एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन ग्राहक देखभाल लोन ले, क्या आप, इसी प्रश्न के उत्तर को सर्च कर रहे हैं? यदि हां तो, आप एक अच्छे आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं.
एचडीएफसी बैंक के पर्सनल लोन विशेषताओं से भरा हुआ है खास करके ग्राहक देखभाल करने वाले व्यक्ति भी इस लोन को ले सकते हैं.
HDFC बैंक पर्सनल लोन में क्या खास बात है?
एचडीएफसी पर्सनल लोन में कुछ खास विशेषताएं हैं, जिसकी वजह से लोगों के बीच में एचडीएफसी का यह लोन इतना चर्चित है. आपके आसानी के लिए इसे मैंने पॉइंट्स में लिखा है:
- कोई कॉलेटरल या सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं है, बैंक का पर्सनल लोन पूरी तरह असुरक्षित लोन है.
- 10 सेकंड से लेकर 4 घंटे के भीतर में लोन की अप्रूवल.
- इंटरेस्ट रेट 10.50% से 21% है
- 1 साल से 5 सालों के अवधि के लिए यह लोन मिलता है.
एचडीएफसी के कितने प्रकार के पर्सनल लोन होते हैं?
एसबीआई के त्राहि एचडीएफसी बैंक के भी अनेक प्रकार के पर्सनल लोन हैं जो इसे व्यक्ति विशेष बनाता है:
- मेडिकल इमरजेंसी पर्सनल लोन
- विवाह पर्सनल लोन
- गोल्डन एज पर्सनल लोन
- यात्रा पर्सनल लोन
- आपातकालीन पर्सनल लोन
- गृह नवीनीकरण पर्सनल लोन
- छात्रों के लिए पर्सनल लोन
- शिक्षकों के लिए पर्सनल लोन
- महिलाओं के लिए पर्सनल लोन
- वेतनभोगियों के लिए पर्सनल लोन
- सरकारी कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत ऋण.
1) मेडिकल इमरजेंसी पर्सनल लोन या कोविड
एचडीएफसी बैंक का यह एक विशेष लोन है जो मेडिकल इमरजेंसी के लिए डिजाइन किया गया है. इस लोन की सबसे खास बात है कि, इस लोन का अप्रूवल मिनटों में हो जाता है.
इस लोन के अप्रूवल के लिए इस बैंक में एक विशेष टीम होती है जो 24 घंटे काम करती है. मेरे अनुसार, आप को सबसे तेजी से मेडिकल एमरजैंसी होने पर, आपको यही बैंक बड़े अमाउंट का लोन दे सकता है.
- विशेष योग्यता – मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति होनी चाहिए.
2) विवाह पर्सनल लोन
एचडीएफसी बैंक का विवाह पर्सनल लोन एक विशेष लोन है, जिसके तहत दूल्हा हो या दुल्हन या उसके माता या पिता इस लोन को ले सकते हैं.
मेरे अनुसार इस लोन की सबसे खास बात यह है कि किसी भी बैंक से सबसे ज्यादा अमाउंट का विवाह लोन यही बैंक देती है.
3) गोल्डन एज पर्सनल लोन
अगर आप चाहे तो घर में पड़े 18 कैरेट से ऊपर के गोल्ड को बंदा क्या गिरवी रख कर के आप एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं.
इस लोन की विशेषता यह है कि इसका ब्याज दर कम होता है और आपको ज्यादा अमाउंट का लोन जल्दी मिल जाएगा.
4) यात्रा पर्सनल लोन
आप चाहे देश हो या विदेश यात्रा करने के लिए आपको तुरंत फंड की आवश्यकता है तो आप एचडीएफसी बैंक के ट्रैवल पर्सनल लोन ले सकते हैं.
इस लोन की एक ही अच्छी बात है कि यह जल्दी एप्रोच्व हो जाता है. अन्य बैंकों की तुलना में किंतु इसका ब्याज दर अन्य बैंकों की तुलना में ज्यादा है.
5) आपातकालीन पर्सनल लोन
इंसटेंट या इमरजेंसी लोन की आवश्यकता हो तो एचडीएफसी बैंक आप को सबसे सही विकल्प देता है. क्योंकि मेडिकल पर्सनल लोन के तरह ही 24 घंटे काम करती है और लोन अप्रूव कुछ ही मिनटों के भीतर हो जाता है.
मेडिकल पर्सनल लोन के तरह ही इसका अन्य किसी भी पर्सनल लोन की तुलना में ब्याज दर ज्यादा होता है.
