SBI Simply SAVE Credit Card के फायदे और नुकसान को जानिए
क्या आप SBI Simply Save Credit Card Benefits in hindi सर्च कर रहे हैं? अगर हां तो आप एक सर्वश्रेष्ठ आर्टिकल तक पहुंच चुके हैं.
क्या आप स्टेट बैंक के सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना चाहते हैं? इस आर्टिकल के माध्यम से आप मित्र को SBI के Simply SAVE Credit Card के फायदे और नुकसान के बारे में सटीक जानकारी दिया जाएगा.
मुझे पूर्ण रूप से भरोसा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक किफायती क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर पाएंगे. आपसे अनुरोध पूर्वक कहना चाहूंगा कि इस आर्टिकल के अंत तक पढ़िए.
इस आर्टिकल में कुछ ऐसी भी जानकारी का वर्णन किया गया है जो किसी अन्य वेबसाइट पर मौजूद नहीं है. यही जानकारी आपको एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड के चुनाव करने में मदद करेगा.
जॉइनिंग फीस | ₹ 499 + टैक्स |
एनुअल फीस | ₹ 499 + टैक्स (क्रेडिट कार्ड पर ₹ 1 लाख का वार्षिक खर्च होने पर कोई नवीनीकरण शुल्क नहीं). |
वेलकम बेनिफिट | पहले 60 दिनों में 2,000 रुपये या अधिक खर्च करने पर, आपको 2,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। |
Rinkarj.com Rating | 3.0 |
Forbes Advisor Rating | 3.0 |
Simply Save SBI Card Benefits in Hindi
इस क्रेडिट कार्ड में जॉइनिंग फीस और एनुअल फीस को मिलाकर के लगभग आप 11 सो रुपए का इन्वेस्ट करेंगे. निम्नलिखित फायदा को देख कर के आप खुद से अंदाजा लगाएं कि आप 1 साल में ₹1100 या उससे अधिक का बचत कर पाएंगे या नहीं.
रिवॉर्ड पॉइंट
- डाइनिंग, मूवीज़, डिपार्टमेंटल स्टोर और ग्रॉसरी कि हर डेड सो रुपए की खरीदारी पर आपको 10 रिवार्ड पॉइंट्स मिलेंगे.
- इस क्रेडिट कार्ड से बाकी आप कोई अन्य खर्च करते हैं तो आपको हर डेट ₹150 के खर्च पर 1 रिवार्ड पॉइंट्स मिलेंगे.
- एक जवाब पॉइंट का भेलू 25 पैसे हैं यानी कि 4 रिवार्ड पॉइंट पर आपको ₹1 मिलेगा.
वेलकम बेनिफिट
- वेलकम बोनस ऑफर केवल नए कार्ड्स के लिए मान्य है और अपग्रेड, री-इश्यू, रिप्लेस और रिन्यू किए गए कार्ड के लिए लागू नहीं है।
- पात्र लेनदेन के 60 दिनों के भीतर बोनस अंक उपयोगकर्ता के एसबीआई कार्ड खाते में जमा कर दिए जाते हैं।
- पहले 60 दिनों में ₹2,000 या उससे अधिक के खर्च पर आप 2,000 बोनस रिवार्ड पॉइंट्स पा सकते हैं जिसे एक्स्ट्रावगेंजा ऑफर के नाम से जाना जाता है.
- इस क्रेडिट कार्ड मिलने के 30 दिनों के भीतर, अगर आप एटीएम मशीन से कैसे निकालते हैं तो आपको ₹100 का कैशबैक मिलेगा.
फ्यूल सरचार्ज बेनिफिट
- मंथली एक बिल साइकिल में फ्यूल सरचार्ज का फायदा आप मात्र ₹100 तक का ही उठा पाएंगे.
- इसके लिए आपको किसी भी पेट्रोल पंप पर फ्यूल लेने के लिए ₹500 से लेकर ₹3000 के बीच में ट्रांजैक्शन करना होगा.
- फ्यूल सरचार्ज में 1% का माफी मिलेगा.
- कुछ भी कर ले आप ₹100 से ज्यादा का फ़्यूल पर बचत नहीं कर पाएंगे.
स्पेंड-बेस्ड रिवर्सल
- अगर आप 1 साल में इस क्रेडिट कार्ड से ₹100000 या उससे अधिक का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपके लिए अगले साल का वार्षिक मेंबरशिप फीस रिवर्स हो जाएगा.
- रिन्यूअल फीस (प्रति वर्ष) ₹499 है, आप इसकी बचत कर सकते हैं.
एक्स्ट्रा बेनिफिटस्
- सिक्योर रीडर पर टैप करके आप कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
- इस क्रेडिट कार्ड का ट्रांजैक्शन तेज और सुविधाजनक होने के साथ-साथ पूरी तरह सुरक्षित है.
- भारत के 3,25,000 आउटलेट्स सहित, दुनियाभर के 24 मिलियन से अधिक आउटलेट्स पर इस कार्ड से तुरंत ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
- दुनिया में किसी भी वीजा या मास्टर कार्ड स्वीकार करने वाले किसी भी आउटलेट पर आप पेमेंट कर सकते हैं.
- स्क्रिप्टेड कार्ड में ऐड ऑन कार्ड्स की फैसिलिटी है जिसके तहत आप अपने घर के किसी भी सदस्य के क्रेडिट कार्ड को जोड़ सकते हैं.
- इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.
