बैंक ऑफ़ इंडिया से बिजनेस लोन कैसे लें? सही ट्रिक जानिए
बैंक ऑफ़ इंडिया बिजनेस लोन कैसे लें? क्या इसके लिए आप एक सही तरीका को ढूंढ रहे हैं? यदि हां तो आप एक अच्छे वेबसाइट तक पहुंच चुके हैं.
यह सच्चाई यह है कि बिजनेस लोन लेने के लिए business के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है. आइए जानते हैं कि उद्योग आधार से 5 मिनट में बिजनेस का Registration करा करके, कैसे बैंक ऑफ इंडिया से लोन ले सकते हैं?
बैंक ऑफ इंडिया क्या है? Bank of India उन commercial banks में एक है। जो बीते कुछ सालों में national & international level पर काफी develop हुआ है। BOI अपने customers को banking & finance की बड़ी range देता है जिसके अंतर्गत MSME loan, firm, व्यक्तियों और कंपनियां आते हैं।
BOI का मुख्यालय Bandra Kurla Complex Mumbai में है। इस bank की स्थापना 1906 में हुआ था और राष्ट्रीयकरण के बाद 1969 से गवर्नमेंट के अधिकार में है। 31 मार्च 2019 तक भारत में इस bank के 5316 branches हैं। ये bank international level पर काम करता है।
इस bank से individuals, proprietors, firms और companies business loan प्राप्त कर सकते हैं। ये बैंक बहुत ही कम interest rate पर 5 crore तक का loan देती है। बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस लोन के लिए कुछ processing fees भी है।
इस आर्टिकल में हमें बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस लोन से संबंधित जानकारियां विस्तृत तौर पर प्राप्त होंगी। BOI बिजनेस लोन की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
बैंक ऑफ इंडिया business loan क्या है?
Business loan भारत में banks & NBFCs के माध्यम से दी जाने वाली unsecured financial assistance है। इनका मकसद आपके बढ़ते business के urgent आवश्यकताओं को पूरा करना है।
अधिकतर वित्तीय संस्थान किसी company के बिजनेस आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए टर्म लोन तथा flexi loans प्रदान करती है। इसे इसे ही बिजनेस लोन या कमर्शियल लोन कहते हैं।
हर तरह के business जैसे कि sole proprietorship, privately held company, partnership firms, self-employed individuals और retailers कोई भी loan ले सकते हैं।
वे businessman जो BOI से financial help चाहते हैं। वे इस business loan के लिए apply कर सकते हैं। वे इस loan का इस्तेमाल business develop करने और working capital जरूरतों के लिए ले सकते हैं।
Loan types के अनुसार eligibility & conditions को जांचने के लिए अलग अलग documents bank में जमा करने होते हैं। Documents verification के वैरिफिकेशन के पश्चात BOI आवेदनकर्ता के business loan को sanction करता है।
BOI business loan के क्या लाभ हैं?
BOI भारत का सबसे भरोसेमंद NBFCs में एक है। जो customized business loan देता है। BOI के business loan किफायती और आसान होते हैं जैसे कि इसमें कम interest rate, no hidden charges, minimum documentation, fast approval होते हैं।
नीचे दिए किसी भी काम के लिए आप business loan का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Business का cash flow develop करने के लिए
- New office बनाने के लिए
- Machines & tools की मरम्मत के लिए
- New technology upgrade करने के लिए
- Inventory बढ़ाने के लिए
- Working staffs appoint करने के लिए
- बड़े बड़े order के लिए कच्चा माल खरीदने के लिए
- Other city में business develop करने के लिए
BOI से Business Loan कितने प्रकार के होते हैं?
- Star micro उघमी समेकत लोन
Star micro स्टार उघमी समेकत loan छोटे बिजनेस के लिए 5 साल से अधिक समय अवधि के लिए 3-6 months की moratorium period offer के साथ दिया जाता है। ये loan छोटे business में invest और working capital जरूरतों को पूरा करने के लिए demand या term loan के तौर पर दिया जाता है।
Loan amount
- ग्रामीण क्षेत्र- Maximum amount 5 लाख रुपए
- अर्ध-शहरी क्षेत्र- Maximum amount 10 लाख रुपए
- शहरी क्षेत्र- Maximum amount 5 लाख रुपए
- मेट्रो क्षेत्र- Maximum amount 1 करोड़ रूपए.
Interest rate
- 50 हजार रूपए तक- 10.20% से स्टार्ट
- 50 हजार 5 लाख रुपए तक- 11.20% से स्टार्ट
- 5 लाख से 10 लाख रुपए तक- 12.20% से स्टार्ट
- 10 लाख से 1 करोड़ रूपए तक- 12.95% से स्टार्ट.
- Star SME liquid plus
स्टार SME liquid plus एक term loan है। जो proprietorship या partnership firm को दिया जाता है जो SME के लिए eligible होते हैं। Loan 84 EMI में चुकाने की अवधि दी जाती है.
