ICICI Bank Ke Coral Credit Card Benefits In Hindi
क्या आज आप गूगल पर ICICI Coral credit card benefits in hindi को सर्च कर रहे हैं? आपको जानकर बहुत खुशी होगी कि, आप एक सही website तक पहुंच चुके हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ICICI Bank Ke Coral Credit Card के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तृत एवं सटीक जानकारी दिया जाएगा.
मुझे पता है कि जब भी कोई क्रेडिट कार्ड के बारे में सोचता है तो सबसे पहले मन में सवाल होता है कि किस बैंक का credit card हमारे लिए सबसे बेहतर होगा. आइए मित्र आपको आज मैं मदद कर देता हूं. जिससे कि आप एक अपने लिए बेहतरीन क्रेडिट कार्ड का चुनाव करने में सफल होंगे.
जॉइनिंग फीस | ₹ 500 + 18% जीएसटी। |
एनुअल फीस | ₹ 500 + 18% GST (दूसरे वर्ष के लिए वार्षिक शुल्क पिछले वर्ष में ₹ 1.5 लाख के खर्च पर माफ किया गया है)। |
वेलकम बेनिफिट | नहीं. |
क्रेडिट पीरियड | 48 दिनों तक |
Rinkarj.com Rating | 2.5 |
Forbes Advisor Rating | 2.1 |
ICICI Bank Ke Coral Credit Card Benefits In Hindi
इस क्रेडिट कार्ड को पहले वर्ष उपयोग करने के लिए आपको ₹1180 रुपय लगाना होगा. इस क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट को पढ़ करके, आप खुद से अंदाजा लगाइए कि आप 1 साल में ₹1180 वसूल कर पाएंगे.
- पेबैक पॉइंट (रीवार्ड प्वाइंट्स) – हर एक एनिवर्सरी वर्ष पर माइलस्टोन रिवार्ड्स प्रोग्राम के तहत 10,000 पेबैक पॉइंट अर्जित कर सकते हैं.
- माइलस्टोन रिवार्ड्स प्रोग्राम के तहत, अगर आप ₹200000 इस क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं तो आपको 2000 पॉइंट मिलेंगे. ₹200000 के बाद हर ₹100000 पर 1000 पॉइंट मिलेंगे. लेकिन आप अधिकतम 10,000 पॉइंट ही मिलेंगे.
- फ्यूल को छोड़कर के अन्य सभी प्रकार के यूटिलिटी बिल और इंश्योरेंस की खरीदारी पर प्रति ₹100 पर आपको 1 पेबैक पॉइंट मिलेगा.
- 1 पेबैक पॉइंट = ₹0.25 है. अगर आप ₹1000 इस क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं तो आपको 10 पेबैक पॉइंट मिलेगा.
- इसका मतलब आसान भाषा में समझिए प्रति हजार रुपये खर्च पर आप ₹2.5 तक का कैशबैक पा सकते हैं.
- अगर आप ज्यादा ट्रांजैक्शन करते हैं तो अधिकतम 10,000 से पेबैक पॉइंट से ₹2500 तक रेडिम कर सकते हैं.
- लाउंज बेनिफिट्स: हर एक तिमाही में डोमेस्टिक रेलवे लाउंज में एक बार मुफ्त प्रवेश कर सकते हैं.
- भारत के डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज में प्रति तिमाही एक बार प्रवेश कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको ₹5000 से ज्यादा का इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा शॉपिंग करना होगा.
- मूवी टिकट बेनिफिट्स: BookMyShow और Inox पर प्रति लेनदेन न्यूनतम 2 मूवी टिकट की खरीद पर रु. 100 तक 25% की छूट प्राप्त कर सकते हैं. इस ऑफर का लाभ महीने में दो बार उठाया जा सकते हैं.
- डाइनिंग बेनिफिट्स: अगर आप इस बैंक के पार्टनर रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं तो आप 15% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.
