इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा? सही तरीका जानिए
इमरजेंसी लोन क्या होता है? क्या आप इस पोस्ट को इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं? मैं तो कहूंगा कि आप एक बेहतरीन आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं.
इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा? इसकी भी आपको सरलता से व्यापक जानकारी दी जाएगी. ताकि आप तुरंत किसी भी इमरजेंसी में लोन ले सकें.
इस article के मदद से आपको इमरजेंसी लोन के बारे में ए टू जेड जानकारी मिलेगा. यही नहीं, आपातकालीन लोन कैसे और कहां से, किस डॉक्यूमेंटेशन के तहत मिलता है यह भी जानकारी दिया जाएगा.
याद रखेगा की Emergency में कोई आपका काम नहीं आएगा. आपने कभी किसी मित्र या सहयोगी को बहुत सारा उधार पैसा दिया होगा.
लेकिन वह मित्र आपको कर्ज नहीं देने के बहाने आपको बता रहा होगा. वास्तविकता को स्वीकार कीजिए और emergency loan की सटीक जानकारी दीजिए.
Emergency Loan Kya Hota Hai?
यह एक प्रकार का पर्सनल लोन है जो असुरक्षित होता है. बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्थानों में आपातकालीन स्थिति में यह लोन लिया जाता है, इसीलिए इसे आपातकालीन लोन भी कहते हैं.
आपातकालीन लोन कुछ ही मिनटों में मिल सकता है बशर्ते कि आपके पास पहले से ही पर्याप्त जानकारी हो और आपको ऑनलाइन अप्लाई करना आता हो.
आप किसी भी दुर्घटना के समय या मेडिकल इमरजेंसी में इस प्रकार के लोन का चुनाव कर सकते हैं. भारत के लगभग सभी बैंकों में यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होता है
एमरजैंसी लोन की विशेषताएं क्या क्या है?
इमरजेंसी लोन की रूपरेखा ग्राहकों की आपातकालीन स्थिति को देखते हुए ही तैयार किया गया है. इस लोन की सबसे खास बात यह है कि यह लोन तुरंत मिलता है.
छोटा या बड़ा लोन – यह लोन की राशि 5000 से लेकर के 50 लाख तक हो सकती है. कुछ लोग ऐसे होते हैं कि जिसे तुरंत ₹10000 की जरूरत है और वह किसी से मांग नहीं सकता ऐसे में वह इमरजेंसी लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.
लचीली चुकौती अवधि – आप 5 साल तक का कार्यकाल चुन सकते हैं. यह आपको अन्य वित्तीय प्रतिबद्धताओं के अनुसार अपने भुगतानों को स्थान देने की अनुमति देता है.
फास्ट प्रोसेस – स्वीकृति के केवल 24 घंटे में आपके खाते में ऋण राशि वितरित कर दी जाती है. यह सुनिश्चित करता है कि आप जितनी जल्दी हो सके आपातकालीन स्थिति का ध्यान रख सकते हैं.
पॉकेट-फ्रेंडली ब्याज दरें – केवल 1.33% से 3% प्रति माह से शुरू होने वाली कम ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं. आप अपने लोन की ईएमआई बहुत कम ही रख सकते हैं.
पेपरलेस प्रोसेस – इमरजेंसी लोन के लिए आपको किसी पेपर को लेकर के बैंकों के चक्कर लगाने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं होती है. आप किसी भी कंपनी के इमरजेंसी लोन के लिए ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं.
कम क्रेडिट स्कोर के लिए ऋण – कुछ ऐसे भी बैंक हैं जो बहुत खराब क्रेडिट स्कोर वाले को भी इमरजेंसी लोन दे देती है.
गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है – आपात कालीन ऋणों को किसी संपार्श्विक या गारंटर के प्रावधान की आवश्यकता नहीं है.
इमरजेंसी लोन किस को मिल सकता है?
भारत के ज्यादातर बैंक इमरजेंसी लोन 21 से 60 वर्ष के उम्र वाले व्यक्ति को ही देता है. Emergency Loan के लिए कम से कम मासिक आय 13,500 रुपया होनी चाहिए.
अगर कोई बिजनेसमैन है और उसके बिजनेस का प्रूफ है तो बिना सैलरी वाले लोग भी यह लोन ले सकते हैं. बिजनेस से अगर वह व्यक्ति पैसा कमा रहा हो तो उसका कोई ना कोई प्रूफ होना चाहिए.
देखा जाए तो कुछ बैंक सिबिल स्कोर को माइनस करके भी छोटे अमाउंट का लोन दे देता है. किंतु ज्यादातर बैंक सिबिल स्कोर के आधार पर ही इमरजेंसी लोन मुहैया कराती है. 600 का न्यूनतम CIBIL स्कोर होने पर ही ज्यादातर बैंक इमरजेंसी लोन के लिए प्रोसेस करती है.
इमरजेंसी लोन कैसे मिलता है?
- अपनी योग्यता जांचें
- अपनी लोन स्कीम को चुनें
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- आपके बैंक खाते में लोन तुरंत आ जाएगा.
इमरजेंसी लोन के लिए, अगर आप ट्राई करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी योग्यता की अच्छी से जांच कर लें. इनकम, सिबिल स्कोर एवं उम्र की जांच सबसे पहले करें.
अपने लिए सही प्रकार का इमरजेंसी लोन का चुनाव करें. इमरजेंसी लोन के लिए विभिन्न कंपनियों के वेबसाइट पर खुद से विजिट करें.
