आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट है. क्या आप इसी प्रश्न के उत्तर को ढूंढते हुए इस वेबसाइट तक पहुंचे हैं? यदि हां तो, आज आपको सही जानकारी मिलने वाला है, आखिर तक चेक कीजिएगा.
यह एक प्रकार का Fact Check लेख है जिसमें जांच करेंगे कि क्या वाकई कोई आदमी सिर्फ आधार कार्ड के जरिए लोन ले सकता है?
अगर आप “आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट” कीवर्ड को गूगल पर सर्च करते हैं तो पहले 10 results चौकानेवाले मिलेंगे.
क्या सही मायने में आधार कार्ड पर लोन मिलता है? फैक्ट जानिए
पहले, गूगल सर्च रिजल्ट का एनालिसिस करते हैं. आइए दोस्तों, सभी वेबसाइट की सच्चाई को चेक करते हैं क्या सही मायने में आधार कार्ड से लोन लिया जा सकता है या आपको वह लोग बेवकूफ बना रहे हैं?
Fake Loan App List 2023 |
1) sarkaryojana.in
सरकारी योजना वेबसाइट जानकारी दे रहा है कि Ocash Loan App आधार कार्ड पर ₹10000 तक का लोन दे रहा है.
मैंने खुद इस मोबाइल ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया और साइन अप कर करके इसके एनालिसिस किया, मुझे इस मोबाइल एप्लीकेशन में कहीं पर नहीं मिला कि यह आधार कार्ड पर ₹10000 का लोन देता है.
मेरे जांच के मुताबिक, सरकारी योजना डॉट इन वेबसाइट का गलत इंफॉर्मेशन है.
2) बजाज फाइनेंस
बजाज फाइनेंस वेबसाइट इस बात की पुष्टि कर रहा है कि सिर्फ आधार कार्ड से लोन नहीं मिलता है बल्कि पूरे केवाईसी के डॉक्यूमेंट देने होते हैं. बजाज फाइनेंस वेबसाइट को गलत नहीं कह सकते हैं.
3) मनी व्यू
मनी व्यू वेबसाइट भी मान रही है कि सिर्फ आधार कार्ड पर लोन नहीं मिलेगा. यह मोबाइल एप्लीकेशन खुद लोन देती है. वह भी कह रहा है कि केवाईसी के सभी डॉक्यूमेंट के साथ पैन कार्ड होने पर ही लोन दिया जाएगा.
4) Paisabazaar
पैसाबाजार वेबसाइट भी मानती है कि सिर्फ आधार कार्ड पर लोन नहीं लिया जा सकता है. पर्सनल लोन लेने के लिए आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड के साथ पूरे केवाईसी के डॉक्यूमेंट चाहिए.
5) अच्छी लोन डॉट इन
अच्छी लोन वेबसाइट आधार कार्ड पर दिए जाने वाला लोन का लिस्ट दिया है.
- Navi app
- Kredit Bee App
- Cashe App
- Dhani app
- Money Tap
- Ocash app
मैंने सभी मोबाइल एप्लीकेशन को चेक किया, इसमें से मुझे एक भी ऐसा कोई मोबाइल एप नहीं मिला जो सिर्फ आधार कार्ड पर लोन देता हो. अच्छी लोन वेबसाइट की गलत जानकारी है.
बिना इनकम प्रूफ का तुरंत लोन कैसे लें |
पैन कार्ड और आधार कार्ड पर लोन चाहिए?
भारतीय मार्केट में लोन देने वाले मुख्य रूप से 4 प्रकार के समूह है:
- सरकारी बैंक
- प्राइवेट बैंक
- एनबीएफसी
- इंस्टेंट मोबाइल ऐप.
सरकारी या प्राइवेट बैंक आधार कार्ड के साथ-साथ केवाईसी डॉक्यूमेंट और इनकम प्रूफ होने पर ही किसी प्रकार का लोन देती है.
कुछ एनबीएफसी है जो बिना इनकम प्रूफ के छोटे अमाउंट का लोन केवाईसी और पैन कार्ड पर देती है.
इंस्टेंट मोबाइल ऐप छोटे अमाउंट का लोन तुरंत देती है इसके लिए उसे केवाईसी के पूरे डॉक्यूमेंट चाहिए जिसमें आधार कार्ड के अलावा पेन कार्ड चाहिए होता है. कोई भी इंस्टेंट मोबाइल ऐप आपके बैंक स्टेटमेंट के बिना लोन नहीं देंगे.
कम से कम किस डॉक्यूमेंट पर लोन मिलेगा?
- केवाईसी डॉक्यूमेंट के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट का डिटेल या बैंक स्टेटमेंट
- फोटो.
बिना इनकम प्रूफ के, केवाईसी पर लोन देने वाला इंस्टेंट लोन एप कौन सा है?
निम्नलिखित कुछ मोबाइल ऐप है जो आपको बिना इनकम प्रूफ के लोन दे देगा. लेकिन उसे आपका पूरा केवाईसी का डॉक्यूमेंट के साथ साथ फोटो और बैंक स्टेटमेंट चाहिए.
इन सभी मोबाइल एप्लीकेशन पर छोटे अमाउंट का लोन मिलता है. लेकिन इसका ब्याज दर कम से कम प्रतिवर्ष 18% होता है और अधिकतम उन 49% तक भी हो सकता है.
Conclusion Points
आपने कई बार समाचार में सुना होगा कि, मोबाइल ऐप से लोन लेने के बाद, लोगों के साथ बहुत बुरा बर्ताव होता है. कुछ लोग इन मोबाइल एप के रिकवरी एजेंट से तंग होकर सुसाइड करने तक का सोच लेते हैं.
