पंजाब नेशनल बैंक से लोन कैसे लें? सही प्रोसेस यह है, जानिए
पंजाब नेशनल बैंक से लोन कैसे लिया जाता है?क्या आप यही जानना चाहते हैं? आपका यह एक सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट होगा.
क्योंकि इस Article के माध्यम से पीएनबी से लोन लेने का हंड्रेड परसेंट सही तरीका और ट्रिक जान पाएंगे. आइए पूरे विस्तार से सही जानकारी लेते हैं.
पीएनबी लोन क्या है? Bank और financial institutions जो कई प्रकार के loan देते हैं। उससे आप अपने निजी जीवन के किसी भी जरूरतों को पूरा करने के लिए loan ले सकते हैं। जैसे कि
मेडिकल, विवाह, एजुकेशन, पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, बिजनेस लोन इत्यादि अलग अलग जरूरतों के लिए लोन ले सकते हैं।
इसमें सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों तरह के लोन आते हैं। यानि कि कुछ लोन के लिए हमें हमारे प्रॉपर्टी के कागजात बैंक में गिरवी रखने होते हैं और कुछ लोन बिना प्रॉपर्टी के कागजात गिरवी रखे भी मिल जाते हैं।
अगर आप अपने किसी भी जरूरत के लिए कम interest rate पर ज्यादे रुपया लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे आसानी से पंजाब नेशनल बैंक से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन submit कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक से लोन कैसे लें
अक्सर लोगों का प्रश्न होता है कि, पंजाब नेशनल बैंक से लोन कैसे मिलेगा? इस प्रश्न का उत्तर बेहद सरल है.
पहला स्टेप – अपनी आवश्यकता को पहचानें: आपको इस बात का गहन अध्ययन करना चाहिए कि, आप अपने वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने के लिए कितने रुपए की जरूरत है. साथ में यह भी आकलन करें कि आप प्रति महीना कितना मासिक किस्त देने में समर्थ है.
दूसरा स्टेट – लोन के सही प्रकार का चुनाव: मान लीजिए कि, आपको एक नया बिजनेस शुरू करना है तो उसके लिए बिजनेस लोन को चुनें. अगर आपको घर बनाना है तो, उसके लिए होम लोन को चुनें.
तीसरा स्टेप – योग्यता के अनुसार डॉक्यूमेंटेशन: पीएनबी बैंक में अलग-अलग स्कीम के तहत लोन दिया जाता है. हर लोन की योग्यता और डॉक्यूमेंटेशन अलग है.
अपनी योग्यता को चेक करें. अगर आप उसमें अपने आप को सही पाते हैं तो, उसके आधार पर डॉक्यूमेंटेशन करें.
चौथा स्टेप – ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई: पीएनबी में आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करने के तरीका को चुन सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका पूरे विस्तार से आर्टिकल के अगले भाग में लिखा गया है.
पंजाब नेशनल बैंक लोन स्कीम एवं प्रकार
Punjab National Bank हमारी जरूरतों के अनुसार कई प्रकार के loan देती है। जिनमें से कुछ के बारे में हम नीचे बता रहे हैं।
1) Personal Loan
कोई भी व्यक्ति अपने personal और business के जरूरतों को पूरा करने के लिए Punjab National Bank से पर्सनल लोन ले सकता है। Personal loan ऐसा लोन है जिसे customer के credit history और income के अनुसार दिया जाता है। Personal loan को signature loan भी कहा जाता है।
Punjab National Bank पर्सनल लोन के तौर पर minimum amount 25 हजार रुपए और maximum amount 15 लाख रुपए तक प्रदान करती है। ये बैंक personal loan applicant के योग्यता पर और मांग के हिसाब से कई loan offer करता है।
PNB से personal loan चुकाने के लिए 12 months से 60 months तक की अवधि दी जाती है। जिससे loan चुकाने में आसानी होती है। PNB personal loan के लिए apply करने का process आसान है और इसके लिए minimum documentation की जरूरत होती है।
2) Business Loan
Punjab National Bank भारत के सबसे पुराने public sector banks में एक है। जो entrepreneurs के साथ साथ self employed लोगों को उनके business की जरूरतों या business को डिवेलप करने के purpose से business loan देता है।
Punjab National Bank से प्राप्त होने वाले business loan का interest rate applicant के credit history, cibil score, loan चुकाने के record, applicant के profile और business की जरूरतों इत्यादि पर depend करता है।
PNB अलग अलग self employed, MSME और corporates के entrepreneurs को उनके आवश्यकताओं और business के profile के आधार पर उनके loan जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत सारे scheme प्रदान करता है। जिसमें से कुछ प्रमुख schemes के नाम नीचे दिए जा रहे हैं-
- Punjab National Bank ग्रीन राइड
- Punjab National Bank संजीवनी
- Punjab National Bank वनिता
- Punjab National Bank व्यावसायिक योजनाएँ
- Punjab National Bank super trade
3) Mudra loan
- Interest rate- 8.65% से शुरू
- Maximum loan amount- 10 लाख
- Tenure- Maximum 5 years तक
मुद्रा लोन non agricultural business units को व्यापार, manufacturing, processing और सेवा activities में अपना income बढ़ाने के लिए fund देता है।
कोई भी व्यक्ति, partnership firm, company, association of persons इस loan के लिए apply कर सकते हैं। Applicant को किसी भी bank बैंक या institutions में defaulter नहीं होना चाहिए।
इस loan scheme के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का loan amount प्राप्त हो सकता है। PNB mudra loan scheme के अंतर्गत 3 प्रकार के loan प्रदान किए जाते हैं। सभी schemes के अलग अलग interest rate और loan amount हैं। कोई भी व्यक्ति अपने अनुसार business के लिए loan ले सकता है।
- शिशु लोन
- किशोर लोन
- तरुण लोन
PNB mudra loan उन लोगों के लिए एक आदर्श ऑप्शन है। जिन्हें अपनी business संबंधी अलग अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत होती है। PNB मुद्रा लोन योजना रोजगार सृजन और GDP के development में सहायक है।
PNB Mudra Loan का processing fees तुलनात्मक रूप से कम है। किशोर और शिशु schemes के लिए loan का फायदा लेने वाले MSE units से शून्य processing fees लिया जाता है। जबकि तरुण scheme के लिए 0.50% से ज्यादे interest rate लिया जाता है।
4) Loan against property
पंजाब नेशनल बैंक लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी 8.45% per year से स्टार्ट होने वाली प्रतिस्पर्धी interest rate पर देता है। Punjab National Bank से loan against property का loan amount सट्टा उद्देश्यों को छोड़कर किसी भी personal जरूरतों के लिए करने की facility मिलती है।
Interest rate- 8.45%-14.30% per year से स्टार्ट होता है और 14.30% per year तक जाता है।
Loan amount – Minimum 2 lakh
Maximum 5 crore
Processing fees- Loan amount का 0.75%
Loan tenure- 10 years
Documentation Charges- 50 लाख रुपए तक के लिए Rs 2500 और 50 लाख रुपए से अधिक के लिए 5 हजार रुपए.
