मुझे तुरंत लोन चाहिए: 5 सबसे तेज़ App, NBFC & Bank
मुझे तुरंत लोन चाहिए, इसके लिए क्या करना होगा? आपको तुरंत लोन लेने में Rinkarj.com वेबसाइट विश्वसनीय जानकारी देने में मदद कर सकता है.
मुझे पता है, आपके पास समय कम है, बस 5 मिनट में आपको मैं तीन विकल्प दूंगा. आप अगले 5 मिनट में लोन लेने में कामयाब हो जाएंगे.
Table of Contents
show
तुरंत लोन देने वाला, 5 सबसे तेज मोबाइल ऐप
|
||||||||||||
|
||||||||||||
विस्तार से आगे पढ़ें |
5 NBFC जो सबसे तेज़ी अकाउंट में पैसा भेजता है
|
||||||||||||
|
||||||||||||
पूरा डिटेल से आगे पढ़ें |
5 बैंक जो इंस्टेंट लोन मायने में लोन देता है
|
||||||||||||
|
||||||||||||
पूरा पढ़ने के लिए स्क्रोल डाउन करें |
1) मनी टैप से 4 मिनट में लोन कैसे लें?
अगर आप की मंथली इनकम ₹30000 है तो आप मनी टैप से 4 मिनट में ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं. 3 स्टेप प्रोसेस कीजिए रुपया आपके बैंक खाते में आ जाएगा:
- पहला स्टेप – सबसे पहले मनी टैप लोन का मोबाइल ऐप डाउनलोड कीजिए.
- दूसरा स्टेप – साइन अप प्रोसेस पूरा कीजिए और मांगे गए जरूरी जानकारी के साथ सेल्फी डालिए और प्रोडक्ट के रूप में मनीटैप पर्सनल लोन 2.0 को चुनें.
- तीसरा स्टेप – मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दीजिए और सबमिट कीजिए.
इस मोबाइल ऐप पर आप क्रेडिट लाइन का उपयोग कर सकते हैं. मान लें कि आपने ₹100000 का क्रेडिट लाइन लिया है.
लेकिन अभी तत्काल जरूरत ₹70000 का है और बाकी ₹30000 का जरूरत बाद में हो सकता है. इस मोबाइल ऐप से अगर आप ₹70000 पहले निकालेंगे तो आपको ₹70000 का ही ब्याज लगेगा.
2) रैपिडरुपी तुरंत लोन कैसे लें?
अगर आपको ₹60000 तक का लोन तुरंत चाहिए तो इस मोबाइल ऐप से ले सकते हैं. अगर आपकी सैलरी या कमाई प्रति महीना है तो आपको तुरंत इस मोबाइल ऐप से लोन मिल जाएगा. 3 स्टेप में इस मोबाइल ऐप से कैसे लोन लें:
- पहला स्टेप – सबसे पहले आप प्ले स्टोर से इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए और साइन अप का प्रोसेस पूरा कीजिए.
- दूसरा स्टेप – कुछ बुनियादी जानकारी मांगेगा उसे भर दें.
- तीसरा स्टेप – केवाईसी और बैंक खाता से संबंधित डोकोमेंट को अपलोड करके सबमिट कर दें.
3) हीरो फिनकॉर्प लोन आसानी से देता है
हीरो फिनकॉर्प मोबाइल ऐप से आप ₹ 500000 तक का लोन ले सकते हैं बशर्ते कि आपकी नौकरी 6 महीना पुरानी हो और उसमें सैलरी ₹15000 से अधिक हो.
अगर आप नौकरी नहीं करते हैं अपने Business में है तो आपके पास कम से कम ₹200000 का सालाना आईटीआर होना चाहिए. 3 स्टेप में लोन कैसे लें:
- पहला स्टेप – इस कंपनी के अधिकारी मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके इंस्टॉल करें.
- साइन अप का प्रोसेस पूरा करें उसके बाद मांगे गए जोड़ी जानकारी भर दें.
- सभी संबंधित डॉक्यूमेंट को अपलोड करें, उसके बाद सबमिट कर दें.
4) ताला ऐप से लोन कैसे लिया जाता है?
