पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2024 का लाभ भारत के अलग-अलग राज्यों में कैसे लें?
पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी योजना क्या है? पोल्ट्री फार्म लोन Subsidy 2024 एक ऐसा कार्यक्रम है जो भारत में पोल्ट्री किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
यह कार्यक्रम विभिन्न राज्यों में उपलब्ध है, और पात्रता और आवेदन के लिए प्रत्येक राज्य के अपने-अपने दिशानिर्देश हैं।
कार्यक्रम में रुचि रखने वाले Kisan अपने राज्य में विशिष्ट आवश्यकताओं के बारे में अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को आगे पढ़ सकते हैं.
पोल्ट्री फार्म सब्सिडी लोन
|
भारत में विभिन्न राज्य हैं जो किसान इस अवसर का लाभ उठाने चाहते हैं उनके लिए, उनकी राज्य, उनके हिसाब से इस योजना को डिजाइन किया है.
योजनाएँ मुर्गी पालन के लिए आवश्यक चूजों, चारा और अन्य आदानों की खरीद के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है।
पात्र राज्यों के किसान अपने संबंधित जिला कृषि विभाग कार्यालय के माध्यम से आवेदन करके सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
सब्सिडी की राशि खेत के आकार पर निर्भर करती है, जिसमें बड़े खेतों को अधिक सब्सिडी मिलती है।
कृषि के क्षेत्र में हो रहे लगातार घाटे और फसल की सही कीमत ना मिलने की वजह से देश के किसान दूसरे व्यवसाय के लिए अलग-अलग योजना पर काम कर रहे हैं। जिनका उद्देश्य यह है कि खेती के अलावा भी अन्य आय के स्रोत हो।
आजकल खेती के अलावा भी कई कृषि पर आधारित स्कीम हैं। जिसमें किसानों को खेती से ज्यादा फायदा है। इसी में एक स्कीम मुर्गी पालन स्कीम है। यह एक तेजी से फैलता हुआ व्यवसाय है जिससे लोग आय के साथ-साथ खुद का रोजगार भी स्थापित करते हैं।
इसे शुरू करने के लिए बहुत ज्यादे Jamin की आवश्यकता नहीं होती है। इसे छोटे लेवल पर भी स्टार्ट किया जा सकता है।
इसमें एक बड़ी बात यह भी है की मुर्गी के लिए बाजार स्थानीय स्तर पर ही मिल जाता है। जिससे किसान को मुर्गी बेचने के लिए किसी प्रकार के बिजनेस आधारित बाजार पर डीपेंड भी नहीं होना पड़ता है।
Poultry Farming Loan Subsidy 2024
सरकार Murgi पालन के लिए 25 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को 35% तक सब्सिडी दी जाती है। कोई भी व्यक्ति मुर्गी पालन के लिए लोन ले सकता है।
अलग अलग राज्यों में राज्य सरकार द्वारा मुर्गी पालन के लिए अलग अलग लोन योजना चलाई जाती है। जिनमें से कुछ राज्यों के मुर्गी पालन लोन योजना की जानकारी हम इस आर्टिकल में दे रहे हैं।
राज्य सरकार Poultry Farm के लिए बैंक से लोगो को subsidy पर loan देगी। इसके लिए लोगों को कुछ रूपए खुद भी लगानी होगी और बाकी रूपए सरकार देगी। इस स्कीम में सरकार फार्म चलाने वाले को राज्य सरकार के जरिया form license, स्वच्छता का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
योगी सरकार कुक्कुट पालन अनुदान डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत लगभग 30000 पक्षियों की commercial unit के अतिरिक्त 10000 पक्षियों की यूनिट को स्थापित किया जा सकेगा।
इसके लिए मुर्गी पालक को 1.60 करोड़ रुपए की आवश्यकता होती है। जिसमें 54 लाख रुपए लाभार्थी को खुद देनी होगी और तथा बाकी के 1.06 करोड़ रूपए का लोन दिया जाएगा।
10000 पक्षियों की यूनिट के लिए कुल खर्च 70 लाख तक होती है। जिसमें लाभार्थी को 21 लाख रूपए खुद लगाने होंगे और बाकी के 49 लाख रूपए लोन दिए जाएंगे। इसके लिए राज्य के कोई भी किसान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के ऑफिस में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
Poultry Farming loan के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं?
