एचडीएफसी महिला ग्रुप लोन कैसे लें? योग्यता और आवश्यक डॉक्यूमेंट जानिए
क्या आप एचडीएफसी बैंक के महिला ग्रुप लोन की जानकारी चाहते हैं? अगर हां तो, आप एक बेहतरीन website तक पहुंच चुके हैं.
इस article के माध्यम से आपको महिला ग्रुप लोन की योग्यता, आवश्यक डोकोमेंट, ब्याज दर, लोन अमाउंट और अप्लाई करने का तरीका बताया जाएगा.
Table of Contents
show
एचडीएफसी महिला ग्रुप लोन की जानकारी |
|||||||
|
|||||||
लोन का उद्देश्य |
|||||||
|
|||||||
लोन की योग्यता |
|||||||
|
|||||||
लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट |
|||||||
|
|||||||
अप्लाई करने का प्रोसेस |
|||||||
|
|||||||
अतिरिक्त शुल्क |
|||||||
|
|||||||
संपर्क – ऑफिशयल वेबसाइट, 18002026161 |
HDFC Bank Mahila Group Loan EMI
आपको लोन का ईएमआई समझाने के लिए उदाहरण के तौर पर ₹50,000 लोन के रूप में 24 महीनों के लिए लेने पर, कितना ईएमआई देना होगा?
स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के लिए ब्याज दर प्रति वर्ष 11.5% से 19% के बीच में है. किंतु उदाहरण के लिए 15% ले रहा हूं.
- लोन अमाउंट 50000
- लोन अवधि 24 महीने
- ब्याज दर 15%
- प्रति महीना EMI – 2424 रुपया.
अगर आप ₹50000 एचडीएफसी बैंक से 24 महीनों के लिए लोन लेते हैं तो आपको कुल ब्याज ₹8,184 देना होगा. लोन का मूलधन और ब्याज को जोड़ दिया जाए तो कुल ₹58,184 होता है.
एचडीएफसी के महिला ग्रुप लोन का मुद्रा लोन से तुलना
अगर आप एचडीएफसी बैंक से ही ₹50000 का लोन मुद्रा लोन के तहत लेते हैं और 24 महीने की अवधि के लिए लेते हैं तो आपको कितना ईएमआई देना होगा? Mudra Loan का ब्याज दर 8.60% to 11.15% प्रतिवर्ष है.
मान लिया कि
- लोन अमाउंट 50000
- लोन अवधि 24 महीने
- ब्याज दर 10%
- प्रति महीना EMI – ₹2,307
अगर आप मुद्रा लोन स्कीम के तहत ₹50000 एचडीएफसी बैंक से 24 महीनों के लिए लोन लेते हैं तो आपको कुल ब्याज ₹5,374 देना होगा. लोन का मूलधन और ब्याज को जोड़ दिया जाए तो कुल ₹55,374 होता है.
अंतर
निष्कर्ष – अगर आप महिला ग्रुप लोन लेते हैं तो आपको प्रति महीना ₹117 ज्यादा ईएमआई देना होगा और पूरे 24 महीने में आपको ₹2810 ज्यादा देना होग. |
महिला ग्रुप लोन किस को लेना चाहिए?
- जिसे मुद्रा लोन नहीं मिल रहा हो
- जिसके पास किसी प्रकार का इनकम प्रूफ नहीं हो
- बिजनेस किसी प्रकार से रजिस्टर्ड ना हो.
बंधन बैंक महिला समूह लोन |
फायदा कैसे लें? आपको मैं एक आसान ट्रिक बताता हूं. आपका चाहे बहुत छोटा या बड़ा बिजनेस हो इसके लिए आप भारत सरकार के द्वारा शुरू किए गए उद्योग आधार से अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करा लें.
उद्योग आधार से रजिस्ट्रेशन कराना हंड्रेड परसेंट फ्री है और यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको आधार कार्ड की तरह ही आपके बिजनेस का एक उद्यम आधार नंबर मिलेगा.
उद्यम आधार के मदद से आप किसी भी बैंक में मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद, आपका छोटा बिजनेस MSME बन जाएगा.
MSME के लिए मुद्रा लोन के अलावा अन्य कई लोन है, आप उसके लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. कोरोना महामारी के बाद, कई बार सरकार ने एमएसएमई का लोन को माफ किया गया था. आप इसका भी फायदा ले सकते हैं.
Conclusion Points
एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले महिला समूह लोन बहुत अच्छा विकल्प मेरे अनुसार नहीं है. इस लोन का अधिकतम ब्याज दर प्रति वर्ष 25% तक है. जो कि बहुत ज्यादा है.
अगर आप इस स्कीम के तहत ₹100000 लोन के रूप में 2 वर्षों के लिए लेते हैं तो आपको 25% के हिसाब से लगभग ₹28000 सिर्फ ब्याज देना होगा.
अगर आपके पास कोई भी इनकम प्रूफ से संबंधित डॉक्यूमेंट ना हो और आपको मुद्रा लोन नहीं मिल पा रहा हो, तभी आप इस option को चुनें.
इसी प्रकार की और जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- पीएसबी बिजनेस लोन
- एचडीएफसी बैंक
- पैसा बाजार
- बजाज फाइनेंस
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- केनरा बैंक
- श्रीराम फाइनेंस
- पंजाब नेशनल बैंक
- आदित्य बिरला
- सेंट्रल बैंक
- यूनियन बैंक
- महिंद्रा फाइनांस.
My Opinion: जो महिला अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है उनके लिए एचडीएफसी के द्वारा दिए जाने वाले महिला समूह लोन एक अच्छा विकल्प है।
अन्य बैंकों की तुलना में HDFC बैंक आसानी से लोन देता है। लेकिन इसका ब्याज दर अन्य बैंकों की तुलना में थोड़ा सा ज्यादा है।
Nicely elaborated and very useful for the needy.
I need the women’s group loan for hdfc bank For banchrawan Rae Bareli Uttar Pradesh
Kamal singh
लोन लेने के बाद में पति पत्नी के आदर से एक की देत हो जाती है उस कया होगा लोन माप होगा की भरना पड़ता के नई सर की उसका एंसायर्स पास होगा के नई सर जल्दी जाबाप
Shop loan Panjab national Bank