सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है? 33 बैंक 2024 मार्च
सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है? क्या आप इसी प्रश्न के उत्तर को ढूंढ रहे हैं? यदि हां तो, आप बिल्कुल सही website तक पहुंच चुके हैं.
बैंकों के आधिकारिक वेबसाइट आसानी से इंटरेस्ट रेट बताना नहीं चाहती है अन्य वेबसाइट पर डाटा पुराना होता है या गलत होता है.
मैंने आपकी इसी समस्या का हल इस आर्टिकल के माध्यम से निकाला है. आपका भरोसा बढ़ाने के लिए भारत के 33 बैंकों के Interest Rate के साथ उन बैंकों के अधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी डाला है.
Sabse Susta Home Loan Kis Bank Ka Hai?
सबसे सस्ता होम लोन से तात्पर्य है कि किस बैंक का सबसे कम ब्याज दर है. इस गुत्थी को सुलझाने के लिए मैंने भारत के सभी 33 बैंकों के वेबसाइट का अच्छे से अध्ययन किया. उसके बाद मैंने सभी के ब्याज दरों को नोट डाउन किया.
मेरे Analysis Report से आप भी फायदा उठा सकते हैं. अगर हमारे किसी डाटा पर आपको पूर्ण रूप से भरोसा ना हो तो आप उस बैंक के ऑफिशियल लिंक भी मैंने चिपकाया है.
बैंक | सबसे सस्ता होम लोन |
1) नैनीताल बैंक | 7.00 से 7.25 |
2) इंडसइंड बैंक | 8.40 से 9.85 |
3) इंडियन बैंक | 8.50 से 10.15 |
4) पंजाब नेशनल बैंक | 8.50 से 10.85 |
5) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 8.55 से 9.10 |
6) बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 8.55 से 10.55 |
7) बैंक ऑफ बड़ौदा | 8.60 से 10.30 |
8) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 8.60 से 10.45 |
9) बैंक ऑफ इंडिया | 8.60 से 10.60 |
10) बंधन बैंक | 8.65 से 13.75 |
1) एसबीआई होम लोन का इंटरेस्ट रेट
- भारतीय स्टेट बैंक – 8.60% से 9.45%.
भारतीय स्टेट बैंक का भले ही सबसे कम ब्याज दर नहीं है. किंतु इस बैंक का प्रोसेसिंग फीस के साथ प्री क्लोजिंग फीस एवं लेट ईएमआई फीस अन्य बैंकों की तुलना में कम है.
अगर आप इंडियन आर्मी या आप एक सरकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प भारतीय स्टेट बैंक का होम लोन रह सकता है.
2) पीएनबी होम लोन का ब्याज दर
- पंजाब नेशनल बैंक – 8.50% से 11.05%.
पंजाब नेशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. एसबीआई की तुलना में इसका ब्याज दर कम है. अगर आप सस्ता ब्याज दर वाले होम लोन की तलाश कर रहे हैं तो यह आपका एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
3) बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट
- बैंक ऑफ बड़ौदा – 8.40% से 10.60%.
देखा जाए तो अन्य सरकारी बैंकों की तुलना में बैंक ऑफ बड़ौदा का भी ब्याज दर ठीक-ठाक है. अगर आप थोड़ा जल्दी सरकारी बैंक से सस्ता होम लोन लेना चाहते हैं तो इससे आप विकल्प के रूप में प्रयोग कर सकते हैं.
4) बैंक ऑफ इंडिया होम लोन इंटरेस्ट रेट
- बैंक ऑफ इंडिया – 9.35% से 10.40%.
बैंक ऑफ इंडिया में अगर आपका सैलरी अकाउंट है तो आपको इस बैंक से होम लोन लेने के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि सैलरी अकाउंट वाले को यह बैंक थोड़ा कम ब्याज दर पर लोन दे सकता है.
5) बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन इंटरेस्ट रेट
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 8.50% से 9.90%.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी एक सरकारी बैंक है अन्य सरकारी बैंकों की तुलना में इस बैंक के डॉक्यूमेंटेशन थोड़ा आसान है. अगर अन्य शुल्क की बात किया जाए तो वह भी थोड़ा कम ही है.
6) केनरा बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- केनरा बैंक – 8.40% से 11.05%.
केनरा बैंक भी सरकारी बैंक है और इससे होम लोन के लिए एक अच्छा बैंक माना जाता है क्योंकि इसके जो छुपे शुल्क को होते हैं वह कम होते हैं.
7) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन इंटरेस्ट रेट
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 8.50% से 9.50%.
होम लोन के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व एक चर्चित नाम है. इसका ब्याज दर अन्य सरकारी बैंकों की तुलना में कम है. अगर आप एक सैलरीड पर्सन हैं तो आपको इस बैंक में होम लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए.
8) इंडियन बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- इंडियन बैंक – 9.70%से 12.55%.
इंडियन बैंक भारत का एक सरकारी बैंक है. इस बैंक के भी होम लोन के ब्याज दर कम है. अन्य बैंकों की तुलना में थोड़ा ज्यादा अमाउंट का होम लोन लंबे समय के लिए देता है.
9) इंडियन ओवरसीज बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- इंडियन ओवरसीज बैंक – 9.4% से 11.85%.
इंडियन ओवरसीज बैंक एक सरकारी बैंक होते हुए भी इस बैंक का ब्याज दर एवं अन्य शुल्क महंगा है. अगर आपको अन्य सरकारी बैंक से लोन नहीं मिल रहा हो तभी इस बैंक के होम लोन लिए प्रयास करें.
10) पंजाब एंड सिंध बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- पंजाब एंड सिंध बैंक – 8.50% से 10.30%.
पंजाब एंड सिंध बैंक को आसानी से लोन देने वाला सरकारी बैंक के रूप में जाना जाता है. अगर आप थोड़ा आसानी से कम ब्याज दर पर होम लोन की ख्वाहिश रखते हैं तो इस बैंक के पास जा सकते हैं.
11) यूको बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- यूको बैंक – 8.55% से 9.95%.
यूको बैंक भी एक सरकारी बैंक है इस बैंक का ब्याज दर कम है, लेकिन इसका अप्लाई करने का प्रोसेस थोड़ा मुश्किल है. बेहतर होगा कि आप अगर इस बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो ऑफलाइन अप्लाई करें.
12) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया होम लोन इंटरेस्ट रेट
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 8.60% से 10.45%.
यूनियन बैंक भी एक सरकारी बैंक है. इस बैंक का भी ब्याज दर अन्य प्राइवेट या सरकारी बैंकों की तुलना में कम है. इसके अलावा इसके अन्य छुपे हुए शुल्क भी कम होते हैं.
13) बंधन बैंक गृह ऋण ब्याज दर 2023
- बंधन बैंक – 9.15% से 13.32%.
बंधन बैंक का मुख्यालय कोलकाता है. छोटे अमाउंट के लोन के लिए तेजी से उभरता हुआ एक ग्रामीण बैंक के रूप में देखा जाता है.
कम डॉक्यूमेंटेशन पर यह बैंक लोन दे देती है. इसलिए आपको होम लोन की दरकार हो तो इस बैंक को विकल्प के रूप में प्रयोग कर सकते हैं.
14) सीएसबी बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- सीएसबी बैंक – 9.69% से 9.94%.
सीएसबी बैंक होम लोन देने में काफी लचीला रुख अपनाता है. अगर आपका डॉक्यूमेंटेशन कमजोर है तो इस बैंक से लोन लेने के बारे में सोच सकते हैं. यह भी अहम है कि आपके क्षेत्र में इस बैंक का ब्रांच है या नहीं इस बात पर भी निर्भर करता है.
