गाय पालन व्यवसाय लोन 2024 कैसे और कहां से मिलता है? जानिए पूरा प्रोसेस
गाय पालन व्यवसाय लोन 2024 को, अगर आप सर्च कर रहे हैं तो, यह आपके लिए इंटरनेट की दुनिया का सबसे बेहतरीन article होने वाला है.
गाय पालन कर्ज योजना की संपूर्ण जानकारी, इस आर्टिकल में मिलेगा। जिसको पढ़ करके, आप अपने लिए सब्सिडी वाला लोन आसानी से ले पाएंगें.
गाय पालने के लिए कर्ज क्यों लेना चाहिए? |
|
पशु पालन loan scheme के अंतर्गत पशु पालन के लिए जैसे कि गाय पालन, भैंस पालन, भेड़ पालन, बकरी पालन और मछली पालन इत्यादि जैसे कई प्रकार के income sources को बढ़ाने के लिए कम interest पर loan दिया जाता है.
व्यवसाय के साथ पशुओ की संख्या में भी वृद्धि हो, गवर्नमेंट इसी मकसद से पशुओ के लिए loan मुहैया कराती है। आज के वक्त में पशु पालना बहुत मुश्किल हो गया है। कई बार ऐसा होता है कि पशु पालक को पशुओ को खिलाने के लिए के चारे के पैसे भी नहीं होते है।
एसे में अगर उन्हें Government के तरफ से कुछ माली मदद मिल जाती है तो, वे पशुओ की देख भाल अच्छे ढंग से कर पाते हैं। आईए पूरी बात को विस्तार से जानते हैं।
गाय पालन व्यवसाय लोन 2024
गवर्नमेंट पशु पालन loan के लिए बैंको को आदेश दी है कि, अगर कोई किसान या कोई दूसरा व्यक्ति पशु पालन स्टार्ट करना चाहता है और financial help की जरूरत है तो loan ले सकता है।
गाय पालन व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार ही नहीं! भारत के अलग-अलग राज्यों ने भी कई सब्सिडी वाला योजना शुरू किया है! इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए, आपको सब कुछ पता चल जाएगा।
गाय के लिए लोन, किस योजना के अन्तर्गत मिलता है?
गवर्नमेंट ने एक आदेश निकाला है। विभागीय आदेश के आधार पर अब किसान खेती के लिए लोन के साथ पशु पालन के लिए भी loan ले पाएंगे।
जिसमें गाय पालन, भैंस पालन, बकरी पालन, मुर्गीपालन, मछलीपालन, झींगापालन, दूसरे जलीय जीव, मछली पकड़ने के लिए loan ले सकते हैं।
शायद आपको पता नहीं होगा कि, बिहार में भी अलग-अलग प्रकार के पशु पालन लोन मिलता है. ज्यादा जानने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं.
हाल ही में में गवर्नमेंट ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा उठा रहे सभी किसानो के लिए Kisan Credit Card जारी करने को कहा है। इसी KCC से गौ पालन लोन ले सकते हैं।
गाय पालन कर्ज योजना के तहत, किस बैंक से लोन मिलता है?
