बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन कैसे मिलता है? 2023 के स्कीम भी जानिए

मेरे प्यारे दोस्त, क्या आप बैंक ऑफ बड़ौदा के लोन स्कीम 2023 की जानकारी चाहते हैं? आपको इस आर्टिकल में मुद्रा लोन से लेकर अन्य सभी बिजनेस लोन की जानकारी दी जाएगी.

इस लेख में लोन की विशेषता, योग्यता, डाक्यूमेंट्स, ब्याज दर एवं अप्लाई करने का सही तरीका बताया जाएगा. तो देर किस बात की आखिर तक चेक कीजिएगा.

bank of baroda mudra loan form in hindi

बैंक ऑफ बड़ौदा क्या है? Bank of Baroda एक पब्लिक सेक्टर बैंक है। जो हमें कई प्रकार के लोन उपलब्ध कराती है।

जैसे कि हम बैंक ऑफ बड़ौदा से अपने खर्चों घर बनाना, शादी, उच्च शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी इत्यादि के लिए personal loan, अपने business के सपना को पूरा करने के लिए business loan और मुद्रा लोन लेते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन स्कीम 2023 के तहत तुरंत लोन लेना चाहते हैं? आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी के साथ साथ आवेदन करने की प्रक्रिया एवं इससे संबंधित डोकोमेंटस की सही और सटीक जानकारी दी जाएगी.

आप पूरा उम्मीद रखें कि इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ लेंगे तो आपको बहुत मदद मिल जाएगा और बहुत ही आसानी से आप लोन प्राप्त कर पाएंगे.

Table of Contents show

बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन स्कीम 2023 

  1. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
  2. स्टैंडअप इंडिया योजना
  3. डिजिटल एमएसएमई वर्किंग कैपिटल लोन
  4. बड़ौदा ऊर्जा दक्षता परियोजना (बीप) वित्त
  5. पीएम स्वनिधि योजना (स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक विशेष माइक्रो क्रेडिट सुविधा)
  6. कपड़ा इकाइयों के वित्तपोषण के लिए योजना
  7. गौण ऋण के लिए क्रेडिट गारंटी योजना (सीजीएसएसडी)
  8. सामरिक खंड के ग्राहकों के लिए पूर्व-स्वीकृत सीएमई ऋण सीमाएं
  9. बड़ौदा आरोग्यधाम ऋण
  10. बड़ौदा ठेकेदार योजना मुंबई
  11. बड़ौदा ठेकेदार योजना
  12. बड़ौदा लघु उद्यमी क्रेडिट कार्ड
  13. व्यवसाय प्रतिनिधियों को बड़ौदा ऋण
  14. बड़ौदा एमएसई जनरल क्रेडिट कार्ड
  15. बड़ौदा संपत्ति गौरव
  16. बड़ौदा एसएमई गोल्ड कार्ड
  17. बड़ौदा एसएमई ऋण पैक
  18. बड़ौदा विद्यास्थली ऋण
  19. मूल्य श्रृंखला वित्त के तहत बिल/चालान भुनाई
  20. बीओबी बुनकर मुद्रा योजना.

Bank of Baroda कितने प्रकार की Mudra loan देता है?

बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन स्कीम गवर्नमेंट के आदेश के बाद गैर-कृषि MSME उद्यमों को लोन देने के लिए स्टार्ट की गई है। इस स्कीम के अंतर्गत आवेदनकर्ता 10 लाख रुपए तक का loan प्राप्त कर सकता है। किसी सिक्युरिटी के बिना 10 लाख रुपए का इस्तेमाल अपना business स्टार्ट करने या मौजूदा business को बढ़ाने के लिए कर सकते सकत हैं।

  • शिशु योजना

ये स्कीम खास तौर पर उन व्यक्तियों के लिए है जिन्हें अपना नया बिजनेस स्टार्ट करने के लिए छोटी पूंजी की जरूरत है। इस loan का फायदा लेने के लिए applicant को अपने व्यावसायिक विचारों को प्रस्तुत करना होता है। इस loan के लिए प्रस्तावित loan amount 50 हजार है। 

  • किशोर योजना

इस loan का फायदा उठाने के लिए मार्केट में business की मौजूदा सिचुएशन को प्रदर्शित करने के लिए वैध बिजनेस व्यवस्थापक प्रस्तुत करना चाहिए। इस loan के लिए प्रस्तावित loan amount 50 हजार से 5 लाख रुपए तक है। 

  • तरुण योजना

इस loan को छोटे बिजनेस के मालिक प्राप्त कर सकते हैं। जिनको पूर्ण विकसित बिजनेस है और उन्हें ज्यादे develop करने की जरूरत है। इस loan के लिए प्रस्तावित loan amount 5 लाख से 10 लाख रुपए तक है। 

डिजिटल मुद्रा लोन: बैंक ऑफ बड़ौदा का नया स्कीम

बैंक ऑफ बड़ौदा का एक नया स्कीम आया है जिसके तहत डिजिटल मुद्रा लोन दिया जाता है. डिजिटल मुद्रा लोन एक बिजनेस लोन है जिसका उपयोग नए बिजनेस के शुरू करने या पुराने बिजनेस का विस्तार करने के लिए दिया जाता है.

