SBI E Mudra Loan Kaise Apply Karen? 100% काम करता है

SBI e mudra loan kaise apply karen? क्या आपका यही प्रश्न है? बिल्कुल सही सर्च पर पहुंच चुके हैं. एसबीआई मुद्रा लोन का ऑनलाइन अप्लाई करना, आज भी आसान नहीं है. 

अब तक देखा गया है कि ज्यादातर लोगों का एप्लीकेशन reject हो जाता है और उसे ब्रांच कांटेक्ट करने के लिए कहा जाता है. आपको मैं वह तरीका बताऊंगा जो 100% काम करता है.

SBI e mudra loan kaise apply karen

SBI ई मुद्रा लोन कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें?

  • सबसे पहले SBI E Mudra के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • Proceed E Mudra Loan के बटन पर क्लिक करें, यह बटन सबसे नीचे है.
  • एक बॉक्स में इंफॉर्मेशन आएगा, उसको स्क्रोल डाउन करें, उसके बाद OK बटन को दबा दें. उसके बाद अगला पेज जाएगा.
  • Mobile Number – 10 अंकों का मोबाइल नंबर भरें, जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है.
  • Verify – 5 अंकों का कैप्चा को देखकर के भरें.
  • Mobile Number Verify – उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, ओटीपी को भरकर के वेरीफाई करें.
  • उसके बाद आपको आधार कार्ड, नंबर भरने के लिए कहेगा. जैसे ही आधार कार्ड नंबर डालेंगे तो उसके बाद आपके नंबर पर फिर से ओटीपी आएगा.
  • अपने मैसेज बॉक्स से ओटीपी को देख कर के भरे और बेवफाई कर दें.
  • उसके बाद अपना SBI बैंक अकाउंट नंबर डालें.
  • अपेक्षित अमाउंट – ₹1000 से लेकर के ₹100000 के बीच का अमाउंट भर दें.
  • आगे बढ़े – के बटन को क्लिक करें.
अगर आप योग्य हैं तो आगे का प्रोसेस करना होगा. अगर नहीं है तो, आप को बैंक ब्रांच कांटेक्ट करने के लिए कहा जाएगा.
योग्य होने पर आगे का फॉर्म कैसे भरें?
  • आगे बढ़े का बटन को दबाने के बाद, आपको कुछ बुनियादी जानकारी देने के लिए कहा जाएगा, उसे ठीक से भर दें.
  • उसके बाद, आपके बिजनेस से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा जैसे उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और जीएसटी से संबंधित दस्तावेज.
  • जाति से संबंधित दस्तावेज, अन्य मांगे गए जो भी दस्तावेज आपके पास है उसे अपलोड कर दें.
  • टर्म एवं कंडीशन के बॉक्स को टीक कर दें और सबमिट कर दें.
सब कुछ डिजिटल हो गया है इस क्रम में एसबीआई भी पीछे नहीं है. किसी भी लोन के लिए आवेदक को लोन एग्रीमेंट पर साइन करना होता है. 

एसबीआई के लोन एग्रीमेंट को साइन करने के लिए ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं है. ईकेवाईसी करने पर ओटीपी से प्रमाणित करने पर ई-साइन की प्रक्रिया पूरी पूरी हो जाती है.

लोन अप्रूव होने के बाद, आपको तुरंत SMS जाएगा. उसके बाद बाकी की औपचारिकताएं आपको 30 दिनों के अंदर में पूरा करना होगा. जितना जल्दी करेंगे आपको मुद्रा लोन उतना जल्दी ही मिलेगा.

एसबीआई के ई मुद्रा लोन Reject क्यों होता है?

एसबीआई बैंक कई आधार पर e-mudra लोन के एप्लीकेशन को रिजेक्ट करता है. कुछ महत्वपूर्ण कारणों को मैंने इस लेख में शामिल किया है, जो आपके लिए निम्नलिखित है.

बैंक में अपर्याप्त बैलेंस: आपके एसबीआई अकाउंट में अच्छे से बैलेंस मेंटेन नहीं रहेगा तो ज्यादातर चांस है कि आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगा.

अगर आपको मुद्रा लोन लेना है तो अपने बैंक अकाउंट में पिछले 6 महीने से कुछ पैसे रखने होंगे. वह पैसे आप कहां से लाएंगे वह आपका पर्सनल टॉपिक है.

बिजनेस रजिस्ट्रेशन: देखा गया है कि ज्यादातर एप्लीकेंट का बिजनेस का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होता है. मैं आपको खुशखबरी दे देता हूं कि आप अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन फ्री में ऑनलाइन 5 मिनट में कर सकते हैं.

भारत सरकार का उद्योग आधार एक वेबसाइट है, जहां पर आप सिर्फ 5 मिनट के अंदर में फ्री में अपने बिजनेस का MSME सर्टिफिकेट ले सकते हैं.