अपने सभी दस्तावेज के फोटो खींच लें या बेहतर होगा कि अपने सभी दस्तावेज की कॉपी का स्कैन करवा करके फाइल को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर सेव कर लें.
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं या इस वेबसाइट पर लगभग सभी बैंकों के ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के प्रोसेस वाला आर्टिकल मिल जाएगा.
इमरजेंसी लोन कहां से मिलता है?
इमरजेंसी लोन आपने सुना ही होगा कि बैंकों के अलावा इन दिनों कुछ डिजिटल बैंक व मोबाइल एप है जो तुरंत आपको इमरजेंसी लोन दे सकता है.
आपके सुविधा हेतु इमरजेंसी लोन किन-किन प्लेटफार्म में बहुत आसानी से मिल जाता है उनके नाम निम्नलिखित हैं.
- पेसेंस (PaySense)
- मनी टैप (Money Tap)
- धानी (Dhani)
- निरा (Nira)
- कैशे (CASHe)
- होम क्रेडिट (Home Credit)
- पेमी इंडिया (PayMe India)
- इंडिया लैंड (India Lendsj
- मनी व्यू (Money View)
- एमपोकेट (mPokket)
यह लिस्ट आप की सुविधा हेतु तैयार किया गया है यह कोई रैंकिंग नहीं किया गया है. इस तरह का लिस्ट आप अपने लिए खुद से तैयार कर सकते हैं.
इमरजेंसी लोन: जरूरत के समय में एक जीवन रेखा
इमरजेंसी लोन का ऑनलाइन अप्लाई करने में अगर आप सक्षम होते हैं तो आपके जरूरत के समय का यह जीवन रेखा बन सकता है.
भले ही इमरजेंसी लोन का ब्याज दर अधिक होता है लेकिन किसी मजबूरी में मिल जाए तो यह बड़े काम का वित्तीय मदद हो सकता है.
इमरजेंसी लोन लेने के लिए पहले से ही अपने डाक्यूमेंट्स को तैयार रखें. अगर हो सके तो कोशिश करें कि अपने सिविल इसको को भी बेहतर बनाए रखें.
अगर आप नौकरी में नहीं है और अपना बिजनेस है. अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि आप अपने इनकम के लिए बिजनेस के पूर्व को दिखा सकें.
इमरजेंसी लोन: आपको क्या जानना चाहिए
जब भी आप किसी बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी में इमरजेंसी लोन के लिए अप्लाई करते हैं. तो आपसे वह डिजिटल या पीडीएफ फॉर्मेट का डॉक्यूमेंट मांगेगा वह आपका तैयार होना चाहिए.
इसके अलावा बैंक आपसे किसी प्रकार की सिक्योरिटी भी मांग सकता है. सिक्योरिटी के तौर पर आप आवेदन भी हो सकते हैं या आपके पास कोई चल या अचल संपत्ति है तो उसे भी दिखा सकते हैं.
Gold loan किसी भी इमरजेंसी में लोन लेने का यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है. मुथूट फाइनेंस माना जाना नाम है जहां पर आप 3 मिनट के अंदर में आप 18 कैरेट से अधिक का गोल्ड देकर के लोन ले सकते हैं.
इंस्टेंट लोन एप्स जो तुरंत लोन देता है |
तुरंत आपको इमरजेंसी लोन ना मिले तो क्या करें?
यदि आपके पास कोई आपात स्थिति है और आपको तुरंत लोन की आवश्यकता है, तो कुछ चीजें हैं जो आप कर सकते हैं.
सबसे पहले, यह देखने की कोशिश करें कि क्या आपको किसी मित्र या परिवार के सदस्य से उधार मिल सकता है. आप तो जानते ही होंगे कि इमरजेंसी लोन का ब्याज दर अधिक होता है.
अगर आप अपने किसी मित्र या परिवार के सदस्य से पैसे उधार ले लेते हैं तो उसे आप बात में पर्सनल लोन लेकर के उधार चुका सकते हैं. वैसे मैं आप मांगे ब्याज दर से बच सकते हैं.
आपके पास दूसरा विकल्प गोल्ड लोन का है. अगर आप आपात स्थिति में गोल्ड को गिरवी रख कर के लोन लेते हैं तो आपको लोन तुरंत मिल जाएगा. गोल्ड लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार के इनकम प्रूफ या सिविल स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है.
इमरजेंसी लोन कहां से मिलता है? |
Conclusion Points
इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा? भारत के सभी बैंक एवं नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां इमरजेंसी लोन देने के लिए चौबीसों घंटे बैठे रहती है क्योंकि उसे ज्यादा ब्याज मिलता है.
अगर सही मायने में Emergency हो तभी आप इमरजेंसी लोन लेने का विचार करें. इमरजेंसी लोन का ब्याज दर लगभग 12% से लेकर के 42% तक होता है.
मैं तो आपको पूरी इमानदारी से कहूंगा कि इमरजेंसी लोन लेने से बचें. इमरजेंसी होने की हालात में आप अपने परिवार के सदस्यों से या आप अपने अच्छे मित्रों से उधार लें.
तुरंत लोन देने वाला मोबाइल एप्स |
उसके कुछ दिन बाद ,किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेकर के अपने मित्र या परिवार के सदस्यों के उधार को वापस कर दें. यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.