एचडीएफसी बैंक के 10 कृषि लोन: योग्यता डॉक्यूमेंट्स और अप्लाई

क्या आप HDFC Bank Krishi Loan को सर्च कर रहे हैं? आप एक कृषि विशेषज्ञ वेबसाइट तक पहुंच चुके हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद, आप एचडीएफसी बैंक के सभी 10 कृषि लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। 

आप को गोल्ड कार्ड, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, थ्रेसर, डोजर, स्मॉल एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, डेयरी, पोल्ट्री, फिश फार्मिंग, किसान शक्ति लोन और गोल्ड कार्ड लोन की जानकारी यहां पर मिलेगा।

खेती की जमीन पर एचडीएफसी से लोन कैसे लें

HDFC Bank एक Indian bank & financial services company है। HDFC Bank India के प्रमुख commercial banks में एक है।

HDFC Bank revenue के आधार पर भारत का सबसे बड़ा private bank है। जो कई banking facilities provide करता है। जैसे कि saving account, current account, loan, insurance जैसी कई facilities देता है। 

इसके अतिरिक्त खेती के लिए लोन, बागवानी, वृक्षारोपण, poultry farming, dairy, पशुपालन, बीज, भण्डारण इत्यादि के लिए customers को उनके आवश्यकताओं के अनुसार loan provide किया जाता है। 

HDFC Bank द्वारा farmers और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनी ग्रामीण उपस्थिति को डिवेलप कर रहा है। इसी के अन्तर्गत किसानो को कृषि की भूमि पर loan प्रदान किया जाता है। 

जिससे सारे किसान भाई loan प्राप्त कर के अच्छे ढंग से कृषि कर सकें और अच्छी पैदावार हो। आइए कृषि भूमि पर एचडीएफसी से ऋण के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

Table of Contents show

कृषि भूमि पर एचडीएफसी से ऋण

किसी किसान के पास यानि उनके नाम पर जमीन हो तो किसी bank या financial institutions से loan प्राप्त करने के लिए उस जमीन का इसका इस्तेमाल security के तौर पर किया जा सकता है। 

कोई व्यक्ति loan प्राप्त करने के लिए खेती की जमीन बैंक या financial institutions के पास गिरवी रखता है तो उसे कृषि भूमि पर loan या कृषि लोन कहते हैं। 

HDFC से कृषि भूमि पर loan प्राप्त करने के क्या facilities हैं? 

  • खेती की जमीन पर लोन खास तौर पर उनलोगों के लिए है जो किसानों, बागवानों या बागवानीविदों के जैसे खेती करते हैं।
  • ये loan businessman नहीं प्राप्त कर सकते हैं।
  • किसान को इस तरह के loan apply करने के लिए ITR प्रस्तुत नहीं करना होता है।
  • इसके लिए minimum documentation की जरूरत होती है।
  • इस loan को चुकाने के लिए maximum 20 years का समय दिया जा सकता है। 
  • ये loan प्राप्त करने के लिए कोई फीस नहीं है।
  • Lenders द्वारा आमतौर पर किसानों के situation को देखते हुए flexible repayment tenure दिया जाता है।
  • Loan amount का इस्तेमाल कृषि प्रयोजनों के लिए किया जा सकता हैं। जैसे कि खाद्य प्रसंस्करण के लिए, कृषि के उपकरण खरीदने के लिए, डेयरी लगाने के लिए, मछली पालन के लिए, चावल मिल लगाने के लिए। 
  • इस loan amount का use greenhouse, cold storage या बागवानी केंद्र लगाने के लिए भी किया जा सकता है। फसल के क्षति से बचने के लिए कृषि बीमा खरीदने के लिए, पशुधन खरीदने के लिए या अपने विपणन और परिचालन खर्चों को पूरा करने के लिए भी कर सकते हैं।

क्या Eligibility है? 

  • किसान, डेयरी ओनर, बागवानी विशेषज्ञ और कोई भी बाग मालिक खेती लोन पर के लिए apply करने के eligible हैं।
  • Loan प्राप्त करने के लिए applicant की उम्र 24-65 तक होनी चाहिए।
  • अगर जमीन दो लोगों के अधिकार में है तो co applicant होना जरूरी है। 

कौन से documents होने चाहिए? 

  • Application form 
  • Latest passport size photo
  • ITR ( सर्टिफायड बाई राजस्व अधिकारी) 
  • Property documents 

Identity proof के लिए

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट. 

Address proof के लिए

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • बिजली बिल 

HDFC Bank कौन सी लोन खेती की जमीन पर देता है?