15) सिटी यूनियन बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- सिटी यूनियन बैंक – 10.25% से 12.75%.
सिटी यूनियन बैंक के शाखाएं भारत में अभी कम हैं. अगर आपके क्षेत्र में यह बैंक है तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि इस बैंक का डॉक्यूमेंटेशन थोड़ा आसान है.
16) डीसीबी बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- डीसीबी बैंक – 9.10% से 18%.
डीसीबी बैंक का होम लोन काफी चर्चा में रहा है. क्योंकि जिसका सिबिल स्कोर हुत अच्छा होता है. उसे यह कम ब्याज दर पर आसानी से लोन दे देती है..
17) धनलक्ष्मी बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- धनलक्ष्मी बैंक – 8.75% से 10.30%.
जो लोग जल्दी और कम डॉक्यूमेंटेशन में होम लोन चाहते हैं उसके लिए धनलक्ष्मी बैंक का होम लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है. बाकी इस बैंक के प्रोसेसिंग फीस के अलावा अन्य फीस भी ज्यादा होता है.
18) फेडरल बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- फेडरल बैंक – 8.80% से 10.30%.
अगर आपका फेडरल बैंक में पहले से ही सेविंग या करंट अकाउंट है. तो यह बैंक आपको बड़े आसानी से ही आपके क्रेडिट पर लोन दे देगी. अन्य प्राइवेट बैंकों की तुलना में इसका ब्याज दर थोड़ा कम है.
19) एचडीएफसी बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- एचडीएफसी बैंक – 8.50% से 9.40%.
एचडीएफसी बैंक भारत का एक प्रसिद्ध प्राइवेट बैंकों में से एक है जो सबसे तेजी से होम लोन देने के लिए जाना जाता है. अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत बढ़िया है तो आपको बहुत कम ब्याज दर पर यह होम लोन दे देगी.
20) आईसीआईसीआई बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- आईसीआईसीआई बैंक – 9.25% से 10.05%.
भारत का नंबर वन प्राइवेट बैंक आईसीआईसी बैंक को माना जाता है. अगर आप बड़े अमाउंट का होम लोन खोज रहे हैं तो यह बैंक आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होगा.
21) इंडसइंड बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- इंडसइंड बैंक – 8.50% से 10.75%.
इंडसइंड बैंक होम लोन के लिए काफी चर्चा में है क्योंकि इसका ब्याज दर अन्य प्राइवेट बैंकों की तुलना में बहुत कम है. अगर आप जल्दी और कम ब्याज दर पर लोन लेना चाहते हैं तो यह बैंक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
22) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक – 8.75% से शुरू.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बैंक को आसानी से होम लोन देने के लिए जाना जाता है लेकिन इस बैंक का ब्याज दर बहुत अधिक होता है और इसके अन्य शुल्क भी ज्यादा ही होता है.
23) जम्मू एंड कश्मीर बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- जम्मू एंड कश्मीर बैंक – 8.75% से शुरू.
जम्मू एंड कश्मीर बैंक का होम लोन उन लोगों के लिए अच्छा है जो लोग जम्मू-कश्मीर से संबंध रखते हैं. उसे यह कम ब्याज दर पर आसानी से लोन दे देती है.
24) कर्नाटक बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- कर्नाटक बैंक – 8.75% से 11.02%.
बैंक ऑफ कर्नाटका प्राइवेट बैंक होते हुए भी इसका ब्याज दर थोड़ा ज्यादा है और इसके प्रोसेसिंग फीस भी ज्यादा हैं. अगर आपका डॉक्यूमेंटेशन कमजोर है तो आप इस बैंक के होम लोन को विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
25) करूर वैश्य बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- करूर वैश्य बैंक – 9.23% से 10.73%.
करूर वेश्या बैंक भी होम लोन के लिए चर्चित रहा है क्योंकि इसका ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस थोड़ा कम है. इस बैंक का भी डॉक्यूमेंटेशन थोड़ा आसान है.