- स्क्रीन कार्ड के उपयोग से आप किसी प्रकार का भी बिल का भुगतान कर सकते हैं बशर्ते की भुगतान भी वीजा कार्ड या मास्टर कार्ड से होता हो.
- इस क्रेडिट कार्ड में ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं.
- इस क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं साथ ही आप बैलेंस पा भी सकते हैं.
- इस क्रेडिट कार्ड में फ़्लेक्सीपे और ईज़ी मनी की सुविधा उपलब्ध है.
रिवॉर्ड पॉइंट को आप कैसे हासिल कर सकते हैं?
इन बिंदुओं का उपयोग क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है या आप उनका उपयोग एसबीआई की वेबसाइट पर सूचीबद्ध चीजों को खरीदने के लिए भी कर सकते हैं।
एसबीआई के सभी 32 क्रेडिट कार्ड |
यह सटीक सुविधा एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड के साथ भी उपलब्ध है. जहां कार्ड धारक अन्य क्रेडिट कार्डों की बकाया राशि को सिंपलीसेव में स्थानांतरित कर सकते हैं और एक निर्दिष्ट समय के लिए कम ब्याज दर पर पैसे वापस कर सकते हैं।
आप जरूरत के समय डाक पते पर दी गई क्रेडिट सीमा के अनुसार चेक प्राप्त कर सकते हैं (2.45% + 1.5% या ₹ 199 का ब्याज, जो भी अधिक हो, शुल्क लिया जाएगा)। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं।
अब भारत के लोग क्रेडिट कार्ड ज्यादा क्यों ले रहे हैं?
भारत में क्रेडिट कार्ड बाजार के विकास को कई कारकों के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जिसमें क्रेडिट की बढ़ती उपलब्धता, बढ़ता मध्यम वर्ग और डिस्पोजेबल आय का बढ़ता स्तर शामिल है.
क्रेडिट कार्ड खरीदारी करने का एक सुविधाजनक और लचीला तरीका प्रदान करते हैं, और उनका उपयोग एक अच्छा क्रेडिट इतिहास बनाने के लिए भी किया जा सकता है.
इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड के उपयोग को अक्सर एक स्टेटस सिंबल के रूप में देखा जाता है, जो भारत में कई लोगों को आकर्षित कर सकता है।
क्या हमें यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?
कुछ लोगों का मानना है कि क्रेडिट कार्ड क्रेडिट बनाने और वित्त के प्रबंधन में सहायक हो सकते हैं, जबकि अन्य उन्हें लोन और वित्तीय तनाव का स्रोत मानते हैं।
क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने या न लेने का निर्णय व्यक्ति की व्यक्तिगत परिस्थितियों और वित्तीय लक्ष्यों पर निर्भर करता है।
यह कार्ड अपने युवा ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए है, जो बाहर खाना पसंद करते हैं, खरीदारी करना पसंद करते हैं और मॉल और मूवी थिएटर में अक्सर आते हैं।
इस कार्ड में ऑफलाइन खरीदारी के लिए वही विशेषताएं हैं जो एसबीआई के अन्य कार्ड सिंपलीक्लिक में ऑनलाइन खरीदारी के लिए हैं।
सीधे शब्दों में कहें, एसबीआई का सिंपलीक्लिक ऑनलाइन शॉपिंग के लिए आदर्श है और सिंपलीसेव ऑफलाइन शॉपिंग के लिए है। शुल्क बहुत अधिक नहीं है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस कार्ड का आवेदन करना बहुत ही आसान है.
भारत का सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड |
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
संपर्क अगर आपका एसबीआई का क्रेडिट कार्ड किसी वजह से खो जाए या कोई अन्य परेशानी हो तो आप 39020202 या 18601801290 कॉल कर सकते हैं. |
Conclusion Points
अगर कोई बिजनेसमैन या दुकानदार भाई हैं तो उनके लिए यह क्रेडिट कार्ड बेहतर है. ज्यादा ट्रांजैक्शन होने पर ही पॉइंट से जुड़ करके, ज्यादा कैशबैक मिलता है।
मुझे पूर्ण रूप से आता है कि आपको एसबीआई के सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड की जानकारी पसंद आया होगा. अगर आपके पास इस क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई अन्य प्रश्न हो तो आप कृपया करके कमेंट बॉक्स में लिखिए.
एसबीआई के SBI Simply Save Credit Card के फायदे और नुकसान को अगर आप अच्छे से समझ गए हैं तो आप बेहतर फैसला ले पाएंगे.
2023 के टॉप क्रेडिट कार्ड निम्नलिखित हैं.
- Axis Bank ACE Credit Card
- Flipkart Axis Bank Credit Card
- SimplyCLICK SBI Credit Card
- HDFC Millennia Credit Card
- American Express Smart Earn Credit Card
- HDFC Regalia Credit Card
- SBI Card PRIME
- RBL Bank ShopRite Credit Card
- ICICI Coral Credit Card.
अगर आप कम खर्च करके एक क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आखिर में मैं कहूंगा कि क्रेडिट कार्ड लेने से पहले अच्छे से सोच समझ ले क्योंकि इसके कुछ नकारात्मक प्रभाव भी होते हैं।
यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो इसका बिल का भुगतान समय पर करें तथा मिनियम due Amount केवल ना देने के कोशिश करें। इससे आपको credit score पर बुरा असर पड़ता हैं यानि भविष्य में किसी भी तरह का लोन के लिए किसी भी बैंक के पास जाते हैं तो आपको स्कोर देखकर मना कर सकते है।