केनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? 2023 का ऑफर और ब्याज जानिए

केनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? क्या आपका यही क्वेरी है? आप बिल्कुल सही वेबसाइट तक पहुंच चुके हैं.

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद, कैनारा बैंक से मिलने वाले ऑफर और विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन की ब्याज दरों की जानकारी मिलेगा. सारथी अप्लाई करने का आसान तरीका सीखेंगे.

कैनारा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं

केनरा बैंक के व्यक्तिगत ऋण पर क्या ऑफर है?

केनरा बैंक के मुख्य रूप से पांच प्रकार के व्यक्तिगत ऋण मिलते हैं, जिन पर अभी ऑफ अभी चल रहा है:
  • होम इंप्रूवमेंट लोन
  • केनरा बजट लोन
  • पेंशन लोन
  • केनरा टीचर लोन
  • केनरा कंज्यूमर लोन.

Canara Bank लोगों की अलग अलग आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए Canara budget, Canara pension, Canara consumer, Canara home improvement इत्यादि जैसे अलग अलग personal loan प्रदान करता है।

केनरा बैंक से 5 लाख रुपए तक का loan प्राप्त कर सकते हैं। जिसका इस्तेमाल शादी, घर की मरम्मत, मेडिकल खर्च के लिए किया जा सकता है।

इस आर्टिकल से आप केनरा बैंक पर्सनल लोन से संबंधित सारी मालूमात जानेंगे। जैसे कि 

  • केनरा बैंक पर्सनल लोन की क्या विशेषताएं और लाभ हैं? 
  • Canara Bank से personal loan प्राप्त करने पर कितना प्रतिशत interest लिया जाता है? 
  • इस loan में कितना तक loan amount मिल सकता है? 
  • ये loan लेने के लिए क्या eligibility होनी चाहिए? 
  • Applicants से इस लोन को लेने के लिए कौन कौन से documents लिए जाते हैं? 
  • Canara Bank personal loan कितने प्रकार से प्रदान किए जाते हैं? 
  • Canara Bank Personal Loan apply करने का process क्या है? 

1) Canara Home Improvement Loan 

ये सिर्फ उन लोगों को दिया जाता है जो एक मौजूदा flat या घर के owner हैं। इस loan की प्रमुख विशेषताएं नीचे दी जा रही हैं-
  • इस loan का इस्तेमाल खास तौर पर घर के सामान और AC, refrigerator इत्यादि खरीदने के लिए किया जाता है।
  • इस scheme के अंतर्गत maximum loan amount 2 लाख रुपए है।
  • Canara Bank के इस personal loan की अवधि 72 months तक है।
  • इस loan के लिए interest rate 9.40% से  11.45% तक है। ये कस्टमर के प्रोफाइल पर निर्भर करती है।

2) Canara Budget Loan

ये लोन नौकरीपेशा के साथ साथ स्व–नियोजित व्यक्तियों को दिया जाता है। जो उनके व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दिया जाता है। इस loan की प्रमुख विशेषताएं नीचे दी जा रही हैं-
  • Canara Bank budget loan के तौर पर 3 लाख रुपए तक का loan प्रदान करता है।
  • ये loan 60 months के अंदर चुकाना होता है।
  • इसका interest rate 12.40% से 14.45%  है।

3) Canara Pension Loan 

आम लोगों के साथ retirement से पहले Canara Bank कर्मचारियों को Canara Bank pension loan देती है। इस loan की विशेषताएं इस प्रकार हैं-
  • Canara Bank pension loan पेंशनरों को उनके medical खर्च और दूसरे व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है।
  • इस loan का loan amount 5 लाख रुपए है।
  • Applicant की उम्र 65 साल से कम है तो loan 72 months की अवधि के लिए दी जाती है और अगर applicant की उम्र 65 साल है तो loan की अवधि 60 months की होगी।
  • Canara Bank पेंशन लोन का interest rate 10.20% से स्टार्ट होता है।

4) Canara Teacher Loan

Canara teacher loan शिक्षकों को पर्सनल, घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है। Canara Bank Personal Loan की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं-
  • इस loan का loan amount 3 लाख रुपए तक है।
  • इसके चुकाने की अवधि 48 months तक की होती है।
  • इस loan का ब्याज दर 12.40% से 14.10% है।

5) Canara Consumer Loan

ये loan उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो कंप्यूटर / लैपटॉप, घरेलू उपकरण जिसमें furniture, electronic gadgets इत्यादि शामिल हैं खरीद सकते हैं। इसकी विशेषताएं इस प्रकार हैं.
  • ये लोन 36 months की अवधि के अंदर चुकाना होता है।
  • Canara Bank consumer loan के लिए interest rate 13.15% से स्टार्ट होता है।

केनरा बैंक पर्सनल लोन की क्या क्या विशेषताएं और लाभ हैं?