Inspection Charges- 250 रूपए
Prepayment Charges- NIL
ऊपर दिए गए charges के अलावा GST और दूसरे लागू फीस बैंक द्वारा लगाए जा सकते हैं।
PNB लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के loan amount का इस्तेमाल किसी भी financial जरूरतों के लिए करने की स्वतंत्रता है।
इससे उच्च loan amount की उपलब्धता competitive interest rate पर होता है। कोई prepayment fees नहीं लिया जाता है। Apply करने के लिए documentation process भी आसान है।
पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेना है तो ऑनलाइन अप्लाई करें
PNB के official website पर जाकर आप जिस टाइप का loan लेना चाहते हैं। उस Link पर click करके apply कर सकतें हैं। एक पेज खुलेगा जिसमें पंजाब नेशनल बैंक का फॉर्म खुलेगा।
आपको part c application भरने के बाद final submit कर देना हैं। जितने भी option के सामने * का निशान है उन सबको भरना जरूरी है।
सबसे पहले आपको online loan application के Part A पर click करना है। अगर आपका बैंक में account है तो YES नहीं है तो NO select करें। अगर है तो yes select करने के बाद account number डालें।
इसके बाद applicant का नाम, DOB, mobile number, Email ID और security key डालें। Part A save करने के बाद loan लेने का उद्देश्य, loan amount, monthly EMI इत्यादि लिखें। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट, स्टेट और branch select करना है। इसके बाद part B सेव करें।
Part C optional है को इसको आप भरें या न भरे कोई फर्क नहीं इसे बाद में भी भर सकते हैं। इसके बाद final submit करें। Applications form downloaded और print कर लें।
Application submit करने के बाद, क्या करें?
Application submit करने के बाद 3 दिनों के अंदर आपको documents के लिए सूचित किया जाएगा। इसके उसके बाद आप दिए हुए समय पर bank में जाकर अपना documents confirm करा सकते हैं।
Loan के लिए आवश्यक documents
- आवेदक स्वामित्व वाली प्रॉपर्टी का पेपर
- वाहन स्वामित्व
- Bank statement पिछले 6 महीनों का और सैलरी अकाउंट का डिटेल्स
- ID card
- Address proof
- दूसरे documents की भी जरुरत पड़ सकती है।
जो भी व्यक्ति Punjab National Bank से loan लेना चाहते हैं वो पहले ही bank के official website पर जाकर सारे rules जरूर पढ़ लें।
पंजाब नेशनल बैंक customer care number
Customer loan से संबंधित प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए नीचे दिए गए numbers पर संपर्क कर सकते हैं।
- Email-care@pnb.co.in
- Toll-Free- 1800 180 2222/1800 103 2222
- Phone number- 0120-2490000
- Landline number- 011-28044907.
59 मिनट में पंजाब नेशनल से लोन कैसे लें? |
सबसे सस्ता होम लोन: 33 बैंकों का एनालिसिस |
सबसे सस्ता कार लोन: 33 बैंकों का ब्याज दर |
Conclusion Points
डिजिटल दुनिया क्या दौर में पंजाब नेशनल बैंक से ऑनलाइन लोन लेना बहुत ही आसान हो चुका है. अगर आप किसी भी लोन के लिए योग्य है तो, आपको एक बार जरूर प्रयास करने चाहिए.
पंजाब नेशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. देखा जाए तो एसबीआई के तुलना में, इसका ब्याज दर्द थोड़ा कम होता है और आसानी से लोन भी दे देता है.
PNB से लोन कैसे ले? मुझे पूर्ण रूप से भरोसा है कि अब आपको इस प्रश्न का उपयोगी उत्तर मिल गया होगा. फिर भी आपको इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें.
पर्सनल लोन किन किन बैंकों से ले सकते हैं? |
श्रीमान जी निवेदन
मैं रमेश कुमार और बीपीएल राशन कार्ड सब्सिडी पर मैंने तो गाड़ी लेना चाहता हूं क्या आप मुझे लोग देंगे
आप गाड़ी खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं। पर आप कितने रुपए की गाड़ी खरीदना चाहते हैं कमेंट में जरूर कीजिएगा! आपको उचित जानकारी दिया जाएगा
Sir home loan 1 lacs chahiye kaise milega