पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज: ऑनलाइन अप्लाई

पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं और इसकी योग्यता क्या है? क्या आप यही जानना चाह रहे हैं? 

इस आर्टिकल में आपको पीएनबी के पर्सनल लोन से संबंधित ए टू जेड जानकारी मिलेगा, जैसे ब्याज दर, योग्यता, अप्लाई करने का प्रोसेस साथ ही पर्सनल लोन के सभी प्रकारों की सही जानकारी मिलेगा.

पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें

पीएनबी में कुल कितने प्रकार के पर्सनल लोन हैं?

  1. एलआईसी एम्पलाई पर्सनल लोन
  2. पब्लिक पर्सनल लोन
  3. पर्सनल लोन फॉर डॉक्टर्स
  4. पेंशन भोगियों के लिए पर्सनल लोन
  5. पीएनबी भागवान
  6. पर्सनल लोन अगेंस्ट गोल्ड.

पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं?

पंजाब नेशनल बैंक ने आवश्यक दस्तावेज की जानकारी अपनी वेबसाइट पर भी दिया है. लेकिन कुछ जानकारी बहुत क्लियर नहीं है. मैं आपका समय बचाना चाहता हूं आगे पढ़िए.

सभी आवेदकों के लिए

  • पूरी तरह भरा हुआ आवेदन पत्र
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • अधिकारिक और निवास स्थान प्रमाण पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट.
नोट – ऊपर लिखे गए डाक्यूमेंट्स सभी प्रकार के आवेदकों के लिए जरूरी है. आयु प्रमाण पत्र के लिए दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट का प्रयोग किया जा सकता है. जबकि निवास या अधिकारिक पते को प्रमाणित करने के लिए वोटर आईडी कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स का प्रयोग किया जा सकता है.

मिलिट्री एंपलई के लिए

  • मिलिट्री या पारा मिलिट्री हो तो उसका संख्या प्रमाणित करने के लिए वैध आइडेंटी कार्ड
  • सैलरी स्लिप
  • आइटीआर फॉर्म 16
  • नियुक्ति पत्र की कॉपी.

एलआईसी एम्पलाई के लिए

  • एलआईसी एम्पलाई आईडी कार्ड
  • सैलरी स्लिप
  • आइटीआर फॉर्म 16
  • नियुक्ति पत्र की कॉपी.

डॉक्टर्स के लिए

  • मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए रजिस्ट्रेशन नंबर
  • सैलरी स्लिप
  • आइटीआर फॉर्म 16
  • नियुक्ति पत्र की कॉपी.

सरकारी नौकरी वाले एम्पलाई के लिए

  • सैलरी स्लिप
  • आइटीआर फॉर्म 16
  • नियुक्ति पत्र की कॉपी.

प्राइवेट नौकरी करने वाले एम्पलाई के लिए

  • कंपनी द्वारा जारी किया गया आइडेंटी कार्ड, जिसमें एंप्लॉय संख्या हो
  • सैलरी स्लिप
  • आइटीआर फॉर्म 16
  • नियुक्ति पत्र की कॉपी.

पेंशन भोगियों के लिए

  • सर्विस बुक
  • पेंशन पाने वाला अकाउंट की जानकारी
  • पेंशन से संबंधित आइडेंटी कार्ड.

नॉन सैलरीड पर्सन के लिए

  • पिछले 3 वर्षों का आइटीआर रिटर्न के दस्तावेज.

Punjab National Bank पर्सनल लोन की विशेषताएं

PNB भारत के सबसे बड़े गवर्नमेंट बैंकों में एक है। इसके personal loan की बहुत सी विशेषताएं हैं जिनमें से कुछ प्रमुख विशेषताएं नीचे दी जा रही है-

  • Punjab National Bank पर्सनल लोन के तौर पर minimum amount 25 हजार रुपए और maximum amount 15 लाख रुपए तक प्रदान करती है। 
  • PNB से personal loan चुकाने के लिए 12 months से 60 months तक की अवधि दी जाती है। जिससे loan चुकाने में आसानी होती है। 
  • ये बैंक personal loan applicant के योग्यता पर और मांग के हिसाब से कई loan offer करता है।
  • PNB personal loan के लिए apply करने का process आसान है और इसके लिए minimum documentation की जरूरत होती है।

Eligibility Criteria क्या है?

  • Applicant की उम्र minimum 21 साल और maximum 60 साल होनी चाहिए। 
  • Central / स्टेट गवर्नमेंट के permanent कर्मचारियों / PSU और स्कूलों, यूनिवर्सिटियों, कॉलेजों, hospital / nursing home के साथ सभी companies / institutions जो PNB salary account के माध्यम से अपनी salary  प्राप्त कर रहे हैं सभी loan ले सकते हैं। 
  • सैन्यस्टेशन मुख्यालय, central reserve पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, इंडियन तिब्बत सीमा police, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इत्यादि के सभी permanent रक्षा कर्मचारी loan ले सकते हैं। 
  • Applicant के पास net annual income / वेतन 5 लाख रुपए या इससे ज्यादे होना चाहिए। 
  • Doctors को कम से कम last 2 years के लिए टैक्सपेयर होना चाहिए।

PNB Personal Loan Interest Rate

पंजाब नेशनल के द्वारा 6 प्रकार के पर्सनल लोन दिया जाता है. सभी छह प्रकार के पर्सनल लोन की जानकारी नीचे के टेबल में लिखा गया है.