अगर आप बड़े स्केल पर अपने घर का रिनोवेशन करना चाह रहे हैं? आपको बड़े अमाउंट का पर्सनल लोन चाहिए तो एचडीएफसी बैंक आप की पहली पसंद बन सकती है.
होम रिनोवेशन के लिए एचडीएफसी ही बड़े अमाउंट का आपको लोन दे सकती है. बाकी सरकारी बैंकों से इसका ब्याज दर ज्यादा होता है.
7) छात्रों के लिए पर्सनल लोन
एचडीएफसी बैंक का बेहद खास ऑफर है जो छात्रों को आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन देती है.
यूं तो अन्य किसी दूसरे बैंक में छात्रों को पर्सनल लोन नहीं मिलता है लेकिन यह बैंक की यह स्कीम इसे खास बनाता है.
8) शिक्षकों के लिए पर्सनल लोन
एचडीएफसी ने शिक्षकों का भी ध्यान रखा है उसे कम ब्याज दर पर लोन दे कर के सम्मान बढ़ाया है.
इस लोन को पूरी तरह शिक्षकों के मंथली इनकम के अनुसार से डिजाइन किया गया है. ताकि कोई शिक्षक कम मासिक किस्त जाकर के लंबे समय में लोन को अदा कर सकें.
9) महिलाओं के लिए पर्सनल लोन
एचडीएफसी बैंक ने महिलाओं का विशेष ख्याल रखा है. अन्य पर्सनल लोन की तुलना में महिलाओं को कम ब्याज दर पर जल्दी पर्सनल लोन देता है.
यही कारण है कि महिला पर्सनल लोन एचडीएफसी का सबसे फेमस पर्सनल लोन में से एक है.
10) वेतनभोगियों के लिए पर्सनल लोन
कोई प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी है तो उन्हें उनके सैलरी के हिसाब से पर्सनल लोन दिया जाता है. इसकी अच्छी बात यह है कि क्रेडिट स्कोर का कोई बहाना नहीं होता है.
कोई भी वेतन भोगी अपने वेतन के आधार पर लोन ले सकता है. लोन की मासिक किस्त उसकी सैलरी का 50% हिस्सा से अधिक नहीं हो सकता है या उसके सैलरी का अधिकतम 24 गुना अमाउंट तक का लोन मिल सकता है.
11) सरकारी कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत ऋण
एसबीआई बैंक के तराई एचडीएफसी बैंक भी सरकारी कर्मचारियों को व्यक्तिगत ऋण कम ब्याज दर पर जल्दी उपलब्ध कराती है.
खास करके जिसका सरकारी कर्मचारी का वेतन अकाउंट एचडीएफसी में है, उन कर्मचारियों को मिनटों में पर्सनल लोन देती है.
क्या ग्राहक देखभाल अधिकारी एचडीएफसी का पर्सनल लोन ले सकते हैं?
आइए पहले समझ लेते हैं कि एचडीएफसी बैंक के पर्सनल लोन के लिए क्या योग्यता है:
- जिसका मंथली इनकम ₹25000 महीना हो और उसका बैंक अकाउंट भी एचडीएफसी में हो.
- अगर किसी व्यक्ति का दूसरे बैंक में सैलरी अकाउंट है तो उस व्यक्ति के लिए मंथली सैलरी ₹50000 होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- नॉन सैलरीड पर्सन के लिए अच्छी खासी इनकम होनी चाहिए और उसके पास ITR होना चाहिए.
- अगर कोई सैलेरी पर्सन है तो उसका नौकरी 2 साल पुराना होना चाहिए.
कोई ग्राहक देखभाल अधिकारी है अगर वह इस प्रक्रिया को पूरा करता है तो वह इस बैंक में लोन लेने के लिए योग्य है.
एचडीएफसी पर्सनल लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या है?
एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता हो सकती है:
- केवाईसी के डॉक्यूमेंट वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड और पैन कार्ड
- ऐड्रेस प्रूफ
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- सैलरीड पर्सन के लिए पिछले 2 महीने का सैलरी स्लिप और form16
- नॉन सैलरीड पर्सन के लिए आइटीआर की कॉपी.
HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Lene Ke Liye Kya Karna Hoga
एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए आप निम्नलिखित योजना बना सकते हैं:
- एचडीएफसी बैंक के 11 प्रकार के पर्सनल लोन में से किसी एक प्रकार का आवश्यकता के अनुसार चुनाव करें.
- उसके अनुसार डाक्यूमेंट्स की तैयारी पहले करें, अगर ऑनलाइन अप्लाई करना है तो उसका पीडीएफ वर्जन बनाएं.