एचडीएफसी बैंक के द्वारा किसानों को दी जाने वाली सभी 10 लोन के नाम पर निम्नलिखित हैं, इसे विस्तार से इस सूची के बाद लिखा गया है।

  1. किसान गोल्ड कार्ड
  2. नये ट्रैक्टर लोन
  3. पुराने ट्रैक्टर लोन
  4. हार्वेस्टर लोन
  5. फार्म इंप्लीमेंट लोन ( रोटावेटर, थ्रेसर डोजर, हल, लेवलर, लोडर और टेलर)
  6. स्मॉल एग्रीकल्चर बिजनेस लोन
  7. हॉर्टिकल्चर लोन
  8. डेयरी, पोल्ट्री और फिश फार्मिंग लोन
  9. गोल्ड कार्ड लोन (डिफेंस)
  10. किसान शक्ति लोन

किसान गोल्ड कार्ड

इन दिनों बढ़ते महंगाई की वजह से खेती करने के लिए ज्यादा पूंजी की आवश्यकता होती है, इसको देखते हुए ही बैंक ने इस लोन को डिजाइन किया है।

इस लोन कार्ड में खेती करने के लिए, खेती के लिए मशीन खरीदने और भंडारण करने के लिए एचडीएफसी बैंक लोन मुहैया कराती है।

नये ट्रैक्टर लोन

अगर आप एक नए ट्रैक्टर खरीदने हैं तो आपको एचडीएफसी बैंक ट्रैक्टर की कुल कीमत की 90% तक आपको लोन की राशि उपलब्ध कराएगी।

पुराने ट्रैक्टर लोन

अगर आप पुराने ट्रैक्टर खरीदते हैं तो भी आपको एचडीएफसी बैंक ट्रैक्टर की कीमत का 85% या 5 लाख तक लोन दे सकती है।

अगर यह ट्रैक्टर पहले से ही लोन पर लिया गया था तो उसका ट्रैक रिकॉर्ड बैंक देखती है। ट्रैक्टर की लोन की लोन पूरी तरह अदा हुई या नहीं (existing free hold), उसके आधार पर नया लोन मिलेगा।

हार्वेस्टर लोन

आप किसी भी कंपनी से एक नया हार्वेस्टर खरीदते हैं तो ऐसे में यह बैंक आपको हार्वेस्टर की कुल कीमत की 70% तक दाम का लोन दे सकता है।

फार्म इंप्लीमेंट लोन ( रोटावेटर, थ्रेसर डोजर, हल, लेवलर, लोडर और टेलर)

खेती करने के लिए विभिन्न यंत्र की इन दिनों आवश्यकता होती है, इस बात को बैंक भी भली-भांति जानती है। 

रोटावेटर, थ्रेसर डोजर, हल, लेवलर, लोडर और टेलर जैसे मशीन खरीदते हैं तो ऐसे में कुल दाम का 70% तक एचडीएफसी बैंक आपको लोन दे सकता है।

स्मॉल एग्रीकल्चर बिजनेस लोन

अगर आप एग्रीकल्चर क्षेत्र में बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको एचडीएफसी बैंक लोन दे सकता है। एग्रीकल्चर क्षेत्र में कौन-कौन सा बिजनेस है जिसमें आप को लोन मिल सकता है:

  • फूड प्रोसेसिंग बिजनेस
  • खाद बीज की दुकान
  • एग्रीकल्चर बेस्ट डीलरशिप
  • एग्रीकल्चर ट्रेडर
  • एग्रीकल्चर एक्सपोर्टर आदि।

इस लोन को कोई व्यक्ति अकेले भी ले सकता है या पार्टनरशिप फर्म या कंपनी के नाम पर भी ले सकता है, यह एक सुरक्षित लोन है।

हॉर्टिकल्चर लोन

अगर आप फल-फूल, सब्जी, मेडिसिनल, आर्नामेंटल प्लांट और मसाले की खेती के लिए लोन लेना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक ऐसे में आपको लोन दे सकती है।

यह लो ना आप अकेले ले सकते हैं इसके लिए आपको के वैसे ही के डॉक्यूमेंट के साथ जमीन के सारे कागजात बैंक के पास जमा करने होंगे।

डेयरी, पोल्ट्री और फिश फार्मिंग लोन

अगर आप एक नई डेयरी सेट अप करना चाहते हैं तो आपको एचडीएफसी बैंक लोन देगी। जिसमें दूध देने वाली जानवरों की खरीदारी, जानवरों के लिए घर बनाने और डेयरी के इक्विपमेंट खरीदने के लिए लोन देगी।

एचडीएफसी बैंक पोल्ट्री फार्मिंग के लिए भी लोन देती है जिसमें कि पोल्ट्री के लिए सेट बनाना और पोल्ट्री के लिए चूजे खरीदने के लिए लोन देती है।

अगर आप फिश फार्मिंग करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको मछली की बीज, तालाब को बनाने या तालाब को रिपेयर करने के लिए एचडीएफसी बैंक आपको लोन दे सकती है।