ताला मोबाइल ऐप से आप ₹10000 तक का लोन बिना इनकम प्रूफ और बिना सैलेरी प्रूफ के 4 मिनट में ले सकते हैं. 3 स्टेप में कैसे लें:
- पहला स्टेप – प्ले स्टोर में जाकर के या इस लिंक से आप ताला मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कीजिए.
- दूसरा स्टेप – मांगे गए सभी जानकारी के साथ अपना सेल्फी सबमिट करें.
- तीसरा स्टेप – बैंक स्टेटमेंट एवं केवाईसी के डॉक्यूमेंट को अपलोड करें और सबमिट कर दें.
5) पेसेंस से 1 दिन में ₹ 500000 तक का लोन कैसे लें?
आप पेसेंस मोबाइल ऐप से ₹500000 तक का लोन सिर्फ अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड कर कर के ले सकते हैं. इस मोबाइल ऐप के लॉन्ग को प्रोसेस होने में 2 घंटा लगता है और उसी दिन अकाउंट में पैसा आ जाता है. 3 स्टेप में लोन कैसे लें:
- पहला स्टेप – अगर आपके मोबाइल पर इस कंपनी का मोबाइल ऐप नहीं है तो उसे डाउनलोड कर ले.
- दूसरा स्टेप – साइन अप का प्रोसेस पूरा करें और मांगे गए जरूरी जानकारी को ठीक से भर दें.
- तीसरा स्टेप – सेल्फी के साथ अपने पासबुक का फोटो को अपलोड कर दें और उसके बाद सबमिट बटन दबा दें.
6) आईआईएफएल फाइनेंस से ₹5 लाख सिर्फ तीन डॉक्यूमेंट पर लें
आपको बिल्कुल भरोसा नहीं होगा सिर्फ पैन, आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट पर आईआईएफएल फाइनेंस ₹500000 तक का लोन दे रहा है.
दूसरी सबसे अच्छी बड़ी बात है कि 5 मिनट से कम समय में आपका लोन अप्रूव करेगा. 3 स्टेप में तुरंत अप्लाई कैसे करें:
- पहला चरण – कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, Apply Now का बटन को खोजें.
- दूसरा चरण – अपना नाम और मोबाइल नंबर डालें उसके बाद ओटीपी को वेरीफाई करें.
- तीसरा चरण – लोन के प्रकार को सेलेक्ट करें और संबंधित जानकारी दें. तुरंत उधर से कॉल बैक आ जाएगा.
7) क्लिक्स कैपिटल से ₹10 लाख तक का लोन तुरंत कैसे लें?
अगर आपकी मंथली इनकम सभी सोर्स को मिलाकर के ₹20000 से अधिक है तो आप इस कंपनी से ₹1000000 तक का लोन तुरंत ले सकते हैं. 3 स्टेप में लोन कैसे लें?
- पहला चरण – सबसे पहले क्लिक्स कैपिटल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Apply Now क्लिक करें.
- दूसरा चरण – अपने मोबाइल नंबर और ईमेल से साइन अप का प्रोसेस पूरा करें.
- तीसरा चरण – मांगे गए जानकारी को बड़े और डॉक्यूमेंट को अपलोड करें, उसके बाद सबमिट बटन दबा दें.
8) किसी भी इमरजेंसी में बजाज फाइनेंस से इंस्टेंट लोन कैसे लें
अगर आपका सिविल इसकोर 750 से अधिक है या आप नौकरी में है तो आप ₹3500000 का लोन 5 मिनट के अंदर में ले सकते हैं. वह तीन जादुई स्टेप जिससे कि आपको लोन मिल जाएगा:
- पहला चरण – इस लिंक के मदद से बजाज फाइनेंस के वेबसाइट पर पधारे.
- दूसरा चरण – अपना मोबाइल नंबर और नाम भर के चरण को आगे बढ़ाएं, मुझे गए सभी जानकारी को ठीक से भर दें.
- संबंधित सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद सबमिट बटन दबाएं.