- अगर आपकी सैलरी ₹50000 महीना से कम है तो अपना सैलेरी अकाउंट एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर करवाएं.
- आईटीआर या form16 के दस्तावेज को ठीक करें.
- अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो भी एचडीएफसी बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाएं और जाकर के ब्याज के लिए मोलभाव करें.
- जब आप यह सब कर लें तभी लोन के लिए अप्लाई करें, आप ऐसा करेंगे तो आप फायदे में रहेंगे.
HDFC Bank Se Loan Lene Ke Liye Online Apply Kaise Kare?
- सबसे पहले एचडीएफसी बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद अप्लाई बटन को खोजें और उस पर क्लिक करें.
- विकल्पों को चुनें – सैलरीड पर्सन या नॉन सैलरीड पर्सन
- दूसरे विकल्प को चुनें – एचडीएफसी के पुराने कस्टमर हैं या नए कस्टमर है
- अगर आप पुराने कस्टमर हैं तो लॉगिन कीजिए और अगर आपने कस्टमर हैं तो अपने मोबाइल नंबर को डालिए और गेट ओटीपी पर क्लिक कीजिए.
- नंबर को वेरीफाई करने के बाद, आप अपने पूरे डिटेल को डाल दीजिए.
- मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें.
- टर्म और कंडीशन के बॉक्स को टिक करके सम्मिट के बटन को दबाएं.
इस प्रकार से आपका ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाता है. अगर सब कुछ बढ़िया रहा तो कुछ मिनटों के भीतर ही लोन अप्रूवल का एसएमएस और ईमेल आ जाएगा.
अगर कोई कमी रही तो, बैंक के संबंधित अधिकारी आपको तुरंत फोन करेंगे. कोई कमी या कोई त्रुटि रह गई हो तो उसे आप को पूरा करने के लिए कहेंगे. ऐसा करने के लिए आपको दोबारा लॉगइन करना होगा.
HDFC Bank Se Loan Lene Ka Offle Tarika
ऊपर बताए गए सभी संबंधित डॉक्यूमेंट का फोटो स्टेट कॉपी और अपना रंगीन फोटो के साथ बैंक जाएं. आगे आप इन बातों का अवश्य ध्यान रखिएगा:
- बैंक में पता करें कि loan से संबंधित केविन किस तरफ है वहां पर जाएं और लोन अधिकारी से गर्मजोशी के साथ अपनी वार्ता शुरू करें.
- अपनी रिक्वायरमेंट को पूरी सरलता से बताएं और अपने बारे में भी सही बताएं.
- अगर बैंक अधिकारी आप से संबंधित डॉक्यूमेंट या जानकारी मांगते हैं तो उसे तुरंत दें.
- उसके बाद हो सकता है कि बैंक अधिकारी आपको एक फॉर्म देंगे. उस फॉर्म को ठीक से भरें .
- फॉर्म को भरने के बाद अपने सारे डॉक्यूमेंट को उसी सीरियल में अरेंज कीजिए, जिस सीरियल में आपसे मांगा गया है.
- उसके बाप बैंक अधिकारी को सौंप दीजिए, हां एक जरूरी बात की ब्याज दर को लेकर के मोल भाव करने से ना कतराए.
Conclusion Points
अक्सर लोगों का प्रश्न होता है कि एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लिया जाए या नहीं? यह सच है कि एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन बेहद आसानी से मिलता है जिसके पास इनकम प्रूफ हो.
अगर आपके पास वैध इनकम प्रूफ हैं तो, आपको अन्य सरकारी बैंकों में भी पर्सनल लोन के लिए प्रयास करना चाहिए. क्योंकि वहां पर आपको ब्याज दर इससे थोड़ा कम मिलेगा.
अगर आपका सैलरी अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है और आपका मंथली इनकम भी ₹50000 से कम है. तो आपको बिना सोचे हुआ एचडीएफसी बैंक के पर्सनल लोन ले लेना चाहिए.
पर्सनल लोन के लिए अन्य विकल्प
- एलआईसी
- धनलक्ष्मी बैंक
- एक्सिस बैंक
- बंधन बैंक
- ATM
- एसबीआई
- कोडक महिंद्रा
- पंजाब नेशनल बैंक
- फुलट्रॉन फाइनेंस
- सेंट्रल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- आईडीएफसी
- ICICI
- श्रीराम सिटी फाइनेंस
- टाटा फाइनेस
- बजाज फाइनेंस
- केनरा बैंक
- इंडियाबुल्स धनी
- हीरो फाइनेंस
- पैसाबजार।