- फ्यूल बेनिफिट्स: HPCL पेट्रोल पम्पों पर फ्यूल भराने पर 1% फ्यूल सर्चाज माफ़ हो सकता है लेकिन अधिकतम ₹4000 तक का लाभ ले सकते हैं.
क्या आपको आईसीआईसीआई बैंक का कोरल क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं?
आईसीआईसीआई बैंक कोरल क्रेडिट कार्ड लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो पहली बार क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं.
यह एक सस्ता क्रेडिट कार्ड है. अगर 1 साल में आप डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा खर्च कर दिए तो, यह क्रेडिट कार्ड बिल्कुल फ्री हो जाएगा.
इसके विवाद पॉइंट से आप बहुत ज्यादा बचत नहीं कर पाएंगे. इस क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. इंटरेस्ट फ्री पीरियड 48 दिनों तक मिलता है.
यह क्रेडिट कार्ड उनको लेना चाहिए जिनका ऑनलाइन खर्च करने का सालाना बजट ₹200000 से कम हो.
आईसीआईसीआई बैंक कोरल क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
आईसीआईसीआई बैंक कोरल क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते समय, आप ऐसा ऑनलाइन कर सकते हैं। Application प्रक्रिया सरल है और इसे पूरा करने में केवल कुछ मिनट लगते हैं।
एक बार जब आप ऑनलाइन आवेदन पूरा कर लेते हैं, तो आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी और बैंकिंग विवरण प्रदान करना होगा। आपको हाल ही की तस्वीर के साथ एक आवेदन पत्र भी जमा करना होगा।
इस क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले निम्नलिखित डॉक्यूमेंट के डिजिटल फॉर्म या पीडीएफ बना लें:
- केवाईसी डॉक्यूमेंट और फोटो
- पता का दस्तावेज
- सैलरीड एम्पलाई – सैलरी स्लिप 3 महीना, बैंक स्टेटमेंट, आइटीआर की कॉपी और form16.
- नॉन सैलरीड पर्सन – आइटीआर की कॉपी और बैंक स्टेटमेंट.
आईसीआईसीआई बैंक कोरल क्रेडिट कार्ड ना मिले तो क्या करें?
यदि आपके पास ICICI बैंक खाता है और आप अपने कोरल क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने में असमर्थ हैं, तो कुछ चीजें हैं जो आप कर सकते हैं। सबसे पहले, बैंक को कॉल करने और ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात करने का प्रयास करें।
यदि आप ने अप्लाई किया हो और किसी वजह से रिजेक्ट हो गया हो तो सबसे पहले कारण का पता करें और उसको ठीक करने के लिए कदम उठाएं. ठीक हो जाए तो दोबारा अप्लाई करें.
इसके अलावा अन्य कंपनियों के कुछ बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है. आप वहां पर भी अप्लाई कर सकते हैं. 2024 के टॉप 10 क्रेडिट कार्ड निम्नलिखित हैं:
- Axis Bank ACE Credit Card
- Flipkart Axis Bank Credit Card
- SimplyCLICK SBI Credit Card
- HDFC Millennia Credit Card
- American Express Smart Earn Credit Card
- HDFC Regalia Credit Card
- SBI Simply SAVE Credit Card
- SBI Card PRIME
- RBL Bank ShopRite Credit Card.
Conclusion Points
आईसीआईसीआई बैंक के कोरल क्रेडिट कार्ड बहुत ही साधारण है. इस को मेंटेन करने के लिए भी कम खर्च होता है और उसके बदले कैश बैक भी बहुत कम मिलता है.
आईसीआईसीआई credit card के फायदें बहुत कम है. इस कार्ड को प्रथम वर्ष इस्तेमाल करने के लिए लगभग आपको बढ़ो ₹1200 खर्च करने होंग. ₹1200 इस क्रेडिट कार्ड से वसूल करना थोड़ा मुश्किल है.
इस क्रेडिट कार्ड को ऑफ क्रेडिट पीरियड के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि वह 48 दिनों तक का है. अगर आपको अधिक लाभ की दरकार है तो आपको अन्य क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहिए.