सेंट्रल बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जान लीजिए
सेंट्रल बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा? क्या आप इसी प्रश्न के आंसर को गूगल पर सर्च कर रहे हैं? यदि हां तो आप एक बेहतरीन आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं.
आपको इस लेख में Central Bank के Personal Loan के सभी स्कीम के बारे में बताया जाएगा साथ ही कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगते हैं, उनके बारे में बताया जाएगा. साथ ही ऑनलाइन अप्लाई करना भी सीखेंगे.
Central Bank of India corporate और गवर्नमेंट employee और स्व-नियोजित व्यक्तियों के साथ अलग अलग तरह के लोगों को उनके अलग अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए personal loan देता है।
इस loan scheme के अंतर्गत maximum loan amount 10 लाख रुपए है। Loan किसी भी पर्सनल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है। जैसे कि medical emergency, घर का renovation, शादी, high education इत्यादि जैसे सूरते हाल से निपटने के लिए में हेल्प करता है।
इसे भी पढ़े – केनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया personal loan की क्या विशेषताएं हैं?
Loan amount – Central Bank of India अपने personal loan scheme के अंतर्गत maximum 10 लाख रुपए का loan देता है। किसी व्यक्ति को दिया जाने वाला maximum loan amount उसके credit score, company, age इत्यादि पर depend करता है।
Easy tenure – Loan 36 से 60 months की अवधि में चुकाया जा सकता है। जो पर्सनल लोन के अलग अलग schemes के लिए अलग अलग है।
Fast processing – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया personal loan के लिए आप अपने घर या ऑफिस कहीं से भी apply कर सकते हैं। अगर आप eligibility conditions को पूरा करते हैं और सभी जरूरी documents जमा करते हैं तो आपका loan जल्द से जल्द process हो जाता है।
विभिन्न schemes – Central Bank personal loan के अंतर्गत लोगों के अलग अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग अलग loan schemes प्रदान की जाती है।
कितना प्रतिशत interest rate लगता है?
Central Bank of India के जरिया दी जाने वाली अलग अलग personal loan पर लगने वाले interest rates नीचे दिए जा रहे हैं।
- Central Bank Loan Scheme- 9.85% से स्टार्ट
- Pensioners को Central OD facility- 8.45% से स्टार्ट
- Central pension loan scheme- 8.45% से स्टार्ट
- Central liquid scheme- 11.15% से स्टार्ट.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया स्कीम
1) Central personal loan scheme
ये loan प्राप्त करने वाले को गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट्स, railway, सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट, hospitals, स्कूलों, नगर निकायों, इत्यादि का एक स्थायी employee होना चाहिए और minimum 1 years का experience होना चाहिए।
इन सबके अतिरिक्त या फिर आपको multi national या Indian companies का एक स्थायी employee होना चाहिए और इसके लिए minimum 3 साल का experience होना चाहिए।
2) Pensioners के लिए central OD facility
Central Bank of India के माध्यम से pension पाने वाले pensioner इस loan का फायदा उठा सकते हैं।
3) Central pension loan scheme
Central pensioner central bank के branches के माध्यम से pension प्राप्त करने वाले pensioner जो अपनी pension DPDO के माध्यम से वितरित कर रहे हैं। वे Central Bank of India के branch के साथ अपने saving account के credit के लिए भी eligible हैं।
4) Central liquid scheme
वह व्यक्ति जो shares मालिक हैं और depository participant के साथ डीमैट account का रखरखाव कर रहे हैं। वे central liquid scheme के लिए eligible हैं।
सेंट्रल बैंक का पर्सनल लोन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
Central Bank of India कई तरह के personal loan देता है और हर एक scheme के लिए documents अलग अलग हो सकते हैं। जिनमें कुछ ऐसे समान documents भी हैं जिनकी आवश्यकता सभी schemes के लिए होती है।
पहचान के प्रमाण के लिए (इनमें से कोई एक)
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड.
पता के प्रमाण के लिए (इनमें से कोई एक)
- राशन कार्ड
- Bank statement
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली बिल
- प्रॉपर्टी खरीदने/ बेचने का agreement
- आधार कार्ड.
Income के प्रमाणपत्र
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप (सैलरीड पर्सन)
- आइटीआर
ये भी पढ़े – कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन
Central Bank of India पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
Step-1
सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहाँ पर्सनल लोन के फॉर्म को भरें। फॉर्म में जो भी जानकारियां मांगी गई है उनको ध्यानपूर्वक भरें।
Step-2
Online apply करने के बाद आप documents को upload kr दें।
Step-3
जब सारे आवश्यक documents जैसे KYC, income certificate इत्यादि documents दे देते हैं तो उसके बाद bank द्वारा documents verify होते हैं।
Step-4
Verification के बाद loan amount, interest rate, और loan की अवधि के confirmation के साथ bank से एक call मिलती है।
Step-5
जब आप bank के loan conditions को accept कर लेते हैं तो loan amount आपके account में transfer कर दिया जाता है।
Application का status कैसे जानें?
अगर आपने Central Bank of India से Personal Loan के लिए apply किया है तो आप अपने loan आवेदन का status online जान सकते हैं।
इसके लिए आपको reference number और mobile number दर्ज करना है। Mobile number डालने के बाद आपको आपके number पर OTP प्राप्त होगा। OTP डाल कर आप अपने loan का status जान सकते हैं।
Central Bank of India के portal पर login कैसे करें?
स्टेप 1
Central Bank of India के official website पर जाएं और online banking पर click करें।
स्टेप 2
इसके बाद Internet Banking पर click करें।
स्टेप 4
Login करने के लिए अपना central bank internet banking क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्टेप 5
Log in के बाद अब आप अपना account balance जान सकते हैं। नए loan के लिए apply कर सकते हैं और fund transfer कर सकते हैं और दूसरे banking activities भी कर सकते हैं।
Central Bank of India Customer care Number
इस loan से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप सेंट्रल बैंक क्लस्टर केयर के इस नंबर 1800-22-1911 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Conclusion Points
अगर आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले, आपको व्यक्तिगत रूप से बैंक जाना होगा और अपनी पहचान साबित करने वाले दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे।
इसके बाद, आपको एक आवेदन पत्र भरना होगा और अतिरिक्त जानकारी प्रदान करनी होगी, जैसे कि आपकी आय और क्रेडिट स्कोर। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आपके आवेदन की समीक्षा करेगा और तय करेगा कि इसे स्वीकृत करना है या नहीं।
My Opinion: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) से पर्सनल लोन लेने के कई फायदे और नुकसान हैं। एक ओर, सीबीआई से उधार लेने से धन की Fast और आसान पहुँच मिल सकती है, जो आर्थिक कठिनाई के समय में विशेष रूप से फायदेमंद हो सकती है।
दूसरी ओर, सीबीआई से उधार लेने से कई जोखिम होते हैं, जिसमें ब्याज दर में उतार-चढ़ाव और डिफ़ॉल्ट की संभावना शामिल है। निर्णय लेने से पहले इन कारकों को ध्यान से तौलना महत्वपूर्ण है।
पर्सनल लोन किन किन बैंकों से ले सकते हैं? |