Identification के लिए
- Driving License
- Voter ID Card
- Pan Card
- Passport.
Address proof के लिए
- Electricity Bill
- Water Bill
- Ration Card.
दूसरे महत्वपूर्ण documents
- Passport size photo
- Bank statement
- Detailed project report.
- Poultry Farming की जगह ऊंचाई पर होनी चाहिए।
- जगह ऐसी हो जहाँ ना ज्यादे धूप हो ना ज्यादे ठण्ड हो और ना ज्यादे बारिश का डर हो।
- Poultry Farming की सतह जमीन से 10 इंच ऊंची होनी चाहिए जिससे सांप या चूहे अपना बिल न बना सके।
- इसके लिए घर की दीवारें मजबूत और थोड़ा खुलादार होना चाहिए जिससे हवा आसानी से एक तरफ से दूसरी तरफ पहुंच सके।
- जहाँ पानी की अच्छी व्यवस्था वैसे जगह पे ही फॉर्म बनाना चाहिए।
- ये भी ध्यान रहे कि उससे 500 metre की दूरी पर कोई दूसरा poultry farm ना हो।
Poultry Farm Loan कहां से मिलता है? |
वर्तमान वर्ष 2024 में, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई बैंक, पीएनबी बैंक, आईडीबीआई बैंक, केनरा बैंक, फेडरल बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया, आद मुर्गी पालनआसान शर्तों पर देती है.
भारत के प्रमुख 13 बैंक जो किसान भाइयों को मुर्गी पालन लोन देती है. उनके बारे में विस्तार से आगे लिखा गया है. साथी उन बैंकों के वेबसाइट का बिल्कुल सही लिख दिया गया है. |
1) नाबार्ड मुर्गी पालन लोन
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) व्यक्तियों और समूहों को अपने पोल्ट्री फार्मिंग व्यवसायों को स्थापित करने, सुधारने या विस्तार करने में मदद करने के लिए पोल्ट्री फार्मिंग ऋण प्रदान करता है। लोन ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में उपलब्ध हैं, और इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जिसमें उपकरण की खरीद, बुनियादी ढांचे का निर्माण और पशुधन की खरीद शामिल है। ब्याज दरें आम तौर पर पारंपरिक बैंकों द्वारा दी जाने वाली दरों से कम होती हैं, और चुकौती की शर्तें लचीली होती हैं। 2) फ़ेडरल बैंक मुर्गी पालन लोन फेडरल बैंक पोल्ट्री फार्मिंग लोन उन व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए एक वित्तपोषण विकल्प है जो अपने पोल्ट्री फार्मिंग ऑपरेशन को शुरू या विस्तारित करना चाहते हैं। लोन का उपयोग नए या प्रयुक्त उपकरण, पशुधन, चारा और आपूर्ति खरीदने के लिए किया जा सकता है। इसका उपयोग पोल्ट्री हाउस के निर्माण या नवीनीकरण की लागत को कवर करने के लिए भी किया जा सकता है। फेडरल बैंक पोल्ट्री फार्मिंग ऋण पर ब्याज दर आमतौर पर पर्सनल लोन या बिजनेस लोन की दर से कम होती है। 3) पंजाब नेशनल बैंक मुर्गी पालन लोन पंजाब नेशनल बैंक भी मुर्गी पालन के लिए आसान शर्तों के साथ लोन मुहैया कराती है. अगर आप मुर्गी पालन लोन की ज्यादा जानकारी चाहते हैं प्लीज इस लिंक पर क्लिक करें. 4) बैंक ऑफ इंडिया मुर्गी पालन लोन बैंक ऑफ इंडिया की बैंक ऑफ इंडिया पोल्ट्री फार्म लोन योजना पोल्ट्री फार्मिंग में शामिल व्यापारियों और व्यक्तियों को बैंक ऑफ इंडिया से उधार देने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है, और बैंक के ब्याज को अस्थायी रूप से सब्सिडी दी जाती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यक्तियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए समर्थन और प्रोत्साहित करना है। 5) एसबीआई मुर्गी पालन लोन SBI बैंक मुर्गी पालन लोन देती है. किंतु एसबीआई में इस लोन का नाम पशुपालन एवं मछलीपालन केसीसी ऋण है. इस लोन के खंड “ख” में मुर्गी पालन लोन के बारे में लिखा गया है. आप सभी प्रकार की जानकारी इस लिंक पर क्लिक करके ले सकते हैं. 