इंडियन बैंक
इंडियन बैंक भी गाय पालन के लिए 10 लख रुपए तक का लोन देती है। इस बैंक का इंटरेस्ट रेट कम होता है। लेकिन आपको बहुत आसानी से लोन नहीं मिलेगा।
इस बैंक से लोन आप अकेले भी ले सकते हैं या समूह बनाकर के ले सकते हैं इसके लिए आपको पूरी योजना बनाना होगा। उससे संबंधित डॉक्यूमेंट को लेकर बैंक जाना होगा।
यूनियन बैंक कामधेनु योजना
गाय के पालन पोषण के लिए यूनियन बैंक के पास एक अनोखा योजना है जिसका नाम कामधेनु है।
कामधेनु योजना के तहत पहला इंस्टॉलमेंट में 40 से ₹50000 गाय के खरीदारी के लिए मिलता है और दूसरे इंस्टॉलमेंट में फिर से आपको 40 से ₹50000 मिल सकते हैं।
कामधेनु योजना नाबार्ड के तहत पोषित है। इसका मतलब सीधा है कि आपको सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
आईडीबीआई बैंक डेयरी फार्मिंग लोन
आईडीबीआई ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गाय पालने के लिए 20000 से लेकर के 10 लख रुपए तक का लोन देती है।
आईडीबीआई बैंक के द्वारा डायरी फार्मिंग के लिए दिए जाने वाले लोन पर नाबार्ड से सब्सिडी लिया जा सकता है।
इस बैंक का भी बजाज के अपेक्षा कम ब्याज दर होता है। अगर आपका अकाउंट इस बैंक में हो तो आपको ज्यादा आसानी से लोन मिल सकता है।
बैंक ऑफ़ बरोदा गाय पालन लोन
बैंक ऑफ़ बरोदा गाय पालने के लिए लोन डेरी फार्मिंग के नाम पर देती है। सबसे अच्छी बात है कि इस बैंक से लोन लेने पर आपको नाबार्ड के सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
एक और अच्छी बात है कि इस बैंक का कोई भी प्रोसेसिंग फीस या साइट इंस्पेक्शन के लिए कोई फीस नहीं लेता है। इस बैंक से अधिकतम ₹300000 तक का लोन लिया जा सकता है।
एचडीएफसी गाय पालन लोन
एचडीएफसी गाय पालने के लिए ₹60000 से लेकर के ₹3 लाख तक का लोन देती है। इस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले लोन के लाभार्थी ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के लोग हो सकते हैं।
एचडीएफसी एक Private बैंक है, इसलिए यहां पर आपको आसानी से गाय पालन के लिए लोन मिल सकता है। लेकिन ब्याज दर अधिक हो सकता है।
एक्सिस बैंक गाय पालन लोन
एक्सिस बैंक डायरी पावर के नाम से गाय पालने के लिए लोन देती है। इस योजना के तहत ₹25000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मिल सकता है।
एक्सिस बैंक भी आपको आसानी से गाय पालने के लिए लोन दे देगा लेकिन इसका ब्याज दर थोड़ा अधिक होता है।
एसबीआई केसीसी गाय पालन लोन
अगर आपका एसबीआई में केसीसी अकाउंट है तो आप बड़े आसानी से ही गाय पालन के लिए ₹2 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
अच्छी बात है कि इसका ब्याज दर कम होता है और नाबार्ड से भी सब्सिडी का लाभ मिल जाता है। अप्लाई करने का प्रोसेस थोड़ा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है! इस में आप कोशिश कर सकते हैं।
बजाज फिनसर्व
अगर आपको बहुत आसानी से डेयरी फार्मिंग का लोन चाहिए तो आप बजाज से ले सकते हैं लेकिन इसका ब्याज दर अन्य बैंकों की तुलना में अधिक होता है।
बजाज से लोन लेने के लिए आपको अपने किसी प्रकार के संपत्ति जैसे जमीन को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होगी।
गाय लोन योजना से पशु पालकों को क्या लाभ हैं?
- गाय पालने के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत 25% से 50% तक सब्सिडी मिलता है।
- भारत के विभिन्न राज्य सरकारों के द्वारा गायक पालन योजना अलग-अलग नाम से शुरू किया गया है जिसमें 25 से लेकर 75% तक सब्सिडी मिलता है।
- इस योजना के तहत मिलने वाली लोन का ब्याज दर बहुत ही काम होता है।
- ऊपर से लोन माफी की भी उम्मीद होती है।
गाय लोन स्कीम के अंतर्गत कितना लोन मिलता है?
इस योजना के अंतर्गत बैंक से आपको पशु की कीमत के आधार पर loan मिलता है। जिसमें बहुत कम interest लगता है।
एक गाय पर 40000 का, उसी हिसाब से दो गाय का 80000 तक लोन मिल जाता है। इसी प्रकार से प्रति पशु कीमत के आधार पर loan दिया जाता है। इस स्कीम के अंतर्गत अधिक से अधिक 160000 loan amount मिलता है।
गाय लोन स्कीम के अंतर्गत लोन कौन ले सकता है
- इंडिया का कोई भी नागरिक इस स्कीम का फायदा उठा सकता है। इस स्कीम के कुछ नियम इस तरह हैं-
- इस स्कीम के अंतर्गत पशु लोन लेने के लिए लोन लेने वाले के पास पशु होना चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति के पास के चारागाह के लिए जमीन होनी चाहिए।
- लाभ लेने वाला income tax के दायरे में नहीं आना चाहिए.