9) टाटा कैपिटल विद्यार्थियों को भी पर्सनल लोन तुरंत देता है
बहुत से लोगों को यकीन नहीं होगा कि टाटा कैपिटल किसी भी इमरजेंसी में 3500000 रुपए तक का पर्सनल लोन मिनटों में देता है.
दूसरी अच्छी बात है कि कोई भी बैंक विद्यार्थी को पर्सनल लोन नहीं देता है, लेकिन यहां पर मिलता है. आइए जानते हैं 3-step में कैसे लोन लें:
- इस लिंक के मदद से आप टाटा कैपिटल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अप्लाई के बटन को क्लिक करें, आपने कस्टमर हैं या पुराने कस्टमर हैं उनको सेलेक्ट करें और मांगे गए जानकारी को भरें.
- अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करें और सबमिट कर दें.
10) मुथूट फाइनेंस गोल्ड जमा करके 5 मिनट के अंदर में रुपया हाथ में लें
अगर आपके पास गोल्ड है तो उसका 70% दाम तक का पर्सनल लोन 5 मिनट के अंदर में ले सकते हैं.
मुथूट फाइनेंस से गोल्ड पर पर्सनल लोन Online Apply करने पर, 1 दिन से ज्यादा का समय लग सकता है.
अगर आपको तुरंत 5 मिनट के अंदर में लोन लेना है तो आपको उसके शाखा में जाना होगा. मुथूट फाइनेंस का ऑफिस लगभग भारत के सभी शहरों में मौजूद हैं.
आप अपने गोल्ड और केवाईसी डॉक्यूमेंट के साथ किसी भी शाखा पर पहुंच जाइए आपको हाथों-हाथ नगद रुपया गिन देगा. जब आप लोन चुका देंगे तो, वही वाला सोना जो आपने जमा किया था वह वापस मिल जाएगा.
11) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से एक करोड़ का इंस्टेंट लोन 5 मिनट में कैसे लें
अगर आप नौकरी में है या बिजनेस में है लेकिन अगर आपके पास इनकम प्रूफ हो तो आप 10000000 रुपए तक का लोन किस बैंक से 5 मिनट के अंदर में ले सकते हैं.
5 मिनट में कैसे लोन लें, 3 स्टेप में जानिए
- पहला चरण – सबसे पहले बैंक के ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
- दूसरा चरण – अप्लाई बटन पर क्लिक करें, अपने एरिया का पिन कोड, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरे और अप्लाई पर क्लिक कर दें.
- तीसरा चरण – उसके बाद आपसे कुछ बेसिक जानकारी मांगेगा उसे भर दें और अपने सारे डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें.
12) यस बैंक से ₹5000000 का लोन 1 सेकंड में कैसे प्राप्त करें?
जी बिल्कुल आपको यकीन नहीं होगा यस बैंक ऐसा कह रहा है. अगर आपको भरोसा नहीं हो रहा हो तो उसके वेबसाइट पर जा करके चेक कर सकते हैं.
50 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे.
- अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी प्राप्त करें और रजिस्टर्ड करें
- लोन के टाइप को सेलेक्ट करें, दो और 2 ऑथेंटिकेशन कैसे को पूरा करें, सबमिट का बटन जोर से दबाएं.
13) डीबीएस बैंक दे रहा है सबसे कम ब्याज दर पर इंस्टेंट लोन
जी हां दोस्तों डीबीएस बैंक जो लोग नौकरी करते हैं और उसकी मंथली इनकम ₹25000 से अधिक है उसे बड़े अमाउंट का लोन मिनटों में देता है.
अगर राशि का उपयोग नहीं हुआ तो आप 2 दिन के अंदर में वापस कर सकते हैं. आइए बड़े अमाउंट का लोन को लेने के 3 स्टेप जान लेते हैं:
- इस लिंक के मदद से आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट तक पहुंच जाइए. उसके बाद अप्लाई बटन को खोजना शुरू कर दीजिए, मिल जाए तो दवा दीजिए.
- अपना मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, मंथली इनकम, कितने अमाउंट का लोन चाहिए और अपने चल अचल संपत्ति की जानकारी डाल कर के भर दीजिए.