डिजिटल मुद्रा लोन का उपयोग सिर्फ और सिर्फ बिजनेस के लिए ही किया जा सकता है और किसी भी कीमत पर पर्सनल उद्देश्यों के लिए इसका प्रयोग नहीं हो सकता है. लोन की कुछ विशेषताएं:

  • अधिकतम लोन राशि 1000000 रूपया
  • किसी थर्ड पार्टी की आवश्यकता नहीं ना ही कोई सिक्योरिटी या ना ही कॉलेटरल आवश्यकता है.
डिजिटल मुद्रा लोन की योग्यता
  • अगर कोई व्यक्ति हो सकता है या स्वामित्व वाली संस्था, पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पब्लिक कंपनी
  • आवेदक या कंपनी  किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए और उसका क्रेडिट ट्रैक रिकॉर्ड संतोषजनक होना चाहिए
  • बिजनेस का कौशल, अनुभव एवं ज्ञान आवश्यक है.
डिजिटल मुद्रा लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स 
  • फोटो एवं केवाईसी के डाक्यूमेंट्स
  • आवेदक का मोबाइल, नंबर ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड का विवरण
  • जीएसटीएन
  • नवीनतम 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • व्यवसाय पंजीकरण विवरण (यदि लागू हो)
Apply
डिजिटल मुद्रा लोन एक सरकारी योजना है. यह लोन सरकारी होने की वजह से ज्यादातर बैंकों ने एक अलग वेबपोर्टल (JanSamarth Portal) बना दिया है जिससे आप जल्दी लोन ले सकें.

BOB Mudra Loan Interest Rate

  • Interest rate– Business के profile के अनुसार 
  • Maximum loan amount- 10 लाख रुपए तक 
  • Loan चुकाने की अवधि– Maximum 5 Years. 

Bank of Baroda Mudra Loan पर interest rate applicant के credit score, business का nature, business के profile इत्यादि पर depend करता है।

Loan application submit करने तथा सत्यापन process पूरा करने के बाद लोन अधिकारी customer को लगने वाले interest rate के बारे में inform करते हैं।

मुद्रा लोन एक सरकारी योजना के तहत दिया जाने वाला लोन है. ज्यादातर बैंकों के मुद्रा लोन का ब्याज दर 9% से लेकर के 12% प्रतिवर्ष होता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन के लिए eligibility क्या है?

भारत के सबसे छोटे तबके के लोग जो बिजनेस करना चाहते हैं, उनके लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लाई है.

इस योजना के द्वारा गैर-कृषि, सूक्ष्म या लघु उद्यमों, विनिर्माण, व्यापार एवं सेवाओं के लिए छोटा लोन दिया जाता है. 

भारत के प्रतिष्ठित बैंकों के द्वारा शिशु, किशोर और तरुण मुद्रा लोन दिया जाता है ताकि आम लोग अपना व्यवसाय को तेजी से बना सकें. 

Non corporate micro business segment स्वामित्व, साझेदारी छोटे विनिर्माण यूनिट्स, सेवा क्षेत्र की यूनिट्स, दुकानदारों, फल या सब्जी विक्रेता, truck operators, खान-पान सेवा यूनिट्स, मरम्मत की दुकानें, machine operators, small businesses के तौर पर चल रही companies के व्यक्ति, rural एंड urban इलाकों के कारीगर, खाद्य प्रोसेसर इत्यादि। 

Bank of Baroda Mudra Loan Documents

Proof of Identity

  • Voter ID card 
  • Pan card 
  • Driving licence 
  • Passport (इनमें से कोई एक).

Residence Proof

  • Property Tax Receipt (last two months)
  • बिजली बिल
  • आधार कार्ड
  • Voter ID card. 
  • Latest Passport size photo 
  • व्यावसायिक दस्तावेज- सक्षम प्राधिकारी से business license 
  • GST registration certificate 
  • ITR (last 3 years) 
  • Caste certificate of SC/ST, OBC/EBC
  • Bank statement of last 12 months 
  • बिजनेस निगमन सर्टिफिकेट 
  • बैंक द्वारा जरूरी other documents. 

Bank of Baroda Se Mudra Loan Kaise Le?

बैंक ऑफ़ बड़ोदरा से मुद्रा लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले डॉक्यूमेंटेशन ठीक करने की आवश्यकता होगी. अगर आप अपने नाम से कोई कंपनी या पार्टनरशिप फर्म बना करके उसका जीएसटी नंबर ले लेते हैं तो आपको ज्यादा अमाउंट का लोन मिल जाएगा.

