आधार हाउसिंग फाइनेंस का लोन सरकारी बैंक में ट्रांसफर कर सकते है या नही? क्या आपका यही प्रश्न है? इस प्रश्न का उत्तर हाँ है.
आरबीआई के नियम के मुताबिक आप किसी एक bank से दूसरे बैंक में जब चाहे होम लोन या कोई और अन्य लोन को ट्रांसफर कर सकते हैं.
अब प्रश्न उठता है कि कैसे यह प्रोसेस किया जाए इस लेख में हम लोग यही जानेंगे. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद, आप बड़े ही आसानी से अपने आधार हाउसिंग लोन को किसी सरकारी बैंक में ट्रांसफर कर पाएंगे.
आईएएस को बेहतर समझने के लिए चरण दर चरण समझते हैं, लोन ट्रांसफर करने के प्रोसेस थोड़े जटिल होते हैं थोड़ा ध्यान से पढ़िएगा.
पहला चरण – आधार हाउसिंग फाइनेंस आवेदन दें और कारण बताएं
आपको सबसे पहले आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी को आवेदन देना होगा और बताना होगा कि मैं आपके कंपनी से किसी दूसरे बैंक में अपना होम लोन ट्रांसफर करना चाहता हूं.
इस एप्लीकेशन में यह भी साफ करें कि आप किन किन कारणों के वजह से लोन को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करवाना चाह रहे हैं.
सामान्य तौर पर, आपके पुराने बैंक जल्दी आपको लोन ट्रांसफर करने के लिए एनओसी नहीं देगा. इन आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन अपने रजिस्टर्ड ईमेल चेक करें और साथ में इस ईमेल को आरबीआई के कस्टमर केयर ईमेल पर भेजें.
इसके अलावा आप कंजूमर कोर्ट और आरबीआई का अच्छे से धमकी देंगे तभी आपको कोई भी बैंक एनओसी देगा. जब तक आप को एनओसी नहीं मिलेगा. किसी अन्य बैंक में आप लोन ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.
दूसरा चरण – सरकारी बैंक में लोन ट्रांसफर करने के लिए आवेदन करें
आवेदन प्रक्रिया नए लोन के तरह ही होगा लेकिन इसमें आपको एनओसी सर्टिफिकेट लगाना आवश्यक होगा.
नया सरकारी बैंक आपके आवेदन और जमा किए गए डॉक्यूमेंट के साथ साथ एनओसी सर्टिफिकेट की वेरिफिकेशन करेगा.
जब सरकारी बैंक को सब कुछ सही लगेगा तो आपको लोन अप्रूव करने से पहले कन्फर्मेशन देगा. और कह सकता है कि आप इन डॉक्यूमेंट के आधार पर आधार हाउसिंग फाइनेंस में लोन को बंद करवाने के लिए application दें.
तीसरा स्टेप – सरकारी बैंक में लोन ट्रांसफर कंफर्मेशन के बाद, हाउसिंग आधार में दोबारा आवेदन करें
नई सरकारी बैंक में लोन कंफर्म होने के बाद आपको और आधार हाउसिंग कंपनी को बताना होगा कि मुझे किसी सरकारी बैंक में लोन ट्रांसफर करने की अनुमति मिल गई है.
आवेदन में आप उनसे लोन सेटेलमेंट की पूरी प्रक्रिया पूछ सकते हैं. साथ ही आपको जिस नए सरकारी बैंक से लोन ट्रांसफर की अनुमति मिली है उसके नाम को अच्छे से जाहिर कर दें.
आधार हाउसिंग कंपनी से यह पूछ लें कि आप दोनों बैंक मिल करके अपनी औपचारिकता पूरी कर लेंगे. ज्यादातर केस में हां का जवाब आता है.
चौथा स्टेप – आधार हाउसिंग फाइनेंस से कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करने का लेटर प्राप्त करें
आधार हाउसिंग फाइनेंस के अधिकारी से आपका सकते हैं कि, मेरा लोन अब पूरी तरह ट्रांसफर हो चुका है और आपके जो भी शुल्क थे वह दिया जा चुके हैं.
ऐसे मैं आपसे अनुरोध है कि लोन कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति का आदेश वाला लेटर जारी किया जाए. अगर आप इस लेटर को प्राप्त कर लेते हैं तो आप पर आधार हाउसिंग फाइनेंस भविष्य में कभी भी कोई दवा नहीं कर पाएगा.
Conclusion Points
आधार हाउसिंग फाइनेंस हो या कोई अन्य Finance कंपनी या बैंक हो आप उनसे अपने लोन को ट्रांसफर कर सकते हैं.
इसके लिए आपको प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा. आपका लोन ट्रांसफर करने का फैसला सही हो सकता है.
क्योंकि आधार हाउसिंग फाइनेंस के हाउसिंग लोन का ब्याज दर 11.75% से शुरू होता है जो कि 17% तक जाता है. जबकि अन्य सरकारी बैंक में हाउसिंग लोन का अधिकतम ब्याज 10% ही होता है.
यह आपके लिए फायदे का सौदा है जितना जल्दी कर लेंगे आप उतने ही फायदे में रहेंगे ध्यान रखें कि, अगर 10 साल से अधिक अवधि बचा हुआ है. तभी ट्रांसफर करें क्योंकि आपको स्टांप ड्यूटी और प्रोसेसिंग फीस दोबारा लगेगा.
होम लोन लेने के विकल्प:
- एसबीआई होम लोन
- एसबीआई से जमीन खरीदने के लिए लोन
- गांव में घर बनाने के लिए लोन
- होम लोन ट्रांसफर कैसे करें
- मकान बनाने के लिए होम लोन
- प्लॉट खरीदने के लिए लोन
- मॉर्गेज लोन कैसे लें.