6) आईडीबीआई मुर्गी पालन लोन मुर्गी पालन के लिए दिया जाने वाला लोन आईडीबीआई बैंक द्वारा नाबार्ड पोल्ट्री फार्म को दिया जाता है, जिसे आईडीबीआई पोल्ट्री फार्म ऋण योजना कहा जाता है. लोन को सब्सिडी के रूप में छोड़ दिया जाता है, और देनदार को ऋण चुकाने के लिए उदार समय दिया जाता है। कोई भी व्यक्ति अपना व्यवसाय उद्यम शुरू कर सकता है और ऋण प्राप्त कर सकता है, यह योजना स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। 7) आईसीआईसीआई बैंक मुर्गी पालन लोन आईसीआईसीआई बैंक मुर्गी पालन के लिए 10% (और अधिक) की ब्याज दर पर लोन देता है। कुक्कुट पालन शुरू करने वाला कोई भी व्यक्ति कुक्कुट पालन उपकरण बनाने या किसी अन्य आवश्यकता के लिए अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए Loan के लिए आवेदन कर सकता है। 8) एचडीएफसी बैंक मुर्गी पालन लोन एचडीएफसी बैंक नकदी फसलों, वृक्षारोपण, मुर्गी पालन, पशुपालन, डेयरी, बीज, भंडारण, आदि के उत्पादन में किसी भी अनुभव वाले किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। एचडीएफसी छोटे पोल्ट्री (लेयर ब्रॉयलर) का व्यवसाय शुरू करने के उद्देश्य से किसानों और खेतिहर मजदूरों को लोन भी प्रदान करता है। 9) केनरा बैंक मुर्गी पालन लोन केनरा बैंक कुक्कुट पालन लोन एक ऐसा लोन है जिसे कुक्कुट किसानों को उनके व्यवसाय के वित्तपोषण में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। लोन का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जिसमें नए उपकरणों की खरीद, संचालन का विस्तार और मौजूदा ऋण का पुनर्वित्त शामिल है। लोन व्यक्तियों और व्यवसायों दोनों के लिए उपलब्ध है, और यह प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों और लचीली पुनर्भुगतान शर्तों की पेशकश करता है। 10) एक्सिस बैंक मुर्गी पालन लोन एक्सिस बैंक पोल्ट्री फार्मिंग लोन एक ऐसा उत्पाद है जो उन व्यक्तियों की मदद करने के लिए बनाया गया है जो पोल्ट्री फार्मिंग व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। लोन का उपयोग व्यवसाय स्थापित करने, उपकरण खरीदने और अन्य संबद्ध लागतों को कवर करने के लिए किया जा सकता है। कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए भी लोन उपलब्ध है, जो व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने में मदद कर सकता है। 11) बैंक ऑफ बड़ौदा मुर्गी पालन लोन पोल्ट्री फार्म शुरू करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा मुर्गी पालन लोन प्रदान करता है। लोन एक निश्चित राशि के लिए है, और ब्याज दर समायोज्य है। लोन का उपयोग पोल्ट्री केज, फीडर और वॉटरर्स जैसे उपकरण खरीदने के साथ-साथ चूजों या बत्तखों की खरीद के लिए किया जा सकता है। चुकौती अवधि 10 वर्ष तक है, और लोन का उपयोग व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। 12) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुर्गी पालन लोन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया काफी समय से देश में पोल्ट्री किसानों को कर्ज मुहैया करा रहा है। बैंक को लगता है कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें काफी संभावनाएं हैं और यह कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है। किसानों को पोल्ट्री फार्मिंग व्यवसाय स्थापित करने या सुधारने में मदद करने के लिए लोन दिए जाते हैं। |
उत्तर प्रदेश मुर्गी पालन लोन योजना का लाभ, कैसे लें?