डॉक्यूमेंट का सही फॉर्मेट में नहीं होना: आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपके जो भी डॉक्यूमेंट हैं वह PDF/ JPEG / PNG फॉर्मेट में होने चाहिए. दूसरी अहम बात यह है कि किसी भी डॉक्यूमेंट का साइज़ 2MB से अधिक नहीं होना चाहिए.

सिबिल स्कोर: आप कितने बार समय पर बिल पेमेंट करते हैं या पिछले लोन की अदायगी करते हैं, उस आधार पर सिविल स्कोर निकाला जाता है.

अगर आपका कोई भी बिल लंबे समय तक बकाया रह जाता है, ऐसे में आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है. सिबिल स्कोर को ठीक रखिए.

SBI Mudra Loan बैंक शाखा जाकर के कैसे अप्लाई करें?

आप एसबीआई के उस शाखा में जाएं, जिस शाखा में आपका पहले से ही बैंक अकाउंट हो. जब भी बैंक जाए तो अपने सारे डॉक्यूमेंट को इकट्ठा कर लें और उसका फोटो स्टेट कॉपी करा कर के साथ ले जाएं.

ऑनलाइन अप्लाई करने में फोटो की भी आवश्यकता होती है. इसलिए अपना रंगीन फोटो भी साथ ले जाएं. आगे कुछ मार्गदर्शन दिया गया है, इसको जरूर अप्लाई करें:

  • एसबीआई के ब्रांच पहुंचने के बाद, आप पता करें कि लोन देने वाला अधिकारी कौन है?
  • लोन देने वाले अधिकारी से मिलें, अपनी पूरी बात को कम शब्दों में सरलता से बताएं.
  • अगर वह डॉक्यूमेंट मांगे तो, उसे आप दिखाएं.
  • उसके बाद, वह आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म देगा.
  • कोशिश करें कि, एप्लीकेशन फॉर्म को त्रुटि रहित भरे या हो सके तो दूसरे से हेल्प लें.
  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को अपने से अटेस्टेड कर दें और सीरियल के हिसाब से फॉर्म के साथ अटैच कर दें.
  • एक बार पूरे फॉर्म को दोबारा चेक कर लें. अगर आपको लगे कि सब सही है तो उसे जमा कर दें.
  • लोन अधिकारी से पूछ ले कि, आपको दोबारा कब आना है?
  • अगर आपके किसी रिलेटिव या दोस्त का उस बैंक में कोई जान पहचान हो तो, उसका भी मदद लें.
  • बैंक मैनेजर अपने विवेक से ही लोन देने का फैसला करता है.
  • बैंक जब भी जाएं, तो अच्छे कपड़े पहन कर जाएं और अपनी भाषा पर शालीनता बनाए रखें.

एसबीआई का ई मुद्रा लोन क्या होता है?

अगर आप थोड़े पूंजी में कोई business स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप PMMY loan scheme के अंतर्गत loan ले सकते हैं। देश के दूसरे banks के तरह अब इंडिया का सबसे बड़ा बैंक SBI भी मुद्रा लोन प्रदान करता है। SBI के सभी branches mudra scheme के अंतर्गत loan देने के लिए अधिकृत किया गया है।

SBI Mudra Scheme के अंतर्गत loan लेकर आप अपना business बढ़ा सकते हैं। PM मुद्रा लोन स्कीम एक बहुत ही उपयोगी स्कीम है। जो उन लोगों को financial help करती है जिनको business करने के लिए पर्याप्त amount नहीं है।

SBI mudra loan वो loan लोन हैं जो micro units development & reference agency के मार्गदर्शन में banks द्वारा MSME को दिए जाते हैं। SBI mudra loan कम processing fees और आसान भुगतान ऑप्शन के साथ आकर्षक interest rates पर दिया जाता है।

SBI mudra loan का इस्तेमाल अलग अलग जरूरतों के लिए किया जा सकता है। जिसके अंतर्गत क्षमता विस्तार, आधुनिकीकरण, मशीनरी खरीदना, business development आते हैं। SBI mudra loan सेवाओं, manufacturing और commercial areas में व्यावसायिक entrepreneurs को दिया जाता है।

इस आर्टिकल में एसबीआई मुद्रा लोन से संबंधित मालूमात विस्तार से दी जा रही है। उम्मीद करती हूँ कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप SBI से मुद्रा लोन घर बैठे ही आसानी पूर्वक ले पाएंगे।

Mudra loan की क्या विशेषताएं हैं?

  • Interest rate – 9.75% से स्टार्ट 
  • Loan amount – 10 लाख रुपए तक
  • Processing fees – शिशु और किशोर loan के लिए शून्य
  • तरुण loan के लिए loan amount 0.50% + tax
  • Margin – 50,000 रुपए तक शून्य और 50,001 रुपए से 10 लाख रुपए तक 10% है। 
  • Nationality – Indian. 