Loan amount- Minimum 10 लाख रुपए और maximum 5 करोड़ रूपए
Interest rate- Bank के प्रचलित संरचना पर depend करता है।
Star SME कॉन्ट्रैक्टर क्रेडिट लाइन
Star SME contractor credit line सिविल ठेकेदारों, खनन ठेकेदारों, इंजीनियरिंग ठेकेदारों, परिवहन ठेकेदारों इत्यादि के working capital आवश्यकता को पूरा करने के लिए दी गई एक credit line है। ये credit line स्थापित proprietor firms, Partnership firms aur limited companies को दी जाती है।
आवेदन करने वाले company को last 3 years से business में होना चाहिए और उसके पास SBS 5 की entry level की credit rating होनी चाहिए।
Loan amount- Minimum 10 लाख रुपए और maximum 5 करोड़ रूपए
Interest rate- आवेदनकर्ता के profile और loan amount पर depend करता है।
- Other MSME loan
इन लोन schemes के अतिरिक्त BOI विशेष उद्देश्यों के लिए अलग अलग loan भी देता है। जो नीचे दिए जा रहे हैं-
SME auto express– नई गाड़ी खरीदने के लिए व्यक्तियों या companies या societies या Trust या firms को SME loan दिया जाता है।
Star SME education plus– Educational institutions के basic infrastructure बनाने या मरम्मत तथा उपकरण या फिक्स्चर खरीदने के लिए दिया जाता है।
BOI star doctor plus– Healthcare firms या companies या trusts में 51% शेयरधारियों के साथ eligible doctors को दिया जाता है।
Start up scheme- New products नए / services finance या growth या recruitment इत्यादि के लिए eligible start ups को दिया जाता है।
Star MSME electric rickshaw finance- New electric rickshaw और battery खरीदने के लिए firms को दिया जाता है।
BOI अलग-अलग गवर्नमेंट स्कीम जैसे PMMY, startup India, PMEGP, PM credit scheme, बुनकर मुद्रा स्कीम, क्लस्टर फाइनेंसिंग इत्यादि के अंतर्गत भी loan दिया जाता है।
Eligibility क्या है?
- BOI Business Loan के लिए minimum आयु 25 साल और maximum आयु 55 साल होनी चाहिए।
- Self-employed professionals के लिए कम से कम 3 years का experience होना जरूरी है।
- आवेदनकर्ता के पास या तो उसके नाम का residence या ऑफिस होना चाहिए।
- Applicant का पुराना bank record अच्छा होना चाहिए।
- हर तरह की firms loan ले सकती है जैसे कि
Proprietorship firm, Partnership, Limited Liability Partnership, Private limited Companies.
Documents की requirement
ID Proof – Pan card या Aadhar card / ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी या पासपोर्ट
Address Proof- Aadhar card या Driving licence या वोटर आईडी या पासपोर्ट
- प्रोपराइटर, फर्म , कंपनी का पैन कार्ड
- ITR of last year
- पैन कार्ड या form 60 सभी applicant के लिए या co applicant या गारंटर
- Audit report
- Business की स्थापना का सर्टिफिकेट या GST certificate या service tax certificate
- Profit और loss की जानकारी, balance sheet, स्वीकृत ITR.
अगर business का कोई मौजूदा loan बाकी हो तो पुनर्भुगतान track record की जांच करने के लिए loan मंजूरी पत्र और bank statement भी देना होगा।
Company के लेटरहेड पर project report या business profile
Present KYC मानदंडों के आधार पर, Voter ID card और residential documents के साथ processing fees का cheque.
बैंक ऑफ इंडिया Business Loan के लिए apply कैसे करें?
Step-1: जो भी व्यक्ति BOI Business Loan के लिए online apply करना चाहता है। वह सबसे पहले bank की official website पर जाएं ।
Step-2: BOI के द्वारा business loan के लिए दिए गए offer को choose करें।
Step-3: इसके बाद अपना नाम, mobile number, पता, loan amount, email ID, इत्यादि जानकारियों को भरें।
Step-4: सारी जानकारी डालने के बाद फॉर्म submit कर दें।
Bank of India customer care number
- Toll free number- 1800-220-229, 1800-103-1906
- Landline number- (022) 40919191(only for Indian customer).
Conclusion Points
अगर आप बैंक ऑफ इंडिया से बिजनेस लोन लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ चीजें जाननी जरूरी हैं। सबसे पहले, आपका बिजनेस रजिस्टर्ड होना चाहिए.
अगर आप अपने बिजनेस या दुकान का उद्योग आधार से MSME के तौर पर रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो आसानी से आपको बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस लोन दे देगी.
अगर आपको Bank of India से बिजनेस लोन मिलता है तो आपको जरूर लेना चाहिए क्योंकि इस बैंक का Interest Rate अन्य किसी भी प्राइवेट बैंकों की तुलना में कम है.
बिजनेस लोन के लिए अन्य विकल्प
- पीएसबी बिजनेस लोन
- एचडीएफसी बैंक
- एसबीआई
- पैसा बाजार
- बजाज फाइनेंस
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- केनरा बैंक
- श्रीराम फाइनेंस
- पंजाब नेशनल बैंक
- आदित्य बिरला
- सेंट्रल बैंक
- यूनियन बैंक
- महिंद्रा फाइनांस.