गाय पालन व्यवसाय लोन 2023 कैसे और कहां से मिलता है? जानिए पूरा प्रोसेस

गाय पालन व्यवसाय लोन 2023 को अगर आप सर्च कर रहे हैं तो यह आपके लिए इंटरनेट की दुनिया का सबसे बेहतरीन आर्टिकल होने वाला है.

गाय पालन कर्ज योजना की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगा जिसको पढ़ करके आप एक अपने लिए बेहतर लोन आसानी से ले पाएंगें.

गाय पालन व्यवसाय लोन कैसे लें

गाय पालने के लिए कर्ज क्यों लेना चाहिए?
  • 50% तक सब्सिडी मिलता है
  • 3 से 4% ही ब्याज दर होता है
  • लोन माफी की भी उम्मीद होती है.

पशु पालन loan scheme के अंतर्गत पशु पालन के लिए जैसे कि गाय पालन, भैंस पालन, भेड़ पालन, बकरी पालन और मछली पालन इत्यादि जैसे कई प्रकार के income sources को बढ़ाने के लिए कम interest पर loan दी जाती है.

व्यवसाय के साथ पशुओ की संख्या में भी वृद्धि हो गवर्नमेंट इसी मकसद से पशुओ के लिए loan मुहैया कराती है। आज के वक्त में घटते पशुओं की तादाद जिसका इंसान के खाद्य पदार्थ में महत्वपूर्ण किरदार है।

आज के वक्त में पशु पालना बहुत मुश्किल हो गया है। कई बार ऐसा होता है कि पशु पालक को पशुओ को खिलाने के लिए के चारे के पैसे भी नहीं होते है। एसे में अगर उन्हें गवर्नमेंट के तरफ से कुछ माली मदद मिल जाती है तो वे पशुओ की देख भाल अच्छे ढंग से कर पाते हैं। 

अगर आपको भी गाय के लिए loan चाहिए तो आप इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको गाय लोन के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

गाय लोन के लिए अप्लाई कैसे करते हैं? ये लोन कहाँ-कहाँ से मिलता है? गाय लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है? इसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स आवश्यक हैं? 

Table of Contents show

गौ पालन के लिए लोन कैसे लें? विस्तार से जानें

गवर्नमेंट पशु पालन loan के लिए बैंको को इजाजत दी है कि अगर कोई किसान या कोई दूसरा व्यक्ति पशु पालन स्टार्ट करना चाहता है और financial help की जरूरत है तो loan ले सकता है। 

यह स्कीम पिछले कई सालों से चली आ रही है। जिसमे bank कम interest पर पशु खरीदने के लिए जैसे कि गाय पालन के लिए, भैंस पालन के लिए, भेड़ पालन के लिए, बकरी पालन के लिए, मछली पालन के लिए, और सूअर पालन इत्यादि के लिए loan देती है। 

गाय के लिए लोन और किस योजना के अन्तर्गत मिलता है

गवर्नमेंट ने एक आदेश निकाला है। विभागीय आदेश के आधार पर अब किसान खेती के लिए लोन के साथ पशु पालन के लिए भी loan ले पाएंगे।

 जिसमें गाय पालन, भैंस पालन, बकरी पालन, मुर्गीपालन, मछलीपालन, झींगापालन, दूसरे जलीय जीव, मछली पकड़ने के लिए loan ले सकते हैं।

शायद आपको पता नहीं होगा बिहार में भी अलग-अलग प्रकार के पशु पालन लोन मिलता है. ज्यादा जानने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं.

हाल ही में में गवर्नमेंट ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा उठा रहे सभी किसानो के लिए Kisan Credit Card जारी करने को कहा है। इसी KCC से गौ पालन लोन ले सकते हैं। 

गाय लोन योजना और इससे पशु पालकों को क्या लाभ हैं?

अधिकांश संख्या में लोग खेती और पशुपालन जैसे व्यवसाय पर डीपेंड हैं। इनमें उन्हें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अधिकतर लोग पशु पालन के लिए कमजोर आर्थिक स्थिति से गुजरते हैं।

पशुओं को रखना और उनके चारे के लिए पैसे नहीं होने के वजह से हाल ही में देखा गया है कि लोग पैसों की कमी के वजह से पशुओं को नहीं पाल पा रहे है। 

ज्यादातर पशु गरीब लोग ही रखते हैं और जब उनको को पैसों की तंगी होने लगती है तो वे पशुओं को बेच देते हैं। जिस के कारण देश में पशुओं की कमी हो रही है। 

गवर्नमेंट ने इस समस्या के समाधान के लिए कुछ rules के साथ bank को आदेश दिए है कि पशुओं के लिए भी loan available कराए ताकि लोगों की रुचि पशु पालन में बढ़े और देश में पशुपालन के आंकड़े कम ना हो।

गाय लोन स्कीम के अंतर्गत कितना लोन मिलता है?

