धनी फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन कैसे लें? नियम व प्रोसेस को जानिए
क्या आप धनी फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं? अगर जवाब हां तो, आप एक सही वेबसाइट तक पहुंच चुके हैं.
आपको Dhani Finance App से लोन कैसे लिया जाता है? और इसका ऑनलाइन प्रोसेस क्या है? साथ ही आपको ब्याज दर के बारे में भी बताया जाएगा.
धनी फाइनेंस कंपनी क्या है? | ||||||
धनी फाइनेंस कंपनी का नाम “धनी लोन्स एंड सर्विसेज लिमिटेड” है. पूर्व में इसका नाम इंडियाबुल्स कंज्यूमर फाइनेंस लिमिटेड थी।
जो एक गैर-जमा लेने वाली एनबीएफसी है जो भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत है और धानी सर्विसेज लिमिटेड की 100% सहायक कंपनी हुआ करता था. यह कंपनी वर्तमान समय में पर्सनल, होम, टू व्हीलर, कार, मैरिज, ट्रैवल और मेडिकल लोन देती है. आइए इस आर्टिकल में हम लोग पर्सनल लोन के बारे में विस्तार से जानते हैं. पर्सनल लोन
|
Dhani App कंपनी कौन-कौन सी लोन देती है?
Dhani App एक instant loan app है जो धनी लोन्स एंड सर्विसेज लिमिटेड है। ये IndiaBulls group company द्वारा बनाया गया है। ये कंपनी काफी respected और पुरानी है।
इसके chairman और founder समीर गहलोत जी हैं। इस कंपनी के CEO अजीत मित्तल जी हैं। इसका headquarter गुड़गांव है और इसकी स्थापना January 2000 में की गई थी।
Dhani App पहले IndiaBulls के नाम से जाना जाता था। बाद में इसका नाम बदल (name change) कर Dhani App रखा गया और आज के टाईम मे इसे 100+ millions लोगो द्वारा use किया जाता है। इसके माध्यम से आप सिर्फ 3 से 4 minutes में ही loan ले सकते हैं।
IndiaBulls Dhani के द्वारा कई प्रकार के loan दिए जाते है और Dhani App IndiaBulls का branch है जिसे और बेहतर ढंग से design करके लोगों को loan देने की facility उपलब्ध की गई है। Dhani App नीचे दिए लोन देती है।
- Personal Loan
- Two Wheeler Loan
- Used Car Loans
- Wedding Loans
- Travel Loans
- Medical Loans.
धनी फाइनेंस पर्सनल लोन की विशेषताएं
धनी फाइनेंस कंपनी का पर्सनल लोन में कई विशेषताएं हैं तो कई नकारात्मक पहलू भी हैं. आइए पहले विशेषताओं को जान लेते हैं:
- हंड्रेड परसेंट पेपरलेस प्रोसेस, तुरंत ऑनलाइन अप्लाई का प्रोसेस पूरा होता है.
- ₹10000 से लेकर के ₹15 लाख तक का लोन देता है.
- ब्याज दर की शुरुआत 13.99% प्रतिवर्ष है.
- लोन की अवधि 3 महीने से लेकर के 2 वर्षों तक है.
- डॉक्यूमेंटेशन और योग्यता में लचीलापन देखने को मिलेगा.
- लोन से मिली राशि का उपयोग अपने आप किसी भी उद्देश्य के लिए कर सकते हैं.
नकारात्मक पहलू (Negative Points)
धनी ऐप के पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट कितना है?
- धनी फाइनेंस के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ब्याज दर की शुरुआत 13.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. ऊपर कहां तक जाता है वेबसाइट ने नहीं लिखा है.
- मेरे अनुसार ब्याज दर बहुत ज्यादा है.
Dhani App Se Personal Loan Kaise Le?
धनी फाइनेंस कंपनी से personal loan लेने के लिए आप अप्लाई सिर्फ ऑनलाइन ही कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी का अधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप का मदद ले सकते हैं.
अप्लाई करने के कुछ मार्गदर्शन दिए गए हैं जिसको अपना करके आप आसानी से अप्लाई के प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं.
Dhani personal loan apply online
Step 1
Dhani App को ओपन करने के बाद आपको एक account बनाना है जिसमें आपको कुछ डिटेल्स डिटेल जैसे कि आधार नंबर इत्यादि डाल कर account create करना है।
Step 2
Log in account create करने के बाद आपको loan apply करने का option दिखेगा। कई प्रकार के loan options होंगे जैसे home loan, personal loan इत्यादि।
Step 3
आपको personal loan option select करना है और उसमें मांगी गई जानकारी पूरा भरना है।
Step 4
आपके द्वारा personal loan application भरने के बाद IndiaBulls Dhani App की team के द्वारा आपके application का review किया जाता है।
Review के बाद आपका loan approve किया जाता है। Loan approve होने के तुरंत बाद आपके account में loan amount transfer हो जाता है।
धनी ऐप कोई भी लोन ले अप्लाई करने का यही प्रक्रिया है, इसको याद देख लेंगे तो आपको आगे भी काम आएगा.
