Mudra loan ke liye apply kaise karen? क्या आप इस प्रश्न के उत्तर को सर्च कर रहे हैं? अगर हां तो मेरे प्यारे दोस्त आप एक सही website तक प्रस्थान कर चुके हैं.
इस स आर्टिकल के माध्यम से आपको मुद्रा लोन की एटूजेड जानकारी दी जाएगी. जिससे आप किसी भी बैंक से mudra loan ले सकते हैं.
PM मुद्रा स्कीम के अंतर्गत देश के entrepreneurs को खुद का business स्टार्ट करने के लिए subsidized rates पर bank द्वारा loan उपलब्ध कराता है। इस scheme की शुरुआत हमारे देश के PM ने 8 अप्रैल 2015 को किया था।
जो लोग भी अपना business स्टार्ट या अपने business को बढ़ाने के लिए loan चाहते है। वो इस स्कीम के अंतर्गत apply कर सकते है। PM मुद्रा स्कीम के अंतर्गत सेंट्रल गवर्नमेंट बैंक द्वारा 10 लाख रुपए तक का loan उपलब्ध देती है।
इस loan के लिए किसी guarantee की आवश्यकता नहीं होती है। ये loan चुकाने की अवधि 5 साल बढ़ा दी गयी है।
इस स्कीम के अंतर्गत गवर्नमेंट द्वारा मार्च 2019 तक 18.87 crore लाभार्थियों को शामिल किया है और अब तक 9.27 लाख crore रुपए स्कीम के अंतर्गत allot किया गया है।
इस आर्टिकल के माध्यम से बताया जा रहा है कि मुद्रा लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? इस loan का लाभ उठाने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े। इसमें मुद्रा लोन की पूरी जानकारी दी गई है। मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप मुद्रा लोन आसानी से ले सकेंगे।
PM मुद्रा स्कीम का उद्देश्य क्या है?
जो लोग भी अपना business चाहते हैं लेकिन financial problems के कारण स्टार्ट नहीं कर पाते उन को इंडियन गवर्नमेंट बैंक द्वारा 10 लाख रूपये तक का loan दिला कर financially help करना और उनको आत्मनिर्भर, सशक्त बनाना है।
पीएम मुद्रा योजना के तहत भारत सरकार बैंकों के द्वारा आपको अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन देती है.
लोगों को इस स्कीम के द्वारा उचित पूंजी दे के business स्टार्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके अंतर्गत mudra loan आय एवं रोजगार करने के मकसद से दिया जाता है। ये loan नीचे दिए गए गतिविधियों के लिए दिया जाता है।
- विक्रेता, व्यापारी, दुकानदार और दूसरे सेवा क्षेत्र के activities के लिए business loan.
- Mudra card के द्वारा कार्यशील पूंजी लोन।
- Micro units के लिए उपकरण वित्त।
- सिर्फ व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए परिवहन वाहन लोन।
- Agricultural, non agricultural आय सर्जन activities के लिए loan जैसे कि मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन इत्यादि।
- Tractor, टेलर के साथ दो पहिया वाहन के लिए लोन। जिनका इस्तेमाल सिर्फ व्यावसायिक Purpose के लिए किया जाता है।
PM mudra scheme के क्या लाभ हैं?
- इस scheme का लाभ देश के entrepreneurs को प्रदान किया जाता है।
- इस योजना के द्वारा देश के entrepreneurs को खुद का business शुरू करने के लिए subsidized interest rates पर बैंक से loan उपलब्ध कराने में हेल्प किया जाता है।
- PM mudra scheme के अंतर्गत सेंट्रल गवर्नमेंट बैंक द्वारा 10 lakh का loan दिला रही है।
- इस scheme के तहत loan प्राप्त करने के लिए कोई भी guarantee नहीं देनी होगी।
- इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा loan प्राप्त करके देश के लोग खुद का उद्योग आरंभ कर सकते हैं। इस scheme के माध्यम से non corporate, non agricultural लघु /सूक्ष्म entrepreneurs को loan प्रदान किया जाता है।
- ये loan कमर्शियल बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के माध्यम से दिए जाते हैं।
- इस loan का interest rate bank या financial institutions पर निर्भर है। Business plan और loan apply करने वाले व्यक्ति का credit record interest निर्धारित करने में अहम role अदा करता है।
मुद्रा लोन के कितने प्रकार हैं? विस्तृत जानकारी
मुद्रा लोन को 3 भाग में बांटा गया है।
शिशु – शिशु लोन के अंतर्गत applicants 50,000 रूपए तक का loan प्राप्त कर सकता है। ये loan वह लोग ले सकते हैं जिन्हें कम fund फंड की आवश्यकता होती है। ये loan उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो अपना business स्टार्ट करते हैं।
किशोर – किशोर लोन के अंतर्गत applicants 50000 से 5 लाख रुपए तक loan ले सकता है। ये loan वह लोग ले सकते हैं जो पहले ही अपना business स्टार्ट कर चुके हैं लेकिन उन्हें business अच्छे से चलाने के लिए और पैसों की आवश्यकता है।
तरुण – तरुण लोन के अंतर्गत applicants 5 लाख से 10 लाख रुपए का loan ले सकता है। ये loan उन लोगों को दिया जाता है जिनका business स्थापित हैं लेकिन उन्हें अपने business को डेवलप करने के लिए और धन की जरूरत है।
कोई भी भारतीय नागरिक जो अपना business स्टार्ट करना चाहता है या अपने business को develop करना चाहता है। वह PMMY के अंतर्गत loan ले सकता है। इस loan को लेने के लिए minimum age 18 साल होना चाहिए।
मुद्रा लोन कौन कौन सी बैंक देती है? |
Mudra Loan प्राप्त करने के लिए आवश्यक documents क्या हैं?