इस योजना के अंतर्गत बैंक से आपको पशु की कीमत के आधार पर loan मिलता है। जिसमें बहुत कम interest लगता है। एक गाय पर 40000 का उसी हिसाब से दो गाय का 80000 तक लोन मिल जाता है। 

इसी प्रकार से प्रति पशु कीमत के आधार पर loan दिया जाता है। इस स्कीम के अंतर्गत अधिक से अधिक 160000 loan amount मिलता है। 

गाय लोन स्कीम के अंतर्गत कौन ले सकता है गाय के लिए लोन

  • इंडिया का कोई भी नागरिक इस स्कीम का फायदा उठा सकता है। इस स्कीम के कुछ नियम इस तरह हैं-
  • इस स्कीम के अंतर्गत पशु लोन लेने के लिए लोन लेने वाले के पास पशु होना चाहिए। 
  • लोन लेने वाले व्यक्ति के पास के चारागाह के लिए जमीन होनी चाहिए। 
  • लाभ लेने वाला income tax के दायरे में नहीं आना चाहिए.

एसे लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं  और पशु लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये लोन आवेदन करने वाले को को प्रति के अनुसार पशु दिया जाता है और इसे किस्तों में अदा करना होता है।

 अगर कोई समय पर loan अदा कर देता है तो 4% interest में छूट भी मिलती है। Applicant ज्यादा से ज्यादा 160000 तक loan ले सकता है। 

गाय लोन स्कीम में आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या है?

Cow palan ke liye loan चाहिए तो आपको यह सभी डाक्यूमेंट्स को इकट्ठा करना होगा तभी जाकर के आप लोन का प्रोसेस कर पाएंगे. 

  • अप्लाई करने वाले का आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक 
  • अप्लाई करने वाले का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • जमीन की नक़ल
  • पशु होने का सबूत 
  • आय प्रमाण पत्र. 

इसके अलावा आवेदन के समय और भी कोई डॉक्यूमेंट्स लिए जा सकते हैं। 

आवेदन की तिथि

गाय लोन के लिए अप्लाई करने की कोई लास्ट डेट नहीं है। आप कभी भी इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम के लिए कोई समय सीमा नहीं है। 

पशु पालक (गाय लोन) के लिए कैसे करें आवेदन?

SBI से आप online गाय लोन के लिए apply कर सकते हैं। इस स्कीम के लिए आपको bank के द्वारा apply करना होता है। अगर bank ये loan देने से मना कर दे तो आपको ये loan नहीं मिल पाएगा। 

इस loan के लिए गवर्नमेंट के तरफ से कोई apply form जारी नहीं किया गया है। इसलिए गाय लोन के लिए आपको अपने करीबी bank से संपर्क करना होगा। जिसके बाद आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। 

सूअर एवं भैंस पालने के लिए भी विभिन्न सरकारें बहुत ही कम ब्याज दर पर पशुपालन लोन उपलब्ध करा रही है.

पशु पालकों को इस लोन का लाभ कहाँ से मिलेगा?

किसान पशुपालक कृषि साख सहकारी समिति और पशुपालन विभाग के नजदीकी इंस्टिट्यूट से कॉन्टेक्ट कर loan का फायदा ले सकते हैं।

इस सिलसिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता गांधी ने 11 February को जिला पंचायत की सभाकक्ष में पशुपालन और मछलीपालन विभाग की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर प्रकरण तैयार कर संबंधित cooperative central bank को प्रेषित करने के निर्देश दिए। 

बताया गया है कि इसके लिए मछलीपालन विभाग को मिले 25 के लक्ष्य के विरूद्ध 37 प्रकरण और

पशुपालन विभाग को मिले 300 के लक्ष्य के विरूद्ध 354 प्रकरण तैयार कर cooperative central bank को भेजा गया है। 

कहाँ सम्पर्क करें

गाय लोन के लिए अपने ग्राम पंचायत या नजदीकी क्षेत्र के पशु चिकित्सालय में जा कर इसके बारे में जानकारी लें। क्योंकि bank अगर आम आदमी को loan नहीं देता है तो किस तरह से bank से loan लिया जाए.

जमीनी स्तर पर इसकी क्या प्रक्रिया होगी पशु चिकित्सालय के अधिकारी जानते हैं जैसे कि कौन सी नस्ल के पशु दुधारू होते हैं ये सब जानकारी के साथ साथ आपको अप्लाई फॉर्म की जानकारी भी प्राप्त होती है। 

इन दिनों अलग अलग राज्य सरकार मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा रही है.