Loan amount केनरा बैंक से आप 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपका credit score अच्छा है तो आपको कम interest पर loan मिल जाएगा।

Tenure Loan scheme के प्रकार पर depend करता है। ये 34, 60 months से लेकर 120 months तक का होता है।

Loan typeकेनरा बैंक अलग अलग व्यक्तियों के लिए loan schemes देता है। इन schemes में Canara budget, Canara pension, Canara teachers loan, Canara rent इत्यादि हैं।

Online apply – केनरा बैंक personal loan के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप अपने घर या ऑफिस कहीं से भी online apply कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादे documentation की जरूरत नहीं होती है और जल्द ही आपको loan amount दे दी जाती है।

केनरा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर कितना है?

Canara Bank द्वारा दिए जाने वाले अलग अलग तरह के personal loan पर लगने वाले interest rate नीचे दिए गए हैं। 

  • Canara home improvement- 9.40% से 11.45%
  • Canara pension- 10.20% से स्टार्ट 
  • Teachers loan- 12.40% से 14.10%
  • Canara budget- 12.40% से 14.45%
  • Canara consumer- 13.150% से स्टार्ट होता है.

केनरा बैंक पर्सनल लोन टाइम पीरियड क्या है?

आपको बता दें कि ग्राहकों के उद्देश्य के अनुसार, केनरा बैंक के कई पर्सनल लोन हैं. उन सभी पांच पर्सनल लोन का टाइम पीरियड एक प्रकार का नहीं है. निम्नलिखित सूची को देखें:

पर्सनल लोन के प्रकार टाइम पीरियड
होम इंप्रूवमेंट 5 वर्ष
पेंशन लोन 72 महीने या 65 की उम्र
टीचर्स लोन 4 वर्ष
बजट लोन 5 वर्ष
कंजूमर लोन 3 वर्ष

केनरा बैंक के पर्सनल लोन के लिए योग्यता

Canara Bank पर्सनल लोन की eligibility loan की कैटेगरी के हिसाब से बदलती रहती हैं। केनरा बैंक के अलग अलग प्रकार के personal loan की eligibility इस प्रकार है-

केनरा बजट

Applicant पब्लिक सेक्टर यूनिट / joint stock company के कर्मचारी, केंद्र / राज्य सरकार के अधिकारी होने चाहिए। Lecturer/ assistant professor/ कॉलेज के प्रोफेसर/ रिसर्च संस्थान और universities या आईटी companies के professor 

जिनके पास Canara Bank के साथ अच्छी salary हो। 

जिनका monthly net home salary 10 हजार से कम नहीं होनी चाहिए और loan की EMI के भुगतान के बाद per month 25% बचना चाहिए। 

केनरा पेंशन

Canara Bank के जरिए pension लेने वाले लोगों के लिए eligibility निम्नलिखित हैं-

  • सभी स्टेट गवर्नमेंट के पेंशनर 
  • सभी सेंट्रल गवर्नमेंट के पेंशनर (केंद्रीय, नागरिक, रेलवे, रक्षा, सशस्त्र बल, रक्षा नागरिक और स्वतंत्रता सेनानी) इत्यादि 
  • सभी government विभागों से pension पाने वाले
  • सभी public sector के अंडरटेकिंग / corporate पेंशनर
  • और ऊपर दिए गए सभी श्रेणियों के family pensioner. 

केनरा टीचर लोन

  • School / college में काम करने वाले teaching / non teaching staff 
  • Canara Bank के माध्यम से salary प्राप्त करना चाहिए
  • जिला / ब्लॉक लेवल पर salary वितरण प्राधिकरण से undertaking letter भी आवश्यक है। 

केनरा कंज़्यूमर लोन

नौकरीपेशा पेशेवर, व्यवसायी या स्व-रोजगार पेशेवर होना चाहिएह

एक नौकरीपेशा व्यक्ति का minimum monthly net home salary कुल वेतन का 40% या प्रस्तावित loan के लिए EMI देने के बाद कम से कम 6 हजार होना चाहिए। 

Salary Canara Bank के account में जमा किया जाना चाहिए। 

एक स्व–नियोजित व्यक्ति या पेशेवर के लिए minimum annual शुद्ध आय 1.5 लाख रुपए ITAO / ITR के द्वारा होनी चाहिए। 

केनरा बैंक के पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Eligibility की तरह अलग अलग प्रकार के Canara Bank Personal Loan के लिए apply करने के लिए जरूरी documents भी कुछ हद तक अलग अलग होते हैं। हर category के लिए जरूरी कुछ documents निम्नानुसार  हैं. 