Eligibility क्या हैं?
- सिबिल स्कोर – 750 +
- आयु – 21 से 60 साल
- न्यूनतम मासिक आय – 15 हजार.
आसान प्रोसेसिंग – इस लोन का process आसान है। Loan सिर्फ 1-2 days में प्राप्त कर सकते हैं।
गारंटर की जरूरत नहीं – इस loan के लिए किसी guarantor की आवश्यकता नहीं होती है।
निजी डॉक्यूमेंट्स – इस loan को apply करते समय सुनिश्चित करें कि आपके सारे documents original हो।
परेशानी मुक्त प्रोसेस – प्रक्रिया शुरू होने के समय bank अधिकारियों द्वारा आपकी सहायता की जाएगी। Bank के लिए सभी औपचारिकताओं को complete करना जरूरी है।
Personal loan लेने के लिए कौन कौनसे डॉक्यूमेंट्स जरूरी होती हैं?
धनी ऐप के माध्यम से personal loan प्राप्त करने है में कोई झंझट नहीं है और ना ही अधिक डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। कुछ डॉक्यूमेंट्स upload करने होते हैं जिनके अनुसार loan approve होता है।
- Aadhar Card
- Pan Card
- Mobile Number
- Email ID
- Passport size photo
- Address proof
- Bank statement.
- Bank या loan institutions द्वारा मांगे गए दूसरे documents.
Dhani App के क्या-क्या फीचर हैं?
- Ye App लगभग 9 MB का है जिसे कुछ ही seconds में download किया जा सकता है।
- इस Aap में कई तरह के लोन उपलब्ध है जैसे कि home loan, personal loan, business loan इत्यादि।
- Personal loan भी कई प्रकार के हैं जिन पर आप loan ले सकते हैं जैसे कि Travel, Education, Two-Wheeler, Marriage इत्यादि।
- इसमें आप तुरंत account बनाकर loan प्राप्त कर सकते हैं। कुछ ही minutes में loan आपके account में transfer हो जाता है।
- इस App के माध्यम से loan लेने के लिए आपको अधिक documents की जरूरत नहीं होती है। केवल Aadhar card और Pan card के मदद से तुरंत loan मिल जाता है।
EMI कैसे चुकाए?
Dhani App के द्वारा loan approve होने के बाद आपको हर month EMI भरनी होती है। इस application के registration में आपसे bank details मांगे जाते हैं और digital signature करवाया जाता है।
EMI का option loan के application form में ही select करना होता है। उसी के अनुसार EMI amount हर month आपके account से automatic काट लिए जाते है।
धनी ऐप से आपको सस्ता इंटरेस्ट रेट पर इन बैंकों से पर्सनल लोन मिल जाएगा
हमारी कोशिश होती है कि आपको हर कीमत पर सही जानकारी मिले. अगर किसी कंपनी के नकारात्मक कुछ पहलू है तो उस को उजागर करना भी मेरा दायित्व बनता है. ताकि आप आर्थिक तौर पर सुरक्षित रहें.
धनी का इंटरेस्ट रेट – 13.99% प्रतिवर्ष से शुरू |
धनी कंपनी का Interest Rate बहुत ज्यादा है. इसके अपेक्षा जो हमारे प्रसिद्ध बैंक हैं, उसका इंटरेस्ट रेट कम है. आप खुद से चेक कर सकते हैं.
- एलआईसी
- धनलक्ष्मी बैंक
- बंधन बैंक
- ATM
- कोडक महिंद्रा
- पंजाब नेशनल बैंक
- फुलट्रॉन फाइनेंस
- सेंट्रल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- आईडीएफसी
- ICICI
- मुथूट फाइनेंस
- श्रीराम सिटी फाइनेंस
- टाटा फाइनेस
- बजाज फाइनेंस
- केनरा बैंक
- हीरो फाइनेंस
- पैसाबजार।
Conclusion Points
अगर आपको किसी प्रसिद्ध बैंक से लोन नहीं मिल रहा हो या आपके पास कोई भी इनकम प्रूफ ना हो तभी आप धनी फाइनेंस कंपनी के पर्सनल लोन के बारे में विचार करना चाहिए.
मेरे अनुसार, हड़बड़ाहट में आप इन मोबाइल ऐप से तुरंत लोन लेने के चक्कर में ना पड़े. आज के समय सभी बड़े बैंकों के मोबाइल एप्लीकेशन हैं और उनके वेबसाइट पर भी ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका मौजूद है.