विकल्प:

Conclusion Points 

अगर आपको समय पर गाय पालने के लिए लोन मिल जाए तो आपका बहुत काम आसान हो सकता है. लेकिन उससे पहले आपको सारे डाक्यूमेंट्स को ठीक करा लेना चाहिए.

इसके अलावा राज्य सरकारों के अलग-अलग योजनाओं के तहत गाय पालन के लिए लोन दिया जाता है इसके लिए आप इस वेबसाइट या समाचार पत्रों से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकत हैं.

मुझे पूरा भरोसा है कि यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा होगा. फिर भी आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखने में संकोच ना करें.

FAQs+

गाय पालन से संबंधित कुछ जटिल प्रश्नों के उत्तर को लेख के इस अनुभाग में शामिल किया गया है. अगर आप गाय से संबंधित बिजनेस करने के लिए लोन चाहते हैं तो कृपया इन सभी प्रश्नों के उत्तर को पढ़ लीजिए. आपको इसका फायदा होगा.

प्रश्न संख्या 1 – पशुपालन लोन पर कितने दिनों तक EMI नहीं देना होता है? 

उत्तर – पशुपालन लोन पर emi आमतौर पर 3 से 6 महीने के बीच नहीं देने की छूट होती है. अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग नियम हैं लोन लेते समय आप बैंक अधिकारी या लोन दिलाने वाले व्यक्ति से अच्छे से पता कर लें.

प्रश्न संख्या 2 – क्या मुझे डेयरी फार्मिंग के लिए मुद्रा लोन मिल सकता है?

उत्तर – हां, आप डेयरी फार्मिंग के लिए मुद्रा ऋण प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि ऋण का मुख्य उद्देश्य ही आय सृजन होता है. 

प्रश्न संख्या 3 – भारत में कहां-कहां से डेयरी फार्मिंग लोन मिलता है? 

उत्तर – डेयरी फार्मिंग लोन बैंक के अलावा कुछ सरकारी संस्थाएं हैं जो सब्सिडी लोन भी देती है इसके अलावा कुछ राज्य सरकारों के भी योजनाएं हैं. 

बैंक

  • आईडीबीआई बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • आईडीबीआई
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ इंडिया. 

सब्सिडी लोन

  • नाबार्ड
  • हरियाणा पशुपालन योजना
  • राजस्थान कामधेनु योजना. 

हरियाणा पशु पालन योजना

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए पशुपालन योजना के तहत 25 फ़ीसदी सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है. सिर्फ हरियाणा राज्य के नागरिक ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं. 

मिली जानकारी के मुताबिक सब्सिडी को दो श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें 4 या 10 जानवरों के साथ डेयरी फार्म शुरू करने के लिए 25% सब्सिडी पर लोन दिया जाएगा. साथ ही भेड़, बकरी और सूअर पालने वाले किसानों को भी 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. 

नाबार्ड से 33 फीसद सब्सिडी

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) द्वारा डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत पशु, डेयरी व्यवसाय खरीदने के लिए ऋण भी दिया जाता है. 

अगर आप 20 जानवरों की डेयरी खोलना चाहते हैं तो आपको 10 लाख की जरूरत होगी. भारत सरकार के कृषि मंत्रालय की डीईडीएस योजना के तहत आपको करीब ढाई लाख की सब्सिडी मिलेगी. यह सब्सिडी नाबार्ड द्वारा दी जाती है. 

डीईडीएस योजना के तहत परियोजना की लागत पर 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है. अगर आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो यह सब्सिडी 33 फीसदी तक हो सकती है. यह सब्सिडी सिर्फ 10 पशुओं तक की डेयरी खोलने पर ही दी जाएगी. 

राजस्थान का कामधेनु योजना

राजस्थान सरकार द्वारा देशी गाय के हाईटेक डेयरी फार्म को बढ़ावा देने के लिए कामधेनु डेयरी योजना की शुरुआत की गई है. जिसमें राज्य के सभी किसान, पशुपालक, गौपालक, महिला, पुरुष और युवा को पशुपालन लोन देने का प्रावधान है. 

कामधेनु डेयरी योजना के तहत एक इकाई की अधिकतम लागत 36.68 लाख रुपये होनी चाहिए. जिसमें परियोजना लागत का 30% का वाहन सरकार द्वारा खर्च किया जाएगा और 10% राशि डेयरी स्थापित करने वाले उद्यमी को निवेश करनी होगी. 

पशुपालन के लिए बैंक द्वारा 60% की राशि दी जाएगी. डेयरी स्थापित करने वाले एक शिक्षित पशुपालक को पशुपालन और अपनी जमीन का अनुभव होना आवश्यक है. 

3 thoughts on “गाय पालन व्यवसाय लोन 2023 कैसे और कहां से मिलता है? जानिए पूरा प्रोसेस”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close