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगो को खुद का व्यवसाय करने के लिए मुर्गी पालन लोन स्कीम शुरू किया है। इस स्कीम के तहत जो लोग मुर्गी पालन शुरू करना चाहते हैं उन्हें राज्य सरकार के तरफ से लोन दिया जाता है।
इस स्कीम से रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी होगी। इस स्कीम के आने से राज्य के छोटे मुर्गी पालकों को मदद मिली है।
मुर्गी पालन योजना उत्तर प्रदेश के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?
- उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- Applicant के पास खुद की एक से तीन एकड़ जमीन होना चाहिए।
- Saving account होना चाहिए।
- Aadhar Card होना चाहिए।
- जमीन का कोई कागज होना चाहिए जिससे साबित हो कि वह जमीन आपकी है।
उत्तर प्रदेश Poultry Farming के लिए loan कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
आपको अपने पास के बैंक में जाना है जहां से आप लोन लेना चाहते हैं। वहां के कर्मचारी को लोन के बारे में बताना है जहां से आपको एक फॉर्म दिया जाएगा इसको अच्छी तरह से भरकर और साथ में जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं उसको साथ लगा कर बैंक में जमा कर देना है।
सत्यापन के लिए आपको ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स भी अपने साथ ले जाना है। बैंक के द्वारा आप के डाक्यूमेंट्स की पुष्टि करने के बाद लोन sanction होने पर आपको इसकी जानकारी आपको दी जाएगी।
पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2024 Bihar
बिहार में समेंकित मुर्गी विकास स्कीम के अंतर्गत broiler poultry farm (3,000क्षमता) बनाने पर अनुदान दी जाती है। यह स्कीम बिहार राज्य प्रायोजित है।
इस योजना के आधार पर बिहार गवर्नमेंट का उद्देश्य poultry meat के उत्पादन को बढ़ाना, साथ ही व्यवसाय का मौका उपलब्ध कराना है।
बिहार मुर्गी पालन योजना के लाभ?
Broiler farming को बढ़ाने के लिए किसानों को (3 हजार क्षमता) वाले फॉर्म के लिए सामान्य केटेगरी के लोगों को 30% और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों को 50% अनुदान दिया जाएगा।
इसके लिए अनुमान के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा 9 lakh रूपए की खर्च है। इसमें सामान्य केटेगरी के लोगों को 2.70 lakh रूपए और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के किसानों को 4.50 lakh रूपए का अनुदान मिलेगा।
Broiler poultry farm बनाने के लिए जरूरत के अनुसार जमीन का इंतजाम खुद करना होगा। 3000 क्षमता वाले farm के लिए कम से कम 7000 वर्ग फुट जमीन जरुरी है। जहाँ फार्म बनेगा उस जगह का नक्शा प्रस्तुत करना होगा।
जमीन पर पिता और दावेदार में से किसी का नाम होना जरूरी है। एक जमीन पर दो दावेदार का आवेदन नहीं होना चाहिए, ऐसा होने पर फार्म रद्द कर दिया जाएगा। Farm के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट का होना आवश्यक है। प्रशिक्षण लिए हुए लाभार्थी को स्कीम में priority दिया जाएगा।
मुर्गी पालन लोन राजस्थान
राजस्थान सरकार राज्य के नागरिकों के लिए खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए कई स्कीम चला रही है। इन्हीं में एक मुर्गी पालन लोन स्कीम है।
इसके लिए सरकार financial help भी करती है। इस स्कीम के तहत मुर्गी पालन के लिए घर बनाने के लिए, जरूरी बर्तन, पक्षियों के खाना और पक्षियों के बीमा के लिए लोन देती है। इसमें एक पक्षी के लिए 139-309 रूपए तक 5 साल के लिए लोन दिया जाता है।
राजस्थान सरकार राज्य में स्वरोजगर को बढ़ाने के लिए राजस्थान मुर्गी पालन लोन स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के अंतर्गत राजस्थान सरकार मुर्गी पालने के लिए subsidy पर लोन देगी।