याद रखेगा की एचडीएफसी बैंक इन तीनों प्रकार के लोन में जमीन खरीदने के लिए किसी प्रकार का लोन देने की बात नहीं कहा है। आप खुद इसके वेबसाइट पर विजिट करके चेक कर सकते हैं।

गोल्ड कार्ड लोन (डिफेंस)

इस लोन को केजीसी शौर्य लोन भी कहते हैं, यह उन लोगों को मिलता है जो आर्मी से रिटायर हैं या फिर कम से कम उन्होंने 1 साल की सर्विस दी हो। 

डेढ़ लाख तक का लोन मिलता है, चाहे वह किसी भी ब्रांच से क्यों ना हो। एचडीएफसी बैंक से यह लोन लेकर के वह खेती कर सकते हैं या फिर खेती के यंत्र भी खरीद सकते हैं।

किसान शक्ति लोन

किसान शक्ति लोन उच्च वर्ग के किसानों के लिए डिजाइन किया गया है और इस लोन का मुख्य उद्देश्य है किसानों की शक्ति को बढ़ाना है।

बंजर जमीन को खेती योग्य बनाना या जमीन को लेवल करना या सिंचाई के लिए पाइप लाइन या मशीन लगाना जैसे व्यापक कार्यों के लिए यह लोन दिया जाता है।

इस काम को करने के लिए बड़े मशीनों के या इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता होती है इसकी खरीदारी करने के लिए एचडीएफसी बैंक आपको लोन देगी।

HDFC से कृषि भूमि पर loan प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करे? 

जो व्यक्ति भी इस loan के लिए apply करने के इच्छुक हैं। HDFC Bank के official website पर जाकर application form fill कर सकते हैं। 

आपको application form में मांगी गई सारी जानकारी सही सही भरना है। जरूरी सारे documents upload करने हैं और फिर form submit कर देना है।

कृषि भूमि पर एचडीएफसी से ऋण कैसे apply कर सकते है और इस loan से संबंधित कई जानकारियां हमने इस लेख के माध्यम से प्राप्त की हैं। 

आप अपने आसपास के नजदीकी ब्रांच में जाकर के भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले से तैयारी कर लेंगे तो आपका समय बचेगा जैसे कि नया फोटो खिंचवा ले, अपने सारे डॉक्यूमेंट को इकट्ठा करके, उसका फोटो कॉपी करा कर ले जाएंगे।

एचडीएफसी से कृषि भूमि पर कर्ज लेने के कई फ़ायदे 

  • ब्याज दरें भी बहुत प्रतिस्पर्धी हैं, और आप एक पुनर्भुगतान अवधि चुन सकते हैं जो आपकी आवश्यकताओं के लिए सबसे उपयुक्त हो सकती है. 
  • एचडीएफसी प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना जैसी अनूठी योजनाएं भी प्रदान करता है, जो आपको अपनी फसलों का बीमा करने और वित्तीय नुकसान से खुद को बचाने में मदद कर सकती हैं।
  • पूरी प्रक्रिया त्वरित और आसान है, और आप कुछ ही क्लिक के साथ आरंभ कर सकते हैं
  • आप अपने आवेदन की प्रगति को ऑनलाइन भी ट्रैक कर सकते हैं, ताकि आप हमेशा जान सकें कि क्या हो रहा है. 

कृषि भूमि खरीदने के लिए एचडीएफसी के लिए ऋण कैसे लें?

बड़ी ईमानदारी से आपको बताना चाहता हूं कि एचडीएफसी बैंक कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन नहीं देती है।

आप किसी के बहकावे में ना आए। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने आसपास के किसी भी एचडीएफसी बैंक के ब्रांच में चले जाइए। आपको सच्चाई पता चल जाएगा।

हालांकि एचडीएफसी बैंक बंजर जमीन या खेती के अयोग्य की जमीन को खेती लायक बनाने के लिए लोन प्रदान करती है, उस लोन का नाम किसान शक्ति लोन है।

एचडीएफसी के कृषि लोन पर इंटरेस्ट रेट

एचडीएफसी बैंक अपने वेबसाइट पर खास करके किसी लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट लोन की जानकारी नहीं दी है। आपको सच्चाई बता देते हैं कि एचडीएफसी बैंक के कृषि लोन पर इंटरेस्ट है हर किसी के लिए अलग होता है।

इंटरेस्ट रेट मुख्य रूप से सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपने कोई लोन पहले से लिया है या क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं और उसका बिल उचित समय पर दे दिया है। तो आप का क्रेडिट स्कोर बेहतर हो जाता है और ऐसे में बैंक आपको लोन सस्ते इंटरेस्ट रेट पर दे देता है।

अन्य किसी भी लोन की तुलना में एग्रीकल्चर लोन का इंटरेस्ट रेट कम होता है। इसीलिए घबराएं नहीं, लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें या बैंक के ब्रांच में जाए।