- लोन एप्लीकेशन फॉर्म
- 2 पासपोर्ट आकार का फोटो
- आयु प्रमाण
- व्यवसाय का पता.
पहचान के प्रमाण के लिए
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड.
पता के प्रमाण के लिए
- Ration card
- Aadhar card
- Passport
- Driving licence
आय के प्रमाण के लिए
- पिछले वर्षो की balance sheet
- ITR
- पिछले 6 months का बैंक स्टेटमेंट.
Mudra loan हम किन किन बैंकों से प्राप्त कर सकते हैं?
Mudra loan देने वाले banks की list नीचे दी जा रही है। जो लोग भी इस loan को लेना चाहते हैं वो इन banks में से किसी से भी loan के लिए apply कर सकते हैं।
- इलाहाबाद बैंक
- Central Bank of India
- Andhra Bank
- SBI
- एक्सिस बैंक
- फेडरल बैंक
- कर्नाटक बैंक
- सिंडीकेट बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- HDFC Bank
- कोटक महिंद्रा बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- ICICI Bank
- UCO Bank
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- IDBI Bank
- Punjab & Sind Bank
- Indian Overseas Bank
- Union Bank of India
- केनरा बैंक
- इंडियन बैंक
- पंजाब नेश्नल बैंक
- United Bank of India
- Corporation Bank.
मुद्रा लोन कितने दिनों में मिल जाता है? |
ऊपर दिए गए banks ग्रामीण, public sector और private sector के banks हैं। इन बैंकों के official website से भी online form प्राप्त कर सकते हैं।
मुद्रा लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
1) ऑनलाइन apply कैसे करें?
Applicants को mudra loan का form भरना है। Mudra loan देने वाले banks institutions में से किसी भी website से ये form download कर सकते हैं। Mudra loan के लिए online apply करने का तरीका नीचे दिया जा रहा है।
एसबीआई में मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? |
- स्टेप 1: Loan application form download करें।
- स्टेप 2: इस form को सही सही भरें।
- स्टेप 3: किसी भी public sector या private sector bank में जाएं।
- स्टेप 4: Bank के सभी process को पूरा करें।
- स्टेप 5: इन सबके बाद loan पास हो जाएगा।
2) ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
आप अपने नजदीकी पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर bank में जा कर loan एप्लीकेशन फॉर्म भरें। आवेदन form के साथ पासपोर्ट आकार का फोटो और सभी जरूरी documents जैसे कि पहचान प्रमाण, पता का प्रमाण, company का पता और पहचान का प्रमाण, caste certificate, बैलेंस शीट, ITR, सेल्स रिटर्न, और दूसरे मशीनरी विवरण इत्यादि।
बैंक के सारे प्रक्रियाओं को पूरा करने और सभी documents के verification के बाद loan स्वीकृत हो जाएगा। Loan approve होने के बाद loan amount तय working days के अंदर account में डाल दिया जाएगा।
अगर आपको ये loan apply करने में किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए Email ID पर email कर सकते हैं।
- Email Id- help@mudra.org.in
Conclusion Points
मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? सबसे पहले आप जिस किसी भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं. उस बैंक के अधिकारी की वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद बैंक के वेबसाइट के प्रोडक्ट सूची में जाएं और मुद्रा लोन को सेलेक्ट करें.
मुद्रा लोन को सेलेक्ट करने के बाद अप्लाई बटन पर click करें उसके बाद अप्लाई के लिए आवेदन अपनी जानकारी भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट को upload करें.
इस तरह से आप घर बैठे ही मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति अगर वह नया बिजनेस शुरू करना चाह रहा है तो उसके लिए mudra loan सबसे अच्छा विकल्प है. अन्य बिजनेस लोन की तुलना में सबसे कम ब्याज दर पर मिलने वाला यही लोन है.
Mujhe lon Lena hai 200000rupay