- बैंकिंग पार्टनर का चुनाव करें जैसे फोन पे, उसके बाद सबमिट कर दें.
14) कोटक महिंद्रा से ₹4000000 का इंस्टेंट लोन कैसे लें
अगर आपके पास बिजनेस या नौकरी का इनकम प्रूफ हो तो आप 1 घंटे के भीतर कोटक महिंद्रा से 4000000 ₹2 तक का लोन ले सकते हैं.
लोन लेने के लिए निम्नलिखित मार्गदर्शनों का पालन करें:
- सबसे पहले इस लिंक के मदद से कोटक महिंद्रा के अधिकारिक वेबसाइट तक पहुंचे. अप्लाई के बटन पर क्लिक करें.
- पहले विकल्प में चुने कि आप उसके नए या पुराने ग्राहक हैं, अगर आपने ग्राहक हैं तो सारी जानकारी को भरें और अपना अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए मोबाइल पर आए ओटीपी को डालिए.
- संबंधित डाक्यूमेंट्स को अपलोड कीजिए और सबमिट बटन दबा दीजिए.
15) एक्सिस बैंक में बड़े अमाउंट का लोन तुरंत मिलता है
जी हां आप अपनी जरूरत के हिसाब से जितना बड़ा भी लोन चाहिए आपको दिन हो या रात किसी भी समय मिल सकता है.
अगर आपके पास कोई भी वैध इनकम प्रूफ है तो, आप 3-step में ऐसे अप्लाई करें:
- सबसे पहले बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट तक इस लिंक के मदद से पहुंच जाएं और अप्लाई के बटन को जोर से दबाए.
- अपना मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पेन कार्ड नंबर भरकर के गेट ओटीपी पर क्लिक करें. उसके बाद आपके मोबाइल के मैसेज बॉक्स में ओटीपी आएगा उसको भरकर के वेरीफाई कर दे हैं.
- उसके बाद मांगे गए सारे डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दीजिए और सबमिट के बटन को दबा दीजिए.
मुझे तुरंत लोन चाहिए, इसका उत्तर ज्यादा ब्याज दर पर इंस्टेंट लोन है
बैंकिंग की भाषा में तुरंत लोन लेने की process को तत्कालीन या इंस्टेंट लोन कहते हैं. इस प्रकार के लोन को किसी इमरजेंसी में लिया ही जाता है.
तत्काल लोन तुरंत कैसे लिया जाता है? |
इसी इमरजेंसी का बैंक फायदा उठा कर के सबसे ज्यादा ब्याज दर इसी प्रकार के लोन में होता है. यही कारण है कि लोग तुरंत लेने वाला लोन को तत्काल लोन कहा जाता है.
मैं आपको बड़ी ईमानदारी से सलाह दूंगा कि, आप किसी भी भावनात्मक भड़काऊ में आकर के, जल्दबाजी में बड़े अमाउंट का तत्काल लोन के चक्कर में ना पड़े. क्योंकि इसका ब्याज दर सबसे ज्यादा होता है.
Conclusion Points
Mujhe Turant Loan Chahiye? संक्षिप्त में इसका उत्तर दोबारा बता देता हूं. सबसे पहले लोन देने वाली मोबाइल ऐप या बैंक का सही से पता करें. उसके बाद डाक्यूमेंट्स की तैयारी करें और अप्लाई करें.
यह तीनों काम आप जितना जल्दी कर लेंगे आपको उतना जल्दी लोन मिल जाएगा. अगर आपके पास इनकम प्रूफ है तो आप मिनटों में Loan ले पाएंगे.
तुरंत लोन को बैंकिंग के भाषा में तत्काल लोन या इंस्टेंट लोन कहा जाता है. ज्यादातर लोग तत्काल लोन छोटे अमाउंट का लेते हैं क्योंकि इसका ब्याज दर बहुत ज्यादा होता है.