SBI ka mudra loan के कितने प्रकार हैं?

दूसरे सभी मुद्रा लोन के तरह SBI mudra loan को भी तीन प्रकार में बांटा गया है। 

शिशु लोन – ये loan finance micro units और छोटे business के मालिकों को अपना business स्टार्ट करने में हेल्प करने के लिए है। इसमें 50,000 रुपए तक loan दिया जाता है। SBI शिशु मुद्रा लोन के लिए applicants को अपना application जमा करते वक्त अपनी व्यावसायिक स्कीम प्रदान करनी होती है। 

किशोर लोन – किशोर लोन के अंतर्गत SBI Mudra Loan उन छोटे business के लिए है जिन्हें अपने business develop करने के लिए पैसों की जरूरत है। SBI 50,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक का loan प्रदान करता है। इस loan का processing फाईनेंस राशि का 0.50% है।

तरुण लोन SBI तरुण mudra loan में 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक का loan दिया जाता है। ये mudra loan उन व्यवसायों को दिया जाता है जिन्हें अपना business develop करने या स्थापित करने के लिए ज्यादे loan amount की जरूरत होती है। Processing fees loan amount का 0.50% हैं। 

SBI द्वारा मुद्रा लोन कितने अवधि के लिए दी जाती है?

SBI mudra loan की अवधि उसके मकसद पर depend करता है। इस loan के लिए भुगतान अवधि 3 से 5 साल है। इस अवधि में बैंक द्वारा applicants को दिए गए 6 months की मोहलत भी शामिल है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया mudra loan के क्‍या फायदे हैं?

SBI mudra card पर Overdraft की facility मिलती है। ये ऐसा card है जो cash credit service की facility देता है और debit card के तरह काम भी करता है। इस loan के लिए कोई collateral की जरूरत नहीं होती है। 

SBI ई-मुद्रा लोन पर interest rate RBI के guidelines के अनुसार तय होता है। इसका फायदा ये है कि आपको regular business loans के तुलना में कम interest rates पर loan प्राप्त होगा। महिला उद्यमियों को SBI mudra loan scheme के अंतर्गत discount पर loan मिलता है। 

SBI से मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

  • Applicants को गैर-कृषि income करने वाले activities में, manufacturing क्षेत्र में या service क्षेत्र सें जुड़ा होना चाहिए।
  • Applicant एक व्यक्ति या एक छोटा business units होना चाहिए।
  • Applicants को business scheme प्रस्तुत करने की जरूरत है और इसके लिए credit की जरूरत 10 लाख रुपए सें ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • Applicants किसी भी financial institutions का defaulter ना हो।

SBI मुद्रा लोन लेने के लिए आवश्यक documents क्या हैं?

किशोर और तरुण लोन के लिए नीचे दिए गए documents प्रस्तुत करने होते हैं। 

पहचान के प्रमाण के लिए 

  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट. 

निवास के प्रमाण के लिए 

  • बिजली बिल
  •  संपत्ति टैक्स रसीद
  • वोटर ID कार्ड
  • आधार कार्ड
  •  पासपोर्ट. 

अन्य डॉक्यूमेंट्स 

  • पिछले 6 months का बैंक स्टेटमेंट
  • मशीनरी और दूसरे चीजों की लिस्ट और उनकी कीमत की जानकारी
  • 2 पासपोर्ट आकार का फोटो 
  • Caste certificate 
  • Business license 
  • Balance sheet 
  • Tax return. 

अगर एसबीआई से मुद्रा लोन नहीं मिल रहा है तो आप क्या करें?

अगर आपको एसबीआई से मुद्रा लोन नहीं मिल पा रहा है तो सबसे पहला विकल्प आपका होना चाहिए कि, सही कारण का पता कीजिए और हो सके तो उसका सुधार करके दोबारा अप्लाई कीजिए.

फिर भी अगर नहीं मिल पा रहा है तो आपको किसी दूसरे बैंक में मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए. आपके पास कुछ निम्नलिखित विकल्पों है:

Conclusion Points 

एसबीआई ई मुद्रा लोन कैसे अप्लाई करें? मुझे पूर्ण रूप से भरोसा है कि, अब अब मुद्रा लोन लेने में कामयाब हो जाएंगे. ऊपर बताए गए तरीकों को सही से अप्लाई कीजिए.

मुद्रा लोन भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित लोन योजना है. लोन योजना का ब्याज दर बहुत ही कम है और ऊपर से सब्सिडी भी मिलता है. अगर आपको मुद्रा लोन मिले तो जरूर लेना चाहिए.

Mudra loan से अप्लाई करने में, अगर आपको कोई परेशानी हो तो, कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें. मैं आपको जवाब दूंगा.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close