- राजस्व पासबुक
- जमीन का नक्शा पास के खेतों की सीमाओं के साथ
- चालू खसरा गिरदावरी
- Applicant का शपथ पत्र 50000 रूपए तक के loan के मामले में बकाया ना होने का
- लिए जाने वाले loan के मकसद का विवरण और अनुमान के अनुसार होने वाले खर्च का विवरण
- Applicant का 2 photo सरपंच के द्वारा प्रमाणित किया हुआ।
- इस स्कीम में राज्य सरकार के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का loan ले सकते हैं।
आम व्यक्ति इस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
इस loan लिए आप अपने नज़दीकी bank में जाकर apply कर सकते हैं।
आप भी इन सभी योजनाओं के अंतर्गत मुर्गी पालन लोन के जरिया अपना रोजगार स्थापित करके अपने आमदनी में इजाफा कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने राज्य सरकार की तरफ से कई प्रकार के लोन सब्सिडी के साथ मिल जाएंगे। जिसकी जानकारी आर्टिकल में दी गई है।
पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2024 Chhattisgarh
एबीपी न्यूज़ के अनुसार, छत्तीसगढ़ सरकार अब मुर्गी पालन के खर्चों में 90% तक खर्च उठाने को तैयार है.
पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी CG के तहत 45 कुक्कुट या 45 बत्तख के चूजे या फिर 80 बटेर के चूजों खरीद के लिये कीमत ₹3,000 होने पर सब्सिडी:
- अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों को 90% सब्सिड़ी यानी ₹2700.
- सामान्य वर्ग के लोगों को 75% सब्सिड़ी यानी करीब ₹2,250.
Poultry Farm Loan Subsidy In Punjab
पंजाब सरकार भी अपने किसानों को पोल्ट्री फार्मिंग पर 90 फ़ीसदी से लेकर 70 फ़ीसदी तक सब्सिडी देती है.
योजना का लाभ उठाने के लिए आपको लोन के लिए अप्लाई करना होगा. आज के समय ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत ही आसान हो गया है. इसीलिए आपको संकोच नहीं करना चाहिए.
पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2024 महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार भी पोल्ट्री फार्मिंग के लोन में सब्सिडी देती है. केंद्र द्वारा जारी किया गया सभी योजनाओं को महाराष्ट्र सरकार अपने किसानों तक पहुंचाती है.
शुरुआत में डेढ़ लाख रुपए तक की लोन मिलती है और इस लोन को चुकाने के बाद स₹3.5 लाख तक का लोन लिया जा सकता है.
Conclusion Points
पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2024 केंद्र एवं राज्य सरकारों के अलग-अलग हैं. भारत वर्ष में लगभग सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं पोल्ट्री फार्म योजना चलाता है.
लेकिन कुछ India में ऐसे भी राज्य हैं, जो केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले योजना से भी अधिक सब्सिडी देता है. अगर आप इन राज्यों से हैं तो आप ज्यादा फायदा उठा सकते हैं.
मेरी राय: अगर आपको पोल्ट्री फार्मिंग के लिए सब्सिडी वाला लोन चाहिए तो सबसे पहले आवश्यक जानकारी इकट्ठा करें और डॉक्यूमेंटेशन करें। लोन अप्लाई करने के लिए सही इंस्टीट्यूशन या बैंक को चुनें।
विकल्प के तौर पर, निम्नलिखित आर्टिकल को पढ़ सकते हैं:
- पशुपालन लोन कहां से मिलता है?
- बिहार में पशुपालन (गाय) लोन
- बिहार मछली पालन लोन
- सूअर पालन लोन
- Bhais Palan Loan: यूपी, हरियाणा राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार
- पशुपालन लोन की जानकारी
- मुर्गी पालन लोन
- बकरी पालन लोन
- गाय पालन लोन
- भैंस पालने के लिए लोन.
Hi sir mere name Sufiyan Shaikh hai our mein unnao jila se hu hame agriculture business karne ke liye laon karna hai
Mujhe murgi form loan chahie