एसे लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं और पशु लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये लोन आवेदन करने वाले को को प्रति के अनुसार पशु दिया जाता है और इसे किस्तों में अदा करना होता है।
अगर कोई समय पर loan अदा कर देता है तो 4% interest में छूट भी मिलती है। Applicant ज्यादा से ज्यादा 160000 तक loan ले सकता है।
गाय लोन स्कीम में आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या है?
Cow palan ke liye loan चाहिए तो आपको यह सभी डाक्यूमेंट्स को इकट्ठा करना होगा तभी जाकर के आप लोन का प्रोसेस कर पाएंगे.
- अप्लाई करने वाले का आधार कार्ड
- बैंक पास बुक
- अप्लाई करने वाले का पासपोर्ट आकार का फोटो
- जमीन की नक़ल
- पशु होने का सबूत
- आय प्रमाण पत्र.
इसके अलावा आवेदन के समय और भी कोई डॉक्यूमेंट्स लिए जा सकते हैं। गाय लोन के लिए अप्लाई करने की कोई लास्ट डेट नहीं है। आप कभी भी इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम के लिए कोई समय सीमा नहीं है।
पशु पालक (गाय लोन) के लिए कैसे करें आवेदन?
SBI से आप online गाय लोन के लिए apply कर सकते हैं। इस स्कीम के लिए आपको bank के द्वारा apply करना होता है। अगर bank ये loan देने से मना कर दे तो आपको ये loan नहीं मिल पाएगा।
इस loan के लिए गवर्नमेंट के तरफ से कोई apply form जारी नहीं किया गया है। इसलिए गाय लोन के लिए आपको अपने करीबी bank से संपर्क करना होगा। जिसके बाद आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
सूअर एवं भैंस पालने के लिए भी विभिन्न सरकारें बहुत ही कम ब्याज दर पर पशुपालन लोन उपलब्ध करा रही है.
हरियाणा पशु पालन योजना
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए पशुपालन योजना के तहत 25 फ़ीसदी सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है. सिर्फ हरियाणा राज्य के नागरिक ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक सब्सिडी को दो श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें 4 या 10 जानवरों के साथ डेयरी फार्म शुरू करने के लिए 25% सब्सिडी पर लोन दिया जाएगा. साथ ही भेड़, बकरी और सूअर पालने वाले किसानों को भी 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा.
नाबार्ड से 33 फीसद सब्सिडी
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) द्वारा डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत पशु, डेयरी व्यवसाय खरीदने के लिए ऋण भी दिया जाता है.
अगर आप 20 जानवरों की डेयरी खोलना चाहते हैं तो आपको 10 लाख की जरूरत होगी. भारत सरकार के कृषि मंत्रालय की डीईडीएस योजना के तहत आपको करीब ढाई लाख की सब्सिडी मिलेगी. यह सब्सिडी नाबार्ड द्वारा दी जाती है.
डीईडीएस योजना के तहत परियोजना की लागत पर 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है. अगर आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो यह सब्सिडी 33 फीसदी तक हो सकती है. यह सब्सिडी सिर्फ 10 पशुओं तक की डेयरी खोलने पर ही दी जाएगी.
राजस्थान का कामधेनु योजना
Rajasthan सरकार द्वारा देशी गाय के हाईटेक डेयरी फार्म को बढ़ावा देने के लिए कामधेनु डेयरी योजना की शुरुआत की गई है. जिसमें राज्य के सभी किसान, पशुपालक, गौपालक, महिला, पुरुष और युवा को पशुपालन लोन देने का प्रावधान है.
कामधेनु डेयरी योजना के तहत एक इकाई की अधिकतम लागत 36.68 लाख रुपये होनी चाहिए. जिसमें परियोजना लागत का 30% का वाहन सरकार द्वारा खर्च किया जाएगा और 10% राशि डेयरी स्थापित करने वाले उद्यमी को निवेश करनी होगी.
पशुपालन के लिए बैंक द्वारा 60% की राशि दी जाएगी. डेयरी स्थापित करने वाले एक शिक्षित पशुपालक को पशुपालन और अपनी जमीन का अनुभव होना आवश्यक है.