Conclusion Points

एचडीएफसी बैंक का लगभग सभी कृषि लोन, एक प्रकार का सुरक्षित लोन है। मैं भी किसान का बेटा हूं इसलिए आपको थोड़ा सच्चाई बता देता हूं।

सुरक्षित लोन का मतलब होता है कि बैंक की लोन आपके पास सुरक्षित है। बैंक जब आपको लोन देती है, उसके बदले आपके कृषि भूमि या कोई अन्य जमीन को गिरवी के रूप में रखकर के तब आपको लोन देती है।

इसका सीधा से मतलब यह हुआ कि अगर आप किसी भी कारणवश लोन अदा नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में आपके द्वारा रखी गई प्रॉपर्टी को बैंक नीलाम करके अपना लोन वसूल करेगी।

अगर आप अपनी जमीन को गिरवी रखकर एचडीएफसी बैंक से कर्ज लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी भूमि का मूल्य उस राशि से अधिक है जिसे आप उधार लेना चाहते हैं। 

इसके अतिरिक्त, एचडीएफसी बैंक आमतौर पर आपकी जमीन के मूल्यांकित मूल्य का केवल 70% तक ही उधार देगा।

प्रक्रिया शुरू करने के लिए, आपको आय और पहचान के प्रमाण जैसे सहायक दस्तावेजों के साथ एक आवेदन पत्र जमा करना होगा। एक बार आपका आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद, आपको अपने भूमि विलेख के रूप में ऋण के लिए संपार्श्विक प्रदान करना होगा। 

इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद, एचडीएफसी बैंक आपको 10-15 दिनों के भीतर ऋण राशि का वितरण करेगा।

My Opinion: क्या मुझे खेती की जमीन को गिरवी रख कर के एचडीएफसी बैंक से लोन लेना चाहिए? 

ऋण लेने या न लेने पर विचार करते समय यह निर्णय करना हमेशा एक कठिन निर्णय होता है, खासकर जब आपकी भूमि को संपार्श्विक के रूप में उपयोग किया जाता है। 

हालांकि, एचडीएफसी बैंक एक प्रतिष्ठित बैंक है और यदि आप ऋण चुकाने की अपनी क्षमता में विश्वास रखते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

बस कोई भी निर्णय लेने से पहले ऋण के सभी नियमों और शर्तों पर ध्यान से विचार करना सुनिश्चित करें।

2 thoughts on “एचडीएफसी बैंक के 10 कृषि लोन: योग्यता डॉक्यूमेंट्स और अप्लाई”

  1. क्या आप 10,000 यूरो से 10,000,000 यूरो (वाणिज्यिक या व्यावसायिक ऋण, व्यक्तिगत ऋण, व्यक्तिगत ऋण, बंधक ऋण, कार ऋण, ऋण समेकन ऋण, उद्यम पूंजी ऋण, स्वास्थ्य ऋण आदि) का ऋण प्राप्त करने के लिए एक वास्तविक वित्तीय ऋण कंपनी की तलाश कर रहे हैं। )) या क्या उसे किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से किसी भी कारण से ऋण देने से मना कर दिया गया है? अभी आवेदन करें और वास्तविक वित्तीय ऋण प्राप्त करें। 3 दिनों में संसाधित और अनुमोदित। प्रशांत वित्तीय ऋण फर्म

    हम एक अंतरराष्ट्रीय ऋणदाता हैं जो सत्यापन के लिए आपके देश के वैध पहचान पत्र या अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट के साथ 2% की कम ब्याज दर पर व्यक्तियों और कंपनियों को वास्तविक वित्तीय प्रदान करते हैं। ऋण की अदायगी ऋण प्राप्त होने के 1 (एक) वर्ष से शुरू होती है। और पुनर्भुगतान की अवधि 3 से 35 वर्ष है।

    तत्काल प्रतिक्रिया के लिए और 2 व्यावसायिक दिनों के भीतर सीमा के लिए अपने आवेदन को संसाधित करें
    इस मेल के माध्यम से हमसे सीधे संपर्क करें: pacificfinancialoanfirm@gmail.com

    निम्नलिखित जानकारी के साथ हमसे संपर्क करें:

    पूरा नाम: __________
    ऋण के रूप में आवश्यक धनराशि: ______
    क्रेडिट अवधि: _________
    ऋण का उद्देश्य: ________
    जन्मदिन: _________
    लिंग: ___________
    शादी की स्थिति: __________
    संपर्क पता: _________
    शहर / ज़िप कोड: __________
    देश: ___________
    पेशा: __________
    चल दूरभाष: __________

    तत्काल प्रतिक्रिया के लिए अपना अनुरोध भेजें: pacificfinancialoanfirm@gmail.com

    धन्यवाद

    मुख्य कार्यकारी अधिकारी: रोज जोन्स

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close