अगर आपको यकीन ना हो तो आप मोबाइल लोन देने वाला app को गूगल न्यूज़ पर सर्च कीजिए. आपको सच्चाई पता चल जाएगा.
तुरंत लोन चाहिए तो इस आर्टिकल को पढ़िए |
सबसे तेज लोन देने वाला मोबाइल ऐप की सूची |
मेरी राय होगी कि आधार कार्ड से तुरंत लोन लेने के चक्कर में मत फंसे. सर आपको लोन देना ही है तो बैंक जाइए और अपना कोई इनकम प्रूफ बनाइए.
अगर आपके पास कोई अच्छा इनकम प्रूफ होगा तो कोई भी बैंक आपको कम ब्याज दर पर आसानी से लोन दे देगा.
FAQs+ |
भारत का सबसे प्रसिद्ध प्रश्न “आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा” इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर लेख के अगले भाग में लिखा गया है. अगर इसको आप आगे पढ़ेंगतो अधिक ज्ञान प्राप्त कर पाएंगे. |
प्रश्न – आधार कार्ड लोन एप क्या है? |
उत्तर – बीते कुछ सालों में इंस्टेंट लोन एप्स भारतीय बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है. ज्यादातर मोबाइल एप्स आधार कार्ड और पैन कार्ड पर आसानी से ज्यादा ब्याज दर पर लोन दे देती है. इसी के आधार पर आधार कार्ड लोन एप फेमस हो गया. |
प्रश्न – प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना क्या है? |
उत्तर – अधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री आधार कार्ड योजना नाम का सरकार के तरफ से कोई योजना नहीं चलाया जा रहा है. एक सच्चाई भी है कि प्रधानमंत्री के नाम से जो भी योजनाएं चलती है, उसमें आधार कार्ड एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है.
यही कारण है कि लोगों को लगता है कि कोई आधार कार्ड योजना है जिसमें लोन मिलता है. आपको बता दें कि आज के समय बहुत सारे मोबाइल ऐप्स है जो आधार कार्ड पर लोन दे देती है. |
प्रश्न – आधार कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है? |
उत्तर – इंस्टेंट लोन एप आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर लगभग ₹100000 तक का लोन दे देती है. लेकिन मोबाइल एप्स के ब्याज दर बहुत अधिक होते हैं. |
प्रश्न – एसबीआई आधार कार्ड लोन योजना क्या है? |
उत्तर – एसबीआई आधार कार्ड लोन योजना नाम का कोई भी योजना नहीं चल रहा है. लेकिन यह भी सच्चाई है कि एसबीआई लगभग सभी प्रकार के लोन के लिए आधार कार्ड को आवश्यक डॉक्यूमेंट मानती है. |
प्रश्न – अपने आधार कार्ड पर लोन कैसे चेक करें? |
उत्तर – आपके नाम से कोई लोन चल रहा है इस चीज का पता आप अपने आधार कार्ड से कर सकते हैं. के लिए आपको भारत सरकार के आधार कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इस अधिकारिक वेबसाइट पर आपको अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगाकर के लॉग इन करना होगा. लोगिन करने के बाद प्रोफाइल में जाकर के आप अपने आधार कार्ड की एक्टिविटी को चेक कर सकते हैं. अगर आपका आधार कार्ड किसी भी प्रकार के लोन में प्रयोग हुआ है तो आपको वहां से पता चल जाएगा. |
प्रश्न – आधार कार्ड पर ₹200000 रुपए का लोन कैसे मिलेगा? |
उत्तर – आप आधार कार्ड और पैन कार्ड पर बहुत सारे मोबाइल ऐप्स हैं जिनसे आप ₹20000 तक का लोन मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन इसका कीमत आप ही को चुकाना होगा. |
प्रश्न – आधार कार्ड लोन से 50,000 का लोन ले सकते हैं? |
उत्तर – आधार कार्ड और पैन कार्ड के उपयोग से आप बहुत सारे मोबाइल ऐप हैं जिनसे आप लोन ले सकते हैं, उनकी सूची ऊपर लिखा गया है. |
प्रश्न – आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन मिलता है क्या? |
उत्तर – हां, आधार कार्ड पर आपको लोन मिल जाएगा उसके लिए आपको इंस्टेंट लोन एप से लोन लेना होगा जिसका ब्याज दर ज्यादा होता है. |
प्रश्न – आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा? |
उत्तर – आप आधार कार्ड और पैन कार्ड के उपयोग से ₹10000 या उससे अधिक का लोन ले सकते हैं इसके लिए बहुत सारे मार्केट में इंस्टेंट लोन एप्स हैं. |
प्रश्न – आधार कार्ड लोन पर 50 000 का SBI से मिलता है? |
उत्तर – अगर आधार कार्ड के उपयोग से एसबीआई से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेना होगा उसमें आपको पैन कार्ड के अलावा बैंक स्टेटमेंट भी देना होगा. |
प्रश्न – आधार कार्ड लोन कांटेक्ट नंबर क्या है? |
उत्तर – भारत सरकार ने आधार कार्ड से संबंधित एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. 1947 नंबर है, यह नंबर भारत के स्वतंत्रता दिवस के तिथि पर रखा गया है ताकि हर किसी को याद रहें.
जब आप इस नंबर पर फोन करेंगे तो आपको पता चलेगा कि आधार कार्ड के आधार पर सरकार या कोई प्राइवेट बैंक किसी प्रकार की लोन नहीं देती है. |
Ajitkumar Chauhan