कहाँ सम्पर्क करें
गाय लोन के लिए अपने ग्राम पंचायत या नजदीकी क्षेत्र के पशु चिकित्सालय में जा कर इसके बारे में जानकारी लें। क्योंकि bank अगर आम आदमी को loan नहीं देता है तो किस तरह से bank से loan लिया जाए.
जमीनी स्तर पर इसकी क्या प्रक्रिया होगी पशु चिकित्सालय के अधिकारी जानते हैं जैसे कि कौन सी नस्ल के पशु दुधारू होते हैं ये सब जानकारी के साथ साथ आपको अप्लाई फॉर्म की जानकारी भी प्राप्त होती है।
इन दिनों अलग अलग राज्य सरकार मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा रही है.
विकल्प:
- पशुपालन लोन कहां से मिलता है?
- बिहार में पशुपालन (गाय) लोन
- बिहार मछली पालन लोन
- सूअर पालन लोन
- Bhais Palan Loan: यूपी, हरियाणा राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार
- पशुपालन लोन की जानकारी
- मुर्गी पालन लोन
- बकरी पालन लोन
- पोल्ट्री फार्मिंग लोन
- भैंस पालने के लिए लोन
- बैंक बड़ौदा केसीसी लोन
Conclusion Points
अगर आपको समय पर गाय (cow) पालने के लिए लोन मिल जाए तो आपका बहुत काम आसान हो सकता है. लेकिन उससे पहले आपको सारे डाक्यूमेंट्स को ठीक करा लेना चाहिए.
इसके अलावा राज्य सरकारों के अलग-अलग योजनाओं के तहत गाय पालन के लिए लोन दिया जाता है। इसके लिए आप इस वेबसाइट या समाचार पत्रों से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकत हैं.
मुझे पूरा भरोसा है कि यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा होगा. फिर भी आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखने में संकोच ना करें.
My Opinion: अगर आप गाय पालन के लिए कर्ज लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा सौदा हो सकता है। बशर्ते कि आपको सब्सिडी मिल जाए।
सब्सिडी लेने के लिए सबसे पहले आप डॉक्यूमेंटेशन की तैयारी करें और अपने अनुरूप बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन की सिलेक्शन करें और अप्लाई करें।
FAQs+
गाय पालन से संबंधित कुछ जटिल प्रश्नों के उत्तर को लेख के इस अनुभाग में शामिल किया गया है. अगर आप गाय से संबंधित बिजनेस करने के लिए लोन चाहते हैं तो कृपया इन सभी प्रश्नों के उत्तर को पढ़ लीजिए. आपको इसका फायदा होगा.
पशुपालन लोन पर कितने दिनों तक EMI नहीं देना होता है?
उत्तर – Pashu Palan लोन पर emi आमतौर पर 3 से 6 महीने के बीच नहीं देने की छूट होती है. अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग नियम हैं लोन लेते समय आप बैंक अधिकारी या लोन दिलाने वाले व्यक्ति से अच्छे से पता कर लें.
क्या मुझे डेयरी फार्मिंग के लिए मुद्रा लोन मिल सकता है?
उत्तर – हां, आप डेयरी फार्मिंग के लिए मुद्रा ऋण प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि ऋण का मुख्य उद्देश्य ही आय सृजन होता है.
भारत में कहां-कहां से डेयरी फार्मिंग लोन मिलता है?
उत्तर – डेयरी फार्मिंग लोन बैंक के अलावा कुछ सरकारी संस्थाएं हैं जो सब्सिडी लोन भी देती है इसके अलावा कुछ राज्य सरकारों के भी योजनाएं हैं.
बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- आईडीबीआई
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ इंडिया.
सब्सिडी लोन
- नाबार्ड
- हरियाणा पशुपालन योजना
- राजस्थान कामधेनु योजना.
Pashupalan Lano yajann
Kab milega mujhe gay palan yagona
जब आप गाय पालन लोन के लिए किसी बैंक में अप्लाई करेंगे। तभी जाकर के आपको लोन मिलेगा।
Rawaliya kala Udaipur rajasthan
अगर आपको गाय पालन लोन से संबंधित कुछ और जानना हो तो कृपया कमेंट कीजिए
Gay palan lon
कोई अन्य जानकारी चाहिए तो बताइए