इन सब को करने के बाद आपको ऑनलाइन अप्लाई करना है जिसके बारे में नीचे व्याख्या की गई है.

  • Step-1 Bank of Baroda से मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए apply करने के लिए loan सेक्शन में जा कर मुद्रा लोन link पर click कर के loan application download करें। 
  • Step-2 इसके बाद अपने nearest bank के branch में जाकर loan form भर कर जमा करें। 
  • Step-3 Bank में loan औपचारिकताओं के साथ next process में जाएगा और documents के सत्यापन के बाद, loan sanction हो जाएगा। 

Toll Free number पर संपर्क कर सकते हैं?

Bank of Baroda Mudra Loan Customer Care Number- 1800 258 4455 & 1800 102 4455 toll free number पर अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। या 9878981166 इस number पर कॉल कर के Bank of Baroda के mudra loan agent से संपर्क कर सकते हैं। 

इस आर्टिकल में बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है। इन जानकारियों की मदद से आप आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं और इस मुद्रा लोन के सहायता से आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं या चल रहे व्यवसाय को विकसित कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा महिला लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा के तरफ से महिलाओं के लिए कुछ कम इंटरेस्ट रेट पर होम लोन दिया जाता है जिस की सूची निम्नलिखित है:

  • होम लोन
  • होम लोन एडवांटेज
  • होम लोन टेकओवर
  • होम लोन फॉर होम इंप्रूवमेंट

बाकी सभी बिजनेस लोन में एक जैसा ही ब्याज दर है महिला हो या पुरुष दोनों के लिए बराबर ही है. बाकी पर्सनल लोन में भी कोई अंतर नहीं है यही हाल ऑटो loan में है. महिला बिजनेस लोन से संबंधित मैंने अलग से एक आर्टिकल लिखा है.

Conclusion Points

बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का एक प्रतिष्ठित बैंक है. इस बैंक के लोन का स्कीम इतना अच्छा होता है कि लोग इसके स्कीम को गूगल पर सर्च करते हैं.

मेरे अनुसार बिजनेस शुरू करने के लिए या बिजनेस का विस्तार करने के लिए मुद्रा लोन से सस्ता और कोई बिजनेस लोन नहीं है. अगर आपको बिजनेस लोन लेना है तो आपका पहला विकल्प मुद्रा लोन होना चाहिए.

मुद्रा लोन एक तरफ से सरकारी योजना के तहत चलाया जा रहा सरकार का सबसे बड़ा मुहिम है. हो सकता है कि भविष्य में इसके ब्याज दर में सब्सिडी मिल जाए या लोन माफ हो जाए. विकल्प के तौर पर निम्नलिखित आर्टिकल को आप पढ़ सकते हैं:

FAQs

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से तुरंत मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो कृपया करके आप कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को जान लीजिए. ताकि आपको आसानी से समय पर लोन मिल जाए. 

प्रश्न (1) – बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन लेने के क्या फायदे हैं?

उत्तर – सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को तुरंत लोन दिया जाता है. किसी प्रकार की गारंटी या प्रोसेसिंग फीस नहीं लगता है. छोटा से छोटा लोन लिया जा सकता है इसकी कोई न्यूनतम राशि फिक्स नहीं है.

प्रश्न (2) – बैंक ऑफ बड़ौदा का मुद्रा लोन की क्या-क्या खास बातें हैं?

उत्तर – सबसे खास बात है कि आप न्यूनतम चाहे जितना भी लेना चाहे ले सकते हैं. ऊपर आप ₹1000000 तक का लोन पा सकते हैं. इस लोन का उपयोग खेती और पशुपालन के क्षेत्र में भी किया जा सकता है. 

प्रश्न (3) – बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

उत्तर – बैंक ऑफ़ बड़ोदरा से मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक के पास फोटो आईडी प्रूफ के साथ एड्रेस प्रूफ होना अनिवार्य है. उसके अलावा फोटो के साथ आवेदन फॉर्म के साथ लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है. 

प्रश्न (4) – बैंक ऑफ बड़ौदा से लिया गया मुद्रा लोन को कितने दिनों में चुकाना होता है?

उत्तर – बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन लेने पर आपको 84 महीने के भीतर लोन अदा करना होगा.

प्रश्न (5) – बैंक ऑफ़ बड़ोदरा से आसानी से मुद्रा लोन कैसे मिल सकता है?

उत्तर – यदि आप बड़े ही आसानी से बैंक ऑफ़ बड़ोदरा से मुद्रा लोन 24 घंटे के भीतर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप पहले से ही इनकम प्रूफ के लिए आइटीआर भरना शुरू कर दीजिए. 

याद रखेगा कि अगर आपके पास इनकम प्रूफ होगा तो आपको तुरंत लोन मिल जाएगा. इसके साथ ही आप अपने सिविल स्कोर को भी बेहतर रखिए. 

2 thoughts on “बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन कैसे मिलता है? 2023 के स्कीम भी जानिए”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close