HDFC होम लोन इंटरेस्ट रेट 2023 और एचडीएफसी EMI Calculator

EMI:

0 INR

Total Interest Payable:

0 INR

Total of Payments (Principal + Interest):

0 INR

क्या आप HDFC होम लोन इंटरेस्ट रेट का इंटरेस्ट रेट जानना चाह रहे हैं? होम लोन को ईएमआई कैलकुलेटर चेक करना चाह रहे हैं?

एचडीएफसी होम लोन इंटरेस्ट रेट और emi कैलकुलेटर

आपके इन दोनों प्रश्नों का उत्तर इस लेख में है. एचडीएफसी बैंक के होम लोन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी इस आर्टिकल में मिलेगा. आइए पूरे विस्तार से जानते हैं.

2023 में HDFC होम लोन इंटरेस्ट रेट कितना है?

एचडीएफसी बैंक का 8.60% से 9.50% है एचडीएफसी बैंक के होम लोन में महिला या पुरुष के हिसाब से कोई अंतर नहीं है. लोन अमाउंट के आधार पर तीन वर्ग में बांटा गया है:

  • 30 लाख से कम
  • 30 लाख से 75 लाख
  • 75 लाख से अधिक.
एचडीएफसी होम लोन इंटरेस्ट रेट – 30 लाख से कम
वर्ग इंटरेस्ट रेट%
पुरुष 8.65 से 9.15
महिला 8.60 से 9.10
30 लाख से 75 लाख
वर्ग इंटरेस्ट रेट%
पुरुष 8.90 से 9.40
महिला 8.85 से 9.35
75 लाख से अधिक 
वर्ग इंटरेस्ट रेट %
पुरुष 9.00 से 9.50
महिला 8.95 से 9.45

एचडीएफसी होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें?

एचडीएफसी होम लोन की ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करना बेहद आसान है. सबसे पहले आप खुद तय करें कि आपको कितने अमाउंट का लोन और कितने समय के लिए लेना है.

यह दोनों चीज को पहले कैलकुलेटर में भर दें. उसके बाद नीचे के टेबल से आप जिस कैटेगरी में आते हैं. उसका ब्याज दर को देख लें और वहां पर उसे भरत हैं. उसके बाद, Find EMI के बटन को दबाएं.

उसके बाद आपको रिजल्ट आ जाएगा. इस रिजल्ट में पहला होगा कि आपको मासिक किस्त यानी कि ईएमआई कितना आएगा. दूसरा इसमें लोन period में आप कुल कितना ब्याज देंगे. आखिर में तीसरा रिजल्ट होगा कि मूलधन और ब्याज को मिलाकर के कुल कितना अमाउंट होगा.

होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर एचडीएफसी रिडियोसिंग है या नॉन रिडियोसिंग है?

एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले होम लोन का ब्याज दर की गणना रिडियोसिंग ब्याज दर के अनुसार किया जाता है.

नॉन रिडियोसिंग से रिडियोसिंग ब्याज सस्ता होता है. आपके लिए अच्छी बात है. इसके अलावा एचडीएफसी होम लोन का ब्याज दर फ्लोटिंग होता है या नहीं की मार्केट के हिसाब से यह ब्याज दर में बदलाव होते रहेगा.

अगर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट में बदलाव करती है तो आप के ब्याज दर में भी बदलाव होगा. अगर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट को बढ़ाती है तो आपका ब्याज दर भरेगा साथ में ईएमआई भी बढ़ जाएगा.

एचडीएफसी ईएमआई कैलकुलेटर उपयोग करने के क्या फायदे और नुकसान हैं?

एचडीएफसी बैंक या किसी अन्य बैंक के ईएमआई कैलकुलेटर के उपयोग करने का फायदे हैं लेकिन कोई भी नुकसान नहीं है.

अगर आप इस emi कैलकुलेटर का उपयोग करते हैं तो आपको पता चल जाता है कि प्रति महीना आपको कितना ब्याज के साथ ईएमआई देना होगा.

इसके अलावा आप अन्य बैंकों की तुलना भी कर सकते हैं कि किस बैंक के ब्याज दर पर कितना ईएमआई होता है. इसीलिए एम आई कैलकुलेटर का उपयोग करना चाहिए जिससे कि आपको अंदाजा लग जाए की प्रति महीना हमें कितना ईएमआई देना होगा.

Conclusion Points

अगर आप पूछते हैं कि एचडीएफसी के होम लोन का ब्याज दर प्रति वर्ष कितना है? इस प्रश्न का सही उत्तर 8.60% से 9.50% है. अन्य प्राइवेट बैंकों की तुलना में इस बैंक का ब्याज दर थोड़ा कम है.

अगर आज एचडीएफसी बैंक के ब्याज दर को लोन अवधि और लोन अमाउंट के आधार पर, emi कैलकुलेटर पर कैलकुलेट करते हैं तो आपको पता चल जाएगा कि आपको प्रति महीना कितना ईएमआई चुकाना है.

एचडीएफसी होम लोन की सबसे खास बात है कि बड़े अमाउंट का लोन जल्दी मिल जाता है. बाकी अन्य सरकारी बैंकों की तुलना में इसका ब्याज दर थोड़ा सा ज्यादा है.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close