मिनटों में लोन देने वाला पांच सर्वश्रेष्ठ ऐप |
अगर आपके पास बहुत ज्यादा इमरजेंसी ना हो तो आप personal loan लेने के बारे में विचार कर सकते हैं. पर्सनल लोन लेने के कुछ अच्छे विकल्प निम्नलिखित हैं:
- एलआईसी
- धनलक्ष्मी बैंक
- एक्सिस बैंक
- बंधन बैंक
- ATM
- कोडक महिंद्रा
- पंजाब नेशनल बैंक
- फुलट्रॉन फाइनेंस
- सेंट्रल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- आईडीएफसी
- ICICI
- मुथूट फाइनेंस
- श्रीराम सिटी फाइनेंस
- टाटा फाइनेस
- केनरा बैंक
- इंडियाबुल्स धनी
- हीरो फाइनेंस
- पोस्ट ऑफिस
- पैसाबजार।
FAQs+ |
अर्जेंट लोन से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्नों को आर्टिकल के अगले भाग में शामिल किया गया है. इस प्रश्नों के उत्तर को पढ़ करके, आप अधिक लाभ ले सकते हैं. |
प्रश्न – मुझे 50,000 का लोन लेने के लिए क्या करना होगा? |
उत्तर – मेरे विचार से अगर आपको ₹50000 तक का लोन चाहिए तो आपको बैंक या NBFC का चुनाव करना चाहिए.
अगर आप ₹50000 लोन किसी मोबाइल ऐप से लेंगे तो उसमें आपको ब्याज ज्यादा लगेगा लेकिन लॉन्ग तुरंत मिल जाएगा. ऊपर लिखे गए लिस्ट से आप बैंक का चुनाव कर लीजिए और अप्लाई कीजिए आपको लोन मिल जाएगा. अगर आप बिजनेस के लिए ₹50000 का लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे सस्ता लोन मुद्रा शिशु लोन होगा. |
प्रश्न – 20,000 का लोन कैसे मिलेगा? |
उत्तर – ₹20000 का लोन लेने के लिए आप एनबीएफसी या मोबाइल ऐप को चुन सकते हैं. ऊपर दिया गया लिस्ट में से जो सब पसंद हो, उसमें आप लोन अप्लाई कीजिए. |
प्रश्न – आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट? |
उत्तर – सिर्फ आधार कार्ड पर कोई लोन नहीं मिलता है. आधार कार्ड केवाईसी डॉक्यूमेंट का सबसे महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र है. लोन लेने के लिए आपको केवाईसी के डॉक्यूमेंट पूरे करने होंगे साथ ही पैन कार्ड और इनकम प्रूफ भी दिखाना होगा. |
प्रश्न – 5 मिनट में लोन कौन देता है? |
उत्तर – ऊपर लिखे गए पांचों मोबाइल ऐप आपको 5 मिनट के अंदर में ही लोन दे देगा. एक बार ट्राई कीजिए आपको पूरा भरोसा हो जाएगा. |
प्रश्न – इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा? |
उत्तर – छोटे अमाउंट का इमरजेंसी लोन मोबाइल इंस्टेंट ऐप से ले सकते हैं. अगर बड़े अमाउंट का इमरजेंसी लोन जैसे मेडिकल खर्चों के लिए लेना हो तो आप बैंक से लिए वहां से आपको सस्ता पड़ेगा. |
प्रश्न – बैंक से लोन जल्दी मिल सकता है? |
उत्तर – अगर आप किसी बैंक से इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो वह लोन आपको जल्दी मिलेगा. इंस्टेंट लोन एक विशेष प्रकार का पर्सनल लोन होता है. जिसे विशेष रुप से डिजाइन किया जाता है कि, जरूरतमंदों को कुछ ही घंटों के भीतर लोन उपलब्ध कराया जाए. |
प्रश्न – ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है? |
उत्तर – ऑनलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको जिस कंपनी से आप लोन लेना चाहते हैं उस कंपनी या बैंक के ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
अप्लाई बटन को क्लिक करें. अपने ईमेल आईडी और फोन नंबर से साइन अप का प्रोसेस पूरा करें. उसके बाद मांगे गए सभी जानकारी को भरें और डॉक्यूमेंट को अपलोड करें. इस तरह से आपका ऑनलाइन लोन अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाता है. |
Arman mai lone lena chaeta hu