पर्सनल लोन का नाम इंटरेस्ट रेट प्रति वर्ष
एलआईसी एम्पलाई पर्सनल लोन 9%
पब्लिक पर्सनल लोन 11.15% से 16.70%
पर्सनल लोन फॉर डॉक्टर्स 11.25% से 13.50%
पेंशन भोगियों के लिए पर्सनल लोन 11.50%
पीएनबी भागवान 11.75%
पर्सनल लोन अगेंस्ट गोल्ड 11.40% से 12.50%

पंजाब नेशनल बैंक के वेबसाइट पर ब्याज दर की जानकारी RLLR + BSP के आधार पर दिया गया है, जो आम यूजर के लिए समझना बहुत ही मुश्किल काम है.

मैंने आपका काम को आसान करने के लिए, पर्सनल लोन के ब्याज दर को कैलकुलेट करके ऊपर लिखा है. याद रहेगी ब्याज दर बदलता रहता है.

PNB Personal Loan के लिए आवेदन कैसे किया जाता है?

जो भी व्यक्ति PNB से पर्सनल लोन के लिए apply करना चाहते हैं तो वह बैंक के official website से apply कर सकता है। PNB पर्सनल लोन apply करना बहुत आसान है।

सबसे पहले application form भरें। Form भरने के बाद आपको कॉल आएगा। Loan संबंधित पूरे process का मार्गदर्शन करेंगे और आपको loan का डिटेल्स बताएंगे। इसके बाद आपका application verify होगा। Loan verification के बाद applicant के loan समझौते पर सिग्नेचर करने के बाद loan account में transfer कर दिया जाता है।

Application के स्टेटस को कैसे check करें?

अगर आप Punjab National Bank के application का status देखना चाहते है तो निचे दिए गए steps को follow करें।

Stepp-1

सबसे पहले Punjab National Bank के official website पर जाएं।

Step-2

वहाँ पर online Services पर click करें। फिर loan पर click करें। 

Step-3 

एक पेज ओपन होगा उस पर click here to check your application status पर click करें।

Step-4 

उसके बाद सारा डिटेल्स भर कर application के status को जानें। 

PNB Customer Care Number

Customer loan से संबंधित प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए नीचे दिए गए numbers पर संपर्क कर सकते हैं।

  • Email-care@pnb.co.in
  • Toll-Free- 1800 180 2222/1800 103 2222
  • Phone number- 0120-2490000
  • Landline number- 011-28044907. 

पंजाब नेशनल बैंक से तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त करें

पंजाब नेशनल बैंक से अगर आपको तुरंत पर्सनल लोन लेना है तो उसके लिए आपको पहले डॉक्यूमेंटेशन की तैयारी करनी होगी.

सबसे पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट का डिजिटल फॉर्मेट लेने की पीडीएफ वर्जन बना लीजिए. याद रहेगी आपके फोटो या डॉक्यूमेंट का कम kb होना चाहिए.

जब आपका डॉक्यूमेंटेशन का काम पूरा हो जाए तो आपको ऑनलाइन अप्लाई करना चाहिए. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप इस लिंक का मदद ले सकते हैं.

अगर आपको पर्सनल लोन की जरूरत है, तो पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए एकदम सही बैंक है. एक आसान ऑनलाइन आवेदन और त्वरित टर्न अराउंड समय के साथ, हम आपके लिए आवश्यक धन शीघ्रता से प्राप्त कर सकते हैं। 

साथ ही, PNB की कम ब्याज दरें हैं, इसे एक बढ़िया विकल्प बनाती हैं, चाहे आप छोटी अवधि की जरूरतों के लिए उधार लेना चाहते हों या लंबी अवधि के निवेश के लिए, दोनों के लिए बेहतरीन विकल्प है.

पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन ना मिले तो क्या करेंगे?

अगर आपको पंजाब नेशनल बैंक से personal loan ना मिले तो सबसे पहले कारण का पता कीजिए और उसे जल्दी से ठीक करके दोबारा अप्लाई कीजिए.

अगर आप इस काम को करने में विफल रहते हैं तो आप अपने किसी दोस्त या अपने रिश्तेदार का मदद ले सकते हैं उनके नाम पर लोन अप्लाई करवा सकते हैं.

आपके पास एक और तरीका है कि किसी दूसरे बैंक में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. निम्नलिखित विकल्पों पर आप विचार कर सकते हैं:

Conclusion Points

पंजाब नेशनल बैंक के पर्सनल लोन को कम इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस के लिए जाना जाता है. इस बैंक का इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह ट्रांसपेरेंट है.

लेकिन पीएनबी के पर्सनल लोन लेने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज की तैयारी करना मुश्किल काम हो सकता है.

पंजाब नेशनल बैंक का पर्सनल लोन उनके लिए बढ़िया विकल्प है, जो बड़े अमाउंट का पर्सनल लोन लंबे समय के लिए लेना चाहते हैं. क्योंकि इस बैंक का वाकई बहुत कम इंटरेस्ट रेट है.

1 thought on “पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज: ऑनलाइन अप्लाई”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close