क्या आप भारत के सबसे तेज लोन देने वाले प्लेटफार्म के बारे में जानना चाहते हैं? इन बैंक एवं ऑनलाइन एप के बारे में जान लीजिए. किसी भी इमरजेंसी में लोन लेने के लिए आपका सहायक बन सकें.
तुरंत लोन चाहिए? इंस्टेंट लोन क्या होता है? इंस्टेंट लोन एक प्रकार का Personal Loan ही होता है लेकिन इनकी प्रक्रिया बहुत ही तेज होती है. यही कारण है कि आपको यह लोन कुछ ही मिनटों में ही मिल जाता है.
इंस्टट या इमरजेंसी लोन का तीन USP क्या है?
- फास्टेस्ट लोन
- मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन
- अधिक इंटरेस्ट रेट.
आपको इस आर्टिकल में, 2023 में बेस्ट परफॉर्म करने वाले 5 इंस्टेंट मनी लेंडिंग प्लेटफॉर्मों के बारे में बताया जाएगा.
1) लोनटैप (LoanTap) से इंस्टेंट लोन कैसे लें?
लोनटैप फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो नौकरी पेशा एवं पेंशन भोगियों को इंस्टेंट लोन देता है.
पुणे स्थित कंपनी की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी. इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य तुरंत लोन उपलब्ध कराना है. यह कंपनी डिजिटल प्लेटफॉर्म का बेहतर उपयोग करके अपने ग्राहकों को तुरंत लोन देने के लिए प्रतिबद्ध है.
बिना इनकम प्रूफ के लोन देने वाले 5 मोबाइल एप्स |
इस कंपनी की खास बात यह है कि, लोन प्रोसेस बहुत जल्दी होता है जिसमें डाक्यूमेंट्स की बारीकियों का भी झंझट कम होता है.
भले ही इस कंपनी का इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है किंतु इस कंपनी से पर्सनल लोन या इंस्टेंट लोन तुरंत लिया जा सकता है. कंपनी के वेबसाइट से आप ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.
अगर आप नौकरी पेशा या फिर पेंशनभोगी नहीं है तो आपके लिए onwards विकल्प है.
2) गैलेक्सी कार्ड (Galaxy Card) से तुरंत लोन कैसे लिया जाता है?
गैलेक्सी कार्ड कंपनी की स्थापना 2018 में हुई थी. महज कुछ सालों में इस कंपनी ने देश भर में 600 से ज्यादा अपने शाखाएं खोली हैं.
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप सिर्फ और सिर्फ 3 मिनट में लोन इस कंपनी से हासिल कर सकते हैं.
फेक लोन एप लिस्ट 2023 |
गैलेक्सी कार्ड 30 हजार मासिक से कम आय वाले ग्राहकों को आसानी से क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करता है।
गैलेक्सी कार्ड से लोन लेना बहुत ही आसान है. इसका पूरा डॉक्यूमेंटेशन एवं अप्लाई करने का काम ऑनलाइन तरीके से ही होता है. इस कंपनी से लोन लेने के लिए सिर्फ और सिर्फ तीन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है – पैनकार्ड, आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट.
इस कंपनी से लोन लेने के लिए आपको कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आपको मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा. आप से मांगे गए जानकारी को देना होगा उसके बाद ही आपका लोन का प्रोसेस शुरू होगा.
3) लेंडिंगकार्ट (Lending Kart) से त्वरित लोन कैसे लें?
लेंडिंगकार्ट का स्थापना वर्ष 2014 में हुआ था. यह कंपनी मुख्य रूप से भारत में एसएमई (छोटे और मध्यम उद्यमों) के लिए आसान से तुरंत लोन उपलब्ध कराता है.
यह एक NBFC के रूप में कार्य करता है, और MSME उधार और पूंजी स्थान पर ध्यान केंद्रित करता है.
लेंडिंगकार्ट बड़े डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करता है ताकि उधारदाताओं को उधारकर्ता की साख का निर्धारण करने में मदद मिल सके. यह पारंपरिक बैंकों की तुलना में ऋण वितरण प्रक्रिया को बहुत तेजी से पूरा करता है.
अगर आपको इस कंपनी से तुरंत लोन चाहिए तो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
4) कैश ही (CAS He) से एमरजैंसी लोन कैसे लें?
कैश ही कंपनी मुंबई में स्थित है. यह एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है जो अपने ग्राहकों को लोन देने के लिए मालिकाना एल्गोरिदम-आधारित मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है.
इस प्लेटफार्म की सबसे खास बात यह है कि जो युवा कामकाजी पेशावर हैं उनको उनकी सामाजिक प्रोफाइल योग्यता एवं कमाई की क्षमता के आधार पर अल्पकालिक लोन देती है.
यह कंपनी 7000 से लेकर के ₹300000 तक का लोन तुरंत उपलब्ध कराता है. लोन उपलब्ध कराने के लिए यह कंपनी आपके प्रोफाइल को ही मुख्य आधार मानती है. अगर आप को लोन चाहिए तो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
5) रुपया रेडी (RupeeRedee) से तेज लोन कैसे लेते हैं?
रुपीरेडी एक नए जमाने का डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, जो भारत की बड़ी आबादी वाले ग्राहकों के लिए ऋण को सुरक्षित, त्वरित और परेशानी मुक्त लोन मुहैया कराती है.
यह कंपनी अपने ग्राहकों को लोन देने के लिए प्रौद्योगिकी और डेटा विज्ञान का धड़ल्ले से इस्तेमाल करती है. यही असली कारण है कि यह कंपनी त्वरित लोन प्रदान करने में सबसे onwards हैं.
अगर किसी का क्रेडिट स्कोर खराब भी हो तो भी यह कंपनी लोन देने में पीछे नहीं हटता है. अगर आपका बैड क्रेडिट स्कोर है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए इस कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
सबसे तेज लोन देने वाला 10 मोबाइल एप्स |
Conclusion Points
आखिर में बता दें कि, यह डाटा कस्टमर केयर फीडबैक से बनाया गया है. मैं इस बात का कतई दावा नहीं करता हूं कि यही 5 सबसे अच्छे इंस्टेंट लोन देने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं. आप खुद से अपने लिए इंस्टेंट लोन के अन्य प्लेटफार्म को सर्च कर सकते हैं.
My Opinion: यदि आप इंस्टेंट मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से लोन लेने पर विचार कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि यह विकल्प कुछ जोखिमों के साथ आता है। इंस्टेंट मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से loan पर ब्याज दरें आम तौर पर पारंपरिक बैंकों द्वारा दी जाने वाली दरों से अधिक होती हैं, और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपको लोन के लिए अनुमोदित किया जाएगा।
इस लेख का मुख्य उद्देश्य है कि इंस्टेंट लोन क्या होता है? किस प्लेटफार्म से बड़े ही आसानी से फास्ट लोन लिया जा सकें.
इंस्टेंट लोन से संबंधित अगर आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखिए. अगर आपने इनमें से किसी भी इंस्टेंट लोन प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया हो, तो अपनी फीडबैक को कमेंट बॉक्स में लिखें.