता है?
जब भी आप लोन लेते हैं तो आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आपके लोन चुकाने का समय अवधि कितना है। क्योंकि किस समय अवधि में आपको लोन चुकाना होता है। बंधन बैंक से पर्सनल लोन 12 से 36 months के समय अवधि के लिए दिया जाता है। इतने समय अवधि में आप लोन monthly EMI में चुका सकते हैं।
इंटरेस्ट रेट कितना है?
बंधन बैंक पर्सनल लोन का interest rate 15% से 20% तक का है। किसी भी लोन का इंटरेस्ट रेट लोन का अहम हिस्सा होता है। लोन का इंटरेस्ट रेट लोन अमाउंट लोन चुकाने का समय इत्यादि के हिसाब से तय किया जाता है।
बंधन बैंक पर्सनल लोन का प्रोसेसिंग फीस कितना है?
बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने पर लोन अमाउंट का 1% प्रोसेसिंग फीस लिया जाता है। Processing fees का 18% GST भी लिया जाता है।
क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?
- ये लोन सिर्फ भारत के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
- इस लोन को आवेदन करने की आयु कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 60 साल है।
- जो भी व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहता है उस काम बंधन बैंक में 6 महीने से खाता होना जरूरी है।
- बंधन बैंक के खाते से हर मंथ लेन देन होना आवश्यक है।
कितना loan amount प्राप्त होता है?
बंधन बैंक से पर्सलन लोन आवेदन करने के बाद field officer आपके दिए हुए पते पर विजिट करते हैं। आपका cibil score check करने के बाद आपका loan sanction करने के लिए application आगे forward किया जाता है।
Bandhan bank से personal loan कम से कम 50 हजार और ज्यादे से ज्यादे 5 लाख रुपए तक दिया जाता है।
कौन से डॉक्यूमेंट आवश्यक होते हैं?
Identification proof और address proof के लिए
- Aadhar card
- Voter ID card
- PAN card
- Passport
- Driving license
- Latest रंगीन फोटो
- नौकरी पेशा के लिए-
- Last 3 months का salary slip और current year का form 16.
Business या self employed के लिए
- Last 2 years का ITR, Balance Sheet
बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे किया जाता है?
बंधन बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना बिल्कुल ही आसान है। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से आवेदन कर सकते हैं।
Online Apply करने के लिए आपको बंधन बैंक के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा और ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए बंधन बैंक के ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Online apply करने का process क्या है?
Step-1
सबसे पहले Bandhan bank के official website पर जाकर personal loan पर click करना है।
Step-2
Click करते ही सामने एक page open होगा। जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पिन कोड सिटी इत्यादि सही सही भरना है।
Step-3
इसके बाद आपको term & conditions पर क्लिक करके फार्म सबमिट कर देना है।
Step-4
Submit पर click करने के बाद आपके द्वारा दिए हुए मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक कॉल आएगा। अगर आप लोन के लिए eligible हुए तो documents verification के आपको बैंक बुलाया जाएगा।
Bandhan Bank Customer Care Number
- Customer Care Number – 03344099090
- Toll Free Number- 18002588181
- Email Id- customercare@bandhanbank.com
अगर बंधन बैंक से पर्सनल लोन ना मिले तो क्या करें?
अगर आपको बंधन बैंक से पर्सनल लोन नहीं मिल पा रहा है या आपका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गया है तो आपके पास क्या विकल्प हैं?
आपके पास पहला विकल्प है कि कारण को पता कीजिए. अगर कारण पता चल जाए तो उसे ठीक करने की कोशिश करें. अगर आप कारण को ठीक करने में विफल हो जाते हैं तो आपको दूसरे बैंक के विकल्प को देखना चाहिए.
तीसरे विकल्प के तौर पर आप अपने किसी संबंधी या मित्र के नाम पर पर्सनल लोन निकलवा सकते हैं जिनका की क्रेडिट स्कोर और इनकम प्रूफ ठीक हो. अगर आपके मित्र का क्रेडिट स्कोर और इनकम प्रूफ बढ़िया होगा तो कम ब्याज दर में पर्सनल लोन तुरंत मिल जाएगा.
चौथा विकल्प, भविष्य को देखते हुए आपको कोशिश करना चाहिए कि आइटीआर फाइल करें ताकि आपका एक पक्का इनकम प्रूफ बनें. कुछ ऐसा तरीका अपनाएं जिससे आपका क्रेडिट इसको बेहतर हो.
Conclusion Points
Bandhan Bank भारत में Personal Loan के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है। बंधन बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना आसान है और इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है।
Personal loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, ग्राहक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और एक आवेदन पत्र भर सकते हैं। एक बार फॉर्म जमा हो जाने के बाद, बैंक आवेदन की समीक्षा करेगा और स्वीकृत होने पर, आपका पूरा लोन अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा.
जो लोग ऑफलाइन आवेदन करना पसंद करते हैं, वे बंधन बैंक की किसी भी शाखा में जा सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। बैंक का एक प्रतिनिधि तब आवेदन की समीक्षा करेगा और स्वीकृत होने पर लोन का वितरण करेगा।
बंधन बैंक से लोन के लिए आवेदन करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके सरल और सुविधाजनक हैं।
My Opinion: क्या मुझे बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहिए?
आपकी व्यक्तिगत वित्तीय स्थिति के बारे में अधिक जाने बिना उत्तर देना एक कठिन प्रश्न है। हालाँकि, सामान्य तौर पर, बंधन बैंक से personal loan लेना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यदि आपको किसी बड़ी खरीद के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता है या आप अन्य loans को समेकित कर रहे हैं।
बंधन बैंक से पर्सनल लोन पर ब्याज दरें आमतौर पर क्रेडिट कार्ड की तुलना में कम होती हैं, इसलिए यह आपको लंबे समय में पैसे बचा सकता है।
विकल्प बंधन बैंक से कम ब्याज पर पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता है? आप बंधन बैंक से कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन चाह रहे हैं तो, इन बैंकों के पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट को चेक कर सकते हैं. |