मेरी राय: अगर आपके छोटे अमाउंट का लोन कम समय के लिए चाहिए तो आप धनी फाइनेंस को चुन सकते हैं। याद रखिएगा कि किसी भी बैंक के अपेक्षा इस मोबाइल ऐप पर आपको इंटरेस्ट रेट ज्यादा चुकाना होगा।
FAQs+
इस आर्टिकल के अगले भाग में धनी फाइनेंस से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को शामिल किया गया है. अगर अगर आप इन प्रश्नों के उत्तर को पढ़ते हैं तो ज्यादा जानकारी मिलेगा.
प्रश्न – धनी एप फ्रॉड है क्या?
उत्तर – आज तक के न्यूज़ के अनुसार, धनी मोबाइल ऐप में फ्रॉड के सामने आए हैं. यह लोन एप बिना सिक्योरिटी का लोन देता है. लोन के लिए सिर्फ पैन कार्ड नंबर होना आवश्यक है. अपने पैन कार्ड नंबर को सुरक्षित रखें. बाकी यह मोबाइल ऐप रजिस्टर्ड है.
प्रश्न – धनी फाइनेंस क्या है?
उत्तर – Dhani Finance का पूरा नाम धनी लोन एंड सर्विसेज़ लिमिटेड है, जिस का पुराना नाम इंडियाबुल्स कंज्यूमर फाइनेंस लिमिटेड है.
धनी फाइनेंस 1500000 रुपए तक की पर्सनल लोन कम सिक्योरिटी पर देता है किंतु इसका ब्याज दर ज्यादा होता है.
प्रश्न – धनी लोन न चुकाने पर क्या होगा?
उत्तर – किसी भी बैंक का लोन ना चुकाने पर क्या-क्या होता है? इसके लिए मैंने एक अलग से आर्टिकल लिखा है.
धनी आपको अलग-अलग प्रकार से परेशान करेगा। जिसमें से कि आपके रिलेटिव और जानने वाले के नंबर पर बार-बार फोन करेगा.
आपको ब्लैक मेलिंग के साथ धमकी दे सकता है. मुख्य रूप से आपको आपके रिलेटिव के द्वारा मेंटल टॉर्चर करेगा. ताकि आपके लोन का पेमेंट कर दें.
प्रश्न – धनी फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर क्या है?
उत्तर – धनी का कस्टमर केयर नंबर 0124 6555555 है. इस नंबर से सुबह के 8:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक फोन कर सकते हैं. शनिवार एवं रविवार को यह नंबर बंद रहता है.
- ईमेल एड्रेस – support@dhani.com
- CIN – U74899DL1994PLC062407
प्रश्न – धनी फाइनेंस कंपनी कहां पर है?
उत्तर – धनी कॉरपोरेट ऑफिस – सेनापति बापट मार्ग, एलफिन्स्टन रोड, मुंबई – 400 013 5वीं मंजिल, प्लॉट नं. 108, आईटी पार्क, उद्योग विहार, फेज-1, गुरुग्राम, हरियाणा-122016.
धनी का रजिस्टर्ड ऑफिस का पता – 1/1 ई, पहली मंजिल, पूर्वी पटेल नगर, नई दिल्ली – 110008
प्रश्न – धनी एप डाउनलोड कैसे करें?
उत्तर – धनी का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. आप प्ले स्टोर पर जाकर सर्च कर सकते हैं या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उसके बाद ओटीपी डालकर लॉगिन कर सकते हैं.
प्रश्न – धनी पर्सनल लोन के लिए पात्रता क्या है?
उत्तर – Dhani पर्सनल लोन वेबसाइट के अनुसार पात्रता में सिविल स्कोर 750 से ज्यादा लिखा गया है. आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष से लिखा गया है और मासिक आय रुपया 15000 से ऊपर होनी चाहिए.
लेकिन इन सब बातों के बिना भी, यह मोबाइल ऐप बड़े ही आसानी से आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर पर लोन दे देती है.
2024 के टॉप 10 क्रेडिट कार्ड निम्नलिखित हैं.
- Axis Bank ACE Credit Card
- Flipkart Axis Bank Credit Card
- SimplyCLICK SBI Credit Card
- HDFC Millennia Credit Card
- American Express Smart Earn Credit Card
- HDFC Regalia Credit Card
- SBI Simply SAVE Credit Card
- SBI Card PRIME
- RBL Bank ShopRite Credit Card
- ICICI Coral Credit Card.
Kya lon lene se pahle koi fees deni padti hai 1299 rs ka ye kis chij ka pesa magte hai