पहचान प्रमाण के लिए

  • पासपोर्ट
  • Pan card 
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड. 

पता के प्रमाण के लिए

  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली बिल
  • संपत्ति खरीद एग्रीमेंट 
  • आधार कार्ड. 

आय के प्रमाण के लिए

  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • फॉर्म 16
  • ITR. 
  • Canara budget के लिए अतिरिक्त documents 
  • Passport size photo application form के साथ
  • Last 3 years की नई salary सर्टिफिकेट और form 16  IT
  • ITAO
  • को-ऑब्लिगेशन

Canara pension के लिए अतिरिक्त documents

  • Passport size photo application form के साथ
  • को-ऑब्लिगेशन 
  • DPN को डिलीवरी लेटर. 

Canara teacher के लिए अतिरिक्त documents 

  • 2 Passport size photo application form के साथ
  • नई salary slip और form 16
  • को-ऑब्लिगेशन
  • ज़िला / ब्लॉक लेवल पर undertaking letter. 

Canara consumer के लिए अतिरिक्त documents 

  • Passport size photo application form के साथ
  • Last 3 years की salary certificate और फॉर्म 16 ITR 
  • ITAO
  • खरीदे जाने के लिए प्रस्तावित article का चालान. 

केनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?

पर्सनल लोन मिल सकता है है या नहीं इस बात पर निर्भर करता है कि, फोन के योग्य होने पर भी आपने सही तरीके से अप्लाई किया है या नहीं. स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को आसान शब्दों में समझ लेते हैं.

Step-1

सबसे पहले आपको Canara Bank के official website पर जाना है। 

Step-2

इसके बाद आपको loan banner पर click करना है। इसके बाद personal loan पर क्लिक करना है। 

Step-3 

इसके बाद आपको अपना mobile number डाल कर register करना है। 

Step-4 

फिर आपको अपना personal details डालनी है। इसके बाद आपको अपने काम का डिटेल्स डालना है। 

Step-5

इसके बाद आपको documents upload है। 

Step-6

ये सबके बाद application review में जाएगा। Review में जाने के बाद आपको bank के तरफ से call आएगा।

Step-7

अगर आपका loan approved हो जाता है तो loan amount आपके account में आजाएगा। 

केनरा बैंक व्यक्तिगत ऋण संपर्क नंबर क्या है?

  • 1800 425 0018
  • 1800 103 0018
  • 1800 208 3333
  • 1800 3011 3333
  • अगर आपको कोई शिकायत है तो बैंक के उच्च अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं. केनरा बैंक का ऑफिशियल फोन और ईमेल डायरेक्टरी जाने के लिए यहां पर क्लिक करें.

Canara Bank Personal loan की अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए customer care number पर contact कर सकते हैं।

क्या सिबिल स्कोर खराब होने पर केनरा बैंक से लोन मिलता है?

केनरा बैंक भारत का चौथा बड़ा सरकारी बैंक है. इस बैंक के पास कस्टमर बेस बहुत अच्छा है. यही कारण है कि इस बैंक से जल्दी लोगों का लोन अप्रूव नहीं होता है.

अब प्रश्न रहा कि किसी का सिबिल स्कोर खराब है तो क्या यह बैंक लोन देगी? अगर किसी का सिबिल स्कोर 750 से कम है. तो ऐसे में इस बैंक से लोन मिलना मुश्किल होगा उसके लिए उसे कोई ना कोई कॉलेटरल संपत्ति दिखाना होगा.

अगर बैंक के अधिकारी के साथ व्यक्तिगत संपर्क किया जाए तो कोई रास्ता निकल सकता है. इसलिए आप एक बार बैंक जरूर विजिट कीजिए.

Conclusion Points

केनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? मेरे ख्याल से अब आपको इस प्रश्न का उत्तर अच्छे से पता चल गया होगा. विचार करने योग्य बात यह है कि केनरा बैंक से पर्सनल loan लिया जाए या नहीं.

केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है. किसी भी प्राइवेट बैंक से इसके पर्सनल लोन का ब्याज दर कम होता है. इसके अलावा इसके पर्सनल लोन का प्रोसेसिंग फीस और फ्री क्लोजिंग फीस भी कम है.

विकल्प के रूप में अन्य सरकारी बैंकों के पर्सनल लोन के बारे में भी रिसर्च करने योग्य बात है. अगर आपको और सस्ता पर्सनल लोन चाहिए तो नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं:

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close