26) कोटक महिंद्रा होम लोन इंटरेस्ट रेट
- कोटक महिंद्रा बैंक – 8.70% से 9.45%.
अगर आप बहुत आसानी से होम लोन लेना चाहते हैं तो कोटक महिंद्रा बैंक आपका पहला पसंद बन सकता है. ब्याज दर भी थोड़ा कम ही है लेकिन प्रोसेसिंग फीस थोड़ा ज्यादा है.
27) नैनीताल बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- नैनीताल बैंक – 7.00% से 8.55%.
अगर आप नैनीताल क्षेत्र से हैं तो आपके लिए यह बैंक का होम लोन सबसे सस्ता होगा. अभी तक के डाटा के मुताबिक भारत का सबसे सस्ता होम लोन देने वाला बैंक नैनीताल बैंक ही है.
28) आरबीएल बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- आरबीएल बैंक – 8.86% से शुरू.
आरबीएल बैंक भी होम लोन बहुत ही आसानी से देती है लेकिन इसका ब्याज दर ज्यादा है. इसके अलावा इसके अन्य शुल्क भी काफी अधिक हैं.
29) साउथ इंडियन बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- साउथ इंडियन बैंक – 9.60% से शुरू.
साउथ इंडियन बैंक होम लोन के लिए साउथ इंडिया में काफी चर्चित है. क्योंकि यह बैंक आसानी से होम लोन देती है. इस बैंक की दूसरी अच्छी बात है कि यह बैंक बड़े अमाउंट का होम लोन दे सकती है.
30) तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक – 8.75% से 9.25%.
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक इन दिनों सस्ते होम लोन के लिए चर्चा में है लेकिन इस बैंक का ब्रांच कम ही एरिया में है. अगर आप के एरिया में यह बैंक है तो आपको एक बार कोशिश करना चाहिए.
31) यस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- यस बैंक – 9.15% से 11.25%.
यस बैंक भी होम लोन के लिए इसलिए चर्चा में रहती है कि यह होम लोन बड़े ही आसानी से कम डॉक्यूमेंटेशन पर दे देती है. लेकिन इसका ब्याज दर अधिक है.
32) आईडीबीआई बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- आईडीबीआई बैंक – 8.75% से शुरू.
अगर आपको अन्य किसी प्राइवेट बैंक से होम लोन नहीं मिल पा रहा है तो आप आईडीबीआई के होम लोन को विकल्प के रूप में ले सकते हैं. बाकी इस बैंक का ब्याज दर होम लोन पर काफी ज्यादा है.
33) एक्सिस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
- एक्सिस बैंक – 9.00% से 14.00%.
एक्सिस बैंक होम लोन के लिए भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि इस बैंक का ब्याज दर सरकारी बैंकों के तरह है. दूसरी सबसे अच्छी बात है कि, यह कम डॉक्यूमेंटेशन पर आसानी से लोन पास कर देती है.
Conclusion Points
अगर आपका प्रश्न है कि मार्च 2024 में, भारत का सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है? मेरा उत्तर होगा, सबसे सस्ता होम लोन के मामले में पहला स्थान नैनीताल बैंक (7.00% से 7.25%) है. इंडसइंड बैंक दूसरा और इंडियन बैंक का तीसरा स्थान है, यह डाटा 2024 मार्च का है.
सिर्फ कम ब्याज दर देखकर के लोन ना लें. जी हां दोस्तों, आपको देखना चाहिए की ब्याज दर reducing या flat है? सेम ब्याज दर पर, reducing आपको सस्ता पड़ेगा.
होम लोन को EMI कैलकुलेटर पर चेक करें |
इसके अलावा आपको लोन के प्रोसेसिंग फीस, प्री क्लोजिंग फीस, मासिक किस्त लेट फीस एवं अन्य सड़कों को बारीकी से देखना चाहिए.